Discover and read the best of Twitter Threads about #गुजरात

Most recents (8)

Jun 8th 2023
जो कंपनी यानी #सिंगला_कंस्ट्रक्शन_लिमिटेड बिहार में गंगा जी पर पुल बना रही थी और जो पुल दो बार ध्वस्त हो गया और सरकार के 1 बार 900 करोड रुपए और दूसरी बार 1700 करोड रुपए बर्बाद हो गए
वही कंपनी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड #बेट_द्वारिका को #ओखा से जोड़ने के लिए समुंदर पर 5.50
👇 ImageImageImage
किलोमीटर लंबा पुल बना रही है
अब आप सोचिए नदी का पानी मीठा होता है नदी में उतना लहर नहीं होती समुंदर का पानी खारा होता है जो लोहा और सीमेंट का दुश्मन होता है समुंदर में खतरनाक लहरें होती हैं फिर भी गुजरात में बन रहा पुल 80% कंप्लीट हो गया लेकिन बिहार में बन रहा गंगा जी पर कुल
👇
2 बार ध्वस्त हो गया
#गुजरात में जो सरकारी संस्था निर्माण कार्य का देखरेख कर रही है उसका नाम है #मार्ग_एंड_मकान_विभाग #गुजरात_सरकार और #बिहार में जो संस्था देख रही है वह #बिहार_सरकार की #बिहार_सेतु_निगम
बिहार सेतु निगम के अधिकारी से आप बात करेंगे तो वह खुलेआम कहेगा कि भाई हम
👇
Read 4 tweets
May 14th 2023
बिचारे भक्त के दुख की दास्तां 😂😂
माननीय साहब,
कर नाटक की जनता ने जो हाल आपकी पार्टी का किया वह निंदनीय तो जरूर है लेकिन अगर आप की पार्टी ढंग से विश्लेषण करेगी तो आप लोग अपनी गलती भी देख सकेंगे। एक अंधभक्त होने के नाते मैं आपकी गलतियाँ गिनाता हूँ। उम्मीद है आप ध्यान देंगे।
1. जूपी की तर्ज पर आप को कर नाटक में #बजरंगबली के विशाल #मंदिर की स्थापना करनी थीं। नहीं की। ना ही आपने किसी अपराधि तथाकथित संत को मुकमंत्री का चेहरा बनाया! फिर आपके #विहिप, #बजरंगदल, #आरएसएस ने #मस्जिदों की परिक्रमा कर कहीं भी #फव्वारे को #शिवलिंग नहीं बताया।
कर क्या रहे थे यह चिलगोजे? समझ नहीं आता की आप #चुनाव लड़ रहे थे या गिल्ली डंडा खेल रहे थे! हाँ मुझे मालूम है #दक्षिण भारतीय लोग #गोबरपट्टी के लोगों की तरह #अनपढ़ जाहिल नहीं होते हैं लेकिन फिर भी कोशिश तो करनी चाहिए ही थी! अब भुगतो!
Read 10 tweets
Jan 27th 2023
वाक़ई #मौसम_बदल_गया_है !

#कोलकाता में #शाहरुख_ख़ान ने कहा था,"अपनी सीट की बेल्ट बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है"। उधर सिनेमा हॉल्स में #पठान चढ़ी इधर वाक़ई मौसम बदल गया आसमान में बादलों से हल्की बूंदा-बांदी भी होती रही। ये"#बॉयकॉट_गेंग" के ग़म में टपकने वाले
आंसू भी हो सकते हैं। इधर फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग के रिकार्ड ध्वस्त हुए,उधर कुछ लोगों के अरमान। #इतिहास तो हमें यही बताता है कि,फ़िल्म के चलने और न चलने का बॉयकॉट से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं होता पर कुछ लोगों की #मूर्खतापूर्ण ज़िद ने पठान को बैठे बैठाए सुपर हिट
बना दिया । ये भी अजीब इत्तेफाक है कि,जब भी #चाइना बॉर्डर पर हालात बिगड़ते हैं,उसी समय शाहरुख़ परिवार भी ख़तरे में आ जाता है। पहले बेटा आर्यन,और उसके बाद स्वयं शाहरूख। पिछले 8 वर्षों में कभी सुना है कि,देश का सब से ताक़त वर व्यक्ति राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किसी फ़िल्फ़
Read 6 tweets
Jan 15th 2023
#कॉंग्रेस_के_कुकर्म और काँग्रेस की षड्यंत्रनीति "फूट डालो और राज करो"

☝️ऐसे रची जाती है बाँटने की साजिश...😡

☝️मुस्लिम को मुस्लिम कहा जाता है,

☝️ईसाई को ईसाई

☝️सिक्ख को सिक्ख*** (सिक्खों को हिन्दुओं से अलग दिखाना ही एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है)

☝️लेकिन हिंदू हो तो...🤔🤔🤔

1/2
☝️उसे दलित,ब्राह्मण,जाट,राजपूत,पटेल,बनिया,गुर्जर आदि बताया जाने लगता है ताकि हिन्दू एकजुट न हों...

☝️70 सालों से कांग्रेस इसी तरह हम पर राज करती आयी है,
☝️सबसे बड़ा दुःख तो इस बात का है कि "इसमें उसका साथ हम हिन्दुओं ने ही दिया है।"

☝️क्योंकि अपना-अपना वर्चस्व,

2/3
अपनी "शान ओ शौकत" में,अपने नाम चमकाने में कमी नहीं आनी चाहिए...

