Discover and read the best of Twitter Threads about #हर_हर_महादेव__ॐ

Most recents (8)

12 things to know about Nataraj ji

1. It is a depiction of Shiva as the divine cosmic dancer.

@LostTemple7 Image
2. The word Nataraja is a Sanskrit term, from नट Nata meaning act, drama, dance and राज Raja meaning king. It means King of the dance. Image
3. It is the dance form of Creation & Destruction !! Image
Read 14 tweets
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का !!
No one can touch his bhakts 🔱

@LostTemple7
#Thread Image
मार्कंडेय जी के बारे में कहा जाता है कि जब मार्कंडेय ऋषि पैदा हुए थे तो उन्हें आयु दोष था। उनके पिता ऋषि मृकण्ड को ज्योतिषियों ने बताया कि बालक की आयु कम है। यह सुनकर मार्कंडेय के माता-पिता चिंतित हो गए। Image
इसके बाद ब्राह्मणों की सलाह पर मार्कंडेय के माता-पिता ने गंगा गोमती संगम तट पर बालू से शिव की मूर्ति बनाकर उपासना में लीन हो गये। जब मार्कण्डेय की उम्र पूरी होने पर यमराज उन्हें लेने आए तो अपने माता-पिता के साथ मार्कंडेय भी शिव जी की अराधना में लीन थे। Image
Read 5 tweets
🙏❣️🌺 ॐ श्री गणेशाय नमः 🌺❣️🙏
शादी के लिए लड़कियों की कमी हमारे समाज में नहीं है,
पर लड़की वाले आजकल लड़के में ये कई खूबियां ढूंढ रहें, जिसके कारण लड़कियों की जल्दी शादी नही हो पा रही है और उनका जीवन बर्बाद हो रहा है और
👇👇 Image
इसके जिम्मेदार उसके माता -पिता और उसके परिवार वाले है!
लड़के में निम्न खूबियां जो आजकल लड़की वाले खोज रहे है--
1. लड़के का बड़ा मकान हो।
2. लड़के की सरकारी नौकरी हो।
3. लड़के के बैंक में 20 लाख का बैलेंस भी हो।
👇👇
4. लड़का अपने घर मे इकलौता होना चाहिए।
5. बहन ना हो तो ही अच्छा या हो तो उसकी शादी हो चुकी हो।
6. लड़के के पास अपना गाड़ी भी होनी चाहिए।
7. लड़का लम्बा, पतला और स्मार्ट होना चाहिए।
8. लड़का शराब या सिगरेट भी ना पीता हो।
👇👇
Read 9 tweets
10 things about Kailash Parvat

1. It is believed to be the abode of Mahadev

@LostTemple7
2. Kailash Parvat is located in western #Tibet At an elevation of 6,656 meters above sea level.

Kailash Parvat is considered the axis of the universe, the center of the world.
3. As you can see from Google Maps, the distance from Stonehenge in the #UK to Kailash is 6,666 km, which is also the distance from Kailash Range to North Pole.

The distance from Mt Kailash to the South Pole is 13,332 km, which is exactly twice the distance to the North Pole.
Read 11 tweets
18 Divine darshans of Nandi ji

1. Kedarnath Mandir, Uttarakhand
@LostTemple7
2. Gyanvapi, Kashi, #UttarPradesh
3. Mahakaleshwar Jyotirlinga
Ujjain #MadhyaPradesh
Read 19 tweets
मुंडेश्वरी मंदिर, कैमूर, बिहार - भारत 🇮🇳
भारत में पूजा-अर्चना के लिए एक से बढ़कर एक मंदिर हैं। लेकिन मान्यता है कि देश में माता का सबसे प्राचीन मंदिर बिहार के कैमूर जिले में है। माता का यह मंदिर है- मुंडेश्वरी मंदिर। यह मंदिर शिव और शक्ति को समर्पित है।❤️
यह मंदिर देश-दुनिया में अपनी महिमा और मान्यता के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के पूर्व में माता मुंडेश्वरी की एक दिव्य और भव्य प्रतिमा है। माता की पत्थर की मूर्ति वाराही रूप में है। माता के इस रूप का वाहन महिष है।
मुंडेश्वरी मंदिर के बीच में देवों के देव महादेव का Image
पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है। कुदरत का करिश्मा या प्रकृति का चमत्कार कहिए कि जिस पत्थर से यह पंचमुखी शिवलिंग निर्मित है, वह सूर्योदय से सूर्यास्त तक की सूर्य की स्थिति के साथ रंग भी बदलता रहता है। बताया जाता है कि इसका रंग सुबह, दोपहर और शाम को अलग हो जाता है। अचरज की Image
Read 10 tweets
16. Divine darshans of Nandi maharaj

1. Kedarnath Mandir, Uttarakhand
@LostTemple7
2. Gyanvapi, Kashi, #UttarPradesh
3. Mahakaleshwar Jyotirlinga
Ujjain #MadhyaPradesh
Read 18 tweets
अष्ट -शंकरुद्घोष -(१) श्री आद्य शंकराचार्य इस कलिकाल में सनातन हिन्दू धर्म के सर्वोच्च तथा प्रामाणिक जगद्गुरु हैं - ये धारणा प्रत्येक हिन्दू के हृदय मे सुदृढ हो !
(२) श्री आद्य शंकराचार्य ने जो कहा है उसी के अनुकूल किसी भी वर्त्तमान संन्यासी अथवा अन्य धर्मोपदेशक का कथन मान्य है
तद्विपरीत नही - ये धारणा प्रत्येक हिन्दू के हृदय मे सुदृढ हो !

(३) श्री आद्य शंकराचार्य का विरचित शांकर भाष्य ही सनातन धर्म का यथार्थ अभिप्राय व्यक्तकरता है , यह भाष्य सनातन वैदिक धर्म का प्रामाणिक सार -सर्वस्व है - ये धारणा प्रत्येक हिन्दू के हृदय मे सुदृढ हो !

।।
(४) श्री आद्य शंकराचार्य के विरचित साहित्य का एक -एक वाक्य सनातन हिन्दू धर्म का सम्पोषक अमृतरस है - ये धारणा प्रत्येक हिन्दू के हृदय मे सुदृढ हो !
Read 10 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!