अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् बैठक बृहस्पतिवार 25 मई से रविवार 28 मई के मध्य पुणे स्थित 'महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था' में आयोजित होगी। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों जैसे विश्वविद्यालयों की स्थिति में सुधार, राष्ट्रीय शिक्षा...
...नीति -2020 के क्रियान्वयन, परीक्षाओं के पारदर्शी आयोजन के साथ में युवाओं से जुड़े तथा समसामयिक विषयों पर इस बैठक में गहन संवाद होगा तथा संवाद के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आगामी वर्ष के लिए अपनी कार्ययोजना निर्धारित करेगी।
अभाविप के संगठनात्मक दृष्टि से 44 प्रांतों तथा मित्र राष्ट्र नेपाल के मित्र छात्र संगठन प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद से कुल 467 प्रतिनिधि राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में भाग लेंगे। 25 मई की शाम को अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही,...
...राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक का उद्घाटन करेंगे तथा 26 मई को सायं 06 बजे जनरल मनोज एम. नरवणे के मुख्य आतिथ्य तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस के विशिष्ट...
...आतिथ्य में 'नागरिक अभिनंदन समारोह' का आयोजन किया जाएगा, इस नागरिक अभिनंदन समारोह में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही तथा अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल की विशेष उपस्थिति रहेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की बैठक में देश के सभी राज्यों से प्रमुख प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अभाविप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने के साथ में महत्वपूर्ण विषयों जैसे पर्यावरण, सेवा आदि विषयों में...
...युवाओं की सहभागिता द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। अभाविप के आयाम, कार्य तथा गतिविधियों के प्रमुखों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की 25 मई को बैठक रहेगी, जिसमें पर्यावरण, सेवा, विद्यालयीन शिक्षा, खेल आदि से सम्बद्ध विषयों में युवाओं की सहभागिता पर...
...अभाविप की आगामी कार्ययोजना तैयार होगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,"वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव सकारात्मक दिशा में रहे इसके लिए सभी हितधारकों को साथ आने की आवश्यकता है। आज कंप्यूटर आधारित परीक्षा में...
...पारदर्शिता का विषय, एनआरएफ के गठन में विलंब, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शुल्क बढ़ोतरी, शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं आदि मुद्दे युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं, इन मुद्दों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मॉंग है कि स्थिति को दुरुस्त...
...करने के लिए जिम्मेदार शीघ्र कदम उठाएं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की इस राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक संवाद किया जाएगा और इस बैठक में निर्धारित होने वाली दिशा में अभाविप की देशभर...
...की इकाईयां देश में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करेंगी।"
आज पुणे में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने संबोधित किया।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के साथ में राष्ट्रीय मंत्री अंकिता पवार, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह तथा पश्चिम महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश मंत्री अनिल ठोमरे उपस्थित रहे।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Today ABVP conducted a press conference at the Press Club of India showing all the video evidences in which the leaders of the Left organizations are seen carrying sticks and stones in bulk.
In some videos the Left cadres can be clearly seen hitting the ABVP students in a targeted and coordinated manner. All those names taken by the police in its press brief after its primary inquiry can be seen indulging in violence in front of the Periyar Hostel.
The details of the videos are as follows, in the serial order:
1. Amutha Jayadeep and Aparjita Raja are holding stick in hand in front of Periyar hostel on 5 Jan, 2020 2. Mob with holding stick in their hand led by JNUSU President Aishe Ghosh entered into Periyar hostel
Today’s Press Conference by Delhi Police has asserted what we have been saying since JNU violence erupted - that it is the #LeftBehindJNUViolence!
Crime Branch DCP, in his press conference said that the @JNUSUofficial and its component organisations like AISA, AISF, SFI and DSF deliberately destroyed the server room to incapacitate the CCTV network. #LeftBehindJNUViolence
After shutdown of server room, the Left goons proceeded to create clash with students who were demanding resumption of registration for winter semester. Fight for education has always been a facade, they never really adhered to it! #LeftBehindJNUViolence
Up-to-the-minute developments have put the spotlight squarely on the unsettling role played by the JNUSU President in actively facilitating the illegal ingress of saboteurs into the JNU campus.
ABVP activists have been distinctively targeted by way of indiscriminate stone-pelting and cold-blooded caning, leaving twenty-five of them critically wounded. The agitprops have miserably failed to even remotely establish ABVP’s association with the violence. #BanAISASFI
अभाविप छात्र समुदाय से अपील करती है कि वह वामपंथी हिंसा से JNU जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान को बचाने के लिए आगे आएं। अभी वीडियो जो सामने आया है, उसमें यह देखा गया है कि JNUSU अध्यक्ष ने JNU में प्रवेश करने के लिए हिंसा में संलिप्त महिलाओं / पुरुषों की मदद की है। #BanAISASFI
वामपंथियों ने अभाविप कार्यकर्ताओं को अंधाधुंध तरीके से पत्थर से मारा, जिसमें अभाविप के 25 कार्यकर्ता हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । लेफ्ट के नेतृत्व वाले जेएनयूएसयू के सभी फर्जी प्रचार युक्तियों का पर्दाफाश हो गया है। #BanAISASFI#OpposeLeftViolence
क्योंकि यह पाया गया है कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुप, कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर एबीवीपी को बदनाम करने के लिए बनाया गया है। इस तरह की सोच की हर विवेकवान नागरिक द्वारा निंदा की जानी चाहिए। #BanAISASFI#OpposeLeftViolence
“This is incredible that some of our students like terrorists are hiding their faces and destroying the public properties of the University of national eminence. Ironically the media selectively and briefly shared the news.”
“...some say we have some agendas to fulfill. Some are suspicious of something... Of all these, some students are sharing confidentially that they want to withdraw from the movement because they suspect some hidden agendas and vested interests.” #BanAISASFI#OpposeLeftViolence