भारत के पहले शिक्षा मंत्री : मौलाना आज़ाद (एक🧵)

11 नवम्बर 1888 को पैदा हुए मक्का में,वालिद का नाम था "मोहम्मद खैरुद्दीन" और अम्मी मदीना (अरब) की थीं। नाना शेख मोहम्मद ज़ैर वत्री,मदीना के बहुत बड़े विद्वान थे। मौलाना आज़ाद अफग़ान उलेमाओं के ख़ानदान से ताल्लुक रखते थे जो

1+ Image
बाबर के समय हेरात से भारत आए थे।

सब कुछ घर में पढ़ा और कभी स्कूल कॉलेज नहीं गए। बहुत ज़हीन मुसलमान थे। इतने काबिल कि कभी स्कूल कॉलेज का मुंह नहीं देखा और बना दिए गए भारत के पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री। इन शख्स का नाम था "मौलाना अबुल कलम आज़ाद "।

सही मायने में देखा जाये तो

2+
पूरे भारत को मुगलिस्तान के रूप में देखना चाहते थे।
उन्होंने एकबार भारत के इस्लामीकरण की वकालत करते हुए कहा था कि 'भारत जैसे देश को जो एक बार मुसलमानों के शासन में रहा चुका है,कभी भी त्यागा नहीं जा सकता और प्रत्येक मुसलमान का कर्तव्य है कि उस खोई हुई मुस्लिम सत्ता को फिर
3+
प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करे' (बी.आर.नन्दा, गांधी पैन इस्लामिज्म, इम्पीरियलिज्म एण्ड नेशनलिज्म, पृ. ११७)

आबादी का अदला-बदली प्रस्ताव को इन्होंने ही गांधी व नेहरू के द्वारा ठुकरवा दिया था। जिससे भारत को फिर इस्लामिक चंगुल में फंसाया जा सके।

अक्टूबर,1947 में पाकिस्तान बनने
4+
की मांग पूरी होने पर जब हज़ारों की संख्या में दिल्ली के मुसलमान अपने इस्लामी मुल्क पाकिस्तान जा रहे थे तो जामा मस्जिद की प्राचीर से मौलाना ने उन्हें जाने से रोका और कहा-"जामा मस्जिद की ऊंची मीनारें तुमसे पूछ रही हैं कि कहाँ जा रहे हो, तुमने भारत के बुलंद इस्लामी इतिहास के

5+
पन्नों को कहाँ खो दिया। कल तक तुम यमुना के तट पर वजू किया करते थे और आज तुम यहाँ रहने से डर रहे हो। याद रखो कि तुम्हारे ख़ून में दिल्ली बसी है। तुम समय के इस झटके से मत डरो।"
उनकी और गांधी की अपीलों के कारण अलग मुल्क की हसरत रखने वाले लाखों मुसलमानों ने पाकिस्तान जाने का ख्याल
6+
छोड़ दिया और भविष्य में देश का एक और विभाजन होने की संभावना उसी समय से आरंभ हो गयी।
उनकी पत्रिका 'अंजमने-तारीकी-उर्दू' के सामने समस्या आई तो उन्होंने अपने कांग्रेसी शिक्षा मंत्रालय की ओर से अंजमन को 48,000 रूपए प्रति माह के अनुदान की मंजूरी दिलाई। परन्तु इस अनुदान का एक बड़ा

7+
हिस्सा उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया,और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वित्तीय संकट के समय में उनके मदद के लिए देते रहे।

उन्होंने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'इंडिया विन्स फ्रीडम' में लिखा कि- "लोगों को यह सलाह देना सबसे बड़े धोखों में से एक होगा कि भौगोलिक, आर्थिक और सांस्कृतिक

8+
रूप से भिन्न क्षेत्रों को धार्मिक संबंध कभी जोड़ भी सकते हैं।" हमारे वामपंथी लेखक बड़ी चालाकी से इन वाक्यों को मौलाना के हिन्दू-मुस्लिम एकता की भावना से जोड़ कर लिखते हैं।

इन्होने इस बात का ध्यान रखा कि विद्यालय हो या विश्वविद्यालय कहीं भी इस्लामिक अत्याचार को ना पढ़ाया जाए।

9+
इन्होने भारत के इतिहास को ही नहीं अन्य पुस्तकों को भी इस तरह लिखवाया कि उनमे भारत के गौरवशाली अतीत की कोई बात ना आए। आज भी इतिहास का विद्यार्थी भारत के अतीत को गलत ढंग से समझता है।

अगर मैं अपनी ही बात बताऊं तो जब स्कूल की पुस्तके पढ़ती थी तो उसमें बालविवाह,सती प्रथा,पर्दा

