Discover and read the best of Twitter Threads about #साभार

Most recents (24)

अम्बेडकर के बारे में फैलाये गये मिथक और उनकी सच्चाई?

1 मिथक: अंबेडकर बहुत मेधावी थे।

सच्चाई: अंबेडकर ने अपनी सारी शैक्षणिक डिग्रीयाँ तीसरी श्रेणी में पास की।

2 मिथक: अंबेडकर बहुत गरीब थे!

सच्चाई: जिस जमानें में लोग फोटो नहीं खींचा पाते थे उस जमानें में अंबेडकर की (1/13) Image
बचपन की बहुत सी फोटो है, वह भी कोट पैंट और टाई में!

3 मिथक: अंबेडकर ने शूद्रों को पढ़ने का अधिकार दिया!

सच्चाई: अंबेडकर के पिता जी खुद उस ज़माने में आर्मी में सूबेदार मेजर थे! इसके अलावा संविधान बनाने वाली संविधान सभा में 26SC और 33ST के सदस्य शामिल थे!
(2/13)
4 मिथक: अंबेडकर को पढ़नें नहीं दिया गया।

सच्चाई: उस जमानें में अंबेडकर को गुजरात बडोदरा के क्षत्रिय राजा सियाजी गायकवाड़ नें स्कॉलरशिप दी और विदेश पढ़ने तक भेजा और ब्राह्मण गुरु जी ने अपना नाम अंबेडकर दिया।

5 मिथक: अंबेडकर नें नारियों को पढ़ने का अधिकार दिया!
(3/13)
Read 15 tweets
300 वर्ष आयु के श्री तैलंग स्वामी...

वाराणसी की गलियों में एक दिगम्बर योगी घूमता रहता है। गृहस्थ लोग उसके नग्न वेश पर आपत्ति करते हैं फिर भी पुलिस उसे पकड़ती नहीं। वाराणसी पुलिस की इस तरह की तीव्र आलोचनाएं हो रही थीं। आखिर वारंट निकालकर उस नंगे घूमने वाले साधू को जेल में (1/23) Image
बंद करने का आदेश दिया गया।

पुलिस के आठ दस जवानों ने पता लगाया, मालूम हुआ वह योगी इस समय मणिकर्णिका घाट पर बैठा हुआ है। जेष्ठ की चिलचिलाती दोपहरी जब कि घर से बाहर निकलना भी कठिन होता है एक योगी को मणिकर्णिका घाट के एक जलते तवे की भाँति गर्म पत्थर पर बैठे देख पुलिस पहले तो (2/23)
सकपकायी पर आखिर पकड़ना तो था ही वे आगे बढ़े। योगी पुलिस वालों को देखकर ऐसे मुस्करा रहा था मानों वह उनकी सारी चाल समझ रहा हो। साथ ही वह कुछ इस प्रकार निश्चिन्त बैठे हुये थे मानों वह वाराणसी के ब्रह्मा हों किसी से भी उन्हें भय न हो। मामूली कानूनी अधिकार पाकर पुलिस का दरोगा (3/23)
Read 25 tweets
झांसी के अंतिम संघर्ष में महारानी की पीठ पर बंधा उनका बेटा दामोदर राव (असली नाम आनंद राव) सबको याद है। रानी की चिता जल जाने के बाद उस बेटे का क्या हुआ, वो कोई कहानी का किरदार भर नहीं था, 1857 के विद्रोह की सबसे महत्वपूर्ण कहानी को जीने वाला राजकुमार था, जिसने उसी गुलाम (1/23) Image
भारत में जिंदगी काटी, जहां उसे भुला कर उसकी मां के नाम की कसमें खाई जा रही थी।

अंग्रेजों ने दामोदर राव को कभी झांसी का वारिस नहीं माना था, सो उसे सरकारी दस्तावेजों में कोई जगह नहीं मिली थी। ज्यादातर हिंदुस्तानियों ने सुभद्रा कुमारी चौहान के कुछ सही, कुछ गलत आलंकारिक वर्णन (2/23)
को ही इतिहास मानकर इतिश्री कर ली।

1959 में छपी वाई एन केलकर की मराठी किताब ‘इतिहासाच्य सहली’ (इतिहास की सैर) में दामोदर राव का इकलौता वर्णन छपा। महारानी की मृत्यु के बाद दामोदार राव ने एक तरह से अभिशप्त जीवन जिया। उनकी इस बदहाली के जिम्मेदार सिर्फ फिरंगी ही नहीं (3/23)
Read 25 tweets
रथयात्रा की हम सभी को बहुत बधाई...

