Discover and read the best of Twitter Threads about #काँग्रेस_के_कुकर्म

Most recents (17)

May 23rd 2023
RePost
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

☝जब यूनानी आक्रमणकारी #सेल्यूकस, #चन्द्रगुप्त_मौर्य से हार गया था और उसकी सेना बंदी बना ली गयी थी...

☝तब उसने अपनी खूबसूरत बेटी #हेलेना के विवाह का प्रस्ताव #चन्द्रगुप्त के पास भेजा..

Read👇👇👇 Image
☝️सेल्यूकस की सबसे छोटी बेटी थी #हेलेन
☝जो बेहद खूबसूरत* थी,उसका विवाह #आचार्य_चाणक्य ने #प्रस्ताव मिलने पर #सम्राट_चन्द्रगुप्त से कराया था,

#चाणक्य ने विवाह से पहले #हेलेन और #चन्द्रगुप्त से कुछ शर्ते रखी,जिसके बाद उन दोनों का विवाह हुआ था...

👉पहली शर्त यह थी की उन दोनों
से उत्पन्न संतान उनके राज्य का #उत्तराधिकारी नहीं होगा और #कारण बताया की #हेलेन एक #विदेशी_महिला है,

हमारे भारत देश के #पूर्वजो से उसका कोई नाता नहीं है...
हमारी #भारतीय_संस्कृति से #हेलेन पूर्णतः #अनभिग्य है और

👉दूसरा कारण बताया की हेलेन विदेशी शत्रुओ की बेटी है, उसकी #निष्ठा
Read 12 tweets
May 23rd 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म

*कांग्रेस Vs हिंदुत्व*

*कांग्रेस को आज भी हिन्दू नहीं समझ पाए* और शायद ना समझें***

अनुच्छेद 25, 28, 30(1950)
एचआरसीई अधिनियम (1951)
एचसीबी एमपीएल (1956)
धर्मनिरपेक्षता (1975)
अल्पसंख्यक अधिनियम (1992)
युद्धबंदी अधिनियम (1991)
वक्फ अधिनियम (1995)

Read👇👇👇 Image
राम सेतु शपथ पत्र (2007)
भगवा आतंकवाद (2009)

1:- *उन्होंने अनुच्छेद 25 द्वारा धर्मांतरण को वैध बनाया।*

2:- *उन्होंने अनुच्छेद 28 के माध्यम से हिंदुओं से धार्मिक शिक्षा छीन ली लेकिन अनुच्छेद 30 में मुसलमानों और ईसाइयों को धार्मिक शिक्षा की अनुमति दी***
3:-उन्होंने एचआरसीई अधिनियम 1951 बनाकर हिंदुओं से सभी मंदिरों और मंदिरों का पैसा छीन लिया...

4:-उन्होंने तलाक कानून, हिंदू कोड बिल के तहत दहेज कानून द्वारा हिंदू परिवारों को नष्ट कर दिया,
लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ को छुआ तक नहीं...उन्हें बहुविवाह की अनुमति दी ताकि वे अपनी जनसंख्या
Read 19 tweets
Mar 29th 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म और #नेहरू_के_कुकर्म

"नेहरू को सिर्फ पहिया मिला था नेहरू ने मेहनत से उसे स्कूटर बनाया"😡
कांग्रेसी और वामपंथी इतिहासकारों ने एक साजिश के तहत ये झूठ फैलाया है कि जवाहरलाल नेहरु आधुनिक भारत का निर्माता है😡
जबकि सच्चाई ये है कि अंग्रेजों ने नेहरू को एक

Read👇
तेज रफ्तार में चलती गाड़ी का स्टेयरिंग थमाया था...

