Discover and read the best of Twitter Threads about #पुलिस

Most recents (8)

#जनहित_में_जारी ......🙏

ये घटना त्रिवेन्द्रम स्थित #Kalyan #Jewellers की है! एक पिता नें 29/11/2013 को अपनी बेटी की शादी के लिए एक #नेकलेस खरीदा जिसका कुल वजन 49.580 ग्राम था तथा डिजाइनर स्टोन का वजन घटाने के बाद लगभग 43.500 ग्राम (1/7) Image
कुछ दिनों पहले 17/03/2018 को वो इस नेकलेस को बैंक के पास गिरवी रखने के लिए गये तो उन्हें झटका लगा जब बैंक के मुल्यांकनकर्ता (bank appraiser) नें जाँच के बाद बताया कि नेकलेस में सिर्फ 12 ग्राम के लगभग सोना है क्योंकि मोतियों के अंदर बाकी #वैक्स भरा गया है। (2/7)
जब वो इस बात को लेकर वापिस कल्याण ज्वेलर्स के पास गये तो वहां के ब्रांच मेनेजर नें बोला कि ये सही है कि ये वैक्स भरा जाता है और ये बात सभी को पता होती है।

जरा सोचिये...

अगर पता हो तो कौन मुर्ख मोम को सोने के भाव खरीदेगा.....??? (3/7)
Read 7 tweets
#रंगीला_बाबू_की_असलियत👇
एक बार वाल्मीकि बस्ती के मंदिर में गांधी कुरान का पाठ कर रहे थे तभी भीड़ में से एक महिला ने उठकर गांधी से ऐसा करने से मना किया।
गांधी ने पूंछा... क्यों?
उस महिला ने कहा कि ये हमारे धर्म के विरुद्ध है।
गांधी ने कहा.... मैं तो ऐसा नहीं मानता?
महिला ने
👇 Image
जवाब दिया कि हम आपको धर्म में व्यवस्था देने योग्य नहीं मानते।
गांधी ने कहा कि इसमें यहां उपस्थित लोगों का मत ले लिया जाये?
महिला ने जवाब दिया कि क्या धर्म के विषय में वोटों से निर्णय लिया जा सकता है?
गांधी बोला कि आप मेरे धर्म में बांधा डाल रही हैं।
महिला ने जवाब दिया कि आप तो
👇
करोड़ों #हिंदुओ के धर्म में नाजायज दखल दे रहे हैं।
गांधी बोला...मैं तो #कुरान सुनूंगा?
महिला बोली...मैं इसका विरोध करुंगी।
तभी महिला के पक्ष में सैकड़ों #वाल्मीकि नवयुवक खड़े हो गये और कहने लगे कि #मंदिर में कुरान पढ़वाने से पहले किसी मस्जिद में #गीता और #रामायण का पाठ करके
👇
Read 10 tweets
कहा जा रहा है, एसएसपी गाज़ियाबाद पवन कुमार के निलंबन का कारण विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच हुआ एक विवाद है। भाजपा नेताओं ने तभी, मुख्यमंत्री से शिकायत करने की धमकी दी थी।
10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस ने मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे में बिना पास वालों को रोकने के लिए बैरियर लगाए थे। दोपहर 2 बजे करीब गाजियाबाद के भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, महापौर आशा शर्मा और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने मतगणना स्थल तक जाने के लिए कहा।
पुलिस द्वारा रोकने पर भाजपा नेता हंगामा धरने पर बैठ गए। पुलिस भाजपा नेताओं को गोविंदपुरम चौकी ले गई थी और करीब चार घंटे चौकी में बैठाने के बाद उन्हें रिहा किया गया। पुलिस द्की इस कार्यवाही से भाजपा अध्यक्ष, महापौर और सांसद ने पुलिस पर भाजपा की जीत न पचा पाने का आरोप लगाया।
Read 7 tweets
1. #जीवन ....
#महात्माबुद्ध का जब #दुखः से पहली बार परिचय हुआ तो वो बेहद दुखी हुए,
लेकिन बाद में जब उन्होंने जाना कि जीवन दुखः का ही दूसरा नाम है, तो वो फिर ऐसे शांत हो गए कि उनकी प्रतिमा को देखकर आज भी लोग एक अनन्त शांति का अनुभव करते हैं😌
👉 हाल ही में अभी तीन...
Cont..👇
2.
#आत्महत्याएँ नजर में आई,
🔶एक बेटे ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली क्योंकि उसके पिता को चार दिन से #पुलिस ने एक हत्या के शक में अवैध कस्टडी में लिया हुआ था,
वो अपने पिता को पुलिस द्वारा मिल रही थर्ड डिग्री की #कल्पना करके इतना टूट गया था कि उस दुखः को झेल पाना उसके लिए...
Cont.👇
3.
#असंभव हो गया....
🔶 दूसरी आत्महत्या एक पति ने की,
उसने अपने #सुसाइड नोट में लिखा कि साबिया तुम मेरे प्यार को समझ नहीं पाई, मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया फिर भी तुम मुझे छोडकर अपने घर चली गई😓
🔶 तीसरी आत्महत्या कल #महंत_नरेन्द्र_गिरि जी की बताई जा रही है....🤔
Cont...👇
Read 10 tweets
इस👇 #Tweet के सभी भाग को बहुत #बारीकी से और ध्यानपूर्वक पढ़ें

#गाजियाबाद पुलिस के कब्जे में यह दरिंदा शेरखान है जो टिक टॉक पर बहुत #फेमस स्टार माना जाता है इसके 4 #लाख 25000 फॉलोअर्स है...
गाजियाबाद की एक लड़की #नैना कौर भी टिक टॉक पर सक्रिय थी...