यह रथ-यात्रा की यह प्रथा सत्ययुग से चली आ रही है। रथ यात्रा का प्रसङ्ग स्कन्दपुराण, पद्मपुराण, पुरुषोत्तम माहात्म्य, जगन्नाथजीकी डायरी और श्रीसनातन गोस्वामी द्वारा रचित श्रीबृहद्भागवतामृत तथा हमारे अन्य गोस्वामियों के ग्रन्थों में (1/6) Image
वर्णित हुआ है।

इस रथ यात्रा का उद्देश्य यह है कि वे लोग जो सम्पूर्ण वर्ष भर में मन्दिर में प्रवेश नहीं पा सकते हैं उन्हें भगवान्‌ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो। यह तो रथ यात्रा का बाह्य कारण है किन्तु इसके गूढ़ रहस्य को श्रीचैतन्य महाप्रभु ने प्रकटित किया है।
(2/6)
श्रीजगन्नाथ मन्दिर द्वार का सदृश है और गुण्डिचा मन्दिर वृन्दावन का प्रतीक है। श्रीकृष्ण जन्म से लेकर ग्यारह वर्ष तक व्रज में रहे और वहाँ उन्होंने अपनी मधुरातिमधुर लीलाओं के द्वारा व्रजवासियों को आनन्द प्रदान किया। इसके पश्चात् वे अक्रूरजी के साथ मथुरा चले गये और वहाँ (3/6)
Read 8 tweets
पाकिस्तान के मुस्लिम ब्रदर देश यू ए ई ने पाकिस्तान का कराची पोर्ट खरीद लिया, वह भी सिर्फ एक billion-dollar में।

आज से 7 या 8 महीने पहले मैंने एक पोस्ट लिखी थी कि "पाकिस्तान विल सून बी ऑन सेल"। और अब पाकिस्तान के एसेट्स एक एक कर कर बिकने शुरू हो भी गए हैं।

जितने सस्ते (1/3) Image
दामों में पाकिस्तान बिक रहा है उससे तो यह लगता है कि पूरा पाकिस्तान हमारे अंबानी या अडानी ही खरीद सकते हैं।

या अल्लाह ❗🤣🤣🤣🤣

क्या हमारे नसीब में पाकिस्तान के यह दिन भी देखने लिखे थे❓

मुझे तो पूरा विश्वास है कि आज नहीं तो कल यूएई के इस (2/3)
प्रोजेक्ट में अडानी की कंपनी मुख्य पार्टनर हो जाएगी।

#साभार
(3/3)
Read 5 tweets
यूनिफॉर्म सिविल कोड ❗
यूनिफॉर्म सिविल कोड ❗

को रट रट कर कुछ अतिवादी हिंदू मोदी को पानी पी पीकर कोसते रहते थे। अब जब मिनिस्ट्री ने इसके बारे में भारतीयों की राय जानने के लिए ईमेल करने को कहा तो इन भाई साहिब को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था। अभी हाल ही में मेरी (1/5) Image
मोदी की प्रशंसा में लिखी गई किसी पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में इन्होंने लिखा था कि मोदी जी यूनिफॉर्म सिविल कोड क्यों नहीं ला रहे? इसको लाने में इतनी देर क्यों कर रहे हैं? अब जब सरकार आम जनता को अपनी राय देने के लिए कह रही है तो इन साहिब को पता ही नहीं कि सरकार इस तरह का कोई (2/5)
प्रयास भी कर रही है। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने अपनी राय ईमेल कर दी तो बोले अरे यार मुझे तो पता ही नहीं था। मुझे किसी ने बताया थोड़ी ना था मुझे कैसे पता चलता कि ईमेल करनी है और फिर मुझको तो ईमेल करनी भी नहीं आती।

मैंने कहा अपने बच्चों को कह दो। तो बोले अरे यार वह (3/5)
Read 7 tweets
गीता प्रेस को लेकर जयराम रमेश का बयान देखा, तभी लगा कि कांग्रेस के पास कम से कम उत्तर भारत की समझ रखने वाले राजनेता नहीं हैं। इसके पहले वे 'हिंदी इंपीरियलिज्म' शब्द का इस्तेमाल करके यह गलती कर चुके हैं। कांग्रेस को तय करना है कि वह किसकी और किस इलाके की पार्टी है?

