Discover and read the best of Twitter Threads about #कश्मीर

Most recents (10)

#मोहम्मद_का_बाल

आप बहुत सारे मित्रो ने कश्मीर के "हजरत बल" दरगाह का नाम सुना ही होगा ।
इस दरगाह की यह मान्यता है कि यहाँ इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद की दाढ़ी का एक बाल रखा हुआ है । Image
मुसलमानों के अनुसार #पैगम्बर के खानदान के किसी व्यक्ति द्वारा इनका बाल पहले दक्षिण भारत (कर्नाटक) लाया गया, फिर इसे औरंगजेब के हाथों होते हुये हजरत बल दरगाह तक पहुँचाया गया ।
खैर इस बाल के बारें मे एक और सच्ची घटना जुड़ी है, सत्तर के दशक मे 26 दिसम्बर सन् 1963 को न जाने कैसे वो नबी का बाल चोरी हो गया ।

अचानक पूरे देश मे यह खबर आग की तरह फैल गयी, तथा कुछ ही देर मे इसकी पुष्टि हो गयी कि हुजूर का बाल गायब हो गया है।
Read 13 tweets
#पापुआ_न्यू_गिनी का प्रधानमंत्री , मोदी का पैर छूता है तो इसका प्रसारण पूरे भारतीय मीडिया में हो रहा है, इस प्रसंग को नए हिंदुस्तान की ताकत बताया जा रहा है पर जब चर्च के आदेश से #मणिपुर से हिंदुओं को भगा दिया जाता है, हिंदुओ की दुकानों में लूट होती है और
हिंदुओं की संपत्तियों को कब्जे में ले लिया जाता है तब इस घटना का प्रसारण कितने #भारतीय_मीडिया (करें भी हैं तो आज के बराबर प्रसारण हुआ है) करते हैं ?इस घटना के ऊपर भारतीय प्रधानमंत्री अथवा गृहमंत्री का कोई बयान आता है ❓.क्या भारत सरकार हिंदुओ के बचाव के लिए कोई कार्य करती हैं ❓
सबका उत्तर है नही । जब मणिपुर में हिंदुओं का पलायन हो रहा था तब भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री #कर्नाटक चुनाव में व्यस्त थें । जब हिंदुओ की संपत्तियों को ईसाइयों द्वारा हड़पा जा रहा था तब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री #टिकट_वितरण में व्यस्त थें ।
Read 7 tweets
बिचारे भक्त के दुख की दास्तां 😂😂
माननीय साहब,
कर नाटक की जनता ने जो हाल आपकी पार्टी का किया वह निंदनीय तो जरूर है लेकिन अगर आप की पार्टी ढंग से विश्लेषण करेगी तो आप लोग अपनी गलती भी देख सकेंगे। एक अंधभक्त होने के नाते मैं आपकी गलतियाँ गिनाता हूँ। उम्मीद है आप ध्यान देंगे।
1. जूपी की तर्ज पर आप को कर नाटक में #बजरंगबली के विशाल #मंदिर की स्थापना करनी थीं। नहीं की। ना ही आपने किसी अपराधि तथाकथित संत को मुकमंत्री का चेहरा बनाया! फिर आपके #विहिप, #बजरंगदल, #आरएसएस ने #मस्जिदों की परिक्रमा कर कहीं भी #फव्वारे को #शिवलिंग नहीं बताया।
कर क्या रहे थे यह चिलगोजे? समझ नहीं आता की आप #चुनाव लड़ रहे थे या गिल्ली डंडा खेल रहे थे! हाँ मुझे मालूम है #दक्षिण भारतीय लोग #गोबरपट्टी के लोगों की तरह #अनपढ़ जाहिल नहीं होते हैं लेकिन फिर भी कोशिश तो करनी चाहिए ही थी! अब भुगतो!
Read 10 tweets
शंकराचार्य अमृतानन्द की चिट्ठी पढ़कर हिन्दुस्तानियों का खून खोल उठेगा ।

◆ भारत की जनता जानती है कि हिन्दूओं को बदनाम करने के लिए #कांग्रेस सरकार ने “भगवा आतंकवाद” के नाम से कई #हिंदुत्वनिष्ठों को झूठे आरोपों में फंसाया था और उनको #अमानवीय प्रताड़नायें भी दी । (1) Image
पर आज #तत्कालीन हिंदूवादी सरकार है लेकिन अत्याचार के सिलसिले लगातार हिन्दू संतों पर जारी है ।

वोट बैंक की लालच में BJP भी सेकुलरिज्म का ढोंग कर रही है । (2)
◆ मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा, स्वामी असीमानन्द, कर्नल #पुरोहित का नाम तो खूब सुना ही होगा लेकिन कांग्रेस सरकार के इशारे पर #ATS ने एक ऐसा नाम छुपाया और उन्हें इतनी भयंकर प्रताड़नायें दी जिससे आज भी अधिकतर #हिन्दुस्तान की जनता अनभिज्ञ है । (3)
Read 28 tweets
आज ही के दिन 2003 में #कश्मीर के #बांदीपोरा में रात के करीबन 10 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन लांच किया गया - जब हमारे जवान उस गांव में उस जगह पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी ताकि वे अंधेरे का लाभ लेकर वहां से भाग जाए परंतु भारतीय सेना के सिपाही Image
बलराम ध्रुव सर ने कड़ी टक्कर देते हुए उन पर फायरिंग खोल कर रखा और एक आतंकवादी को उसी समय ढेर कर दिया! 🔥💪🏻🇮🇳🪖

