अवनी की हालत बहुत खराब थी,उसकी पलकें गाल सब गीले थे,अमर भी हैरान था
अवनी कहती है आपने कहा कि उसकी जिंदगी ख़राब मत कर मगर मैंने उस वक्त प्रिंस को ग़लत समझा,मुझे उस पर ज्यादा शक तब हुआ जब वो खामोश रहने लगा और अकेले ही पहाड़ी की चट्टान
👇
पर जाकर घंटों बैठा रहता था और मैं उसके डर से कमरे की खिड़की से उसकी हरकतों पर नज़र रखती थी,
मगर मुझे क्या पता था की वो मुझे खोने के ग़म में खुद को दिलाशा देने की राह ढूंढ रहा था,
काश मैं उस दिन नहीं डरती और उसका कोलर पकड़ कर सवाल पूछती तो ये नौबत नहीं आती, मैं ये बात भूल चुकी
👇
थी जो इंसान मुझे बर्बाद करना चाहता है उसी इंसान ने मुझे जिंदगी दी है,
कभी कभी हम तीसरे कि बातों में आकर हम उन्हें खो देते हैं जो आपके सबसे करीब होता है
अवनी सतपाल से कहती है कि प्रिंस को फोन करे और पूछे कि तुम्हें किसने हक़ दिया कि तुम अपनी जिंदगी को किसी गैर के हाथों बेच दो?
👇
तभी अमर गुस्से में कहता है, क्या बक रही हो, मैं और गैर?
अवनी भीगी पलकों से मुस्कुरा कर कहती है थोड़ा सब्र तो किजिये अमर बाबू, आपके हर सवालों का आज जवाब दूंगी, पहले जान तो लूं आखिर प्रिंस बिजनेसमेन था या एक तरफा मोहब्बत करने वाला कोई पागल आशिक,
सतपाल कहता है उसका न० तो उसी दिन
👇
से बंद है जब वो गया था
अवनी- कोई और न० तो होगा ना आपके पास?
याद किजिए ना भैया?
सतपाल अपनी बहन अमनदीप को फोन करके प्रिंस का दूसरा न० मांगता है
अमनदीप कहती है पुराना न० है शायद ही लगे बोलकर दे देती है
सतपाल उस न० पर फोन करता है,फोन तो लग जाता है लेकिन कोई उठाता नहीं
अवनी कहती है
👇
रूको भैया वो खुद करेगा लेकिन सतपाल दोबारा फोन लगाते हुए कहता है वो मिस Call और नया न० से आया फोन का Back Call नहीं करता है,
तभी हैलो की आवाज आती है
सतपाल अवनी को चुप रहने को कहता है,
सतपाल- बेटा काम हो गया तो अपने सतपाल को भूल गया?
प्रिंस हंसते हुए हाल चाल पूछता है और कहता है
👇
नहीं यार मोबाइल ही चोरी हो गया था
सतपाल- अच्छा बता अभी तू कहां है और मेरी पैना अवनी कैसी है
प्रिंस- मैं घर में हूं और तेरी पैना भी ठीक है
सतपाल- अच्छा उसे फोन देना तो?
प्रिंस- शाम को करना अभी वो मम्मी के साथ बाजार गई है
सतपाल गुस्से में मोटी मोटी गालियां देकर कहता है अगर तूने
👇
फोन काटा तो तेरे घर आकर तेरे मम्मी पापा को बोल दूंगा की जिस लड़की को आपके बेटे ने बहू बनाकर लाऊंगा कहा था उसको आपके बेटे ने पूरे ढाई लाख रुपए में बेच दिया है
प्रिंस- किसने बोला तूझे की मैंने अवनी को ढाई लाख में बेचा है?
सतपाल- किसने उसने छोड़, मेहनत मेरी भी लगी है और पैसे मेरे
👇
भी जेब से गये है इसलिए उस ढाई लाख रुपए में आधा मेरा हिस्सा भी है, मुझे एक लाख भेजता है कि मैं आऊं दार्जिलिंग?
प्रिंस- तू चिंता ना कर भिजवा दूंगा एक लाख नहीं पूरे ढाई लाख ही भिजवा दूंगा
वैसे खर्च की बात मत कर मैंने सारे पैसे तेरे एकाउंट में डाल दिये है जीतना तेरा था
👇
बस तेरे दिये साथ का जान देकर भी कर्ज अदा नहीं कर सकता मैं।
सतपाल रोने की मूड में कहता है बस कर यार और कितना झूठ बोलेगा तू!