लोकसभा (1/6) Image
चुनाव आने के पहले देश में जाति के आधार पर आरक्षण की बहस एकबार फिर से छिड़ने की संभावना है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था कि हम आरक्षण का प्रतिशत 50 फीसदी से ज्यादा करेंगे। कोलार की एक रैली में राहुल गांधी ने नारा लगाया, ‘जितनी आबादी, उतना (2/6)
हक।’ वस्तुतः यह बसपा के संस्थापक कांशी राम के नारे का ही एक रूप है, ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।’ राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जातीय आधार पर आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तक रखी है, उसे खत्म करना चाहिए।

इसके पहले रायपुर में हुए पार्टी (3/6)
Read 8 tweets
ऋषि मुनियों ज्ञान विज्ञान की पुण्यभूमि भारत! अष्टांग योग दर्शन चिंतन ध्यान की जन्मदात्री यह शस्यश्यामला धरती! अनादि योगी हैं शिवबाबा, योग रूपी अमृत देने वाले पतंजलि, विश्व को योग और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देने वाली अमर संस्कृति।

योग की प्रेरणा केंद्र बनी हर और हरि की (1/4) Image
नगरी मायापुरी, योग के आधुनिक प्रणेता बाबा रामदेव की कर्मभूमि हरिद्वार, हरिद्वार की प्रेरणा से नरेंद्र मोदी बने योग प्रेमी, संयुक्त राष्ट्रसंघ ने घोषित किया विश्व योग दिवस, आज विश्व योग प्राणायाम का दिन। दुनिया के 193 देशों में एक साथ योग! यूएनओ मुख्यालय में योग!

ओंकार एक (2/4)
प्रणव ध्वनि! धरती पर ब्रह्मनाद, ब्रह्मानंद, आज 21 जून! घरों में ही योग कीजिये, योग अपनाइए, दूसरों को बताइए, सीखिए और सिखाइये, प्रकृति के करीब आइये, शहर शहर गाँव गाँव योगमय हो जाइए!

सृष्टि की प्राचीनतम स्वास्थ्य पद्धति हैं योग और आयुर्वेद, कुदरत का धर्म है योग संयोग। (3/4)
Read 6 tweets
चार दिन चार डिनर और 24 टॉप उद्यमियों के साथ हाई लेवल मीटिंग! दुनिया के सबसे खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन, भारत में जेट इंजन्स का निर्माण और बहुत ही बड़ी 3 बिलियन डालर की डिफेंस डील!

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस में जिल और जो बाइडन के साथ प्राइवेट (1/9) ImageImage
डिनर! न्यूयार्क स्थित यूएनओ मुख्यालय में इंटरनेशनल योग दिवस पर 180 देशों के साथ योग प्राणायाम और ओंकार ध्वनि! भारतवंशी अमेरिकन और प्रवासी भारत वासियों के साथ भारत के आर्थिक उत्थान पर आत्मीय चिंतन, देशवासियों से भेंट!

जी हां, ठीक समझे। जो बाइडन के विशेष निमंत्रण पर (2/9)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। उनके अनेक बड़े कार्यक्रम हैं। इतनी बड़ी डिफेंस डील से हमारे शत्रु चीन के काफी होश उड़े हुए हैं। खासकर दुनिया में केवल अमेरिका के पास उपलब्ध भयंकर ड्रोन से जो अमेरिका ने आज तक किसी को नहीं बेचे। (3/9)
Read 11 tweets
शिवराज चौहान का हस्र भी कर्नाटक की तरह होगा

