#हनुमान जी का कैरियर कर्नाटक में स्थित ऋष्यमूक पर्वत से शुरू होता है।वे वहीं पहली बार भगवान राम के सम्पर्क में आए और अपने स्वामी सुग्रीव को राम से मिला कर किष्किन्धा की सत्ता पलट कर सुग्रीव को राजसिंहासन पर आसीन कर दिया और थोड़े समय राजकाज में सहयोग देने के बाद स्वयं भगवान के
👇
शरणागत हो लिए ।आज वे राम दरबार के अभिन्न अंग है।जानकी माता के आशीर्वाद से वे सप्त चिरंजीवियों में से एक हैं ।
कर्नाटक बजरंग बली की कर्मस्थली रही है वे सामान्यतः तटस्थ भाव से विचरण करते रहते हैं पर यदि उन्हें उनके बल का स्मरण दिलाते हुए कोई करुण स्वर में याद करे तो द्रवित होकर
👇
किसी न किसी रूप में प्रकट होकर सहायता अवश्य करते हैं ।
कर्नाटक काँग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का उल्लेख करके उनके भक्तों को उद्वेलित कर दिया है । परिणामस्वरूप भक्त गण जय बजरंग बली के नारे लगा कर हनुमान जी को सहायता के लिए विवश करने का प्रयास कर
👇
रहे हैं ।
"मुस्लिम महिला बच्चा पैदा करने की मशीन" हिमंता के खतरनाक भाषण ने कर्नाटक में हड़कंप मचाया *कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का चुनावी वादा किया*
कांग्रेस पार्टी ने जब कर्नाटक का घोषणा पत्र जारी किया तो कर्नाटक के हिंदुओं के पैरों तले जमीन खिसक गई दरअसल कांग्रेस
👇
ने कर्नाटक के अंदर चुनाव जीतने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है।कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वो PFI और बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी क्योंकि ऐसे संगठन समाज में घृणा और नफरत फैलाते हैं।
बजरंग दल की तुलना PFI से नहीं की जा सकती है क्योंकि PFI का दस्तावेज
👇
पटना के फुलवारी शरीफ में मिला था जिसमें भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की बात की गई थी जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता "जय श्री राम" बोलते हैं और भगवान श्री राम की तस्वीर संविधान के मूल पृष्ठ पर अंकित की गई है।
ये कांग्रेस पार्टी का वो खतरनाक चेहरा है जो 1947 से ही हिंदुओं
👇
को डराता रहा है 1947 के पहले गांधी जी ये कहते रहे कि अगर बंटवारा होगा तो मेरी लाश पर होगा ।कराची और लाहौर के हिंदू ये समझते रहे कि देश नहीं बंटेगा लेकिन कांग्रेस ने धोखेबाजी करके जिन्ना के सामने सरेंडर कर दिया जिसकी वजह से बंटवारा हुआ कराची और लाहौर में हिंदुओं को मदद नहीं मिल
👇
पाई ।हिंदू अल्पसंख्यक हो गए और लाखों हिंदुओं का भीषण नरसंहार हो गया इस घटना के लिए गांधी और नेहरू की अदूरदर्शिता जिम्मेदार थी।
1947के बाद कांग्रेस तो कराची और लाहौर से भाग खड़ी हुई लेकिन वहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दांव पर लगाकर हिंदुओं की सुरक्षा
👇
की कोशिश की और हिंदुओं को भारत के अंदर भी सहारा दिया लेकिन ये शर्म की बात है कि आज हिंदुओं की बात करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का चुनावी वादा कांग्रेस पार्टी कर रही है
बात सिर्फ यही नहीं है..बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की लगातार
👇
हत्याएं होती रही हैं क्योंकि वो देश को आतंक से बचाने के लिए जमीन पर संघर्ष करते हैं।बजरंग दल के कार्यकर्ता तो दरअसल जिहाद के विक्टिम यानी पीड़ित रहे हैं जैसे कर्नाटक के शिमोगा में हर्षा की हत्या हुई थी।असम में भी बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या हुई ।केरल और पश्चिम बंगाल में भी
👇
घटनाएं हुई हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी पीड़ित पक्ष को ही दंडित करने का चुनावी वादा क्यों कर रही है ? शायद जिहादी तत्वों को खासकर PFI को खुश करने के लिए।
बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मांतरण रोकते हैं लव जिहाद रोकते हैं क्या कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का ये फर्ज नहीं कि वो अपने
👇
धर्म के लिए कार्य करें ये खबर कभी क्यों नहीं छपती कि लव जिहाद के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धरना।जिस दिन ये खबर छपेगी उस दिन देश में हिंदू बेटियां सुरक्षित होंगी कांग्रेस पार्टी के इस चुनावी वादे से ये सिद्ध होता है तो कि कांग्रेस पार्टी के अंदर PFI से सहनुभूति रखने
👇
वाल हिंदू विरोधी तत्व मौजूद हैं ।अच्छा ख़ासा रंगारंग चुनाव का मेला जमा हुआ था कांग्रेस ने ज़बरन हनुमान जी की एंट्री करा दी अब चुनाव दिलचस्प हो चला है ।
आइ गयउ हनुमान,जिमि करुणा महँ वीर रस ॥
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
अवनी सतपाल का फोन सुनने के बाद बहुत परेशान थी वो सोच ही नहीं पा रही थी की क्या करें या ना करे,
वो इस बात से बहुत परेशान थी की प्रिंस उसे बर्बाद करना चाहता है और इसी मकसद से वापस लाया था, अब ये कैसी बर्बादी है वो समझ नहीं पा रही थी।
👇
सतपाल प्रिंस का दोस्त था और प्रिंस ने ही सतपाल को बताया होगा की वो अवनि के साथ क्या करने वाला है।
अवनी सोच में डूबी थी की प्रिंस आकर कहता है
ओय पागल सिटी नहीं चलना है क्या?
लेकिन अवनी सिर दर्द का बहाना करके मना कर देती है, अब अवनी हर समय चौकस रहती थी प्रिंस से,और प्रिंस है की
👇
वो हमेशा अकेले में जाकर पहाड़ी पत्थर पर बैठ जाता था, अवनी प्रिंस को देखकर सोचती है कि जिस शख्स ने मुझे गंदी दुनिया से निकाला वही शख्स मुझे आखिर कैसे बर्बाद कर सकता है? ऐसे भी उस गंदगी में मैं बर्बाद तो थी, उससे ज्यादा बर्बादी एक लड़की के लिए क्या हो सकती है जहां रोज़ उसका
👇
जब तक #TheKerelaStory नही देखी तो देखने की जिज्ञासा जगी हुई थी,और जब देख ली तो अंदर तक हिलाकर रख दिया है,😡
द केरला स्टोरी का सबसे भयावह दृश्य कौनसा था?
गोलियों की बरसात.. धमाके, गला काटना, हाथ काटना, औरतों को जंजीरों में बांधकर बेचा जाना.... यह सब चल रहा था।
👇
मेरे लिए यह नॉर्मल था। आखिर इस्लामिक स्टेट में इससे अलग होना भी क्या था? मध्यकाल में भारत ने तो इससे भयंकर क्रूरताएँ झेली हैं।
लेकिन मेरा कलेजा मुँह को आ गया था.. जब मजहबी 'दोस्त' के बहकावे में कन्वर्ट हो चुकी लड़की प्रॉपर्टी हासिल करने के लिए हॉस्पिटल में मरणासन्न पड़े अपने
👇
पिता से मिलने जाती है और उनके चेहरे पर थूक देती है!
वह पिता जो शान से कॉमरेड हुआ करता था..लेकिन बेटी के कन्वर्ट होने पर जिसे हार्ट अटैक आ गया। क्यों? क्योंकि सच को सब जानते हैं और अपने फायदे के लिए दूसरे के बच्चों को मौत के मुँह में झोंक देते हैं लेकिन अपने बच्चे के साथ
👇
एक समय राधा रानी और सारी सखियाँ फूल चुनने कुसुम सरोवर पहुंची। राधा रानी और सारी सखियाँ फुल चुनने लगी और राधा रानी से बिछड़ गयी...
फूल चुनते समय राधा रानी की साड़ी कांटो में उलझ गई। इधर श्री कृष्ण को पता चला के राधा जी और
👇
सारी सखियाँ कुसुम सरोवर पे है...
कृष्ण माली का भेष बना कर सरोवर पे पहुँच गये और राधा रानी की साड़ी काँटो से निकाली और बोले हम वन माली है,इतने में सब सखियाँ आ गई..
माली रूप धारी कृष्ण बोले- हमारी अनुपस्थिति मे तुम सब ने ये बन ऊजाड़ दिया, इसी नोक झोक मे पुष्प पृथ्वी पे गिर गये..
👇
राधा रानी को इतने मे माली बने कृष्ण की वंशी दिख गई और राधा रानी बोली ये वन माली नही ये तो वनविहारी है...
