Discover and read the best of Twitter Threads about #सनातन_धर्म

Most recents (17)

16 Powerful mantras of our gods which every hindu should learn.

1. Mahadev 🔱
महामृत्युंजय मंत्र:

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।

@LostTemple7 Image
2. Shri Ganesha 🐀

ॐ वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा!! Image
3. Shri hari Vishnu 🌱

मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥ Image
Read 17 tweets
👉🏾#कैलाश_पर्वत एक अनसुलझा रहस्य, कैलाश पर्वत के इन रहस्यों से नासा भी हो चुका है चकित. :-

इस एतिहासिक पर्वत को हम सनातनी भारतीय लोग शिव का निवास स्थान मानते हैं। शास्त्रों में भी यही लिखा है कि कैलाश पर शिव का वास है।

किन्तु वहीं नासा जैसी वैज्ञानिक संस्था के लिए
@SakshamGV 👇🏾 Image
कैलाश एक रहस्यमयी जगह है। नासा के साथ-साथ कई रूसी वैज्ञानिकों ने कैलाश पर्वत पर रिपोर्ट दी है।

सभी का मानना है कि कैलाश वास्तव में कई अलौकिक शक्तियों का केंद्र है। विज्ञान यह दावा तो नहीं करता है कि यहाँ शिव देखे गये हैं किन्तु यह सभी मानते हैं कि, यहाँ पर कई पवित्र शक्तियां 👇🏾
जरूर काम कर रही हैं। तो आइये आज हम आपको कैलाश पर्वत से जुड़े हुए कुछ रहस्य बताते हैं।

कैलाश_पर्वत_के_रहस्य.

रहस्य 1– रूस के वैज्ञानिको का ऐसा मानना है कि, कैलाश पर्वत आकाश और धरती के साथ इस तरह से केंद्र में है जहाँ पर चारों दिशाएँ मिल रही हैं। वहीं रूसी विज्ञान का दावा है कि👇🏾
Read 11 tweets
👉🏾ये वो सनातनी हनुमान थे जिन्होंने कलयुग में #सनातन_धर्म की जड़ो को फिर से सींचकर फलदायक बड़ा वृक्ष तैयार कर दिया। #श्री_हनुमान_प्रसाद_पौद्दार जी 🌹🙏#गीता_प्रेस गोरखपुर की स्थापना की और कलयुग में सनातन हिन्दुओ के घर घर मे वैदिक धर्म ग्रंथों, शास्त्रों को पहुचाने का काम किया।👇🏾👇🏾 Image
आज हिन्दुओ के घर मे जो सनातन धर्म ग्रंथ पहुच रहे है, वो स्व श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार जी की देन है। वास्तव में ये हनुमान ही थे जब हिन्दू समाज अपने ज्ञान, विज्ञान, गौरव को भूलकर अंग्रेजी सभ्यता का दास बन रहा था, तब इन्होंने हनुमान की भांति संजीवनी रुपी #गीता_प्रेस गोरक्षपुर 👇🏾👇🏾
(सनातन शक्तिपुंज) की स्थापना कर जो सनातनियों को जड़ से जोड़े रखने का भगीरथी प्रयास किया। उसके लिए हिन्दू समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा।

ऐसे धर्मरक्षक महावीरो को भूलना सिर्फ गलती नही बल्कि महापाप होगा।
इन लोगो ने अभावो में रहकर भी कैसे संस्थान खड़े किए होंगे.! सोंच से परे है..👇🏾👇🏾
Read 4 tweets
15 Divine murties of hindu gods outside India

1. Prabhu shri Ram
bali Indonesia

@LostTemple7 Image
2. Shri Hari Vishnu
Angkor Wat, #Cambodia Image
3. Shri Venkateswara Swamy #Mauritius Image
Read 16 tweets
#मगध_और_समकालीन_भारतीय_इतिहास

