हिन्दी और उर्दू भाषा में नारी (स्त्री) के सम्मान का अंतर देखिए..
धर्मपत्नी - जो धर्म का पतन न होने दे।
गृहणी - गृह में चञ्चल हिरणी की तरह फिरने वाली।
सङ्गिनी - अंत तक सङ्ग रहने वाली।
प्राणेश्वरी - प्राणों की ईश्वर।
प्राणप्रिया - अपने प्राणों से अधिक जिसका सम्मान प्रिय है।
👇
भार्या - भारत के आर्यों की जननी।
गृहस्वामिनी - गृह की स्वामिनी।
गृहलक्ष्मी - गृह की लक्ष्मी।
सहधर्मिणी - साथ धर्म निभाने वाली।
परिणीता - पवित्र बंधन से बंधी हुई।
सहचरी - तीर्थों पर साथ विचरण करने वाली।
वामाङ्गिनी - अर्धनारीश्वर शिवपार्वती की तरह पुरुष का बायां अङ्ग।
👇
अर्धाङ्गिनी - आधा अङ्ग।
वामा - हमारे शरीर के रोम-रोम पर जिसके संरक्षण और सुरक्षा का दायित्व है।
श्रीमती - शुभ बुद्धि वाली।
वनिता - जैसे सृष्टि वनों से संरक्षित है और बिना वनों के नष्ट हो जाएगी वैसे हम भी उसके बिना नष्ट हो जाएंगे।
दारा या सती-जो यमराज से भी हमारी प्राणरक्षा
👇
कर सकती है, जिसने कभी किसी परपुरुष का स्पर्श तो दूर, छाया भी न पड़ने दी हो... जिसने अपने पति को परमेश्वर मान उसी का चिञ्तन मनन किया हो... सती का चिता में जलने से कोई संबंध नहीं है... मुगलों से अपनी रक्षा के लिए जिन राजपूत वीराङ्गनाओं ने अग्नि जौहर किया था वो सम्मान के लिए शरीर
👇
का बलिदान था...
स्त्री एक देवी है... नारी तू नारायणी... भगवान नारायण की तरह स्त्री भी इस संसार का पालन सृजन और रक्षा कर रही है...
#अब खासमखास तहज़ीब वाली जबान उर्दू में औरत के समानार्थी शब्द देखिए
बीवी- निकाहनामे में मेहर (माहेर,धन) देकर खरीदी हुई औरत जिसे तलाक दे सकते हैं,
👇
हलाला करवा सकते हैं, मिस्यार (धन) लेकर दूसरों से संबंध भी बनवा सकते हैं।
मेहरारू - मेहर या धन के लालच में बीवी बनने वाली औरत।
लौण्डिया - अपशब्द (औरत का संबोधन)।
जोरू - जबरदस्ती करके पाई हुई औरत।
रखैल - किसी भी प्रकार पाया (लूट-हलाला से) तो रख लिया।
घरवाली -जो घर और बुर्के
👇
से बाहर नहीं निकल सकती।
बेगम - दौलतमंदो की बीवी जिस पर सबकी लार टपकती है।
लुगाई - गैरमर्द के लिए आदमी को धोखा देने वाली।
खातून - जिसका खतना हो चुका है (धर्म परिवर्तन कर, औरतों का भी खतना होता है)।
ज़ौजा - समानलिङ्गी का जोड़ा (लेस्बियन या गे)।
ज़िना - बिना शादी के संबंध
👇
(कुंवारी या नाबालिग, अपनी ही मां-बेटी-बहन)।
गुलाम - जिसे कैद करके खरीदा या बेच दिया।
हरामी - हरम की औरत या हरम की पैदाइश।
अतः स्त्रियों को दी जाने वाली ये सभी गालियाँ उर्दू जुबान के साथ ही आई हैं।
औरत बस एक खेती है, जिसे कैसे भी पा लो, बच्चे पैदा करो और कपड़ों की तरह औरतों
👇
को बदल डालो... जङ्ग के बाद औरतों की लूट, हत्या और बलात्कार को भी इस्लाम में जायज ही करार दिया गया है।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
#राजदंड#सेंगोल
सेंगोल क्या है जिसको मोदीजी ने कांग्रेस के हलक से निकालकर कांग्रेस की गले की हड्डी बना दिया है,सच में मोदीजी इनके बॉस हैं !!
