👉🏾#कांग्रेस का एक टुच्चा आवारा नेता मोदी के लिए दिल में नफरत पाले एक विदेशी की पैदा की हुई कांग्रेस के
लिए नए नए बाप ढूंढ रहा -
अब "जैक डोर्सी" नया बाप -
एक विदेशी द्वारा पैदा की गई कांग्रेस जो आज भी विदेशियों के ही कब्जे में है, उस कांग्रेस का एक टुच्चा आवारा नेता @SakshamGV👇🏾
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नफरत की आग दिल में लिए विदेश जाकर नए नए बाप ढूढ़ता फिरता है - उसे पता नहीं कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है, नए नए Patrner नहीं झेल सकती -
पिछले 2019 के चुनाव से तो George Soros कांग्रेस का बाप बना हुआ था - किसान आंदोलन में विदेशी ग्रेटा थनबर्ग, 👇🏾👇🏾
रिहाना और मिया खलीफा के चरण पकड़े रहे, CAA और नूपुर शर्मा के लिए पाकिस्तान, कतर और अन्य इस्लामिक देशों का सहारा मिल गया-
17 जनवरी, 2023 को BBC ने नरेंद्र मोदी के लिए डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की तो कांग्रेस उसके तलुए चाटने लगी- 25 जनवरी, 2023 को अमेरिका का हिडेनबर्ग @shamballa_01👇🏾
कांग्रेस का बाप बन गया क्योंकि उसने कांग्रेस के परमशत्रु अडानी पर हमला किया था-
अब पाकिस्तान के आतंकी संगठनों की मदद से कांग्रेस का वही आवारा नेता अमेरिका में भारत और मोदी के खिलाफ जहर उगलता रहा और डोनाल्ड लू के गुपचुप मिला जैसे कोई “अवैध संबंध” हों दोनों के बीच- @agniPravin9 👇🏾
यानी एक और बाप बना लिया कांग्रेस का- इसी निकम्मे नेता ने तो अमेरिका में “ट्रक ड्राइवर” को भी बाप बनाया जिससे भारत की निंदा करा दी-
अभी उससे काम नहीं चला था तो ट्विटर के पूर्व CEO Jack Dorsey को भी कांग्रेस का बाप बना लिया जिसके साथ इस मक्कार नेता की फोटो बाजार में निकल पड़ी-👇🏾
ट्विटर से एक साल पहले विदा होने वाला “बेईमान” Dorsey आज आरोप लगा रहा है कि मोदी सरकार ने किसान आंदोलन में ट्विटर पर बहुत से accounts बंद करने के लिए दबाव डाला था-
ट्विटर ने Dorsey के रहते हुए पाकिस्तान के लाखों लोगों के फर्जी account operate होने दिए जो दिन रात मोदी सरकार के👇🏾👇🏾
खिलाफ अनर्गल बकवास करते थे- ऐसे accounts बंद करने के लिए CAA आंदोलन के वक्त भी ट्विटर को कहा गया था परंतु यह मक्कार Dorsey भारतीय कानून नहीं मानता था जो इसे बाद में कोर्ट के निर्देश पर मानने पड़े थे-
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक एक हफ्ते पहले Jack Dorsey👇🏾
का विधवा विलाप बता रहा है कि कांग्रेस के साथ मिलकर वह अमेरिका में मोदी की छवि मीडिया विरोधी साबित करना चाहता है - और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी Dorsey के कहे शब्दों को “ब्रह्मवाक्य” समझ कर सत्य मान लिया और मोदी पर चौतरफा हमला बोल दिया-
वे भूल गए कि जनता को याद है 👇🏾👇🏾
यही Jack Dorsey अपने को Left Liberal समूह का सदस्य कहने वाला जब अमेरिका में अपने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का Account बंद कर सकता था और उसे चुनाव में हरवाने के लिए खेल कर सकता था, तो वह भारत में क्या कुछ नहीं कर सकता था और किया भी होगा-
कांग्रेस ने 2013 में 65 सांसदों से 👇🏾👇🏾
अमेरिका को पत्र लिखवा कर अपील की थी कि मोदी को वीसा न दिया जाए-
आज इन लोगों का वश चले तो ये लोग मोदी का हवाई जहाज पकड़ कर लटक जाएं और मोदी को जाने से रोक दें-
😂😂😜
अभी तो देखते जाइए, मोदी के अमेरिका पहुंचने पर क्या खेल खेला जा सकता है जिसकी तैयारी वह टुच्चा आवारा नाकाबिल 👇🏾👇🏾
नेता कांग्रेस का कर चुका है-
कांग्रेस के Latest बाप Jack Dorsey या अन्य किसी भी दलाल की बातों में आने की जरूरत नहीं है - #मोदी एक चट्टान है और बस उसके साथ खड़े रहो क्योंकि 2024 में ये लोग मोदी को हटाने के लिए पागल हो चुके हैं और कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक गिर सकते हैं-👇🏾
मोदी हटा तो इनका सपना हिंदुओं को ख़तम करने का सफल हो जाएगा-💯
👉🏾राहुल गांधी और मुस्लिम लीग के रिश्ते पर बड़ा खुलासा
👉🏾जून 1947 के बाद जब कांग्रेस की कार्यसमिति में भारत के बंटवारे का प्रस्ताव पास हो गया तब मुस्लिम लीग ने जिन्ना की अगुवाई में एक बैठक की। वो बैठक भारत के अंदर मुस्लिम लीग की आखिरी बैठक थी और उस बैठक में जिन्ना के अलावा 👇🏾 👇🏾
देश के तमाम क्षेत्रों के मुस्लिम लीग के नेता मौजूद थे। सारे नेता बेहद खुश थे कि उनका मकसद पूरा हुआ और अब वो पाकिस्तान शिफ्ट हो जाएंगे..
