I saw some Nationalists coming out with posts in support of "Ādi Purush". Their argument is, this is "Rāmāyan" for the youth brought up on Hollywood movies and Marvel series. The movie wants to promote our epic and hence we should support it.
Well, I politely disagree with this line of thought. I have my reasons.
1. Youth brought up on Marvel series and Hollywood movies: The same youth lapped up Bahubali, Ponniyin Selvan and RRR. The most popular scene in RRR was where Alluri Sitarama Raju turns into Rāma.
These movies didn't happen in another era but right in the era of Marvel series. Same youth turned these movies into gigantic hits.
2. Promotes our epics: Nobody has seen Rāma or Sita or Hanumān. But there are certain enduring images before our eyes.
Images that have taken birth from the paintings of Raja Ravivarma. Images from old classic dramas. Images from classic Telugu movies. Images from Ramanand Sagar's "Rāmāyan" and subsequent versions. "Ādi Purush" negates all of them and creates an altogether new set of looks.
Simply abhorrent images.
3. Drawing our youth towards epics: Do we want our kids to learn about "our" epics the way we have known them ? Or do we want to westernize our epics to suit to the taste of a miniscule elite bunch of youth ?
Should we change the imagery of our parents and ancestors to make them acceptable to new generation ? It's like editing old family albums and family videos to show our ancestors wearing suits and frocks instead of their original Indian costumes just because
some young people are used to watching people in these "so called modern attires". That is unacceptable to me.
This has nothing to do with #BoycottBollywoodMovies trend. "Ādi Purush" is simply repulsive. I just cannot relate to any of the characters, not a single one.
Vānara Sena in "Ādi Purush" looks like a rehashed version of "Planet of Apes". Hanumān still looks like an Arab and Rāvana looks like Alauddin Khilji from SLB's "Padmavat". Size zero Sita with westernized expressions and Rāma who actually looks like Rāvana from our old classics.
I would not want our youngsters to know "Rāmāyan" the wrong way. Hence I reiterate, I politely disagree with those who think "Ādi Purush" is good to promote our epics among our youth. NO. We don't change our epics to suit the tastes or narratives of youth.
We must mould our youth to watch and understand our epics the way they should be told or shown.
साभार...
अखंड भारत का स्वप्न साकार करना है तो आरएसएस को पहले हिंदू राष्ट्र की कल्पना छोड़नी होगी !
भारत बारहवीं शताब्दी तक हिंदू राष्ट्र था , आज की तारीख में या तो हिंदू राष्ट्र की चर्चा छोड़िए या फिर अखंड भारत की कल्पना का त्याग कीजिए !
अखंड भारत पर बहुत चर्चा होती है , कल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर अखंड भारत का राग छेड़ दिया!
चर्चा बार बार होती है , पर यह कोई नहीं बताता कि कैसे?
अभी तक पीओके लेने की योजना ही सिरे नहीं चढ़ी, तब पाकिस्तान और बंगलादेश को कैसे मिलाएंगे?
यदि भागवत समझते हैं कि उनकी सामान जैनेटिक थ्योरी मुसलमानों के गले उतर गई है, तो इसे आंशिक सफलता ही कहा जा सकता है!
एक जैसे डीएनए की बात इस कदर जोर पकड़ लेगी कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमान भारत में मिलने के लिए दौड़ लगा देंगे,
कम स्तर की, अचानक, लेकिन सतत हिंसा: #इस्लाम का सबसे ख़तरनाक हथियार।
एक विडीओ वाइरल है सोशल मीडिया पर। कुछ #मुसलमान बच्चे गणेश जी की प्रतिमा पर पत्थरबाज़ी करते CCTV कैमरे में रिकार्ड हुए है। ये तो बच्चे है, कुछ समय पहले एक अन्य विडीओ में वयस्क मुसलमान मंदिर में आरती करती महिलाओ पर
पत्थरबाज़ी करते CCTV कैमरे में क़ैद हुए थे।
एक अवसर पर एक भूतपूर्व पुलिस अधिकारी हमारे कार्यालय में आए थे। एक सहकर्मी खड़े हुए व कहा," मेरा मोबाइल जेब से निकाल लिया गया। चोर CCTV कैमरे में दिख रहे है, क्या करूँ?"
"Purchase a new mobile, and get on with life." पुलिस अधिकारी ने उत्तर दिया।
फिर उन्होंने स्पष्ट किया,"हमारे पास संसाधन सीमित होते है। सबसे पहले हम हत्या, बलात्कार सुलझाने की कोशिश करते है, फिर डकैती, चोरी, बंदोबस्त.......
आपके मोबाइल का नम्बर कभी आएगा ही नहीं।
चीन में एक चौक चौराहे का नाम है, "थियामिन चौक" 80 के दशक में यहाँ चीनी छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ...पर चीनी सरकार ने टैंक मंगवाकर गोलों से सैकड़ों छात्रों को उड़ा दिया!!!
नतीजा..????
चीनी छात्र आज अनुशासित है,, डॉक्टर, इंजीनियर बन अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे है..!!!
हमारे मुहल्ले में कभी दिन-रात काले "कौए" काँव-काँव करते थे पर एक दिन किसी ने एक "कौवे" को मार कर पेड़ से उल्टा लटका दिया...
नतीजा????
"काले कौव्वे अब मुहल्ले से ही क्या गाँव से भी गायब है"...काँव-काँव भी बंद!!
यक़ीनन आप जब तक किसी काले कव्वे को मार कर उल्टा न लटकाओगे देश और
यूनिवर्सिटियों में "देशद्रोह" की काँव-काँव यूँ ही चलती रहेगी....!!!
शिक्षा के जिन मंदिरों में अब देश के टुकड़े करने के नारे लगाये जाने लगे हो... देश के उच्च पद पर आसीन प्रधानमंत्री का अपमान या उन्हें मारने की साजिश रचि जाती हो....आतंकी को शहीद बताया जाने लगा हो..
कल तमिलनाडु के Electricity Minister सेंथिल को ED ने गिरफ्तार कर लिया. बेचारे ने बहुत रोना धोना किया... बाद में 3 vessels भी blocked मिली... अब बाईपास सर्जरी होगी।
इसी बीच तमिलनाडु ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है... अन्याय हो रहा है...
देश में लोकतंत्र ख़त्म हो रहा है.... वहीं आम आदमी पार्टी भी शोर मचा रही है.. केजरीवाल ने तो सीबीआई/ED को बीजेपी सेना ही बोल दिया है.... हाय रात में मंत्री को arrest कर लिया... हाय मोदी हिटलर है... हाय लोकतंत्र की हत्या हो गई... Blah blah
पहले यह जानते हैं कि यह मामला क्या है.
2011-2016 में तमिलनाडु में AIADMK (जयललिता वाली ) की सरकार थी... उस समय यही सेंथिल साहब Transport Minister थे... और in पर Transport Department और रोडवेज मे की भर्ती में घोटाला करने का आरोप लगा था।