👉🏾सबसे पहले वर्तमान और रिटायर्ड जजों की डिग्री की जांच हो -
जिनकी डिग्री फर्जी निकलें, उनके फैसले खारिज करने का ऐलान हो -
जजों को Assignment देने का ​​विरोध करने वाले ‘बतोलेबाज’
जस्टिस दीपक गुप्ता को जांच का काम क्यों दिया गया -

सबसे पहले बात करते हैं सुप्रीम कोर्ट
@SakshamGV 👇🏾
के रिटायर्ड जज दीपक गुप्ता जिन्होनें थोड़े दिन पहले 19 फरवरी, 2023 की Live Law की रिपोर्ट के अनुसार एक बयान दिया था कि-
”We can’t have Independent Judiciary If Judges Look For Post - Retirement Appointments”

इसका मतलब, उन्हें स्वयं भी सुप्रीम कोर्ट या सरकार से कोई Assignment 👇🏾
नहीं लेना चाहिए लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना भी नहीं किया- शायद उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खुलेआम कॉलेजियम का समर्थन करने के लिए इनाम दिया गया है-🙄
​​अब चलते हैं मुख्य मुद्दे पर- CJI चंद्रचूड़, जस्टिस पीवी नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने 10 अप्रैल, 2023 के फैसले में👇🏾
कहा कि 25 लाख वकीलों के Law Practice के Certificates और Educational Degrees की जांच करने और सत्यापन का काम किया जायेगा-

सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 8 सदस्यों की कमेटी गठित कर दी जिसके अध्यक्ष होंगे रिटायर्ड जस्टिस दीपक गुप्ता - इनके अलावा अन्य सदस्य होंगे ➖
-दिल्ली हाई कोर्ट के👇🏾
पूर्व जज राजेंद्र मेनन;
-इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज अरुण टंडन;
-वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी;
-वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह
और 3 सदस्य Bar Council of India (BCI) नामित करेगी -

समिति को 31 अगस्त तक status report देने के लिए कहा गया है -

दरअसल वर्ष 2015 में BCI ने असली वकीलों की👇🏾
पहचान के लिए BCI Certificate and Place of Practice (Verification) Rules 2015 नियम जारी किये थे जिन्हें कोर्ट में चुनौती दी गई और सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं-

सुप्रीम कोर्ट के अवलोकन के अनुसार वकीलों की संख्या Material Time पर 16 लाख होनी चाहिए जो इस समय 25.70 लाख है-👇🏾
BCI ने कोर्ट को बताया कि 25.70 लाख वकीलों में से 7.55 लाख के ही सत्यापन के forms प्राप्त हुए थे - इसके अलावा 1.99 लाख Senior Advocates और Advocates - on Record से प्राप्त हुए- कुल मिलाकर 9.22 लाख form प्राप्त हुए-

BCI ने सबसे बड़ी बात कही जिसे अदालत ने भी गंभीरता से नोट किया 👇🏾
कि बिना certificates और degrees सत्यापन के वकील राज्यों की बार कौंसिल के सदस्य भी बनते रहे हैं और वे Judicial Officer के पद पर भी रहे हैं-

यह बहुत खतरनाक बयान है BCI क्योंकि Judicial Officers हाई कोर्ट में जज भी बनाए जाते हैं मतलब है कुछ फर्जी डिग्री वाले भी जज बने होंगे- 👇🏾👇🏾
इसलिए सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट और हर हाई कोर्ट के वर्तमान एवं रिटायर्ड जज के Certificates और Degree की जांच होनी चाहिए और यदि कोई ऐसा जज मिले जिसके certificate और degree फर्जी मिले तो उनके दिए हुए फैसले रद्द करने की घोषणा आज ही सुप्रीम कोर्ट को कर देनी चाहिए-
@akhilmishra913 👇🏾👇🏾
BCI को बताना चाहिए कि जो 9.22 लाख फॉर्म सत्यापन के लिए आए हैं, उन्हें कितने वकील “फर्जी” मिले और उनकी लिस्ट जारी करनी चाहिए जिससे लोग उन्हें केस देकर पैसा बर्बाद न करें- जिनके दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर Criminal Case भी दर्ज हो, और ED से उनकी संपत्तियों की जांच भी होनी चाहिए-👇🏾👇🏾
सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं बताया है कि जस्टिस दीपक गुप्ता और जांच समिति को कितना पैसा मिलेगा और किस खाते से दिया जाएगा.?
अब जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट में पैसे के लेनदेन का CAG से Forensic Audit कराया जाए-☑️💪🏽
#न्याय 🕺
@Sabhapa30724463
@ajeetbharti @PNRai1 @NandiniDurgesh5 @_022BJP

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with बबली(राजेश वर्मा)🚩

बबली(राजेश वर्मा)🚩 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @BablieVG

Apr 24
👉🏾चाय शाकाहारी नहीं।🙄
क्या आप शाकाहारी हैं ? तो ये सच आपको चौंका सकता है.??