10+
प्रथा पर पूरी पुस्तके छपी थी, मुगलों का गुणगान भरा पड़ा था। मैं खुद को लज्जित महसूस करती थी, अपने धर्म पर अपने इतिहास को लेकर दुःख होता था।

हमारे विश्वविद्यालयों में - गुरु तेग बहादुर, गुरु गोबिंद सिंह, बन्दा बैरागी, हरी सिंह नलवा, राजा सुहेल देव पासी, दुर्गा दास राठौर के

11+
बारे में कुछ नहीं बताया जाता...
अबुल कलाम आजाद की जन्म जयन्ती की याद में ११ नवम्बर को “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। ऐतिहासिक तथ्यों के आलोक में यह कितनी बडी हास्यास्पद बात है, यह अधिकांश लोग नहीं जानते। वास्तव में, नेहरू द्वारा मौलाना आजाद को स्वतन्त्र

12+
भारत का पहला शिक्षा मंत्री बनाना भी इस देश के लिए एक विडम्बना ही थी।
उनकी एक मात्र अंग्रेजी पुस्तक कुरान का अनुवाद है,जो शुद्ध मजहबी है। दूसरी “इन्डिया विन्स फ्रिडम” भी राजनीतिक है।यह किताब भी मौलाना आजाद ने अपने सहयोगी हुमायू कबीर को बताकर लिखवायी थी।वे बातें उर्दू में कही

13+
गई,जिसका अनुवाद कर कबीर ने अंग्रेजी में पुस्तक लिखी।

सन् 1920 में आजाद ने मुसलमानों के लिए ‘हिजरत’, यानी भारत छोडकर मुस्लिम देशों में प्रस्थान के लिए तैयार रहने का फतवा भी जारी किया था। यह भारत-भूमि से उनके भावनात्मक सम्बन्धों के अभाव का भी प्रमाण है। उन्होंने अंग्रेजों से

14+
लडाई को ‘जिहाद’ कहा था। निसन्देह, यह सब उन्होंने अंग्रेजों से लडने के लिए किया था, लेकिन उनकी लडाई में और राजनीति में हिन्दूओं का स्थान कहाँ था? था भी या नहीं?
आजाद ने किसी मदरसे या औपचारिक इस्लामी संस्थान में कभी पढाई नहीं की! यह भी आजाद के जीवन का एक विशिष्ट पहलु है कि

15+
उन्होंने अपने और अपने पूर्वजों के बडे आलिम होने की बात स्वयं और गलत प्रचारित की थी। इस हद तक की आजाद की मृत्यु के बाद स्वयं प्रधानमंत्री नेहरू को संसद में क्षमा मांगनी पडी थी कि “हमने गलती से कह दिया था कि मौलाना आजाद मिस्र के विश्व-प्रसिद्ध अल-अजहर विश्वविद्यालय में पढे थे।

16+
वस्तुतः वे वहां कभी नहीं पढे।” (‘नेहरुवाद की विरासत’, पृ. १६७)

वास्तविकता यह है कि उनकी मृत्यु के बाद प्रकाशित हुई ‘इन्डिया विन्स फ्रिडम’ में आजाद ने लिखा है कि वे एक बार वहाँ घूमने गए थे!!
इस प्रकार, शिक्षा या राजनीति, किसी में भी ‘मौलाना’ आजाद की भूमिका आदर्श

17+
नहीं कही जा सकती। बहरहाल, यह व्यंग्य ही है कि इस्लाम-परस्त घोर मजहबी राजनीति करने वाले आजाद को “सेक्युलर शिक्षा दिवस” का प्रतिक माना जाए!

आँख मूंद लेने से सत्य बदल नहीं जाता है।

#BharatKiBaat
#Decolonization

18 End

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Bharat Ki Beti 🇮🇳👧🏻

Bharat Ki Beti 🇮🇳👧🏻 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @PratibhaPriyad3

May 18
।। बाल संस्कार ।।
अपने बच्चों को निम्नलिखित श्लोकों को नित्य दैनन्दिनी में शामिल करने हेतु संस्कार दें एवं खुद भी पढें

*प्रात: कर-दर्शनम्*
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम्॥

*पृथ्वी क्षमा प्रार्थना*
समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमंडिते।
1+ Image
विष्णु पत्नि नमस्तुभ्यं पाद स्पर्शं क्षमस्व मे॥

त्रिदेव-नवग्रह स्मरण
ब्रह्मा मुरारिस्त्रिपुरान्तकारी भानु: शशी भूमिसुतो बुधश्च
गुरुश्च शुक्र: शनिराहुकेतव: कुर्वन्तु सर्वे मम सुप्रभातम्