दस दिनों तक एफआईआर रोकी/ पुलिस और मुस्लिम धर्मातंरण टोली को बचाया

मिंया न बनने पर कुता बना कर घूमाने, कुते की तरह भोंकने के लिए बाध्य करने, मुसलमानों को अपना बाप कहने के लिए बाध्य करने, बडे यानी गाय का मांस खाने का वायदा करने (1/24) Image
के लिए बाध्य करने और जमकर पिटाई करने आदि के प्रसंग में शिवराज सिंह की सरकार कितना झूठ बोल रही है, कितना सत्य को छिपा रही है, कितना अपराधियों को बचा रही है, कितना पुलिस अधिकरियों को बचा रही है, इससे संबंधित तथ्य देखेंगे तो पायेगे कि शिवराज सिंह चौहान सिर्फ नौटंकीबाज हैं, (2/24)
ये हिन्दू समर्थक या फिर हिन्दू हित रक्षक कभी भी नहीं थे और न ही हैं। ये सिर्फ मुस्लिम समर्थक हैं, मुस्लिम अपराधियों को संरक्षण देने वाले हैं। धर्मातंरण कराने और अपनी हिंसा से हिन्दू आबादी को आंतकित करने वाली मुस्लिम धर्मातरंण टोली को बचाने तथा जिहादी समर्थक अधिकारियों को (3/24)
Read 26 tweets
डायरेक्शन किसका? ओम रावत का! स्टोरी किसकी? ओम रावत की! स्क्रीनप्ले किसका? ओम रावत की! तो जली किसकी? ओम रावत की? नहीं। जल गयी शुकुल जी की। क्यों? क्योंकि शुकुल जी अपनी सामर्थ्य से अधिक उछल कूद कर रहे थे। बुजुर्गों ने फरमाया है कि पच्चीस ग्राम की नाक पर डेढ़ सेर की नथनी (1/11) Image
नहीं पहननी चाहिये।

अब तनिक हिसाब देख लीजिये। फ़िल्म के लिए प्रभाष को मिले 150 करोड़! वे कहीं नहीं दिख रहे। सैफ को मिले 12 करोड़, वे कहीं नहीं दिख रहे। कीर्ति सेनन को मिले 3 करोड़, वे कहीं नहीं दिख रहीं। खुद ओम रावत जो निर्देशक के साथ निर्माता भी हैं, वे भी कहीं नहीं दिख (2/11)
रहे। जबकि फ़िल्म फ्लॉप होने पर भी उनके हाथ में सौ दो सौ करोड़ आने हैं। तो दिख कौन रहा है? दिख रहे हैं मुन्तशिर!

अब तनिक सोचिये, मियां मुन्तशिर को कितने मिले होंगे? हमें जितनी जानकारी है उस हिसाब से किसी गीतकार को एक करोड़ से अधिक तो नहीं ही मिलते हैं। मनोज तनिक चर्चित हैं (3/11)
Read 13 tweets
कांग्रेस ने गीता प्रेस गोरखपुर को भारत सरकार द्वारा दिए गए गांधी शांति सम्मान का विरोध किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गीता प्रेस को गांधी के नाम पर दिया गया शांति सम्मान ऐसा है मानों गोडसे और सावरकर को सम्मानित किया गया हो। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं के (1/9) Image
बयान एक के बाद एक सामने आने शुरू हो गए।

सभी गीता प्रेस को सम्मान का कड़ा विरोध करते नजर आए। आश्चर्य की बात है कि सोनिया राहुल और प्रियंका के नजदीकी जयराम रमेश के ट्वीट का समर्थन कुछ अन्य विपक्षी दल भी करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभी तक भी पार्टी (2/9)
का पक्ष प्रस्तुत नहीं किया है।

सौ वर्ष पुराने महान प्रतिष्ठान गीता प्रेस के बारे में अधिक बताने की आवश्यकता नहीं है। इस संस्थान ने बगैर मुनाफे वाला सच्चा आध्यात्मिक और नैतिक ज्ञान उसी परंपरागत रूप में उपलब्ध कराया जैसा प्राचीनकाल से हम सुनते और लीलाओं में देखते आए हैं। (3/9)
Read 11 tweets
प्राचीन समय भारत मे कभी छुआछुत रहा ही नहीं, और ना ही कभी जातियाँ भेदभाव का कारण होती थी। चलिए हजारो साल पुराना इतिहास पढ़ते हैं।

सम्राट शांतनु ने विवाह किया एक मछवारे की पुत्री सत्यवती से। उनका बेटा ही राजा बने इसलिए भीष्म ने विवाह न करके, आजीवन संतानहीन रहने की भीष्म (1/14) Image
प्रतिज्ञा की।

सत्यवती के बेटे बाद में क्षत्रिय बन गए, जिनके लिए भीष्म आजीवन अविवाहित रहे, क्या उनका शोषण होता होगा?