👉भारत में पहला छोटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अंग्रेजो ने दार्जिलिंग में 1897 में बनाया था,जो 130 किलोवाट का था, जिसका नाम सिद्रपोंग था और तीस्ता नदी पर बनाया गया था।
भारत में पहला बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मैसूर के
राजा ने कोलार की खान से सोना निकालने के लिए कावेरी नदी पर शिवसमुद्रम फाल पर 1887 में बनाया जो 1902 में पूरा हुआ, ये 7.92 मेगावाट का था और 1938 तक इसकी क्षमता बढ़कर 47 मेगावाट हो गई थी...
इसका ठेका अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक को दिया गया था। शिप से टरबाइन और अन्य साजो-समान आये...
Read 20 tweets
Mar 29th 2023
RePost
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #नेहरू_के_कुकर्म

अधिकांश लोग यही मानते आये हैं कि 1947 में बटवारे के बाद गांधी ने नेहरू से पाकिस्तान को अपना भरण पोषण (Alimony) के लिए 50 करोड़ रुपये दिलवाए थे...
लेकिन यह बात अर्ध सत्य है . प्रसिद्ध किताब "फ्रीडम एट मिड नाइट"

1/2
(Freedom at midnight) लेखक “लेरी कोलिन्स डोमिनिक ला पियरे (Larry Collins and Dominique LaPierre ) के अनुसार देश की चल अचल संपत्ति का बटवारा 20 – 80 के अनुपात से किया गया था...

☝️जिसमे रेलवे के इंजन, डिब्बे, सरकारी गाड़ियां, टेबल कुर्सियां, स्टेशनरी, फर्नीचर यहाँ तक झाड़ू भी

2/3
शामिल थे, साथ में 50 करोड़ नकद राशि भी थी...

☝️लेकिन जब इतना लेने के बाद भी पाक सेना ने कश्मीर पर हमला कर दिया😡
☝️तो पाकिस्तान को खुश करने के लिए नेहरू ने पाकिस्तान को 25 करोड़ रुपये और दे दिए😱😱😱

☝️जिसके कारण बटवारे का अनुपात बदल गया था...
अर्थात 17.5% पाकिस्तान को और

3/4
Read 4 tweets
Mar 27th 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म और #नेहरू_के_कुकर्म

"नेहरू ने अँग्रेजों से गुप्त संधि की थी" और कहा था कि “मैं भी मुसलमान हूं” (विभाजनकालीन भारत के साक्षी)

"इस शीर्षक को पढ़कर आप अवश्य चौकेंगे,लेकिन सत्ता के लिए जवाहरलाल लहरू के ये कुछ व्यक्तिगत रहस्य भी जानने से यह स्पष्ट होता है

Read👇
यह स्पष्ट होता है कि स्वतंत्रता के उपरान्त भी भारत क्यों अपने गौरव को पुन: स्थापित न कर सका"- विनोद कुमार सर्वोदय

श्री नरेन्द्र सिंह जी जो ‘सरीला’ रियासत (टीकमगढ़ के पास,बुंदेलखंड) के प्रिंस थे तथा बाद में गवर्नर जनरल लार्ड वेवल व लार्ड माउण्टबैटन के वे ए.डी.सी. रहे थे।
इस कारण 1942 से 1948 तक की वाइसराय भवन में घटित घटनाओं के वे स्वयं साक्षी थे।
उनसे इस लेख के लेखक (प्रो सुरेश्वर शर्मा) की प्रथम भेंट दिसम्बर 1966 में "इण्डिया इण्टरनेशनल सेंटर, दिल्ली" में हुई थी।प्रिंस आफ़ सरीला श्री नरेंद्र सिंह उस समय काफी वृद्ध थे और इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर
Read 20 tweets
Mar 27th 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म

मैं आपको एक किस्सा सुनाता हूँ।
बात 1991 की है। तब चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे। चंद्रशेखर की सरकार मात्र 60 सांसदों की सरकार थी जिसे बाहर से काँग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त था। चंद्रशेखर ने 10नवम्बर 1990 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

