Discover and read the best of Twitter Threads about #मंदिर

Most recents (11)

बिचारे भक्त के दुख की दास्तां 😂😂
माननीय साहब,
कर नाटक की जनता ने जो हाल आपकी पार्टी का किया वह निंदनीय तो जरूर है लेकिन अगर आप की पार्टी ढंग से विश्लेषण करेगी तो आप लोग अपनी गलती भी देख सकेंगे। एक अंधभक्त होने के नाते मैं आपकी गलतियाँ गिनाता हूँ। उम्मीद है आप ध्यान देंगे।
1. जूपी की तर्ज पर आप को कर नाटक में #बजरंगबली के विशाल #मंदिर की स्थापना करनी थीं। नहीं की। ना ही आपने किसी अपराधि तथाकथित संत को मुकमंत्री का चेहरा बनाया! फिर आपके #विहिप, #बजरंगदल, #आरएसएस ने #मस्जिदों की परिक्रमा कर कहीं भी #फव्वारे को #शिवलिंग नहीं बताया।
कर क्या रहे थे यह चिलगोजे? समझ नहीं आता की आप #चुनाव लड़ रहे थे या गिल्ली डंडा खेल रहे थे! हाँ मुझे मालूम है #दक्षिण भारतीय लोग #गोबरपट्टी के लोगों की तरह #अनपढ़ जाहिल नहीं होते हैं लेकिन फिर भी कोशिश तो करनी चाहिए ही थी! अब भुगतो!
Read 10 tweets
#रंगीला_बाबू_की_असलियत👇
एक बार वाल्मीकि बस्ती के मंदिर में गांधी कुरान का पाठ कर रहे थे तभी भीड़ में से एक महिला ने उठकर गांधी से ऐसा करने से मना किया।
गांधी ने पूंछा... क्यों?
उस महिला ने कहा कि ये हमारे धर्म के विरुद्ध है।
गांधी ने कहा.... मैं तो ऐसा नहीं मानता?
महिला ने
👇 Image
जवाब दिया कि हम आपको धर्म में व्यवस्था देने योग्य नहीं मानते।
गांधी ने कहा कि इसमें यहां उपस्थित लोगों का मत ले लिया जाये?
महिला ने जवाब दिया कि क्या धर्म के विषय में वोटों से निर्णय लिया जा सकता है?
गांधी बोला कि आप मेरे धर्म में बांधा डाल रही हैं।
महिला ने जवाब दिया कि आप तो
👇
करोड़ों #हिंदुओ के धर्म में नाजायज दखल दे रहे हैं।
गांधी बोला...मैं तो #कुरान सुनूंगा?
महिला बोली...मैं इसका विरोध करुंगी।
तभी महिला के पक्ष में सैकड़ों #वाल्मीकि नवयुवक खड़े हो गये और कहने लगे कि #मंदिर में कुरान पढ़वाने से पहले किसी मस्जिद में #गीता और #रामायण का पाठ करके
👇
Read 10 tweets
💥 #वाह_रे_पैसा_तेरे_कितने_नाम ?🚩🚩
👇👇

#मंदिर मे दिया जाये तो #चढ़ावा ....

स्कुल में #फ़ीस ....

शादी में दो तो #दहेज ...

तलाक देने पर #गुजारा_भत्ता ....

आप किसी को देते हो तो #कर्ज ....
#Thread Image
#अदालत में #जुर्माना ....

सरकार लेती है तो #कर ....

सेवानिवृत्त होने पे #पेंशन...

अपहर्ताओ के लिए #फिरौती....

होटल में सेवा के लिए #टिप...

बैंक से उधार लो तो #ऋण...

श्रमिकों के लिए #वेतन...

मातहत कर्मियों
के लिए #मजदूरी...

अवैध रूप से प्राप्त सेवा #रिश्वत ....

और मुझे दोगे तो #गिफ्ट.....