हर किसी को ये सवाल पूछना चाहिए क्यूँकि आम भारतीय जनता आज तक इसके बारे में “पं नेहरू को भेंट,सुनहरी छड़ी”से ज़्यादा और कुछ नहीं जानती थी.
👇 twitter.com/i/web/status/1…
जो की इसका सच नहीं था।
फिर 1947 से आज तक इसके सच को क्यूँ छुपाया गया?
ये किस परम्परा का प्रतीक थी और बाद में उसका पालन बाद में क्यूँ नहीं किया गया?
महान चोल राजाओं के समय सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक,जिसके शीर्ष पर विराजमान हैं महाराज "नन्दी"....नन्दी अर्थात् वृषभ को शास्त्रों
👇
में धर्म का स्वरूप माना गया है। सेंगोल को भगवान शिव के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। पर प्रश्न यह है की धर्म और सत्ता हस्तनान्तरण के इस प्रतीक को मात्र एक व्यक्तिगत भेंट के रूप में नेहरू के प्रयागराज स्थित आवास ( जो की अब एक म्यूज़ियम है) में सजा कर क्यों रख दिया गया और आम
👇
#केराला स्टोरी बनने की कहानी जैनब बिन्त की जुबानी भाग 1
कल मैंने #keralastory मूवी देखी
और कसम अल्लाह की इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो मुझ मोमिना को डरा,दहला दे,
चलो सही से समझाती हूं
मैं जैनब बिंत (इसी नाम से जानने लगे हो मुझे आप लोग 😜), मेरी छोटी बहन आयशा और अम्मी खदीजा
👇
(नाम में क्या पड़ा है बाबू मोशाय किस्से पर ध्यान दो 😁) हम तीनों ने यह मूवी देखी (हां इंटरनेट से डाउनलोड वाली 😀मेरी दोस्त आबीदा ने मुझे भेजी थी)
अक्सर हम तीनों ही रहती हैं घर पर इसलिए शाम के वक्त खाना पीना,काम काज जल्दी ही निपटा लेतीं हैं हम लोग,मनै आठ बजे तक हम तीनों बिल्कुल
👇
फ्री टीवी के सामने या अपने अपने मोबाइलों में डूबी
मूवी का लिंक दोपहर ही मिल चुका था लेकिन उस वक्त ऐसे ही देखकर भी अनदेखा कर दिया आबीदा को कुछ भी बोला भी नहीं, नहीं पता था मैं देखूंगी या नहीं,
ट्रेलर से ही मुझे लगभग पता चल गया था क्या क्या देखने को मिलने वाला है, क्योंकि कहानी
👇
आओ मुसलमान मौलवी लोग आप सब को ले जाता हूं कुरान की दुनिया में...ExMuslim Najiya Shah
दुनिया में 6 प्रकार की कुरान है सभी कुरान एक दूसरे से अलग अलग है और उनकी आयतो की संख्या भी अलग अलग है और सभी कुरान को मानने वाले एक दूसरे की कुरान को ग़लत कहते है....कोई बता सकता है निम्लिखित
👇
इन 6 कुरान में से असली कुरान कौन सी है......।। 1. कूफी कुरान...आयत 6236 2. बशरी कुरान...आयात 6216 3. शयामि कुरान...आयत 6250 4. मक्की कुरान...आयत 6212 5. ईराकी कुरान...आयत 6214 6. साधारण कुरान (आम कुरान)...आयत 6666
मुझको सिर्फ इतना बता दो मित्रो इन सब कुरान में से असली कुरान
👇
कौन सी है जो अल्हा ने आसमान से भेजी है.....जब कुरान 6 प्रकार की है तो अल्हा भी 6 प्रकार के होंगे....।।
एक और बात ...
सन 610 से पहले कोई मुसलमान नहीं था ...!!
इस्लाम का पहला मुसलमान सन 610 में अबुबकर बना.