महाभारत लिखने वाले वेद व्यास भी मछवारे थे, पर महर्षि बन गए, गुरुकुल चलाते थे वो।

विदुर, जिन्हें महा पंडित कहा जाता है वो एक दासी के पुत्र थे, हस्तिनापुर (2/14)
के महामंत्री बने, उनकी लिखी हुई विदुर नीति, राजनीति का एक महाग्रन्थ है।

भीम ने वनवासी हिडिम्बा से विवाह किया।

श्री कृष्ण दूध का व्यवसाय करने वालों के परिवार से थे।

उनके भाई बलराम खेती करते थे, हमेशा हल साथ रखते थे।

यादव क्षत्रिय रहे हैं, कई प्रान्तों पर शासन किया और (3/14)
Read 16 tweets
मनोज मुंतशिर के डायलॉग

मनोज मुंतशिर पर मेरा पक्ष आज भी वही है जो पहले था। आदिपुरुष टीजर रिलीज होते ही मनोज मुंतशिर का विरोध आरंभ हो गया था। यह कह कर कि मनोज मुंतशिर छूपे हुए वामपंथी हैं। मैंने अपना पक्ष लिखा था कि मनोज मुंतशिर वामपंथी ही पैदा हुए थे। मनोज अपनी कहानी (1/12) Image
बताते हैं कि पहली बार उन्होंने रेडियो पर मुंतशिर शब्द से कोई नाम सुना था। मुन्तशिर जैसे उर्दू शब्द केवल कर्णप्रिय लगने के कारण उन्होंने अपने शुक्ला आस्पद से प्रतिस्थापित कर दिया। वामपंथ को लेकर मनोज की प्रवृत्ति को समझना बस इतना भर से पर्याप्त है।

फिल्म जगत में मनोज का (2/12)
विकास उनके श्रम के बदौलत बिना किसी गॉडफादर के हुआ। मनोज अपनी प्रवृत्ति का वामपंथी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ते तो ऐसा नहीं था कि उन्हें मंच नहीं मिलते। बल्कि वैसे मंच उनकी काबिलियत का इस्तेमाल और भी कहीं ज्यादा कर पाते। मनोज के डायलॉग्स ही मनोज की पहचान बनी। मनोज मुगल के (3/12)
Read 14 tweets
आपको “दक्षिणपंथ” पता नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा तुम दक्षिणपंथी हो, इसलिए आपने मान लिया कि आप दक्षिणपंथी हैं। वो कहने लगे तुम फासिस्ट हो, आप फासीवाद भी नहीं जानते लेकिन आपने मान लिया कि आप फासीवादी हैं। जब पोलैंड पर नाजी हमला कर रहे थे, तब कॉमरेड स्टालिन ही हिटलर के टैंको (1/13) Image
में तेल भरवा रहा था। लेकिन जब वो कहने लगे कि तुम नाज़ी गोएबेल्स के उपासक हो तो आपने उनके मित्रों को आपना दोस्त भी मान लिया।

अब उनका मित्र आपके घर आकर तो गुप्तचरों वाले काम ही करेगा न? इसमें आश्चर्य कैसा! सनातन की विचारधारा में गलत क्या होता है और सही क्या होता है ये आपने (2/13)
सचमुच कभी अपने ग्रंथों से खुद पढ़कर नहीं देखा है। अपने घर रखी रामचरितमानस या भगवद्गीता को भी पहले पन्ने से आखरी पन्ने तक खुद नहीं पढ़ा तो गलती तो आपकी ही हुई। कोई और उसका जो भी अर्थ समझा जाए वो मानने को ही नहीं, उसमें जो नहीं लिखा वो आपको पढ़ा देने की क्षमता तो आपने ही उठा (3/13)
Read 15 tweets
हरि सिंह नलवा कौन थे?

