Discover and read the best of Twitter Threads about #अग्निपथ

Most recents (9)

DRDO के इंजीनियर डी मल्लिकार्जुन रेड्डी, 29 वर्ष को 'नताशा राव' से बात करवा हनीट्रैप कर के पाकिस्तानी जासूसों ने पनडुब्बी प्रक्षेपित K4, K5, K15, अग्नि श्रेणी की सभी मिसाइलों व वायु से वायु मार करनेवाली BVR मिसाइलों की सारी जानकारी, डिज़ाइन व ब्लूप्रिंट एक झटके में हासिल कर लिया!
दशकों से तैयार हुए और no first use के परिपेक्ष्य में पाकिस्तान पर महत्वपूर्ण बढ़त झटके में गायब!
जब अच्छी वेतन वाले सुशिक्षित इंजीनियर इतनी आसानी से जासूसों से फँस जाते हैं तो 4 साल में पुनः बेरोजगार हुए, आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर, असुरक्षित, क्षुब्ध #अग्निवीर जासूसों से बच पाएँगे?
कई पूर्व सैन्य अफसरों ने आशंका जताया है कि पाकिस्तानी जासूसों को अब तक पता चल चुका होगा कि 4 साल बाद कहाँ हनी ट्रैप करने, प्रलोभन देने या कोई कमज़ोरी पकड़कर भारतीय मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स, तैनाती, असलहा, अफसरों सम्बन्धी ख़ुफ़िया जानकारी निकालने के आसान शिकार मिल जाएँगे!
#अग्निपथ
Read 3 tweets
#अग्निवीर के फायदों पर एक थ्रेड
1.जातिवाद खत्म होगा: क्योंकि अब युवा गाड़ियों के पीछे ग्रेट गुर्जर,मर्द मराठा, रईस राजपूत औऱ बहादुर ब्राह्मण जैसे जातिसूचक नारो की जगह केवल "मैं भी अग्निवीर" लिखेंगे 🤣 #घोरकलजुग
@ranvijaylive @PMishra_Journo
@TenguriyaDeepak #AgnipathScheme 1/n
2.जनसंख्या नियंत्रण: सरकार को अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि सामान्यतः23 की उम्र में विवाह करने वाला ग्रामीण युवा 28 तक ट्रेनिंग और रोजगार तलाश में ही बिजी रहेगा,बाद में विवाहित होकर वो फेमिली प्लानिंग ही करेगा #घोरकलजुग #घोरकलजुग 2/n
3. दहेज प्रथा कम होगी: परमानेंट नौकरी और पेंशन न होने की स्थिति मे गाँव मे दहेज की डिमांड कम या बिलकुल खत्म हो सकती है उल्टा 25 -26 की उम्र तक रुकने पर वधु पक्ष को पैसा देना पड़ सकता है 🤣🤣 #घोरकलजुग #Agneepath 3/n
Read 7 tweets
IAF ने आज अग्निपथ भर्ती प्रणाली का विवरण जारी किया है, जिसकी प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी, जो 4 साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती करेगी। रक्षा मंत्रालय अग्निवीर के लिए 10% आरक्षण देगा। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय पुलिस बल, CAPF और असम राइफल्स में उनकी भर्ती के लिए प्राथमिकता देगा।
IAF दस्तावेज़ में पात्रता, शैक्षिक योग्यता, चिकित्सा मानकों, मूल्यांकन, छुट्टी, पारिश्रमिक, जीवन बीमा कवर आदि का विवरण दिया गया है।
आईएएफ अग्निवीर अनुबंध (संविदा) के 10 बिंदु यहां दिए गए हैं। Image
1. अग्निवीर, इस अवधि के दौरान अपनी वर्दी पर एक अलग प्रतीक चिन्ह पहनेंगे, जो IAF के नियमित प्रतीक चिह्न से अलग होगा।
2. अग्निवीर संविदा काल में, सम्मान और पुरस्कार के हकदार होंगे। Image
Read 13 tweets
अग्निपथ स्कीम से देश की आर्मी में जवान लोगों की एवरेज उम्र जो की फिलहाल 32 है वो घट कर 26 तक पहुंच जाएगी ज्यादा उम्र के घातक परिणाम कारगिल युद्ध में सेना को झेलने पड़ गए थे जिसके कारण कारगिल समिति ने भी सुझाव दिया कि सेना में जवान लोगों की कमी है और इसका उपाय करना है।
#Agnipath
–अग्निपथ से हर साल जितनी भर्तियां होंगी उनमें से 4 साल में जो मट्ठे में से मक्खन की भांति उभर कर आयेंगे उन 25% युवाओं को परमानेंट कर लिया जाएगा और 75% के पास होगा 4 साल का अनुभव यह एक मिथ्या धारणा है कि केवल हथियारों का ही कौशल होता है सेना में,...
–इसके साथ–साथ तकनीकी कौशल, प्रबंधन इत्यादि, और एक अनुशासन भरी जिंदगी भी प्राप्त होती है जो हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने में निपुण होती है 4 साल के पश्चात आपको एक ग्रेजुएशन कोर्स जैसा व डिग्री भी होगी है जिसके बल पर आपको किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी पाने में प्राथमिकता मिलेगी।
Read 14 tweets
अब जाकर राज खुल रहा है कि अग्निपथ सेना के नाम पर युवाओं को, कॉर्पोरेट और बड़े सगठनों के लिए चौकीदार बनाने की साजिश है। सेना के नाम पर योग्य युवाओं को भर्ती करो, उन्हे 4 साल की नौकरी दो, फिर उन्ही के वेतन से कुछ पैसे काट और कुछ मिला कर लगभग ₹12 लाख देकर, 75% को सेना से निकाल दो।
फिर वे क्या करेंगे, यह बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से सुनिए,
"सेना की ट्रेनिंग में पहला डिसिप्लीन, दूसरा आज्ञा का पालन करना है. जब वो (अग्निवीर) ट्रेनिंग लेगा और चार साल की सेवा के बाद निकलेगा. साढ़े 17 साल से 23 साल की उम्र...
यदि वो 21 साल की उम्र में भी भर्ती होता है, चार साल काम करता है तो 25 साल. 25 साल की उम्र में जब वो बाहर निकलेगा तो उसके हाथ में 11 लाख रुपये होंगे. और वो छाती पर अग्निवीर का तमगा लगाकर घूमेगा.
Read 4 tweets
#अग्निपथ 🔥 पर एक थ्रेड

