स्नान मन्त्र
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती
नर्मदे सिन्धु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरु
2+
*सूर्यनमस्कार*
ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्थुषश्च।।
आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने।
दीर्घमायुर्बलं वीर्यं व्याधि शोक विनाशनम्
सूर्य पादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम्॥
11 नवम्बर 1888 को पैदा हुए मक्का में,वालिद का नाम था "मोहम्मद खैरुद्दीन" और अम्मी मदीना (अरब) की थीं। नाना शेख मोहम्मद ज़ैर वत्री,मदीना के बहुत बड़े विद्वान थे। मौलाना आज़ाद अफग़ान उलेमाओं के ख़ानदान से ताल्लुक रखते थे जो
1+
बाबर के समय हेरात से भारत आए थे।
सब कुछ घर में पढ़ा और कभी स्कूल कॉलेज नहीं गए। बहुत ज़हीन मुसलमान थे। इतने काबिल कि कभी स्कूल कॉलेज का मुंह नहीं देखा और बना दिए गए भारत के पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री। इन शख्स का नाम था "मौलाना अबुल कलम आज़ाद "।
सही मायने में देखा जाये तो
2+
पूरे भारत को मुगलिस्तान के रूप में देखना चाहते थे।
उन्होंने एकबार भारत के इस्लामीकरण की वकालत करते हुए कहा था कि 'भारत जैसे देश को जो एक बार मुसलमानों के शासन में रहा चुका है,कभी भी त्यागा नहीं जा सकता और प्रत्येक मुसलमान का कर्तव्य है कि उस खोई हुई मुस्लिम सत्ता को फिर
3+
हो सकता है हरियाणा के पहलवानों के आरोप सही हों,ये भी हो सकता कि WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की बात सही हो लेकिन सच क्या है ये बिना जाँच के कैसे निर्धारित हो सकता है !
न्याय कहता है कि बिना जाँच के किसी को दोषी नहीं माना जा सकता लेकिन
1+
ये पहलवानों का गुट चाहता है कि महज उनके आरोप लगा देने के आधार पर WFI अध्यक्ष इस्तीफा दें और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए जो कि गलत है !ऊपर से इन पहलवानों ने पी टी ऊषा जैसी बड़ी हस्ती पर उल्टे-सीधे आरोप लगाकर उन्हें भी पक्षपाती और सरकार का गुलाम घोषित कर दिया है !
फिर तो बेहतर
2+
होगा की ये गुट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होने वाली जाँच का परिणाम आने तक प्रतीक्षा करे,जंतर-मंतर पर बुलडोजर थोड़े ही चल रहा है,फिर से आ जाना धरना देने लेकिन यदि हठधर्मिता दिखाओगे तो सम्मान देने वाली आम जनता अपमान करना भी जानती है !
The word ‘mantra’ is Sanskrit and it means sacred syllable(s) or sacred word(s). Across the literature, mantras are described as vibrational formulas that are recited silently within, spoken, or sung outwardly. There are mantras in Sanskrit as
1+
well as in many other Asian languages. The word OM is a mantra unto itself and perhaps the most well-known of them all.
Indigenous tribes around the globe have been known to formulate sacred syllables and words. Shamans and holy men have used these for centuries in Native
2+
American cultures as did the Polynesian people, the Australian aborigines and the Mayans and Incas.
A mantra is a precise sound, a frequency that conveys a directive into our sub-consciousness. Mantras are invoked towards the delivery of very specific results and are
Long 🧵
Copper can destroy undesirable virus and bacteria.
It is interesting that Ayurveda knew this, when bacteria were unknown to science. Ayurveda recommends storing water in copper vessels.Ancient Egyptians used copper vessels to keep water fresh. Even today,management of
1+
Siva temple at Rameswaram uses large sized Copper vessels to store water brought from river Ganges to offer to lord Siva. Water,stored thus, stays fresh for years together. According to scientists, copper vessel can be the answer to kill the `E-Coli bacteria which causes food
2+
poisoning.
British scientists are carrying out research on copper and concluded that copper ions kill these harmful bacteria, a capability not found in any other metals including gold. It is interesting to see that a research group from Southampton University found that