#सुप्रभात🌻
जब कृष्ण वृंदावन छोड़ कर मथुरा की तरफ प्रस्थान करने लगे तो राधा से अंतिम विदा लेने यमुना के घाट पर पहुंचे!
जहां राधे अपने पैर यमुना की लहरों में भिगोए कृष्ण की ही प्रतीक्षा कर रही थीं।जबसे उन्होंने कृष्ण का मथुरा जाने का मंतव्य जाना था तभी से राधे का मन व्याकुल था।
👇
कृष्ण आए और राधा के पास बैठ घंटो सांत्वना और वापस वृंदावन लौट आने के बहाने गिनाये।
आखिर विदा लेने का समय आ गया! कैसे कहूं? क्या कहूं? इन तमाम उलझनों के मध्य कई वादे कृष्ण से राधे ने लिए और कृष्ण ने राधे को किए।
पता है उस दिन कृष्ण ने राधा से किस एक प्रतिज्ञा की मांग थी?
👇
उन्होंने कहा की, "राधे मैं चाहता हूं तुम प्रतिज्ञा करो की मेरे मथुरा जाने के बाद तुम्हारे एक भी आंसू ना गिरें क्यूंकि तुम्हारे आंसू मुझे मेरे कर्तव्य पथ से विचलित कर सकते हैं।"
ये क्या मांग लिया कृष्ण तुमने? प्राण मांग लेते एक बार को लेकिन ये क्या?
वादा तो किया जा चुका था!
👇
और उसके बाद राधा कृष्ण के विरह में सिर्फ उदास हुई, व्याकुल हुई, यहां तक कि विक्षिप्त भी हुई...! प्रतिज्ञा का विधिवत पालन हुआ।
आंखे पत्थर हो गई लेकिन आंसू का एक कतरा नही निकलने दिया राधा ने!
कृष्ण जाते जाते राधा से रोने का अधिकार भी छीन ले गए, हां नही छीन पाए तो राधे का कृष्ण
👇
के प्रति अनहद, असीमित, अनंत प्रेम जिसको छीनने की क्षमता स्वयं कृष्ण में भी नही है।
राधे राधे🙏🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
हिंदुस्तान में सबसे बड़ा उद्योगपति कौन है??? देखिए इस लेख को, अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं है।
कॉरपोरेट मिशनरी इस संस्था पर किसी का भी ध्यान नहीं हैं?
🙄😡
यह मुद्दा बहुत ही ज्वलंत और चिंताजनक मुद्दा है!
क्या आप जानते हैं भारत में सबसे बड़ा कॉर्पोरेट कौन है?
🙄🤔
👇
टाटा ? नहीं
अम्बानी ? नहीं
अदानी ? नहीं
चौंकिए मत आगे और पढ़िए
300000 (तीन लाख) करोड़ की सम्पति वाला कोई और नहीं यह है!
"The Syro Malabar Church", केरल!
इसका 10000 से ज्यादा संस्थानों पर कण्ट्रोल है!
और इसकी अन्य बहुत सी सहायक ऑर्गेनाइजेशन्स भी है!
मेरी समझ में यह एक ऐसा
👇
छद्म बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशन है!
जो सम्पत्ति के मामले में भारत के
टाटा
अम्बानी
अदानी
आदि का मुकाबला करने में सक्षम है।
ये सारे औद्योगिक घराने इसके आसपास भी नहीं है!
यकीन नहीं हो रहा हैं ना???
तो ठीक हैं अब इन आंकड़ो को देखिए!
इनके अधीन हैं :-
01)👉 90000 प्रीस्ट
02)👉 370000 नन
👇
मित्र लोग तनाव में हैं। फोन करके पूछ रहे हैं कि भाजपा कर्नाटक में क्यों हारी? हिंदुओं ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया !! क्या कोर वोटर ने मोदी जी का साथ छोड़ दिया?
अत: राष्ट्रवादी मित्रों के लिए कुछ आंकड़े :
वोट शेयर :
👇
Party : 2018 Vs 2023
++++++++++++++++++++
BJP : 36.35% Vs 35.7%
CON : 38.14% Vs 43.2%
J D S : 18.3% Vs 13.3%
◾अर्थात, भाजपा का मत% लगभग पिछले चुनाव के बराबर ही है। कोर वोट बैंक पूरी तरह से INTACT है।
◾ JDS के 5% कोर वोटर (संभावित रूप से ततुए और चिराई)
👇
कोकरेच को भोट दे दिए. और यहीं गेम चेंजर था..