अवनी बहन मिली थी उसी ने बताया कि तुमने ढाई लाख में बेच दिया उसको, यार वो तूझसे नफरत करती है चलो ठीक है लेकिन तेरी वजह से वो अपने भाई से भी नफरत करती है,
👇
तभी फोन कट जाता है,
अवनी जल्दी से कहती है भैया मैं नफरत नहीं करती प्रिंस से बस ये जानना चाहती थी कि उसने ढाई लाख क्यों लिये
सतनाम- मैंने झूठ बोला ताकि वो सच बोलें प्यार से पूछता तो वो नही बताता लेकिन मैंने उस पर इल्ज़ाम लगाया है और तुम नफरत करती हो ये बोला, देखना वो खुद फोन
👇
करेगा अपने आशू पोंछने के बाद क्योंकि मैं उसको करीब से जानता हूं वो इस वक्त रो रहा है
कुछ देर बाद प्रिंस का फोन आता है और पूछता है वो खुश तो है ना?
सतपाल- उस अमर के ढाई लाख लौटा दे तब ना मैं बता सकूं कुछ ..मेरी बहन खुश है कि नहीं?
प्रिंस कुछ देर बाद कहता है, सबसे मुश्किल काम था
👇
मेरा अकेले घर का आना, क्योंकि घर में सारी तैयारियां की गई थी उसके स्वागत में,
मैंने बस इतना कहा कि मैं नेपाली था और उसके घर वालों को मंजूर नहीं था,
फिर आप सभी हमें ये ही तो सिखाते आये है कि किसी लड़की की मोहब्बत में उसके मां बाप का दिल ना दुखाना क्योंकि कल तुम भी किसी बेटी के
👇
मां बाप बन सकते हो।
सबने मेरी बात पर भरोसा कर लिया,
मैंने तो अवनी को हमसफ़र मान लिया था तो सोचो ना कैसे छोड़ता उसे?
लेकिन करवा चौथ के दिन अवनी ने ये बात कही कि मैं अपने अमर के लिए बिन ब्याही करवा चौथ रख चुकी हूं और तूझे तो पता ही है सतपाल कि करवा चौथ कौन रखती है,। तब मुझे होश
👇
आया कि मैं ग़लत था और गुनाह करने जा रहा हूं,
अवनी तो असल में अमर की अमानत थी,
मोहब्बत तो मैं करता था उस पागल से,वो तो मेरे एहसान तले दबी थी इसलिए वो मेरे करीब थी,
लेकिन एहसान से जिंदगी साथ नहीं गुजरती ना एक तरफा प्यार से चलती है,
जिंदगी को मुस्कुरा कर जीने के लिए मोहब्बत चाहिए
👇
वो भी दो तरफा।
फिर मैंने अमर को जांचने की कोशिश की देखू वो पागल अवनी से कितनी मोहब्बत करता है इसलिए उससे अवनी के बदले मैंने ढाई लाख मांगे, उसने सबूत चाहा मैंने दे दिया, उसने आकर मुझे ढाई लाख दिये पर एक डर था मुझे कि कहीं वो सच ना बोल दे उसके इन बीतें आठ महीनो के गंदे अतीत के
👇
बारे में, फिर तो शायद हम जैसे पागल ही कोई परवाह नहीं करते और हमारे घर में तो मैं अकेला थोड़ी हूं पागल ? हमारा तो पूरा का पूरा खानदान ही पागल है, आप क्या थे कौन थे आपकी अतीत कैसी थी सब भाड़ में जाए,
आओ गले लगो आज से जिंदगी की नई कहानी शुरू
लेकिन समझदार लोग तो हर रिश्ते में नफा
👇
नुकसान देखते हैं, क्या पता अमर भी नफा नुकसान देखे?इसी डर से ढाई लाख रुपए लिए और अवनी के एकाउंट में जमा कर दिए ताकि कल उसको कोई तकलीफ ना हो😢
अवनी रोती हुई अमर कि तरफ़ देखती है
अमर अपना सर झुकाये बैठा था
इधर प्रिंस आगे कहता है जिसके लिए जिंदगी हमनें दांव पर लगा दी वो उसके आलावा
👇
पूरी कायनात भी लेकर क्या करता मैं?
उस दिन मैं अकेला नहीं लौटा था उस दिन मेरी मोहब्बत खाली लौटी थी मैं मेरे घरवालों की खुशियां भी पीछे छोड़ कर आया था उस दिन।
पता है सतपाल?