दूसरे दो आतंकवादी वापस उसी घर में छुप गए और फायरिंग करते रहे, यहां पर सिपाही बलराम सर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे उसके बावजूद वे अपनी अंतिम सांस तक फायरिंग करते रहे
अंत में बाकी के दोनों आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया परंतु इस ऑपरेशन में भारत माता ने अपना बहादुर बेटा खो दिया! 😭💔😭

सिपाही बलराम ध्रुव सर को 26 जनवरी 2004 को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था! 🎖️🔥

भारत माता के वीर बेटे को
Read 4 tweets
-👉🏾 #काँग्रेस_के_कुकर्म 10 वर्षों में #रिमोट_प्रधानमंत्री📱के कार्यकाल में कितने ब्लास्ट हुए है.?😠
देश के कितने बेकसूर लोगों ने असमय अपने प्राण गवाए.?
आप भूल गए होंगे, मैं नहीं भूल सकता। सभी को याद दिलवाऊंगा-👇👇

1- 5 जुलाई 2005 अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ब्लास्ट
@BablieVG👇🏽
2- 29 अक्टूबर 2005 दिल्ली में तीन सीरियल ब्लास्ट(62 मृत)

3- 7 मार्च 2006 बनारस संकटमोचन मंदिर ब्लास्ट(28 मृत)

4- 11 जुलाई 2006 मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट (209 मृत)

5- 25 अगस्त 2007 हैदराबाद ब्लास्ट (42 मृत)

6- 13 मई 2008 जयपुर सीरियल ब्लास्ट(63 मृत)

7- 25 जुलाई 2008👇🏽👇🏽
बंगलोर, 9 सीरियल ब्लास्ट

8- 26 जुलाई 2008 अहमदाबाद में 21 सीरियल ब्लास्ट(56 मृत)

9- 13 सितंबर 2008 दिल्ली, 5 सीरियल ब्लास्ट(30 मृत)

10- 30 अक्टूबर 2008 गुवाहाटी में 18 सीरियल ब्लास्ट(77 मृत)

11- 26नवम्बर 2008 का दुर्दांत मुम्बई हमला जिसमे 10 आतंकियों ने 4 दिन तक मुम्बई को 👇🏽
Read 13 tweets
#इंदिरा_गांधी
#कश्मीर

1972 #शिमला_समझौता और उसी के साथ बांग्लादेश का उदय एवं जम्मू कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र या अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से आपसी विवाद का विषय पर पाकिस्तान की स्वीकृति.

1972 से 1989 तक न तो पाकिस्तान द्वारा किसी वैश्विक मंच पर कश्मीर का ज़िक्र किया गया न किसी
1
अन्य देश ने भारत के संदर्भ में कश्मीर का नाम लिया.

यदि एक आध बार किसी इस्लामिक राष्ट्र के माध्यम से कोशिश भी हुई तो ईरान जैसे मित्र देशों से ही जवाब दिलवा दिया गया, कश्मीर घाटी शांति की ओर बढ़ती जा रही थी, नई पीढ़ी भूलने लगी थी कि कभी किसी ने अलगाव वाद का नारा भी दिया था.
2
फिर मिलीजुली सरकारों का दौर आया,श्रद्धेय जी की सरकार बनी और घिनौने देश विरोधी खेल खेले जाने लगे,पंडितों का पलायन कराया गया,पड़ोसी प्रत्येक मंच से कश्मीर की ख़ुदमुख़्तारी की माँग करने लगा.

फिर भी पुराने अधिकारी और नीतियाँ इतनी मज़बूत थी कि कोई भी देश पाकिस्तान का साथ नही देता था.
Read 5 tweets
क्या हम कभी सच जान पाएंगे..?

#कश्मीर..

@sheshapatangi1
आइए आज बात करते हैं श्री रामचन्द्र काक की जो 1945 से 1947 तक कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे।

Image
एक कश्मीरी पंडित होने के नाते रामचन्द्र जी अच्छी तरह जानते थे किस प्रकार सूफी समाज ने कश्मीरी संस्कृति और रिवाजों का ह्रास किया और उन्होंने महाराजा हरी सिँह से परिग्रहण संधि पर हस्ताक्षर करने से पहले कुछ वर्ष रुक कर निर्णय लेने को कहा..
Read 12 tweets
#कश्मीर में लाखो हिन्दुओं के नरसंहार और कत्लेआम के दौरान क्या क्या हुआ था उनके साथ उसकी छोटी से झलक नीचे दे रहे हैं, पढ़ लो हिन्दुओं...हिन्दू माथे पर जहां तिलक लगाते हैं, हज़ारों हिन्दुओं के माथे से उस जगह को चाकू से काट काटकर निकाला गया था कश्मीर में।
सुना है यदि सच है तो बहुत दुःखद है। #गिरिजा_टिक्कू : गिरजा जी कश्मीर में एक स्कूल की लैब असिस्टेंट थी। जिहादियों ने इनको अगवा करके इनका सामुहिक बलात्कार किया था और बाद में जिंदा रहते हुए इनको मशीन से दो टुकड़ों में काट दिया था। इस तरह हज़ारों हिंदू औरतों की दर्दनाक मौत हुई थी।
आगे लोग कहते हैं #बी_के_गंजू जो कश्मीर घाटी के एक इंजीनियर थे। जिहादियों ने इनको घर में घुसकर गोलियों से भून दिया और इनकी खून से सना हुआ चावल इनकी पत्नी को जोर जबरदस्ती से खिला दिया गया था।
Read 6 tweets
Read 17 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!