राज्य की अनाधिकारिक (अनुमानित) डेमोग्राफी :
हिंदू : 70%
मुचलिम : 15%
क्रिस्टी : 3%
क्रिप्टो : 12%
कांग्रेस की रणनीति में दो सबसे मुख्य हथियार रहे, जिन्होंने उनकी विजय में अहम योगदान दिया, वो थे :
👉 मुफ्तखोरी का वादा करके
👇
(क्यों माता पार्वती ने चार ब्रह्मा पुत्रों को ही महादेव शिव को दान में दे दिया था ? पढ़े शिवपुराण की एक कथा की,,,,माता पार्वती ने एसा क्यों किया l)
जब कैलाश पर्वत में कार्तिकेय का जन्म हुआ तो माता पर्वती एवं भगवान शिव ने अपने इस पुत्र के छः रूपों
👇
के पालन पोषण के लिए उन्हें कृतिकाओं (सप्त ऋषि की पत्नियों ) को सोप दिया।
महादेव शिव का कार्तिकेय को कृतिकाओं को सौंपने का एक और कारण यह भी था की कृतिकाओं की देख रख में कार्तिकेय उन ज्ञान को ग्रहण कर लेंगे जो उन्हें देवताओ के सेनापति बनने के समय मदद करेगी तथा वह दुष्ट तारकासुर
👇
का वध कर देवताओ को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाएंगे।
तारकासुर एक शक्तिशाली दैत्य जिसे ब्र्ह्मा जी का वरदान प्राप्त था तथा वह केवल भगवान शिव के पुत्र के हाथो ही मारा जा सकता था.जब कार्तिकेय बड़े हुए तो उन्होंने तारकासुर का वध किया तथा इसके बाद उन्हें दूसरे राज्य उसके सुरक्षा
👇
लड़की हुई है -----
लड़की हुई है? पति ने पूछा...
पत्नी को इसी प्रश्न की उम्मीद थी,उसने उम्मीद नहीं की थी कि पति सबसे पहले उसका हाल चाल जानेगा।
पत्नी ने सिर्फ पलके झुका दी,पति इसे हाँ समझे या हाँ से ज्यादा कुछ और, लेकिन पत्नी के पलके झुका देने भर में
👇
इतनी दृढ़ता थी कि वह कह देना चाहती है कि हाँ लड़की हुई है और वह इसे पालेगी,पढ़ाएगी !
अब क्या करेगी तू? पति ने पूछा...
पालूंगी, और क्या करुँगी....
शादी कैसे करेगी ? ,
अभी तो पैदा हुई है जी , शादी के नाम पर अभी क्यों सूखने पढ़ गये आप....
तू जैसे जानती नहीं, तीन तीन बेटिया
👇
हो गयी हैं, हाथ पहले से टाइट है, शादी कोई ऐसे ही तो हो नहीं जाती ! कहा था टेस्ट करा लेते है, लेकिन सरकार भी जीने नहीं देती साली,
मन क्यों छोटा करते हैं जी आप ,भगवान् ने भेजी है, अपने आप करेगा इंतजाम, पत्नी ने दिलासा दिया...
भगवान! हा हा। भगवान ने ही कुछ करना होता तो
👇
सनातनियो अपने सनातन को पहचानो और ये जागृति अपने बच्चों में अवश्य लाओ🙏 शानदार जानकारी
■ 7 दिवस = 1 सप्ताह
■ 4 सप्ताह = 1 माह ,
■ 2 माह = 1 ऋतू
■ 6 ऋतू = 1 वर्ष ,
■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी
■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी ,
■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग
■ 2 युग = 1 द्वापर युग ,
👇
■ 3 युग = 1 त्रैता युग ,
■ 4 युग = सतयुग
■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग
■ 72 महायुग = मनवन्तर ,
■ 1000 महायुग = 1 कल्प
■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ )
■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म )
👇
■ महालय =730 कल्प।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म )
सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व हैl
दो लिंग:नर और नारी ।
दो पक्ष:शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष।
दो पूजा : वैदिकी और तांत्रिकी (पुराणोक्त)।
👇