सरकारें जब कोई पालिसी बनाती है तब उसके होने वाले प्रभाव और दुष्प्रभाव का व्यापक अध्ययन करती है उस पालिसी के सारे स्टेक होल्डर से बात करती है संसद में संवाद करती है उसे जरा भी संशय होता है तो केवल पायलट प्रोजेक्ट लांच करती है #AgnipathScheme 1/n
पर इस सरकार की सबसे बड़ी समस्या ही संवाद हीनता है यह वन वे कम्युनिकेशन पर चलने वाली सरकार है जिसका मुखिया खुद सीधे सवालों से बचता रहता है #नोटबन्दी,#GST, #CAA या किसान कानून ऐसे निर्णय थे जिसकी किसी ने भी मांग नही की थी यह भारत की जनता पर थोपे गए कानून थे #Agniveer 2/n
इसलिए इनका इतना विरोध हुआ था सरकार ने सनक में यह सब पालिसी डिसीजन लिए थे सरकार को हर घटना को सनसनीखेज औऱ सम्भावना से भरा बताने की इतनी सनक है कि वो पूरे देश को अपने राजनीतिक प्रयोगों की प्रयोगशाला बना देती है नोटबन्दी असफल रही, GST में आज भी संशोधन हो रहे है #घोरकलजुग 3/n
Read 6 tweets
Protest and violence
Thread.....
#1
सरकार की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर कमजोरी की शुरुआत होती है #CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान ..... जब मजहबी उन्मादी भीड़ को दिल्ली जलाने की खुली छूट दी गई!!
अभी भी नागरिकता संशोधन विधेयक पूरी तरह लागू नहीं किया गया है
फिर संसद द्वारा कृषि कानून पारित किए जाते है जो यकीनन भारत में कृषि सुधारो के लिए आवश्यक थे...एक राज्य ( पंजाब ) के आगे केंद्र सरकार घुटने टेक देती है प्रदर्शनकारियो के द्वारा कई बार अराजकता की सीमा लांगने के बावजूद कोई ठोस करवाई न करना लचर कानून व्यवस्था का दूसरा संकेत था
हाल की घटना जिसमे नूपुर शर्मा द्वारा मुहम्मद पर कुछ तथ्य quote किए गए उसके पश्चात् भी समुदाय विशेष द्वारा सड़को पर हिंसा का तांडव हुआ खैर उनके संदर्भ में पत्थर प्रेम जग जाहिर है आधुनिक भारत में मस्जिद प्रदर्शन और उपद्रव है अखाड़ा है! ठोस कानूनी कार्रवाई उत्तर प्रदेश तक ही सीमित
Read 12 tweets
पहले किसान थे,
अब जवान सड़क पर हैं।

देश के भविष्य को "अग्निपथ" पर धकेलने के खिलाफ युवाओं का आक्रोश फूटा।

आज तमाम शहरों में युवा सड़क पर उतरे हैं।

इस थ्रेड में लेटेस्ट सूचना है।
अगर आपको पता हो तो आप भी जोड़िए।

#RollbackAgnipath
उत्तराखंड में भरी प्रदर्शन शुरू हो गया हैं।
@rajnathsingh #RollbackAgnipath
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के इन युवाओं को सुनिए।

@_YogendraYadav
@swaraj_abhiyan

Video Credit:- @JazbaEhind
Read 39 tweets
@arunruby08 ✍️
#अग्निवीर #अग्निपथ

28 जुलाई 1914 को छिड़ा प्रथम विश्वयुद्ध
11 नवंबर 1918 को खत्म हुआ था.
भारत तब आज से कहीं बड़ा हुआ करता था. पाकिस्तान और बांग्लादेश ही नहीं, श्रीलंका और म्यांमार (बर्मा)भी ब्रिटिश भारत का हिस्सा हुआ करते थे. उस वक्त भी सैनिक और असैनिक किस्म के
1
कुल मिलाकर लगभग 15 लाख लोग अल्प अवधि यानी 4 सालों के लिए भर्ती किए गए थे.
जिन्हें "भाड़े का सैनिक" कहा जाता था..

जिनमें से करीब छह लाख लड़ने-भिड़ने के लिए और लगभग पौने पांच लाख दूसरे सहायक कामों के लिए अन्य देशों में भेजे गए. इस दौरान एशिया,अफ्रीका और यूरोप के विभिन्न मोर्चों
2
पर कुल मिलाकर करीब आठ लाख भारतीय सैनिक जी-जान से लड़े. इनमें74,187मृत या लापता घोषित किए गए और करीब 70 हजार घायल हुए.

ये वो भारतीय थे जो पहली बार किसी युद्ध में इस्तेमाल हो रही भारी तोपों, टैंकों और ज़हरीली गैसों वाली‘औद्योगिक युद्ध पद्धति’से भी अपरिचित थे,और यूरोप की हड्डियां
3
Read 6 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!