भारत में कुल (3600) बड़े कत्लखाने हैं, जिनके पास पशुओं को काटने का लाईसेंस है ! जो सरकार ने दे रखा है !!
इसके इलावा (35000 )से अधिक छोटे मोटे कत्लखाने हैं जो गैरकानूनी ढंग से चल रहे हैं !
@SakshamGV 👇🏾
कोई कुछ पूछने वाला नहीं है जहाँ हर साल 4 से 5 करोड़ पशुओं का कत्ल किया जाता है !

जिसमें गाय, भैंस, सूअर, बकरा ,बकरी, ऊंट शामिल हैं ! मुर्गीयाँ कितनी काटी जाती है इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है !

मांस के इलावा दूसरी जो चीज कतल से प्राप्त की जाती है वो है तेल ! उसे Tellow कहते हैं.👇🏾👇🏾
जैसे गाय के मांस से जो तेल निकलता है उसे Beef Tellow और सूअर की मांस से जो तेल निकलता है उसे Pork Tellow कहते है !

इस तेल का सबसे ज़्यादा उपयोग चेहरे वाली क्रीम बनाने में होता है जैसे Fair & Lovely, Ponds, Emami इत्यादि.
ये तेल क्रीम बनाने वाली कंपनियों द्वारा खरीदा जाता है 👇🏾👇🏾
Read 16 tweets
Apr 24
#गुमनाम_क्रान्तिकारी🚩🙏
#इतिहास_हमारा_गौरव🚩
"वीर खाज्या नायक" एवं "दौलतसिंह नायक" जी व उनके बेटे के बलिदान दिवस कोटि-कोटि नमन🙏
11 अप्रैल 1858

खाज्या नायक अंग्रेजों की भील पल्टन में एक सामान्य सिपाही थे। सेंधवा-जामली चैकी से सिरपुर चैक तक के 24 मील लम्बे मार्ग की
@SakshamGV 👇🏾 Image
निगरानी का काम सौंपा गया था। खाज्या ने 1831 से 1851 तक इस काम को पूर्ण निष्ठा से किया।

एक बार गश्त के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को यात्रियों को लूटते हुए देखा। इससे वह इतने क्रोधित हो गये कि बिना सोचे-समझे उस पर टूट पड़े। इससे उस अपराधी की मृत्यु हो गयी। शासन ने कानून अपने हाथ👇🏾
में लेने पर उन्हें दस साल की सजा सुनायी किन्तु कारावास में अनुशासित रहने के कारण उनकी सजा घटा कर पाँच साल कर दी गयी। जेल से छूट उन्होंने शासन से फिर अपने लिए नौकरी माँगी; पर उन्हें नौकरी नहीं दी गयी। इससे वह अंग्रेजी शासन से नाराज हो गये और उनसे बदला लेने का सही समय तलाशने लगे।👇🏾
Read 11 tweets
Apr 23
👉🏾कितना पथभ्रष्ट होगा #भारत.?
कब तक आधुनिकता की अंधी दौड़ में अंधेरे कुंए में गिरेगा #भारत.??👇🏾

👉🏾हम ऑर्गेनिक खेती करते थे।
😈पश्चिम ने कहा पेस्टीसाइड डालो मूर्खों।
🤷🏻‍♂️आज वही पश्चिम ऑर्गेनिक खेती को कहने लगा है।

👉🏾अनाज खाते थे।

😈पश्चिम ने कहा कि मैदा खाओ मूर्खों।
@SakshamGV 👇🏾 Image
🤷🏻‍♂️आज वही पश्चिम मिलेट (मोटा अनाज) की बात करने लगा है।

👉🏾हम आयुर्वेद पर चलते थे।

😈पश्चिम ने कहा एलोपेथी अपनाओ मूर्खों।
🤷🏻‍♂️आज वही पश्चिम आयुर्वेद को हर्बल कह अपनाने लगा है।

👉🏾हम पेड़, नदी, धरती हर किसी को पूजते थे।

😈पश्चिम ने कहा ये हैं जाहिल पैगन मूर्ख।
🤷🏻‍♂️आज वही पश्चिम 👇🏾👇🏾
क्लाइमेट चेंज की बात करने लगा है।

👉🏾हम योग और ध्यान किया करते थे।

😈पश्चिम ने कहा मसल पॉवर की बात करो मूर्खों।
🤷🏻‍♂️आज वही पश्चिम मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो योग और ध्यान करने लगा है।