1/6 ImageImage
फिर इस शेर खान ने उसे #टिक टॉक के द्वारा अपने जाल में फँसाने की #कोशिश किया और उसके एक तरफा प्यार में पागल हो गया।
फिर जब #शेरखान को पता चला कि नैना कौर की शादी तय हो गई है और 4 दिन के बाद #गुरुद्वारे में उसका विवाह है...

2/6 ImageImage
और, नैना कौर #अपने माता-पिता के साथ अपने विवाह की #खरीदारी के लिए बाजार गई थी तब नकाब पहने शेरखान आया और उसे 40 बार #चाकू से गोद डाला... लोगों ने उसे पकड़ा #लेकिन वह चाकू मारकर फरार हो गया...
मारपीट में उसके चेहरे से नकाब उतर #गया और लोगों ने उसे पहचान लिया...

3/6 ImageImage
Read 6 tweets
MP #मन्दसौर जिले के #डोराना गांव में हिन्दू संघठनो के लोगो के द्वारा मस्जिद के झंडे उतारे,मस्जिद में तोड़फोड , ग्रामीणों के घर मे घुस कर लाइट मीटर, दरवाजे , वाहन तोड़े गए।
शहर के साथ प्रदेश की फ़िज़ा बिगाड़ने वालो की गिरफ्तारियां की जाए। @ChouhanShivraj @CMandsaur @PROJSMandsaur
गांव डोराना मंदसौर में पुलिस को पहले ही ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दे दिया गया था हिंदू संगठनों के द्वारा रैली में 5 हज़ार से 6 हज़ार लोगों निकाली जाएगी,आपत्तिजनक नारे लगाए ग्रामीणों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की मस्जिदों में भी तोड़फोड़ के झंडे उखाड़ गए @drnarottammisra @Knewsindia
मन्दसौर पुलिस की मिलीभगत से यह घटना हुई है, डोराना, मंदसौर, प्रदेश व पूरे भारत मे हिन्दू मुस्लिम करके दंगा करवाना चाहते है, तत्काल इन संघठनो व उपद्रवियों के ऊपर करवाई करे सरकार.
हज़ारों की तादाद में कोरोना कहाँ गया🤔 @ChouhanShivraj @GovernorMP @DGP_MP @mandsaur_sp @CMandsaur
Read 7 tweets
थ्रेड.... Must read...

#कम्युनिस्ट क्या है, कौन है, थोड़ा समझिए..

यदि आपके घर में काम करने वाले नौकर से कोई आकर कहे, कि तुम्हारा मालिक तुमसे ज्यादा क्यों कमा रहा है?

तुम उसके यहां काम मत करो, उसके खिलाफ #आंदोलन करो, उसे मारो और अगर जरूरत पड़े तो #हथियार उठाओ, Image
हथियार मैं ला कर दूंगा👈👈👈 यह सलाह देने वाला व्यक्ति कम्युनिस्ट है..

यदि आपके घर में आपको पलंग से चोट लग जाए तो यह व्यक्ति आकर आपको बोलेगा कि यह घर तुम्हारे लायक नहीं, तुम्हारा #दुश्मन है, इसे तोड़ दो, मैं तुम्हें इससे अच्छा घर दिलाऊंगा👈👈👈यह आदमी कम्युनिस्ट है..
कोई शैतान बच्चा जिसने साल भर पढ़ाई नहीं करी और परीक्षा में उसके फेल होने के पूरे आसार हैं, उसके पास जाकर बोलना कि तुम नकल करो और जो कोई रोके उसे मारो👈👈👈यह सलाह देने वाला कम्युनिस्ट है..

अगर कोई गरीब #मजदूर, जो किसी ठेकेदार या किसी #पुलिस वाले का सताया हो,
Read 6 tweets
'#अफ़ज़ल_गुरु से जब पूछताछ की जा रही थी तो एक शख्स का नाम सामने आया था. #जम्मू_कश्मीर #पुलिस के एक अफ़सर का नाम. #देविंदर_सिंह. अफ़ज़ल गुरु का कहना था कि देविंदर ने उसे फंसाया है. लेकिन इस बारे में किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया और पुलिस और बाकी जांच एजेंसियों ने देविंदर सिंह को
किसी भी तरह से इन्वेस्टिगेट नहीं किया. अब, 11 जनवरी 2020 को वही देविंदर सिंह जो कि डिप्टी सुपरिंटेंन्डेंट ऑफ़ पुलिस हैं, श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर एक गाड़ी में मिले जिसमें उनके साथ हिज़बुल मुजाहिद्दीन के दो वांटेड आतंकी थे. उनके पास से गाड़ी में 2 एके-47 रायफ़ल मिलीं. गिरफ़्तारी के
दौरान मौके पर मौजूद DIG अतुल गोयल ने देविंदर को कूट दिया. बाद में देविंदर सिंह के घर की जब तलाशी ली गई तो वहां से 1 एके-47 रायफ़ल और दो पिस्टल और मिलीं.
अफ़ज़ल गुरु ने बताया था कि साल 2000 में देविंदर ने उसे एक STF कैम्प में कई दिनों कैद रखा और टॉर्चर किया. फ़िर 2001में देविंदर
Read 6 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!