Parody account, मेरे पोस्ट मीडिया में मिलेंगे आओ और अपना कर्तव्य निभाओ (यहां सिर्फ उसी हिन्दू को FB दिया जाता हैं जो बीजेपी समर्थक हो)🙏🙏🚩🚩
Sep 29, 2021 • 5 tweets • 2 min read
मैं सांड हूँ, लोग कहते हैं कि मैं तुम्हारी फसल उजाड़ रहा हूँ, सड़को पर कब्जा कर रहा हूँ, मैं तुम मनुष्यों से पूछता हूँ कि कितने कम समय मे मैं इतना अराजक हो गया मैं तो हजारो वर्षों से तुम्हारे पूर्वजो की सेवा करता आया हूँ, मैं मनुष्यों का दुश्मन कब से बन गया??
अभी कुछ समय पहले तो मुझे पालते थे चारा देते थे, लेकिन तुम ज्यादा आधुनिक हो गये ट्रेक्टर ले आये, पंपिंग सेट से पानी निकालने लगे, मुझे निकाल दिया फिर मैं कहाँ जाता? कहाँ चरता? मेरे चरागाहों पर भी तुमने कब्जा कर लिया,
अब इसी पेट के खातिर तुमसे मेरा संघर्ष शुरू हो गया....