#मैं_पैसा_हूँ !
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते;
मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।

#मैं_पैसा_हूँ !
मुझे पसंद करो
Read 7 tweets
👉🏾अद्भुत, आश्चर्य.. 🚩
#बिहार में है देश का सबसे अनोखा श्रीयंत्र आकार का अष्टकोणीय मंदिर है,जहाँ चतुर्मुखी #शिवलिंग का हर पहर बदल जाता है रंग..

वैसे तो बिहार में कई धर्मों का जन्म हुआ है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि यहाँ ही देश का सबसे पुराना जीवित #मंदिर है..
@Geetaverma07👇🏾 Image
जहाँ पिछले 1913 सालों (तात्कालिक प्रमाण के अनुसार, यह और पुराना हो सकता है) से बिना किसी रूकावट के प्रतिदिन पूजा और प्रसाद की परंपरा से इसे सबसे पुराना जीवित मंदिर कहा जाता है..

- सूर्य की स्थित बदलने के साथ शिवलिंग का भी रंग बदल जाता है..

- इस मंदिर का उल्लेख कनिंघ्म ने भी 👇🏾
अपनी पुस्तक में किया है..

- पहाड़ी पर बिखरे हुए पत्थर एवं स्तम्भ पर #श्रीयंत्र सरीखे कई #सिद्ध यंत्र एवं मंत्र उत्कीर्ण हैं..

- मंदिर की प्राचीनता का आभास यहां मिले ‘महाराजा दुत्‍तगामनी’ की मुद्रा (seal) से भी होता है, जो बौद्ध साहित्‍य के अनुसार ‘अनुराधापुर वंश’ का था और 👇🏾
Read 4 tweets
👉🏾ये भारत का दुर्भाग्य ही है कि :-
#भगत_सिंह को आतंकी कहने वाले को महात्मा बताया गया
#मंदिर में कुरान पढने वाले को बापू का दर्जा दिया गया।
#एक शेरनी ने वहीं पर जब मस्जिद में हनुमान चालीसा करने कहा तो सांप्रदायिकता में गिरफ्तार करवा दिया।
#भारत के दो टुकड़े करने वाला जालिम गाँधी👇🏾
को पूज्यनीय कहा जाने लगा।
#अपनी पोती की उम्र की लड़कियों संग निर्वस्त्र सोकर
सोकर ब्रह्मचर्य की परीक्षा लेने वाला नोट पर जा बैठा।
#कर्मठ पटेल की जगह
स्वार्थी नेहरु को PM बनाने
वाला नीच गाँधी किताबो में पढ़ाया जाने लगा।
#अंग्रेजो के तलवे चाटने वाला देश का चाचा नेहरु बन बैठा।
👇🏾👇🏾
#अंग्रेज महिलाओं संग अवैध सम्बन्ध रखने वाला देश का पहला प्रधानमंत्री बन बैठा।
#चीन व कश्मीर समस्या हेतु
उत्तरदायी नेहरु में पंडित जैसा सम्मानसूचक शब्द जोड़ा गया।
#अत्यधिक सेक्स की बीमारी से मरने वाले हवसी के जन्मदिन को बाल दिवस घोषित किया गया।
#देश को आपातकाल में धकेलने वाली 👇🏾👇🏾
Read 5 tweets
लोग 5kg extra राशन से खुश क्यों हैं?
#उत्तरप्रदेश का प्रतिव्यक्ति आय औसतन 74440₹/सालाना है, मतलब लगभग 204₹/रोजाना कमाई।

#पंजाब का प्रतिव्यक्ति आय औसतन 168550₹/सालाना है,मतलब लगभग 462₹/रोजाना

इसलिए UP में 5Kg राशन भी बहुत ज्यादा मायने रखता था जबकि पंजाब में नहीं! (1/6) ImageImage
उत्तरप्रदेश में गरीबों को 5 kg राशन के लिए कम से कम 2-3 दिन काम करना पड़ेगा.
जबकि पंजाब के लोगों को इतना प्रतिव्यक्ति इनकम है की वे 10 kg #राशन हर रोज खरीद सकते हैं।