मैं ठहरा एक नेपाली लड़का,मोहब्बत की बात छोडीये यहां मैंने अपनों को भी रंग बदलते देखा है, यहां आपकी कोई भी
👇
इज्जत उतारे कोई फर्क नहीं पड़ता,
तभी अवनी चिल्ला कर प्रिंस से कहती है मगर प्रिंस फोन काट कर भी फोन बंद कर चुका था।
अवनी रोते रोते कहती है फोन करो लेकिन सतपाल हर बार कहता कि फोन बंद है उसका।
अवनी अपने बैग से नया मोबाइल निकाल कर रोते रोते कहती है ये भी उसी पागल ने छुप कर मेरे
👇
बैग में रख दिया था।
फिर अमर कि तरफ़ होकर बोलती है, सच कहूं तो मेरे घिनौने आतीत में तुम्हारा बहुत बड़ा हाथ था, चौकों मत बताती हूं
सबसे पहले तो तुमको धु्रव और पुजा पर भरोसा नहीं करना चाहिए था उस दिन तुम्हारी जिद पर मैं गई थी,
ना जाने पर तुमने रिश्ता तोड़ने तक धमकी दी थी,
👇
तुम्हें खोने से डरती थी इसलिए आठ महीने मुझे बाज़ार में बिठाया गया,
तुम मुझे ढुंढ सकते थे गर तुम्हें खुद से ज्यादा अगर मेरी फ़िक्र होती ,
खैर जाने दो, तुम्हारे साथ ये पांच दिन रहना मेरे लिए कोठे में बैठना जैसे था पर मेरी मजबूरी ढाई लाख थी जो प्रिंस ने लिया था,क्योंकि मै उस शख्स
👇
के माथे से ढाई लाख का कलंक मिटाना चाहती थी जिसने मेरी काली रातों से भरी जिंदगी को एक नया सबेरा दिया।
पैसे मेरे पास है कल दे दूंगी आपको,
फिर सतपाल की ओर देखकर कहती है इतना तो कर दिया भैया अब कल मुझे मेरे गांव मेरे घर अल्मोड़ा छोड़ दीजिए।
मलाल इस बात का है कि कोई सांसों में रहकर
👇
भी बिछड़ गया
सकूंन इस बात का है कि कोई था जिसने मोहब्बत क्या होती है निभा कर दिखाया।
नयी जिंदगी मिली है जरूरी नहीं कि कोई साथ रहे
कुछ अनमोल यादों के सहारे भी मुस्कुरा कर जीया जा सकता है।
अवनी ने अगले दिन अमर के पेसे वापस कर दिए
सतपाल उसको उसके घर छोड़ आया लेकिन अवनी ने सतपाल
👇
को कहा,
भैया अपने पागल दोस्त को कह देना अवनी उसका इंतजार करेगी..
अवनी ने जो उसके साथ घटा था वो सब अपने मां बाप को बता दिया था..
आखिर मां बाप थे,ये ही तो दो जगह हैं जहां आपके हर गुनाह माफ़ होते हैं।
समाप्त।
मिलेंगे एक और नई कहानी के साथ🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
हिंदुस्तान में सबसे बड़ा उद्योगपति कौन है??? देखिए इस लेख को, अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं है।
कॉरपोरेट मिशनरी इस संस्था पर किसी का भी ध्यान नहीं हैं?
🙄😡
यह मुद्दा बहुत ही ज्वलंत और चिंताजनक मुद्दा है!
क्या आप जानते हैं भारत में सबसे बड़ा कॉर्पोरेट कौन है?
🙄🤔
👇
टाटा ? नहीं
अम्बानी ? नहीं
अदानी ? नहीं
चौंकिए मत आगे और पढ़िए
300000 (तीन लाख) करोड़ की सम्पति वाला कोई और नहीं यह है!
"The Syro Malabar Church", केरल!
इसका 10000 से ज्यादा संस्थानों पर कण्ट्रोल है!
और इसकी अन्य बहुत सी सहायक ऑर्गेनाइजेशन्स भी है!
मेरी समझ में यह एक ऐसा
👇
छद्म बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशन है!
जो सम्पत्ति के मामले में भारत के
टाटा
अम्बानी
अदानी
आदि का मुकाबला करने में सक्षम है।
ये सारे औद्योगिक घराने इसके आसपास भी नहीं है!
यकीन नहीं हो रहा हैं ना???
तो ठीक हैं अब इन आंकड़ो को देखिए!
इनके अधीन हैं :-
01)👉 90000 प्रीस्ट
02)👉 370000 नन
👇
मित्र लोग तनाव में हैं। फोन करके पूछ रहे हैं कि भाजपा कर्नाटक में क्यों हारी? हिंदुओं ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया !! क्या कोर वोटर ने मोदी जी का साथ छोड़ दिया?