और पहली औरत खदीजा ने इस्लाम स्वीकार किया.
मुहम्मद साहब के चाचा अबू तालिब
👇
टाइम्स नाउ @TNNavbharat पर कल तमाम पन्नों के जो सबूत दिखाए गए वह देखकर पूरा देश हिल गया होगा
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल @ArvindKejriwal पीडब्ल्यूडी मंत्री और पीडब्ल्यूडी के तमाम इंजीनियर्स की बैठक लेती थी सरकारी फाइलों के तमाम पन्नों में मिस चीफ मिनिस्टर लिखा गया है..
👇
एक जगह लिखा है मिस चीफ मिनिस्टर के साथ सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर के साथ मीटिंग में यह फैसला हुआ कि मिस चीफ मिनिस्टर को किचन का डिजाइन पसंद नहीं आया इसलिए इसे तोड़कर नया मॉडल बनेगा और नए डिजाइन की 3D कॉपी साथ में अटैच है
कुल मिलाकर अपने आलीशान शीश महल में44अल्टरेशन सुनीता केजरीवाल
👇
ने करवाए जिस पर 62करोड़ रुपये अलग से खर्च हुआ
लेकिन सबसे आश्चर्य हुआ कि जिस दिन केजरीवाल के प्रमुख सचिव एक फाइल सत्येंद्र जैन के पास भेजते हैं कि केजरीवाल के घर में 4 कमरों की कमी लग रही है और इस बंगले में अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं हैं तो केजरीवाल के लिए एक नया बंगला का निर्माण
👇
एक दोस्त ने पूछा ऐसी क्या वजह है कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम शहजादियां गैर मुसलमान लड़कों से शादियां कर रही है?
कुछ पॉइंट्स बता रहा हूं शायद अप लोग सहमत हो.
#1. मुस्लिम शहजादियों को अब एहसास होने लगा है कि वोह सच में शहजादियां ही है किसी की खेती वेती नहीं @Cyber_Huntss
👇
#2. उन्हें भी पूरा इंसान होने के हक का एहसास चाहिए, वोह किसी पसली वसली से नहीं बनी, उसकी गवाही भी उतना ही माने रखती है जितनी किसी मर्द की
#3. वोह नहीं चाहती की मजहब के नाम पर घर के ही लोग (ममेरे, चचेरे, फुफेरे भाई, चाचा, ससुर, देवर, जेठ,वगैरह, यहां तक की गली के लु-च्चे ल-फंगे)
👇
उनकी अस्मत के मालिक बन जाए और जवानी की दहलीज पर कदम रखने से पहले सब कुछ लूट ले
#4. शहजादियां नहीं चाहती की अब्दुल को बकरी, मुर्गी, गधी, अपने सगे भाई की छोटी बच्ची, बच्चा, के साथ रंगे पकड़े जाने पर कहीं की बात कहीं पहुंचा, शहजादी को तीन बार तलाक... तलाक... तलाक... कह कर हलाले
👇
उम्र 25 से कम है और सुबह दौड़ने निकल जाओ तो गाँव वाले कहना शुरू कर देंगे कि “लग रहा सिपाही की तैयारी कर रहा है " फ़र्क़ नही पड़ता आपके पास गूगल में जॉब है।
30 से ऊपर है और थोड़ा तेजी से टहलना शुरू कर दिये तो गाँव में
👇
हल्ला हो जायेगा कि “लग रहा इनको शुगर हो गया "
कम उम्र में ठीक ठाक पैसा कमाना शुरू कर दिये तो आधा गाँव ये मान लेगा कि आप कुछ दो नंबर का काम कर रहे है।
जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर कुछ इंटरकास्ट चक्कर चल रहा होगा इसलिये बाप जल्दी कर दिये "
शादी में देर हुईं तो “दहेज़ का
👇
चक्कर बाबू भैया, दहेज़ का चक्कर, औकात से ज्यादा मांग रहे है लोग "
बिना दहेज़ का कर लिये तो “लड़का पहले से सेट था, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में अरेंज में कन्वर्ट कर दिये लोग"