☝️अब तो समझ जाओ कम से कम अब तो अपनी #आँखें पूरी खोलिए भाईयो

☝️कभी #गुजरात के दलितों-पटेलों को भड़काया😠
☝️तो कभी #हरियाणा के जाटों-गुर्जरों को😠 और
☝️तो कभी #महाराष्ट्र के मराठों और दलित को😠

3/4
Read 8 tweets
Dec 21st 2022
#COVID19 फिर से पैर पसार रहा है...
पर सिर्फ #देश की मेहनतकश #जनता
और #भारत_जोड़ो_यात्रा के लिए....

#Gandhinagar में 16 दिसंबर को जो
#स्वामीनारायण उत्सव हो रहा है, वहां
#Corona की मजाल नहीं की फटक भी
जाए. क्योंकि उसका उद्घाटन हमारे आदरणीय
#प्रधानमंत्री ही करके आए हैं.
#लाखों की
तादाद में वहां #भीड़ इकट्ठा है

जिस #America में अभी भी #कोविड के
बहुतेरे मामले हैं, वहां से चार्टेड प्लेन में हजारों
की संख्या में श्रद्धालु #गुजरात पहुंच रहे हैं.
दिन रात धूम धाम से भक्ति में नाचना गाना
हो रहा है..
सिर्फ #स्वयंसेवकों की ही संख्या80हजार है.

#USA की फ्लाइट्स को
अभी तक #भारत_सरकार
को एहतियात के तौर पर बंद कर देना चाहिए था.लेकिन नहीं,क्योंकि यह #ModiJee और
#गुजरात का मामला है..
#मोदीजी ने तो #स्वामीनारायण #संप्रदाय
के संत प्रमुख स्वामी महाराज के #शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए ये भी कहा की प्रमुख स्वामी
Read 5 tweets
Jun 5th 2021
2022 में 7 राज्यों में चुनाव है

गुजरात
उत्तरप्रदेश
उत्तराखंड
मणिपुर
गोवा
हिमाचल प्रदेश
पंजाब

काँग्रेस को सभी राज्य में अब सक्रिय होना पड़ेगा ।

पंजाब में काँग्रेस की सरकार है।
गोवा में सरकार बनाने के लिए 1 विधायक चाहिए था ( बीजेपी की सरकार बनी)
मणिपुर में 3 विधायक 1/ Image
लेकिन सरकार बीजेपी की ।

गुजरात मे कड़ी टक्कर थी मोदी के गढ मे ( काँग्रेस 78, बहुमत 91 ) ।

उत्तराखण्ड मे काँग्रेस की हार हुई लेकिन इस बार पूरा मौका है लोगों मे मुख्यमंत्री के लिए नाराजगी है ।

हिमाचल मे काँग्रेस को स्थानी मुद्दा उठाना चाहिए ।
लोगों मे कोरोना के कारण नाराजगी है Image
सब से बड़े राज्य की बात करे उत्तर प्रदेश की तो ( 406 सीट, बहुमत 203 ) तो काँग्रेस को 200 सीट पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे काँग्रेस को 100 - 115 सीट जीत सके ।
और सपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाए।

#mission2022uttarpradesh
#MyLeaderRahulGandhi Image
Read 15 tweets
Mar 10th 2021
#गोधरा_ट्रेन_में_जिन_69हिंदुओं_को_जलाया_गया_था वो मोदी की राजनीतिक #साजिश थी, क्यों कि मोदी तत्कालीन #मुख्यमंत्री केशु भाई पटेल को हटा कर मुख्यमंत्री बने थे, जिस कारण #गुजरात का पूरा पटेल समुदाय तथा भाजपा नेता नाराज थे और आगामी विधानसभा चुनावों में #भाजपा का हारना तैय था, 👇👇
ऐसे में मोदी और #अमित_शाह ने षड्यंत्र रचा कि इस समस्या से निपटने का एक ही रास्ता है और वो रास्ता है हिन्दू वोटों का #ध्रुवीकरण किया जाए और किसी तरह अपने आपको #हिन्दू सम्राट घोषित किया जाए।

सन् 2002 में कहीं कोई हिंदु बनाम मुस्लिम का #माहौल नहीं था न ही राम मंदिर का कोई मुद्दा था
लेकिन अचानक गोधरा में एक ट्रेन जलती है जिसमें लगभग 69 हिन्दू #जलाए जाते हैं, पूरे देश के हिंदुओं में जबरदस्त आक्रोश होता है इस ट्रेन को जलाने का आरोप मुस्लिमों पर लगाया जाता है, फिर मोदी के इशारे पर #अहमदाबाद में मुस्लिमों पर #कट्टरपंथी भाजपाई गुंडों द्वारा हमला होता है।
Read 11 tweets
Apr 3rd 2019
@TimesNow पर
@_YogendraYadav ने कहा कि किसे परवाह है दूरदर्शन की, @DDNewsHindi देखता ही कौन है ?
योगेन्द्र यादव जी जिन किसानों-गरीबों के नाम का अंगोछा ओढ़ कर आप राजनीति का ढकोसला करते हो न , देश का वो किसान, गरीब इंसान आज भी दूरदर्शन ही देखता है।
@DDNewsLive
योगेन्द्र यादव जी दूरदर्शन कौन देखता है कौन नहीं देखता यह तो अभी आपको थोड़ी देर में @DDNewsHindi @DDNewsLive के दर्शक ही बता देंगे। लेकिन @_YogendraYadav जी आज आपने साबित कर दिया कि आप वास्तव में नमक हराम हैं।
@ArvindKejriwal जी ने कहा कि योगेन्द्र यादव पीठ में छुरा भोंकने वाले नमक हराम इंसान हैं , लेकिन मुझे इस पर भरोसा नहीं हुआ था। लेकिन @_YogendraYadav जी आज यकीन हो गया है क्योंकि आज आप जो कुछ भी हो सिर्फ और सिर्फ @DDNewsHindi @DDNewsLive की वजह से हो।
Read 11 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!