जिसके डर से आज भी पठान सलवार पहनते हैं।

हरि सिंह नलवा, आज भी सिखों के डर से पठान सलवार पहनते हैं जिसे पठानी सूट कहा जाता है, वास्तव में महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला सलवार कमीज है।

यह दिल्ली के हिंदी भवन में आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज का भाषण था। (1/18) Image
बूढ़े सरदार जी का एक भाषण बिजली की तरह आवाज के साथ रोया, “हमारे पूर्वज हरि सिंह नलवा ने पठानों को सलवार पहना था। आज भी पठान सिखों के डर से सलवार पहनते हैं।” इस मामले पर मंच से खूब तालियां बटोरीं। भाषण बहुत अच्छा था, लेकिन मेरा मन इस कथन के ऐतिहासिक सत्य और प्रमाण की तलाश (2/18)
में गया।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हुआ था जिसमें बताया गया था कि हरि सिंह नलवा के डर से पठानों ने पंजाबी महिलाओं की सलवार पहननी शुरू कर दी थी। लेकिन इस पोस्ट में भी कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं दिया गया है। आखिरकार मैंने अपना शोध शुरू किया जिसमें (3/18)
Read 20 tweets
गर्भस्थ शिशु चैतन्य दीक्षा...

इतिहास का महत्वपूर्ण पृष्ठ! अर्जुन का राजभवन है, भगवान श्रीकृष्ण पधारे हुए हैं, स्वागत के लिए सुभद्रा उपस्थित है, हाथों में जल पात्र लिए वासुदेव श्रीकृष्ण का पद प्रक्षालन करने के लिए। पूर्ण श्रद्धा एवं आदर से सुभद्रा भगवान श्रीकृष्ण को भोजन (1/36) Image
कराती है, और सेवा सुश्रुषा करती है। भगवान श्रीकृष्ण उसके निर्मल हृदय से प्रसन्न होकर कहते हैं, “सुभद्रा! तुम एक अत्यन्त तेजस्वी बालक की माता होने का गौरव प्राप्त करोगी। तुम्हारे गर्भ से जन्म लेने वाला बालक इतिहास में अपना नाम अंकित कर कुलगौरव को बढ़ाएगा।”

ऐसा कहकर भगवान (2/36)
श्रीकृष्ण ने अपना वरद हस्त सुभद्रा के सिर पर रख कर उसे आशीर्वाद दिया और प्रस्थान कर गए। समय बीता, बालक ने जन्म लिया, जन्म से ही वह शस्त्र विद्या एवं वेदादि ऋचाओं में पारंगत था, उसे कुछ भी सीखने में थोड़ा ही समय लगता था। उसके कौशल से सभी मुग्ध थे। काल का चक्र घूमा और (3/36)
Read 38 tweets
इस देश को गांधी और नेहरू का रास्ता छोड़कर अंबेडकर के रास्ते पर लौटना ही होगा। लद्दाख में बैठा एक बौद्ध अध्यापक सोनम वांगचुक पूरे देश को एकजुटता का संदेश दे रहा है, लेकिन वहीं पर बैठा एक कांग्रेसी ज़ाकिर हुसैन अपनी ही मातृभूमि के 100 टुकड़े होने के सपने देख रहा है। बाबा (1/5) Image
साहेब अंबेडकर ने अपनी किताब 'Pakistan or partition of India' में लिखा है "भारत का बंटवारा हिंदू भारत और मुस्लिम पाकिस्तान के रूप में होना चाहिए।" उन्होंने पूछा है कि खतरा अगर पश्चिमी तरफ से आएगा तब क्या हमारे सरहदी पहरेदार उसे रोकेंगे? या पीछे हटकर उन्हें भारत तक आने की (2/5)
छूट देंगे? अंबेडकर की ये बातें भविष्यवाणी की तरह हैं जो 80 साल बाद सच हो रही हैं।