#मगध 1⃣

मगध के राजवंश

1. महाराजा मगध :-

राजा मगध ने मगध साम्राज्य की स्थापना की।

2. महाराजा सुधन्वा :- कुरु द्वितीय का पुत्र सुधन्वा अपने मामा महाराजा मगध के बाद मगध का राजा बना।
सुधन्वा राजा मगध का भतीजा था।

3. महाराजा सुधनु

(1/600)
4. महाराजा प्रारब्ध
5. महाराजा सुहोत्र
6. महाराजा च्यवन
7. महाराजा चवाना
8. महाराजा कृत्री
9. महाराजा कृति
10. महाराजा क्रत
11. महाराजा कृतग्य
12. महाराजा कृतवीर्य
13. महाराजा कृतसेन
14. महाराजा कृतक
15. महाराजा प्रतिपदा
16. महाराजा उपरिचर वसु :- बृहद्रथ के पिता

(2/600)
और राजवंश के अंतिम राजा थे।

बृहद्रथ राजवंश:-

वृहद्रथ वंश➡वृहद्रथ का पुत्र जरासंध एक शक्तिशाली राजा था।

➡जरासंध की पुत्रियों अस्ति और प्राप्ति का विवाह कंस के साथ हुआ था।जरासंध के मरणोपरांत मगध का शासन -- जरासंध के पुत्र सहदेव को भगवान श्रीकृष्ण ने कार्यभार सौंपा।

(3/600) ImageImage
Read 318 tweets
15. Greatest gifts to the world by Bharata. Feel proud of it 🔥

1. श्रीमद्भागवत गीता Image
2. वेद Image
3. पुराण Image
Read 16 tweets
20. Auspicios parts/Symbols of hindu dharma

1. ऊँ Image
2. स्वस्तिक Image
3. श्री Image
Read 21 tweets
12. Brilliance of our ancestors

1.Sree Padmanabhaswamy Mandir Thiruvananthapuram ,Kerala
It is difficult to measure the exact direction of the sun even today.

@LostTemple7
2. Ram Setu, Rameswaram Island #TamilNadu

It is Visible even from space. Example of engineering and science.

जय श्रीराम 🙏
3. Kailasha Mandir, Ellora Caves, Verul #Maharashtra

Carved from upside to down centuries ago.
Read 13 tweets
Science and Hindu mandirs!!

Every practice in sanatan dharma have some deep significance.

1/5 A must watch video 👇 🔥
2/5 👇
3/5 👇
Read 6 tweets
1.
आजकल टीवी पर प्रसारित हो रहा #राधा_कृष्ण सीरियल बहुत घटिया सोच वालों ने, सिर्फ अपनी जेबें भरने के लिए बनाया है!
इसका विरोध करके इसे बंद करवाना चाहिए.. ● इस सीरियल में गलत कहानी दिखाई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात है उसका विरोध कोई भी #हिंदू नहीं कर रहा है😴
क्यों?
Cont..2 Image
2.
● इस सीरियल में भगवान #श्रीकृष्ण का चरित्र एक मनचला, फ्लर्ट करने वाले युवक का दिखाया जा रहा है,
जो कि पूरी तरह से आपत्तिजनक है,
बड़े बड़े भाषण देने वाले, वेद पुराणों के परम ज्ञाता साधु संत क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?
● इस सीरियल में मनगढ़ंत कहानी बनाकर लोगों को....
Cont...3
3.
दिखाई जा रही है जिसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करके पैसे कमाना है!
● सीरियल के अब तक 700 से ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं, हर एपिसोड मिर्च मसाला लगाकर बनाया जा रहा है!
सीरियल शुरू होने से पहले एक Disclaimer भी आता है जिसमें लिखा होता है यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है
@BablieV
Cont..4
Read 12 tweets
#गौमाता
एक बार मध्यप्रदेश के इन्दौर नगर में एक रास्ते से ‘महारानी देवी अहिल्यावाई होल्कर के पुत्र मालोजीराव’ का रथ निकला तो उनके रास्ते में हाल ही की जनी गाय का एक बछड़ा सामने आ गया।