लेकिन उसी वक्त जिन्ना ने ये कहा कि मुस्लिम लीग के सारे नेताओं को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं है। कुछ नेता ही पाकिस्तान जाएंगे बाकी @1980105👇🏾
मुस्लिम लीग के नेता भारत में ही रहेंगे ताकी आगे जाकर भारत के और ज्यादा टुकड़े कर सकें..
इसके बाद 1948 में #मुहम्मद_कोया नाम के एक व्यक्ति ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की स्थापना की। और इसी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कसीदे राहुल गांधी ने पढ़े हैं।
एक वृद्ध माँ रात को 11:30 बजे रसोई में बर्तन साफ कर रही है, घर में दो बहुएँ हैं, जो बर्तनों की आवाज से परेशान होकर अपने पतियों को सास को उल्हाना देने को कहती हैं।
कहती है अपनी माँ को मना करो इतनी रात को बर्तन धोने को- हमारी नींद खराब होती है @SakshamGV 👇🏾
साथ ही सुबह 4 बजे उठकर फिर खट्टर पट्टर शुरू कर देती है सुबह 5 बजे पूजा..
आरती करके हमें न सुबह सोने देती है ना रात को, जाओ सोच क्या रहे हो जाकर माँ को मना करो..
🎯बड़ा बेटा खड़ा होता है और रसोई की तरफ जाता है रास्ते मे छोटे भाई के कमरे में से भी वो ही बाते सुनाई पड़ती हैं ..👇🏾👇🏾
जो उसके कमरे हो रही थी वो छोटे भाई के कमरे को खटखटा देता है छोटा भाई बाहर आता है.
दोनो भाई रसोई में जाते हैं, और माँ को बर्तन साफ करने में मदद करने लगते है, #माँ मना करती पर वो नही मानते, बर्तन साफ हो जाने के बाद दोनों भाई माँ को बड़े प्यार से उसके कमरे में ले जाते है, तो..👇🏾👇🏾
👉🏾आपको पता है भारत से दो लोग सोवियत संघ में बहुत पॉपुलर थे। एक था नेहड़ु और दूसरा राजकपूर..
राज कपूर का फेमस होना इसलिए था कि वो भी नेहड़ु की तरह ही एक घोर वामपन्थी था। आपने अक्सर देखा होगा कि रूस में राजकपूर की फिल्में और गाने बड़े फेमस हुए हैं। लेकिन उसका कारण @SakshamGV 👇🏾👇🏾
राज कपूर का कोई कालजयी फ़िल्म बनाना नही था बल्कि वो #इकोसिस्टम था जिसका वो हिस्सा था। सोवियत संघ जो "हाफ ग्लास वाटर" थ्योरी दुनिया मे फैला उनकी संस्कृति खत्म करने में लगा था।
राज कपूर भारत मे उसका सबसे बड़ा एजेंट था।
हाफ ग्लास थ्योरी वही थी जिसे आज "फ्री सेक्स" कहा जाता है।👇🏾👇🏾
अर्थात महिला को इतना चरित्रहीन कर दो कि वो यहां वहां हमबिस्तर होती रहे और उसे इसमे कुछ गलत न लगकर आधुनिकता लगे।
यही काम सोवियत संघ अमेरिका से लेकर भारत में हर जगह कर रहा था।
दुनिया को गलतफहमी है कि अमेरिका कोल्ड वॉर जीता लेकिन हकीकत ये है कि सोवियत संघ का तो कुछ क्षेत्रफल गया 👇🏾
👉🏾व्यंग्य है पर #कड़वा_सच भी है..
एक बार की बात है सिंह को भूख लगी और उसने लोमड़ी से कहा-- मेरे लिए कोई शिकार ढूंढकर लाओ, अन्यथा मैं तुम्हें ही खा जाऊँगा।
लोमड़ी एक गधे के पास गई और बोली-- मेरे साथ सिंह के समीप चलो क्योंकि सिंह तुम्हें जंगल का राजा बनाना चाहता है। @SakshamGV 👇🏾
सिंह ने गधे को देखते ही उस पर हमला करके उसके कान काट लिए, लेकिन गधा किसी प्रकार भागने में सफल रहा। तब गधे ने लोमड़ी से कहा-- तुमने मुझे धोखा दिया सिंह ने तो मुझे मारने का प्रयास किया और तुम कह रही थी कि वह मुझे जंगल का राजा बनायेगा।
लोमड़ी ने कहा-- मूर्खता भरी बात मत करो। उसने👇🏾
तुम्हारे कान इसीलिए काट लिए ताकि तुम्हारे सिर पर ताज सुगमता पूर्वक पहनाया जा सके, समझे! चलो लौट चलें सिंह के पास।
गधे को यह बात ठीक लगी, इसलिए वह पुनः लोमड़ी के साथ चला गया।
सिंह ने फिर गधे पर हमला किया तथा इसबार उसकी पूँछ काट ली। गधा फिर लोमड़ी से यह कह भाग चला-- तुमने मुझसे👇🏾