राधा रानी बोली ये सारे पुष्प पृथ्वी पे गिर गये और इनपे मिट्टी लग गई,
श्री कृष्ण बोले मे इन्हें यमुना जल में धो के लाता हूँ...
राधा रानी बोली तब तक बहुत समय हो जायेगा, हमे
👇
#The_Kerala_Story
इस फिल्म के एक सीन में पीड़ित लड़की आखिर में अपने पिता से पूछती है - "आपने हमें कभी अपने कल्चर के बारे में क्यों नहीं बताया?"
शायद वो ये भी पूछी होगी - "आपने हमें क्यों नहीं बताया कि अपनी "हिंदुत्व आइडेंटिटी" को खोकर मैं क्या खो दूंगी?
प्रेमचंद की एक बड़ी
👇
मशहूर कहानी है '#जिहाद' उसमें एक हिन्दू लड़की है 'श्यामा'। जिसे शायद उसे उसके मां बाप ने इन प्रश्नों का उत्तर दिया होगा, उसे अपने "हिंदू कल्चर" के बारे में बताया होगा, उसे बताया होगा कि हिंदू का होना और बचना क्यूं जरूरी है तभी उसका उल्लेख आज करने की जरूरत आन पड़ी है।
👇
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं इसको समझने के लिए आपको थोड़ा इस कहानी में उतरना होगा और मुझे उन पंक्तियों का अक्षरशः उल्लेख करना होगा जो उस युवती श्यामा ने हिन्दू धर्म छोड़ कर विधर्मी बने युवक धर्मदास से कही थी। ये वो धर्मदास था जो धनी भी था और सुदर्शन भी और जिस पर श्यामा कभी जान
👇
#मणिपुर हिंसा का पूरा सच.!!!
हर भारतीय सच्चाई जानिए..क्या कहानी है!
खासकर सभी दलित भाई और आदिवासियों को पढ़ना चाहिए
म्यांमार से जुड़ा अवैध प्रवासी मणिपुर के कुकी और नागा जनजाति से ताल्लुक रखते हैं कहा जा रहा है कि सरकार इन्हें सरकारी ज़मीन पर अफ़ीम की खेती करने से रोक रही है,
👇
पहला हिंसक विरोध प्रदर्शन 10 मार्च को हुआ था, जब कुकी गाँव से अवैध प्रवासियों को निकाला गया था!
पहाड़ी जिलों में नागा और कुकी जनजातियों का वर्चस्व है, हालिया हिंसा चुराचांदपुर पहाड़ी जिलों में ज्यादा देखी गई,यहां पर रहने वाले लोग कुकी और नागा ईसाई धर्म से हैं,बता दें कि चार
👇
पहाड़ी जिलों में कुकी जाति का प्रभुत्व है!
मणिपुर में 16 जिले हैं,राज्य की जमीन इंफाल घाटी और पहाड़ी जिलों के तौर पर बंटी हुई है.इंफाल घाटी मैतेई बहुल हैं,मैतई जाति के लोग हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं,मैतेई (हिंदू आदिवासी) समुदाय को अनुसूचित जाति दर्जा दिए जाने की मांग के
👇
दोस्तों.... क्या आप सब जानते हैं कि क़भी क़भी कुछ कुकूर क्यों भोंकते भोंकते हमारी गाड़ियों के पीछे हमें काटने के लिए बहुत तेजी से दौड़ पड़ते हैं...अगर नहीं जानते तो चलिए आज इस बेहद गहरे राज का पर्दाफ़ाश करते हैं.......दरअसल इसके पीछे एक जबरदस्त कहानी जुड़ी हुई है जो
👇
कुछ इस प्रकार है.
एक बार एक बादशाह अपने सिपाहियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया ।
लेकिन वहां कुछ लोग पहले से नहा रहे थे ,
बादशाह की सवारी आते देख वो सभी झटपट तालाब से बाहर आ गए ,
लेकिन उस सभी लोगों में से वहाँ एक लड़की बादशाह को बहुत पसंद आ गई..!!
वो अपने महल
👇
वापस आ गया,
लेकिन बादशाह की नजरों के सामने बार-बार उस लड़की की ही सूरत धूमती नज़र आ रही थी,
उसका मन किसी भी काम में नही लग रहा था,
रात हुई.....
सारी रात बादशाह उस लड़की के बारे मे ही सोचता रहा,
सुबह उसने सिपाहियो को आदेश दिया...."जाओ पता लगाओ कि वो लड़की कहां रहती है",
👇