गाय अपने बछड़े को बचाने दौड़ी तब तक मालोरावजी का ‘रथ गाय के बछड़े को कुचलता’ हुआ आगे बढ़ गया।
किसी ने उस बछड़े की परवाह नहीं की। गाय बछड़े के निधन से स्तब्ध व आहत होकर बछड़े के पास ही सड़क पर बैठ गई।

थोड़ी देर बाद अहिल्यावाई वहाँ से गुजरीं। अहिल्यावाई ने गाय को और उसके पास पड़े मृत बछड़े को देखकर घटनाक्रम के बारे में पता किया। सारा घटनाक्रम जानने पर अहिल्याबाई ने दरबार
में मालोजी की पत्नी मेनावाई से पूछा-

यदि कोई व्यक्ति किसी माँ के सामने ही उसके बेटे की हत्या कर दे, तो उसे क्या दंड मिलना चाहिए?

मालोजी की पत्नी ने जवाब दिया- उसे प्राण दंड मिलना चाहिए।

देवी अहिल्यावाई ने मालोराव को हाथ-पैर बाँध कर मार्ग पर डालने के लिए कहा और फिर उन्होंने
Read 8 tweets
बहुत ही अच्छा लगा पढ़ने के बाद आप लोग भी पढ़िए.... ।।।👇