अत: राष्ट्रवादी मित्रों के लिए कुछ आंकड़े :
वोट शेयर :
👇
Party : 2018 Vs 2023
++++++++++++++++++++
BJP : 36.35% Vs 35.7%
CON : 38.14% Vs 43.2%
J D S : 18.3% Vs 13.3%
◾अर्थात, भाजपा का मत% लगभग पिछले चुनाव के बराबर ही है। कोर वोट बैंक पूरी तरह से INTACT है।
◾ JDS के 5% कोर वोटर (संभावित रूप से ततुए और चिराई)
👇
कोकरेच को भोट दे दिए. और यहीं गेम चेंजर था..
राज्य की अनाधिकारिक (अनुमानित) डेमोग्राफी :
हिंदू : 70%
मुचलिम : 15%
क्रिस्टी : 3%
क्रिप्टो : 12%
कांग्रेस की रणनीति में दो सबसे मुख्य हथियार रहे, जिन्होंने उनकी विजय में अहम योगदान दिया, वो थे :
👉 मुफ्तखोरी का वादा करके
👇
(क्यों माता पार्वती ने चार ब्रह्मा पुत्रों को ही महादेव शिव को दान में दे दिया था ? पढ़े शिवपुराण की एक कथा की,,,,माता पार्वती ने एसा क्यों किया l)
जब कैलाश पर्वत में कार्तिकेय का जन्म हुआ तो माता पर्वती एवं भगवान शिव ने अपने इस पुत्र के छः रूपों
👇
के पालन पोषण के लिए उन्हें कृतिकाओं (सप्त ऋषि की पत्नियों ) को सोप दिया।
महादेव शिव का कार्तिकेय को कृतिकाओं को सौंपने का एक और कारण यह भी था की कृतिकाओं की देख रख में कार्तिकेय उन ज्ञान को ग्रहण कर लेंगे जो उन्हें देवताओ के सेनापति बनने के समय मदद करेगी तथा वह दुष्ट तारकासुर
👇
का वध कर देवताओ को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाएंगे।
तारकासुर एक शक्तिशाली दैत्य जिसे ब्र्ह्मा जी का वरदान प्राप्त था तथा वह केवल भगवान शिव के पुत्र के हाथो ही मारा जा सकता था.जब कार्तिकेय बड़े हुए तो उन्होंने तारकासुर का वध किया तथा इसके बाद उन्हें दूसरे राज्य उसके सुरक्षा
👇
लड़की हुई है -----
लड़की हुई है? पति ने पूछा...
पत्नी को इसी प्रश्न की उम्मीद थी,उसने उम्मीद नहीं की थी कि पति सबसे पहले उसका हाल चाल जानेगा।
पत्नी ने सिर्फ पलके झुका दी,पति इसे हाँ समझे या हाँ से ज्यादा कुछ और, लेकिन पत्नी के पलके झुका देने भर में
👇
इतनी दृढ़ता थी कि वह कह देना चाहती है कि हाँ लड़की हुई है और वह इसे पालेगी,पढ़ाएगी !
अब क्या करेगी तू? पति ने पूछा...
पालूंगी, और क्या करुँगी....
शादी कैसे करेगी ? ,
अभी तो पैदा हुई है जी , शादी के नाम पर अभी क्यों सूखने पढ़ गये आप....
तू जैसे जानती नहीं, तीन तीन बेटिया
👇
हो गयी हैं, हाथ पहले से टाइट है, शादी कोई ऐसे ही तो हो नहीं जाती ! कहा था टेस्ट करा लेते है, लेकिन सरकार भी जीने नहीं देती साली,
मन क्यों छोटा करते हैं जी आप ,भगवान् ने भेजी है, अपने आप करेगा इंतजाम, पत्नी ने दिलासा दिया...
भगवान! हा हा। भगवान ने ही कुछ करना होता तो
👇
सनातनियो अपने सनातन को पहचानो और ये जागृति अपने बच्चों में अवश्य लाओ🙏 शानदार जानकारी
■ 7 दिवस = 1 सप्ताह
■ 4 सप्ताह = 1 माह ,
■ 2 माह = 1 ऋतू
■ 6 ऋतू = 1 वर्ष ,
■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी
■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी ,
■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग
■ 2 युग = 1 द्वापर युग ,
👇
■ 3 युग = 1 त्रैता युग ,
■ 4 युग = सतयुग
■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग
■ 72 महायुग = मनवन्तर ,
■ 1000 महायुग = 1 कल्प
■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ )
■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म )
👇
■ महालय =730 कल्प।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म )
सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व हैl
दो लिंग:नर और नारी ।
दो पक्ष:शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष।
दो पूजा : वैदिकी और तांत्रिकी (पुराणोक्त)।
👇