इसलिए मोदी सरकार का 5 kg राशन #PunjabElection2022 में अपना जादू नहीं चला पाया।
(2/6)
सोचिए,
आपको गरीब बनाकर रखना राजनैतिक पार्टियों के लिए कितना जरूरी होता है!
मात्र 5kg राशन में आप किसी के अहसानों तले आ जातें हैं। मात्र 5किलो राशन इनके लिए भगवान मिलने के बराबर हो जाता है।

इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात और क्या हो सकती है?
(3/6)
Read 7 tweets
#Thread
-: फलटणचे श्रीराम मंदिर :-
              एखाद्या गावी आपण पहिल्यांदा जावं आणि तिथे जाऊन आपल्याला खंत वाटावी की अरे..! आपण इथे यायला इतका उशीर का लावला..! तसच काहीसं मला फलटण गावी जाऊन वाटलं. तेथील शहररचना,
@ShefVaidya @authorAneesh @MulaMutha
#Temples #मंदिर #राम
१/
जुनी पण नावीन्यपूर्ण अशी बांधकामं आणि एकंदरीत वातावरण ह्या गोष्टींनी मला प्रचंड प्रभावित केले. त्यात अजून आनंद वाढवणारा 'दुग्धशर्करा योग' म्हणजे फलटणमधील अतिशय सुंदर अशी मंदिरे..! पुरातन असे जब्रेश्वर महादेवाचे मंदिर, गिरवीचे श्रीकृष्ण मंदिर आणि फलटणचे प्रसिद्ध राम मंदिर..!
२/
या सर्व मंदिरांना उत्तम स्थितीत पाहून मनाला अतिशय संतोष वाटला.

त्यात मला श्रीराम मंदिराची भावलेली भव्यता,सुंदरता आणि रमणीयता इथे शब्दात मांडण्याचा प्रयत्न करत आहे.

फलटण गावात स्थित असणारे श्रीराम मंदिर हे श्रीमंत निंबाळकर यांच्या राजवाड्याच्या परिसरात आहे.
३/
Read 16 tweets
1.
अथ श्री #ज्ञानवापी कथा...
कथा है ये विध्वंश की! #खूनी_संघर्ष की! #हिन्दुओ के #कत्लेआम की....
🏵️ ई० सन 1669..
#क्वार(अश्विन) का महीना,
तनिक आलस के साथ, धान की फूटती बालियों से उलझ रहा था, कि अचानक उसने देखा-
#गंगा का पानी लाल होने लगा था, वह चौंक उठा !
कुछ ही वर्ष...
Cont...2.
2.
पहले उसने #गंगा को तब लाल होते देखा था, जब #मुगल सैनिकों ने, #विंध्याचल के #विंध्यवासिनी_मंदिर को तोड़ कर वहां के हिन्दुओं का सामूहिक #नरसंहार किया था!
उसे फिर किसी अनहोनी की आशंका हुई,
वह कांपते हुए गंगा की उल्टी दिशा में दौड़ा।
🏵️ गंगा के पाट पर दौड़ता क्वार अभी...
Cont...3.
3.
#काशी से तीन कोस दूर था,
कि चीखों से उसके कान फटने लगे😢
उसके रोंगटे खड़े हो गए,
और मुँह से निकला- तो क्या #बाबा_विश्वनाथ भी😱
काँपता क्वार दूने वेग से दौड़ा!
काशी पहुँचते ही उसने देखा- विश्वनाथ #ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाये जाने वाले जल को पुनः गंगा में मिलाने वाली....
Cont....4.
Read 16 tweets
#उज्जैन को #स्वर्ग स्वरूप कहते हैं,
#उज्जैन, जो मध्य प्रदेश में है, वो एक मात्र स्थान जहाँ #शक्तिपीठ , #ज्योतिर्लिंग तथा #कुम्भ_महापर्व का आयोजन किया जाता है,यहाँ साढ़े_तीन_काल विराजमान है
#महाँकाल
#कालभैरव
#गढ़कालिका
#अर्धकाल_भैरव @DograTishaa
@ShivkiP
@DeepaShree_AB
यहाँ तीन गणेश विराजमान है
#चिंतामन
#मंछामन
#इच्छामन यहाँ 84 महादेव है,यही सात सागर है।यह भूमि #भगवान #श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली है।यह #मंगल_ग्रह की उत्पत्ति का स्थान है।उज्जैन विश्व का एक मात्र स्थान है जहाँ #अष्ट_चरिंजवियो का मंदिर है,यह वह #८_देवता है जिन्हें #अमरता_का_वरदान है
राजा विक्रमादित्य ने इस धरा का मान बढ़ाया
विश्व की #एक_मात्र उत्तर प्रवाह मान #क्षिप्रा_नदी , इसके शमशान को भी तीर्थ का स्थान प्राप्त है #चक्र_तीर्थ। यहां 9 नारायण और सात सागर है, #भारत को #सोने_की_चिड़िया का दर्जा यहां के #राजा_विक्रमादित्य ने ही दिया था
Read 5 tweets
थ्रेड... Must read