Read👇
पर जैसा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से करती आई है, चार महीने बाद ही राजीव गाँधी ने चंद्रशेखर की सरकार से समर्थन वापस ले लिया। चंद्रशेखर के पास पद से त्यागपत्र देने के अलावा और कोई चारा नहीं था।
6 मार्च 1991 को उन्होंने अपने करीबी साथियों के साथ गुड़गांव के भोंडसी आश्रम में बैठक की..
जिसमें यह तय किया गया कि चंद्रशेखर राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति श्री आर वेंकटरमन को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे।

चंद्रशेखर राष्ट्रपति भवन के लिए निकलने ही वाले थे कि उन्हें बताया गया कि डॉ मनमोहन सिंह⌨️ उनसे मिलने के लिये आये हैं। मनमोहन सिंह चंद्रशेखर के चार मास के शासन काल के
Read 17 tweets
Mar 27th 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म

राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों बार-बार कहते हैं कि "मोदी सरकार" #सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है***

क्योंकि सीबीआई के दुरुपयोग की पूरी #हिस्ट्री कांग्रेस के पास है...

और इनके पास इतने "गंदे रिकॉर्ड" हैं जिसे जानकर आप चौक जायेंगे😱😱😱

Read👇👇👇
1983 में #बिहार में और केंद्र में दोनों जगहों पर कांग्रेस सत्ता में थी बिहार के मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र थे और केंद्र में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी...
उस वक्त बिहार विधान परिषद की सभापति थी राजेश्वरी सरोज दास उन्होंने एक लड़की गोद ली हुई थी जिसका नाम था श्वेतनिशा त्रिवेदी...
उन्होंने कभी यह खुलासा नहीं किया कि उस लड़की के असली मां बाप कौन थे वह लड़की बेहद खूबसूरत थी राजेश्वरी सरोज दास ने अपने प्रभाव से अपनी गोद ली हुई बेटी को बिहार विधानसभा में टेलीफोन ऑपरेटर बना दिया,
श्वेत निशा त्रिवेदी इतनी खूबसूरत थी के विधानसभा में सभी विधायक लोग उसे बॉबी कहकर
Read 20 tweets
Mar 25th 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

वीर सावरकर जी की पुस्तक "हिंदुत्व" के पेज न0 86 से पेज न0 91 तक

आधुनिककाल के चंद्रगुप्त का ही उदाहरण देखने के लिये हम अपने पाठकों से कहते हैं। चंद्रगुप्त ने एक ब्राह्मण कन्या से विवाह किया और इनसे अशोक के पिता की उत्पत्ति

Read👇 Image
हुई और इस अशोक ने युवराज रहते एक वैश्य कन्या से विवाह किया।
हर्ष वैश्य था और उसने अपनी कन्या एक क्षत्रिय राजपुत्र को ब्याह दी।
व्याधकर्मा एक व्याध का पुत्र था और उसकी माता उस व्याध की सहधर्मिणी एक विप्र कन्या थी और यह व्याधकर्मा विक्रमादित्य का यज्ञाचार्य हुआ था।
कृष्ण भट्ट ब्राह्मण होकर भी एक चांडाल कन्या पर इतना मोहित हुआ कि उसने खुल्लमखुल्ला उससे विवाह किया। इसने फिर "मातंगी पन्थ" नाम का एक धर्म-सम्प्रदाय चलाया।

ये सब लोग हिन्दू ही कहलाते थे और आज भी उन्हें कोई अहिन्दु नहीं कहता। उन्हें हिन्दू कहलाने का अधिकार भी है।
Read 27 tweets
Mar 22nd 2023
-👉🏾 #काँग्रेस_के_कुकर्म 10 वर्षों में #रिमोट_प्रधानमंत्री📱के कार्यकाल में कितने ब्लास्ट हुए है.?😠
देश के कितने बेकसूर लोगों ने असमय अपने प्राण गवाए.?
आप भूल गए होंगे, मैं नहीं भूल सकता। सभी को याद दिलवाऊंगा-👇👇

1- 5 जुलाई 2005 अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ब्लास्ट
@BablieVG👇🏽
2- 29 अक्टूबर 2005 दिल्ली में तीन सीरियल ब्लास्ट(62 मृत)