👉🏾कहने का अर्थ की पश्चिम ने हमारे हर कॉन्सेप्ट का मजाक बनाया और हमें उनके जैसा करने को कहा 👇🏾
Read 8 tweets
Apr 23
👉🏾"आम के आम और गुठलियों के दाम"❗
अभी हाल ही में भारत के पीएसएलवी ने सिंगापुर के 2 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित किया है।

इस मिशन के साथ बैक टू बैक इसरो ने एक बहुत बड़ा इतिहास रच दिया। धरती से छूटने के मात्र 20 मिनट के बाद ISRO के इस रॉकेट पीएसएलवी ने सिंगापुरी
@SakshamGV👇🏾 Image
दो सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित करने के बाद धरती से 585 किलोमीटर की दूरी पर एक बहुत ही सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मिशन को भारत के इसरो ने बड़े ही सीक्रेटली अंजाम दे दिया है।

क्या था सीक्रेट मिशन??

इसरो के PSLV ने अपने ही एक और सैटेलाइट जीसैट-12 को जो पहले से अंतरिक्ष👇🏾
में स्थापित था, उसे मार गिराया। अब यहां यह प्रश्न उठ सकता है कि अपने ही सैटेलाइट को मार गिराना कौन सा बड़ा मिशन है?

असल में आज की इस दुनिया में जितने भी हाई एंडेड हथियार हैं वह सब सेटेलाइट द्वारा गाइड किए जाते हैं। अगर कोई देश इन गाइड करने वाले सैटेलाइट्स को ही मार गिराए तो यह👇🏾
Read 5 tweets
Apr 20
👉🏾श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर🎪 तिरुवनंतपुरम, केरल

भगवान परशुराम ने द्वापर युग में श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति को शुद्ध और प्रतिष्ठित किया।
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, महा विष्णु को समर्पित सबसे पवित्र मंदिर में से एक है।
इतिहासकारों के अनुसार मंदिर की स्थापना कलियुग के पहले दिन👇🏾👇🏾 ImageImageImageImage
(5121 वर्ष पूर्व या 3102 ईसा पूर्व) की गई।
कलियुग के 21 वें वर्ष (2152 ईसा पूर्व) पर मूर्ति की पुनर्स्थापना की गई।
कलियुग के २१CE वें वर्ष (२१४२ ईसा पूर्व) राजा कोठा मार्तंडन ने अभिषेकना मंडपम का निर्माण किया। बाद में कई शासकों द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार और विस्तार किया गया👇🏾
ब्रह्म पुराण, मत्स्य पुराण, वराह पुराण, स्कंद पुराण, पद्म पुराण, वायु पुराण, भागवत पुराण और महाभारत में इस तीर्थ का उल्लेख है।

2500 साल पुराने संगम साहित्य में भी इस मंदिर का उल्लेख है। यह मंदिर 108 दिव्य देसमों में से एक है (सबसे पवित्र 108 भगवान विष्णु मंदिर)
@NandNigma 👇🏾👇🏾
Read 4 tweets
Apr 20
👉🏾क्या आपने कभी यह भी सोंचा है - क्या कारण है कोई भी थुकल गैंगस्टर माफिया आतंकवादी या फिर चोर उचक्का ही क्यों ना हो. उसका ISI पाकिस्तान से संबंध निकल ही जाता है.??
कश्मीरी आतंकवादी हों या फिर दाउद, उसके गुर्गे अतीक हो या मुख्तार अंसारी देश के सभी थुकले माफियाओं का पाकिस्तानी 👇🏾👇🏾 Image
कनेक्शन सामनें आ ही जाता है हाल में ही अतीक और अंसारी नें मीडिया से साफ कहा है उन्होने ये सारे हधियार पाकिस्तान से मंगाए हैं वो भी हवाला के मार्फत,ढेर सारा असला बारूद जोकि पाकिस्तान से मंगाए गया था उसकी निशानदेही पर यूपी पुलिस नें जंगल से बरामद किया उसनें ये भी बताया कि ये सारे👇🏾
विदेशी हथियार हवाला के जरिये पाकिस्तानी ISI के द्वारा स्पलाई किये गयें हैं हवाला का पैसा उसके नेटवर्क के प्रमुख गुड्डू थुकल्ले नें मुंबई पहुचाया वहां से पैसा बेंगलुरू पहुंचा,फिर यह पैसा नेपाल पहुंचा,वहां से दुबई पहुंचा,फिर दुबई से अबू धाबी पहुंचाया गया अबुधाबी से ये पैसा कराची 👇🏾
Read 17 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(