#नागासाधू
जब अहमद शाह अब्दाली दिल्ली और मथुरा में मार काट करता गोकुल तक आ गया और लोगों को बर्बरतापूर्वक काटता जा रहा था. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे थे, तब गोकुल में अहमदशाह अब्दाली का सामना नागा साधुओं से हो गया।
कुछ 5 हजार चिमटाधारी पूज्य नागा साधु तत्काल सेना में तब्दील होकर लाखों की हबसी, जाहिल जेहादी सेना से भिड गए।
पहले तो अब्दाली साधुओं को मजाक में ले रहा था किन्तु कुछ देर में ही अपने सैनिकों के चिथड़े उड़ते देख अब्दाली को एहसास हो गया कि ये साधू तो अपनी धरती की अस्मिता
के लिए साक्षात महाकाल बन रण में उतर गए।
तोप तलवारों के सम्मुख चिमटा त्रिशूल लेकर पहाड़ बनकर खड़े 2000 नागा साधू इस भीषण संग्राम में वीरगति को प्राप्त हो गए लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि दुश्मनों की सेना चार कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाई जो जहाँ था वहीं ढेर कर दिया गया या फिर पीछे हटकर
Read 5 tweets
#मातंगी देवी #गुप्त #नवरात्रि की नौवीं महाविद्या हैं । कला संगीत, तंत्र तथा मन की देवी एकमात्र ऐसी है जिनके लिए व्रत नहीं रखा जाता है। यह केवल मन और वचन से ही तृप्त हो जाती हैं।
विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री हैं , इनका स्वरूप मंगलकारी है ।
मातंगी देवी श्री लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं,पशु, पक्षी, जंगल, आदि प्राकृतिक तत्वों में उनका वास होता है।मुनि #मातंग की पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनका नाम मातंगी पड़ा। देवी गहरे नीले रंग या श्याम वर्ण की हैं। अर्ध चन्द्र धारण करती हैं,उनको कमल का आसन भी प्रिय है।
रत्नमय सिंहासन पर आसीन
चतुर्भुजी देवी गुंजा के बीजों की माला धारण करती हैं।दायें हाथों में वीणा तथा मानव खोपड़ी धारण कर रखी हैं तथा बायें हाथों में खड़ग धारण करती हैं।तोते हर समय उनके साथ रहते हैं जो वाणी और वाचन के प्रतीक हैं।
Read 4 tweets
#सनातन धर्म में #विद्यारंभ संस्कार
शुभ घड़ी में #कलम-दवात और #पटरी का पूजन करने के बाद ही प्रारंभ होती थी । पाठशाला में जब बच्चा प्रवेश लेता था तब दूधिया भरी दावात और #नरकट की बनी कलम होती थी। गांव में गड़ही और जलाशय के किनारे नरकट होता था।
पका नरकट काटकर बच्चे खूबसूरत कलम गढ़ते थे। उसके उपरांत लकड़ी की काली पटरी पर सफेद दूधिया में कलम डूबो कर सुंदर लिखाई की जाती थी .
खास बात यह थी कि पांचवी कक्षा तक नरकट और कीरिच की कलम से लिखने के चलते लिखावट बेहद सुंदर होती थी।
परंतु आज प्रचलन में न कलम रही ना दवात। नरकट आज भी है पर इसका प्रयोग महज मड़ई निर्माण तक ही रह गया है। पटरी और कलम-दवात का प्रचलन बंद होने से शिक्षा भी प्रभावित है .. परम्परायें पुरानी होने के साथ धीरे-धीरे खत्म होती चली जाती है ,पर बच्चों को इसी में आनंद आता था।
Read 4 tweets
#सनातन_धर्म
जिस बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन कही गई है, जैसे सत्य सनातन है, ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है, वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही ImageImageImageImage
(2)सनातन या शाश्वत है, जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं, यही सनातन धर्म का सत्य है।
वैदिक या हिंदू धर्म को इसलिये सनातन धर्म कहा जाता है क्योंकि यही एकमात्र धर्म है जो ईश्वर, आत्मा और मोक्ष को तत्व और ध्यान से जानने का मार्ग बताता है,
(3)आप ऐसा भी कह सकते हो कि मोक्ष का कांसेप्ट इसी धर्म की देन हैं। एकनिष्ठता, योग, ध्यान, मौन और तप सहित यम-नियम के अभ्यास और जागरण मोक्ष का मार्ग है, अन्य कोई मोक्ष का मार्ग नहीं है, मोक्ष से ही आत्मज्ञान और ईश्वर का ज्ञान होता है, यही सनातन धर्म का सत्य है।
Read 13 tweets
◆ 12:00 बजने के स्थान पर #आदित्या: लिखा हुआ है, जिसका अर्थ यह है कि सूर्य 12 प्रकार के होते हैं...
अंशुमान, अर्यमन, इंद्र, त्वष्टा, धातु, पर्जन्य, पूषा, भग, मित्र, वरुण, विवस्वान और विष्णु।
◆ 1:00 बजने के स्थान पर #ब्रह्म लिखा हुआ है, इसका अर्थ यह है कि ब्रह्म एक ही प्रकार का होता है।
#एको_ब्रह्म_द्वितीयो_नास्ति
◆ 2:00 बजने की स्थान पर #अश्विनौ लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि अश्विनी कुमार दो हैं।
#नासत्य_और_द्स्त्र
◆ 3:00 बजने के स्थान पर #त्रिगुणा: लिखा हुआ है, जिसका तात्पर्य यह है कि गुण तीन प्रकार के हैं।
सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण।
◆ 4:00 बजने के स्थान पर #चतुर्वेदा: लिखा हुआ है, जिसका तात्पर्य यह है कि वेद चार प्रकार के होते हैं।
ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद।
Read 9 tweets

९ जून १९६४, स्वतंत्र भारत को बड़े भाग्य से देश को एक लाल मिला, द्वितीय प्रधान मंत्री के रूप म, जिसका नाम था लाल बहादुर शास्त्री!
११ जनवरी १९९६, को वह प्रधान मंत्री की कुर्सी ही क्या, दुनिया छोड़ गया.. क्यूँ और कैसे??
क्षमा कीजिए, *११ जनवरी १९६६🙏🏻

Two weeks apart, 2 unnatural deaths happened outside India, #LalBahadurShastri & Dr. #HomiBhabha in January 1966??

Who was responsible, who would benifit from their death, who became 🇮🇳’s PM after Shastri ji?

#IndiraGandhi of #CongressFraudParty ?
Read 15 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!