3- 7 मार्च 2006 बनारस संकटमोचन मंदिर ब्लास्ट(28 मृत)

4- 11 जुलाई 2006 मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट (209 मृत)

5- 25 अगस्त 2007 हैदराबाद ब्लास्ट (42 मृत)

6- 13 मई 2008 जयपुर सीरियल ब्लास्ट(63 मृत)

7- 25 जुलाई 2008👇🏽👇🏽
बंगलोर, 9 सीरियल ब्लास्ट

8- 26 जुलाई 2008 अहमदाबाद में 21 सीरियल ब्लास्ट(56 मृत)

9- 13 सितंबर 2008 दिल्ली, 5 सीरियल ब्लास्ट(30 मृत)

10- 30 अक्टूबर 2008 गुवाहाटी में 18 सीरियल ब्लास्ट(77 मृत)

11- 26नवम्बर 2008 का दुर्दांत मुम्बई हमला जिसमे 10 आतंकियों ने 4 दिन तक मुम्बई को 👇🏽
Read 13 tweets
Nov 18th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

हिन्दू कल भी मरा था हिन्दू आज भी मर रहा है...
१९८९ से अबतक हिन्दुओं के हालात पर एक नजर डालते हैं..

*१९८९-९० में कश्मीरी पंडितों की लड़कियों की इज्जत लूटी गई. कश्मीरी हिन्दुओं को या तो मार दिया गया या फिर कश्मीर से

Read👇👇👇 Image
खदेड़ दिया गया...

उसी समय "मंडल कमीशन" लाकर १९९० में तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा हिन्दुओं के बीच जहर भरने के बाद कई ऊँची जाति वाले हिन्दुओं ने आत्मदाह किया और कई को गोली मार दी गई...

*बाबरी के वक़्त मुलायम सिंह के द्वारा ने कई हजार हिन्दुओं को गोली मरवा
दी गयी,जिसमें बूढ़े और औरते भी शामिल थे…

*हैरानी की बात तब हुई जब उसी समय एक छोटा या पिद्दी देश बॉग्लादेश में बाबरी विध्वंस के विरोध में मुल्ले हिन्दुओं की लड़कियों की इज्जत लूट रहे थे... जगह-2 मंदिरों को ढहाया जा रहा था और हिन्दुओं को भारत भागने का हुक्म जारी किया गया था और
Read 10 tweets
Nov 10th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है Vs हिंदुओं की उपलब्धि

👉पानीपत का तीसरा युद्ध और "NOTA" 👈

अहमदशाह अब्दाली ने भारत पर आक्रमण किया.

कोई उसे रोकने का साहस न कर सका*

तब महाराष्ट्र से पेशवा ने उसको टक्कर देने की कोशिश की.

अब्दाली को रोकने के लिए पेशवाई सेना
पानीपत पहुंच गई.
☝️पेशवा ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों से आव्हान किया कि-वे अब्दाली को रोकने में उनका साथ दे।

☝️लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों NOTA दबा दिया.

बोले यह हमारी लड़ाई थोड़े ही है यह तो अफगानों और पेशवा की लड़ाई है.
☝️स्थानीय हिन्दू NOTA दबाकर पीछे हट गए लेकिन स्थानीय मुसलमानों ने अहेमद शाह अब्दाली का साथ दिया.

पानीपत के इस युद्ध में पेशवा के सैनिक हार गए और अब्दाली जीत गया***

☝️लेकिन उस जीत के बाद

"अहमदशाह अब्दाली" ने महाराष्ट्र में नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश
Read 10 tweets
Nov 10th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

#तटस्थता। पढ़ने में यह शब्द जितना अच्छा लगता है उतना ही घातक है।

☝️किसी को किसी के साथ अन्याय करते हुए देखकर भी तटस्थ रहना एक प्रकार से अन्याय का साथ देना ही है।
कथा महाभारत के 18 वें दिन की है। भीम के गदा प्रहार से दुर्योधन की
जंघा टूट चुकी थी।

☝️इतने में बलराम गरजते हुए पहुंचे और कहा भीम तुमने गदा युद्ध के नियम का उल्लंघन किया किया है। मैं तुम्हारा वध कर दूंगा कहकर अपना हल उठा लिया। श्रीकृष्ण आगे आ गये और पूछा कि बड़े भाई आपको यह अधिकार किसने दिया कि आप भीम का वध करें?

