Discover and read the best of Twitter Threads about #जय_हनुमान

Most recents (5)

अब समय आ गया है अपने बच्चों को अपनी सनातन संस्कृति का ज्ञान देने का,ताकि कल को कोई अब्दुल्ली आपकी लड़कियों को ये कहकर धर्म परिवर्तन न करवा दे,
तुम्हारे "गॉड"की पत्नी को तो रावण उठा ले गया था और वो वानरों से मदद मांग रहा था,
#शिवपुराण के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम की
👇 Image
सहायता करने और दुष्टों का नाश करने के लिए भगवान शिव ने वानर जाति में हनुमान के रूप में अवतार लिया था। हनुमान को भगवान शिव का श्रेष्ठ अवतार कहा जाता है। जब भी श्रीराम-लक्ष्मण पर कोई संकट आया,हनुमानजी ने उसे अपनी बुद्धि व पराक्रम से दूर कर दिया।
वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड में
👇
स्वयं भगवान श्रीराम ने अगस्त्य मुनि से कहा है कि हनुमान के पराक्रम से ही उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है।आज हम आपको हनुमानजी द्वारा किए गए कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं,जिन्हें करना किसी और के वश में नहीं था-
1. समुद्र लांघना
माता सीता की खोज करते समय जब हनुमान,
👇
Read 18 tweets
1/8
90 वर्षीय शिव पहलवान बताते हैं “भइया दस जिला में महन्त स्वामीनाथ जइसन लड़वैया कोई नाहीं रहल"।
का जाँघ रहल, सीना और बाँह को कटाव👌👌
पूछ मत...
तब #बनारस में एक बहुत जबर्दस्त #दंगल हुआ था।
"महन्त स्वामीनाथ बनाम राममृर्ति पहलवान" का।
राममूर्ति पहलवान तब देश के प्रमुख पहलवान थे👇
2/8
उनसे लड़ने की हिम्मत जुटाना बहुत कठिन था। – राममूर्ति बनारस में आये और उन्होंने चुनौती दी। सारे बनारसी पहलवानों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी थी।
लेकिन बनारस की आन-बान-शान की खातिर "महन्त स्वामीनाथ" जी ने चुनौती को स्वीकारा।
पूरे बनारस में तहलका मच गया।
स्वामीनाथ जी के पिता👇
3/8
#तुलसीराम जी ने पुत्र की #नादानी पर सिर पकड़ लिया।
कुश्ती के चौबीस घंटे पूर्व वे संकट मोचन जी में #हनुमान जी के सामने फाँसी का फन्दा गले में डालकर खड़े हो गये ....
और हनुमान जी से बोले- “अगर हार भइल तो फाँसी लगाईलेब।
तुलसी दास जी के अखाड़े के अपने जीअत न हारे देब”।.
👇👇
Read 8 tweets
15. Self manifested (swaymbhu) Mandirs of Hanuman ji

1. Shri Anjaneya Swamy
Yalgur, Karnataka.

@LostTemple7 Image
2. Shri Salasar balaji mandir, #Rajasthan Image
3. Shree Shree Patal Vijay Ulte Hanuman Mandir, #MadhyPradesh Image
Read 16 tweets
हनुमानजी का अद्भुत पराक्रम..
 
          जब रावण ने देखा कि हमारी पराजय निश्चित है तो उसने 1000 राक्षसों को पाताल से बुलाकर रणभूमि में भेजने का आदेश दिया।ये ऐसे थे जिनको काल भी नहीं खा सकता था क्योंकि पातालवासियों की जान उनमें होती ही नहीं है ।
          विभीषण के गुप्तचरों से
समाचार मिलने पर श्री राम को चिन्ता हुई कि हम लोग इनसे कब तक लड़ेंगे ? सीता का उद्धार और विभीषण का राज तिलक कैसे होगा ? क्योंकि युद्ध की समाप्ति असंभव है।
          श्रीराम कि इस स्थिति से वानरवाहिनी के साथ कपिराज सुग्रीव भी विचलित हो गए कि अब क्या होगा ? हम अनंत काल तक युद्ध तो
कर सकते हैं पर विजयश्री का वरण नहीं ! पूर्वोक्त दोनों कार्य असंभव हैं।
          अंजनानंदन हनुमान जी आकर वानर वाहिनी के साथ श्रीराम को चिंतित देखकर बोले–'प्रभु ! क्या बात है ?'
          श्रीराम के संकेत से विभीषण जी ने सारी बात बतलाई।अब विजय असंभव है।
          पवन पुत्र ने कहा–
Read 12 tweets
Some Unsung Legends of Goswami Tulsidas Ji

खानखाना #अब्दुर्रहीम से गोस्वामी जी की मित्रता थी| कभी गोस्वामी जी ने कहा कि खानखाना भगवान के एकनिष्ठ भक्त हैं| कुछ लोगों को विश्वास नहीं हुआ और परीक्षा लेने को कहा, अतः #गोस्वामी जी ने एक आधा दोहा लिखकर उसे पूर्ण करने के लिए
रहीम के पास भेजा:

धूर उड़ावत सिर धरत कहु रहीम केहि काज?

रहीम ने पूरा किया : जेहि रज #मुनि_पत्नी तरी, सोई खोजत गजराज

अर्थात - हाथी नित्य क्यों अपने सिर पर धूल को उछाल-उछालकर रखता है ? जरा पूछो तो उससे उत्तर है:- जिस धूल से #गौतम ऋषि की पत्नी #अहल्या तर गयी थी, उसे ही गजराज
ढूंढता है कि वह कभी तो मिलेगी

कभी #टोडरमल गोस्वामी जी के पास जागीर का प्रस्ताव ले गये; गोस्वामी जी बोले :

हम तो चाकर #राम के, पटौ लिख्यो दरबार
अब तुलसी का होहिंगे, नर को मनसबदार

राजा #बीरबल मृत्यु को प्राप्त हुए; लोग चर्चा कर रहे थे कि बीरबल बड़े बुद्धिमान थे| गोस्वामी जी
Read 4 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!