स्नान मन्त्र
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती
नर्मदे सिन्धु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरु
2+
*सूर्यनमस्कार*

ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्थुषश्च।।
आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने।
दीर्घमायुर्बलं वीर्यं व्याधि शोक विनाशनम्
सूर्य पादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम्॥

ॐ मित्राय नम:
ॐ रवये नम:
ॐ सूर्याय नम:
ॐ भानवे नम:
ॐ खगाय नम:
ॐ पूष्णे नम:
ॐ हिरण्यगर्भाय नम:
ॐ मरीचये नम:
3+
Read 14 tweets
May 16
10 Beautiful Sunset time images of #ShreeJagannathMandir, Puri

1. Image
2. Image
3. Image
Read 11 tweets
Apr 29
हम तो मैड्डल ल्यावें है जी....एक थ्रेड🧵

हो सकता है हरियाणा के पहलवानों के आरोप सही हों,ये भी हो सकता कि WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की बात सही हो लेकिन सच क्या है ये बिना जाँच के कैसे निर्धारित हो सकता है !
न्याय कहता है कि बिना जाँच के किसी को दोषी नहीं माना जा सकता लेकिन
1+
ये पहलवानों का गुट चाहता है कि महज उनके आरोप लगा देने के आधार पर WFI अध्यक्ष इस्तीफा दें और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए जो कि गलत है !ऊपर से इन पहलवानों ने पी टी ऊषा जैसी बड़ी हस्ती पर उल्टे-सीधे आरोप लगाकर उन्हें भी पक्षपाती और सरकार का गुलाम घोषित कर दिया है !

फिर तो बेहतर

2+ Image
होगा की ये गुट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होने वाली जाँच का परिणाम आने तक प्रतीक्षा करे,जंतर-मंतर पर बुलडोजर थोड़े ही चल रहा है,फिर से आ जाना धरना देने लेकिन यदि हठधर्मिता दिखाओगे तो सम्मान देने वाली आम जनता अपमान करना भी जानती है !

एमसी मैरी कॉम, जो कि पद्म श्री,पद्म भूषण,
3+ Image
Read 12 tweets
Apr 28
VALUE OF MANTRA: A thread

The word ‘mantra’ is Sanskrit and it means sacred syllable(s) or sacred word(s). Across the literature, mantras are described as vibrational formulas that are recited silently within, spoken, or sung outwardly. There are mantras in Sanskrit as

1+ Image
well as in many other Asian languages. The word OM is a mantra unto itself and perhaps the most well-known of them all.

Indigenous tribes around the globe have been known to formulate sacred syllables and words. Shamans and holy men have used these for centuries in Native

2+ Image
American cultures as did the Polynesian people, the Australian aborigines and the Mayans and Incas.

A mantra is a precise sound, a frequency that conveys a directive into our sub-consciousness. Mantras are invoked towards the delivery of very specific results and are

3+ Image
Read 14 tweets
Apr 27
The power of 108 (a🧵)

Traditionally,the Gayatri mantra is recited or chanted 108 times on three occasions daily–at sunrise, at midday and at dusk,when the sun is setting.

It can be repeated in totals of 108, 1008,10008, etc.When we repeat the Gayatri mantra three times

1+ Image
over the day, we are basically affirming the concept of the trinity of life – birth, growth, death.

A japa mala (prayer beads), having 108 beads, is often used during the chanting of the mantra.

For centuries, the number 108 has had relevance in Hinduism, Buddhism and

2+ Image
in yoga and dharma related spiritual practices. Countless explanations have been given to provide significance to the number 108. Here are a few:

The ancient Indians were excellent mathematicians and 108 may be the product of a precise mathematical operation

3+
Read 8 tweets
Apr 26
Long 🧵
Copper can destroy undesirable virus and bacteria.

It is interesting that Ayurveda knew this, when bacteria were unknown to science. Ayurveda recommends storing water in copper vessels.Ancient Egyptians used copper vessels to keep water fresh. Even today,management of
1+ Image
Siva temple at Rameswaram uses large sized Copper vessels to store water brought from river Ganges to offer to lord Siva. Water,stored thus, stays fresh for years together. According to scientists, copper vessel can be the answer to kill the `E-Coli bacteria which causes food

2+ Image
poisoning.

British scientists are carrying out research on copper and concluded that copper ions kill these harmful bacteria, a capability not found in any other metals including gold. It is interesting to see that a research group from Southampton University found that

3+
Read 25 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(