☝️तडककर बलराम ने क्यों नहीं कर
सकता? भीम के अन्याय का दंड देना उचित है।

☝️कृष्ण- भैया पहले यह बताओ कि इसके पहले कितने अन्याइयों को दंड दे चुके हैं?
☝️बलराम- इससे क्या अंतर पड़ता है?
☝️कृष्ण- अंतर पड़ता है भैया। किसी तटस्थ व्यक्ति को किसी युद्ध में दखल देने का अधिकार नहीं है।
☝️बलराम- मैं तटस्थ कब रहा? बताओगे?
Read 17 tweets
Aug 4th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है Vs हिन्दुओं की उपलब्धि

#धर्मयुद्ध

☝️हमें इस धर्मयुद्ध के बीच हर्ष मनाने की आदत को विराम देना होगा***
☝️क्योंकि यह हर्ष मनाने का समय नहीं है।
☝️यह हम सब युद्ध के बाद विजयी होकर ज्यादा सार्थक तरीके से मना लेंगे...

Read👇👇👇
☝️लेकिन अभी जो भी राष्ट्र के हितों के विरुद्ध बोलता या लिखता हुआ दिखाई देता है...
👉उस पर काल बनकर टूट पड़ने की आवश्यकता है।👈

☝️हम सभी के समक्ष अभी तमाम तरीके के फरेबों/षड्यंत्रों से लोगों को दिग्भ्रमित और आपकी बुद्धि व विवेक को दिशाहीन किये जाने का प्रयास होता ही रहेगा...
☝️लेकिन आपको सिर्फ और सिर्फ भारत के हितों और उसके लिए युद्धरत महारथी प्रधानमंत्री "मोदीजी के नेतृत्व" पर आंख बंद कर विश्वास करना होगा।

☝️यही विश्वास ही तुम्हें ऊर्जा देता है,जो देशद्रोहियों को कमजोर करने का साहस तुम्हे मिलता है...

☝️मैं अपने पिछले बहुत से थ्रेडों में पहले भी कह
Read 12 tweets
Aug 4th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

👉अल-तकिया और कितमान👈
इस्ला*म का सबसे तेजधार कहा जाने वाला हथियार
आज भी ज्यादातर लोग इन दो नाम के मतलब से अंजान हैं। बहुत ही सरल शब्दों में समझाता हूँ कि मुसलमान अल-तकिया और कितमान का प्रयोग कब और कैसे-2 करते हैं❓

Read👇👇👇
☝️★अल-तकिया का मतलब होता है, छल-ढोंग-ढकोसला-दिखावा...
☝️★कितमान का मतलब होता है, आड़-मिथ्या-आरोप लगाना आदि...

हमारे सामने आए दिन हिंदुत्व का चोला ओढ़कर भाईचारा की मिसाल देने वाले ईमान* पसन्दों*** के द्वारा अल-तकिया और कितमान को बखूबी प्रयोग किया जाता है...
आखिर किस-किस तरह से इन दोनों शब्द का उपयोग अपने फायदे के लिए किया जाता है
इनमें अभिनेता,पत्रकार,लेखक,नेतागण आदि और भी बहुत से वर्ग सम्मिलित हैं...

ट्वीटर और फेसबुक सहित अन्य सोशलमीडिया में काफी समय से जागरूक भाई-बहन प्रचार-प्रसार कर रहे हैं कि इस आमिर खान की फ़िल्म लालसिंह चड्ढा
Read 16 tweets
Aug 4th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

ईमान* पसन्दों के धोखेबाजी के प्रमाण

☝️1-मुहम्मद गौरी ने 17 बार कुरआन की कसम खाई थी कि भारत पर हमला नहीं करेगा,
👉लेकिन हमला किया…..