हज़ारों साल पुरानी एक बची-खुची सभ्यता के तौर पर यह सवाल हमारे अस्तित्व से जुड़ा है। इस सवाल का जवाब ढूँढा जाना ज़रूरी है। भारत में मुसलमानों के तुष्टिकरण के लिए बनाए गए सारे क़ानून ख़त्म (3/5)
Read 7 tweets
जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज: राम जन्मभूमि केस में जिनकी गवाही के बाद बंद हो गए थे 20 करोड़ ईमान वालों के मुंह। अगर आप हिंदू हैं तो आपको जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

एक बालक जिसने 3 वर्ष की अवस्था में अपनी पहली कविता लिख दी। एक (1/8) Image
बालक जिसने 5 साल की उम्र में पूरी श्रीमदभगवत गीता के 700 श्लोक विद चैप्टर और श्लोक नंबर के साथ याद कर लिए। एक बालक जिसने 7 साल की उम्र में सिर्फ 60 दिन के अंदर श्रीरामचरितमानस की 10 हजार 900 चौपाइयां और छंद याद कर लिए।

वही बालक गिरिधर आज पूरी दुनिया में जगदगुरु श्री (2/8)
रामभद्राचार्य जी के नाम से जाने जाते हैं। मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 1950 को चित्रकूट में उनका जन्म हुआ था। 2 महीने की उम्र में ही वो नेत्रहीन हो गए लेकिन वो 22 भाषाओं में बोल सकते हैं इसके अलावा 100 से ज्यादा पुस्तकें और 50 से ज्यादा रिसर्च पेपर बोलकर लिखवा चुके हैं। (3/8)
Read 10 tweets
हिंदुस्तान के मान के लिए पाकिस्तान की जमीन पर दौड़े नहीं, उड़े थे मिल्खा सिंह।

साल था 1960. भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के पास पाकिस्तान से न्योता आया कि वह भारत पाकिस्तान एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लें। टोक्यो एशियन गेम्स में उन्होंने वहां के सर्वश्रेष्ठ धावक (1/7) Image
अब्दुल ख़ालिक को फ़ोटो फ़िनिश में 200 मीटर की दौड़ में हराया था।

पाकिस्तानी चाहते थे कि अब दोनों का मुक़ाबला पाकिस्तान की ज़मीन पर हो। पाकिस्तान चाहता था कि अब्दुल खालिक अपने लोगों के बीच मिल्खा सिंह को हराएं। टोक्यो एशियाड की हार का बदला पाकिस्तान अपनी जमीन पर लेना (2/7)
चाहता था।

लेकिन मिल्खा ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया क्योंकि विभाजन के समय की कई कड़वी यादें उनके ज़हन में थीं। तब उनकी आंखों के सामने उनके पिता को क़त्ल कर दिया गया था। पाकिस्तान के शासक अयूब खान ने भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को फोन कर दबाव बनाया कि मिल्खा (3/7)
Read 9 tweets
परम पूज्य देवराहा बाबा जी की पुण्यतिथि पर नमन 🙏

कहते हैं कि जल से उनका जन्म हुआ था। कहा जाता है कि वे महाभारत काल में भी विद्यमान थे। उन्होंने हजारों वर्षों तक हिमालय में गुप्त रूप से रह कर तपस्या की थी। वे खाली हाथ में ना जाने कहां से मेवे और बताशे लाकर भक्तों को खिलाते (1/11) Image
थे। कहते हैं कि उन्होंने मां के गर्भ से नहीं, जल से जन्म लिया था। वे नहीं चाहते थे तो तस्वीरें नहीं खिंचाती थीं, पिस्तौल से गोली नहीं निकलती थी। वे कौन थे, कहां से आए यह कोई नहीं जानता। लोगों ने उनका नाम देवराहा बाबा रख दिया। कारण, वे उत्तर प्रदेश के देवरिया में सरयू नदी (2/11)
के किनारे एक मचान पर काफी दिनों तक रहे थे।

देवरहा बाबा का जन्म अज्ञात है। यहां तक कि उनकी सही उम्र का आकलन भी नहीं है। वह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे। मंगलवार, 19 जून सन 1990 को योगिनी एकादशी के दिन उन्होंने अपने प्राण त्यागे थे। पूरे जीवन निर्वस्त्र रहने वाले (3/11)
Read 13 tweets
राही मासूम राजा को याद करने वाले पंडित नरेंद्र शर्मा को क्यों भूल रहे?