#यह #दृश्य #भारत के #कर्नाटक राज्य के एक #मंदिर का है और इसी प्रकार के दृश्य आपको भारत में और भी बहुत मिल जाएंगे जहां #नंदी की #खंडित प्रतिमा आपको मिलेगी।

क्योंकि कुछ लोग यहां आए थे जिन्हें यह पसंद नहीं था जब भी उन्हें कोई पसंद नहीं आता था Image
वह उन्हें तोड़ दिया करते थे और पसंद आने पर उठा कर ले जाया करते थे।

पसंद नहीं आने पर नालंदा को आग लगा दी जाती थी और पसंद आने पर औरतें उठा ली जाती थी।

आपको भारत में लगभग सभी राज्यों में ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जहां पर टूटे हुए मंदिर और धरोहर आज भी मौजूद है।
क्योंकि कोई आया था यहां जिनको व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने वाली संस्कृति पसंद नहीं थी।

आज भी क्या बदला है आज भी वही लोग फिर से वही सवाल लेकर तैयार खड़े हैं

आप मंगलसूत्र क्यों पहनते हैं ?
आप दीपक क्यों जलाते हैं ?
आप शंख क्यों बजाते हैं ?
आप घंटी क्यों बजाते हैं ?
Read 10 tweets
ପବିତ୍ର #ସ୍ନାନପୁର୍ଣିମାର #SnanaJatra ହାର୍ଦ୍ଧିକ ଅଭିନନ୍ଦନ🙏
#ସ୍ନାନଯାତ୍ରା ସମୟ
1.00 – ମଙ୍ଗଳାର୍ପଣ (Mangala Arpana)
4.30- ମଙ୍ଗଳ ଆଳତି (Mangala Aarati)
4.40- ମଇଲମ (Mailam)
5.00- ତାଡ଼ପଲାଗି (Tadapalagi)
6.00- ଅବକାଶ (Abakasa)
7.30- 9.30 ସ୍ନାନ ନୀତି (Snananiti)
10.30- ଛେରା ପଂହରା (Chherapahanra) #SnanaMandapa @ 2020
ରୀତିନୀତି ଓ ପରମ୍ପରା ଅନୁଯାଇ ଦେବସ୍ନାନ ପୂର୍ଣ୍ଣିମା ଦ୍ୱିତୀୟ ଶ୍ରୀକ୍ଷେତ୍ର #ବାରିପଦାରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହେବ। After #Puri , #Baripada also known as second #ShriKhetra is celebrating #SnanaPurnima amid imposition of #Section144 #curfew

#Baripada #SnanaYatra #ଜୟଜଗନ୍ନାଥ #OdishaTrails @TheGreatAshB Baripada which is also known as second #ShriKhetra is celebrating #SnanaPurnima amid imposition of #Section144 #curfew
Read 15 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!