☝️2-अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तोड़ के राणा रतनसिंह को दोस्ती के बहाने बुलाया...
👉फिर क़त्ल कर दिया।

☝️3-औरंगजेब ने शिवाजी को दोस्ती के बहाने आगरा बुलाया 👉फिर धोखे से कैद कर लिया।

☝️4-औरंगजेब ने कुरआन की कसम खाकर श्री गोविन्द सिंह की पूरे परिवार और आनंदपुर के महिलाओं और बच्चों को आनंदपुर से सुरक्षित जाने देने का वादा किया था

👉लेकिन फिर भी हमला किया था।
☝️5-अफजल खान ने दोस्ती के बहाने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की ह्त्या का प्रयत्न किया था...

☝️6-मित्रता की बातें कहकर ही पाकिस्तान ने कारगिल पर हमला किया था...

☝️“अगर हम इतिहास से सबक नहीं लेकर मुसलमानों की शांति और दोस्ती की बातों में आते रहे...
Read 4 tweets
Jul 4th 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

हिन्दू समाज का चित्रण

एक राजा ने एक चलती सड़क कटवाकर बीच में एक पुल बनवा दिया। पुल के नीचे से न कोई नाला,न काेई नहर,न काेई नदी, लेकिन राजा का आदेश था, सो पुल बन गया। राजा ने पुल के पास एक शिकायत-पेटिका भी लगवा दी...

Read👇👇👇
कि यदि किसी को कोई शिकायत हो तो लिख कर डाल दे।

☝️लोगों में असंतोष था। किन्तु किसी ने कोई विरोध नहीं किया। राजा को प्रजा की मानसिकता जाननी थी, सो उसने जान लिया।

☝️अब उसने उस पुल पर से होकर जाने वालों पर कर लगा दिया। पैदल, घुड़सवार, बैलगाड़ी वाले, रथ वाले, सबको निर्धारित कर देना
होता था।
लोग फिर भी देते थे। असंतुष्ट थे, किन्तु देते थे।
☝️कोई विरोध नहीं हुआ। लोगों ने सोचा-चलने दो जैसा चल रहा है।

राजा एक कदम और आगे बढ़ा और उसने पुल पर 2अतिरिक्त कर्मचारी इसलिए नियुक्त कर दिये कि कर देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वह जितने रुपये कर देता है उतने जूते भी मारे*
Read 7 tweets
Jul 3rd 2022
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है
👉समानांतर
भारत= इजरायल

☝️इजरायल के ये धर्मयुद्ध भारत के हिन्दूवादियों और सेक्युलरों की आँखें खोलने वाला धर्मयुद्ध है।

-:यहूदी इजरायली और विश्व के मुसलमान:-

☝️जिस तरह 1947 में भारत में से पाकिस्तान वाला हिस्सा अलग किया गया था...
☝️उसी तरह से इजरायल में से फिलिस्तीन से अलग हुआ था।

☝️बस अन्तर इतना था कि पाकिस्तान मुसलमानों के देशद्रोह का नतीजा था और
☝️इजरायल यहूदियों के अधिकारों का।

☝️क्योंकि फिलिस्तीन तो क्या पूरा मध्य एशिया कभी यहूदियों का था...
☝️मगर इस्लाम फैलने के साथ साथ इजरायल सिमटता गया।
☝️1947 में इजरायल बना और 4 जून 1967 को मिस्र, सीरिया, जॉर्डन, इराक, लेबनॉन, अल्जीरिया, कुवैत, लीबिया, मोरक्को, पाकिस्तान और ट्यूनीशिया आदि इन सभी मुस्लिम देशों ने मिलकर इजरायल पर हमला कर दिया।

☝️इजरायल में उस समय मात्र सिर्फ 20% मुसलमान थे।*
ये 20 सालों से इजरायल को बहुत प्यार*
Read 12 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!