ट्विटर पर देख रहा हूँ कि कुछ लोग राही मासूम रज़ा का नाम ले ले कर लहालोट हुए जा रहे हैं। महाभारत में उनके लिखे संवादों को याद किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इनलोगों ने पंडित नरेंद्र शर्मा का (1/7) Image
नाम तक नहीं सुना होगा। अगर हमने या अपने नहीं सुना है, तो ये भी ऐसे ही तथाकथित इन्फ्लुएंसर्स की ही गलती है।

असल में महाभारत के संवाद पंडित नरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में लिखे गए थे, वरना इसका शत प्रतिशत उर्दूकरण कर दिया गया होता। पटकथा लेखन में भी उनकी बड़ी भूमिका थी। (2/7)
पंडित नरेंद्र शर्मा वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने ‘द्रोपदी’ नामक काव्य पहले ही लिख रखा था, ऐसे में महाभारत को लेकर उनका ज्ञान भी प्रभावी था। खुद राही मासूम रजा कहते थे कि वो महाभारत की भूल-भुलैया वाली गलियों में पंडित जी की उँगली पकड़ कर आगे बढ़ते थे। राही जो भी लिखा करते (3/7)
Read 9 tweets
जैसे जैसे विपक्षी दलों की पटना बैठक की तारीख नजदीक आ रही है, बात साफ होने के बजाय काफी कुछ उलझता जा रहा है। संयोजक नीतीश कुमार के सामने कईं समस्याएं आकर खड़ी हो गई हैं।

केजरीवाल ने कह दिया है कि कांग्रेस यदि दिल्ली और पंजाब में चुनाव न लड़े तो उनकी पार्टी राजस्थान और (1/9) Image
मध्य प्रदेश में लड़ने नहीं जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनावी तालमेल करना है तो कांग्रेस बंगाल छोड़े और वामपंथी भी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में साथ आएं। शरद पवार और उद्धव का कहना है कि कांग्रेस यदि अन्य राज्यों में समर्थन चाहती है तो उसे महाराष्ट्र में एनसीपी और उद्धव (2/9)
शिवसेना के साथ खड़ा होना चाहिए। मायावती ने साफ साफ कहा है कि बसपा कोई गठबंधन नहीं करेगी, अकेले चुनाव लडेगी।

मतलब सबकी निगाहें कांग्रेस पर लगी हैं, सबका निशाना कांग्रेस पर है। यह तब है जब कांग्रेस लंबे समय से राहुल गांधी के नेतृत्व में मोदी को चुनौती देने की तैयारियों में (3/9)
Read 11 tweets
बीजेपी सत्ता में आई उसमें गुजरात का बहुत बड़ा योगदान है... गुजरात को मीडिया के लोग हिंदुत्व की प्रयोगशाला कहते थे... गुजरात पहला राज्य है जहां बीजेपी सत्ता में आई और जिस जमाने में बीजेपी के सिर्फ दो संसद सदस्य थे उसमें से एक मेहसाना से थे।

आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि (1/14) Image
गुजरात में बीजेपी सत्ता में कैसी आई।

मित्रों गुजरात में बीजेपी को सत्ता में लाने में कुख्यात माफिया डॉन अब्दुल लतीफ का बहुत बड़ा योगदान है... अगर अब्दुल लतीफ नहीं होता तो बीजेपी कभी सत्ता में नहीं आती... अब्दुल लतीफ इतना कुख्यात डॉन था कि उसने सबसे पहले AK-56 इस्तेमाल (2/14)
किया था और 12 पुलिसकर्मियों सहित डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों का मर्डर किया था, जिसमें राधिका जिमखाना मर्डर बहुत प्रसिद्ध हुआ था, जब राधिका जिमखाना क्लब में लतीफ ने अंधाधुंध गोलीबारी करके एक साथ 35 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था... लतीफ के ऊपर कांग्रेस और जनता दल दोनों के (3/14)
Read 16 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!