Discover and read the best of Twitter Threads about #HindiThread

Most recents (14)

ये IAS अफसर बनेंगे और लोगों की सेवा करेगें, जो न जाने कितने सालों से लोगों के सम्पर्क में भी नहीं आए।
जिसने अपने माँ-बाप के बीमार होने पर एक ग्लास पानी तक नहीं दिया होगा__ये देश के सेवा करेगें।
क्या ऐसा आदमी कभी गरीब जनता की हालत को समझ पाएगा?
असल जिंदगी तो किताबों से अलग होती है
ये हमारी सिस्टम की नाकामी ही है जो जैसे व्यक्ति को इतना जिम्मेदार पद दे देता है जिसके वह लायक नहीं।
सरकार को ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए जिसमें जनता के बीच और साथ रहने वाले को ही ऐसे जिम्मेदार पद दिया जाए!
जरा सोचकर देखिए,
2 साल तक बन्द कमरों में रहने वाला बाहर खुले में जी रहे लोगों की सेवा करेगा।
क्या आपको विचित्र नहीं लगता ये सब...?

मेरा मानना है जब तक ऐसा सिस्टम रहेगा देश में अमीर-गरीब किसी का भी कल्याण नहीं होगा।
Read 5 tweets
#HindiThread:-
"10 मार्च को BJP की जीत की अग्रिम बधाई"

मैं नहीं चाहता कि BJP यह चुनाव में बहुमत प्राप्त करे,
पर आज जो हालात है, उसमे BJP की जीत तय है।

BJP ने कांग्रेस की बदनाम करने वाला खेल खेल गया, अब समाजवादी या कोई भी दूसरी पार्टी Congress के साथ गठबंधन नहीं करना चाहेगी
जो BJP का वोट है वो तो बना रहेगा, पर विपक्ष का वोट प्रतिशत ज्यादा होते हुए भी बट जाएगा।

30% वोट लाने वाला शासन करेगा जबकि 70% लोग उनको नहीं चाहते तब भी...

BJP को बस इतना ही करना होगा,की हमेशा कुछ-कुछ दिनों को किसी-किसी पार्टी को बदनाम करते रहना है...
जिससे कोई गठबंधन न हो पाए
अब BJP चुनाव जीतने के लिए कम मेहनत करेगी, ज्यादा मेहनत विपक्ष को एकजूट होने से रोकने के लिए करेगी।

अगर आपने "दन दना दन 'गोल'" और "चक दे इंडिया" फ़िल्म देखी होगी तो आसानी से यह बात समझ में आ जाएगा!

BJP चुनाव जीत चुकी है यदि वो गठबंधन रोक पाई तो...
दो हालात हो सकता है:-👇
Read 5 tweets
"1 महीना में गवाएं लगभग 2 करोड़"
#BiharPnachayatElection2021
Note:- मुझपर कोई आंच न आए इसलिए मैं इस तरह से शुरू कर रहा हूँ
'इस #HindiThread में दी गई सारी जानकारियां काल्पनिक, मनगढ़ंत और इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको सच्ची लग सकता है, पर इसका किसी के साथ
कोई संबंध नहीं है।'

हमारी कहानी शुरू होती है अक्टूबर 2021 में जब बिहार पंचायत चुनाव शुरू होता है।
पंचायत समिति पद के दो उम्मीदवार सुनीता और मनोज (काल्पनिक नाम) के बीच टक्कर होने वाली थी,
दोनो ने चुनाव जीतने के लिए खूब पैसे खर्च किए,ओर सुनीता ने ज्यादा खर्च किया और परिणामतः
सुनीता चुनाव जीत जाती है,
मेरे हिसाब से सुनीता ने लगभग 6-7 लाख किये होंगे और मनोज 4-5.
मनोज के घर मातम छाया हुआ था क्योंकि वह चुनाव हार गया था।
और सुनीता के यहाँ मिठाईयां बट रही थी, जयकारा लग रहा था।

अब बिहार पंचायत चुनाव खत्म हो जाने के बाद प्रमुख,उप-मुखिया आदि के चुनाव
Read 16 tweets
#HindiThread & #HindiThreads :-
बेचारा #बिपिन_रावत जी की मौत हो गई और News Channels वाला एकदम Background music, High level video editing, और Selective words का use कर उसे exciting अंदाज़ में लोगों को दिखा रहें हैं।

क्या कोई शोक संदेश ऐसे बताया जाता है लोगों को...!?
(1/2)
शर्मनाक #GodiMedia

ऐसा लगता है #BipinRawat मरे नहीं बल्कि पैदा हुएं हैं
हमने किसी के मौत पर ऐसा न्यूज प्रोग्राम शो की कभी कल्पना नहीं किया था #SushantSinghRajput पर भी नहीं
आज अगर गांधी-नेहरू-अम्बेडकर जैसे पत्रकार होते तो बहुत दुःखी होते
(गाँधी सिर्फ वकील ही नहीं पत्रकार भी थे)
इसका जिम्मेदार वर्तमान सरकार भी है।
अगर सरकार चाहती तो इन News Channels को instructions दे सकती थी कि #GeneralBipinRawat की दुःखद मौत को मजाक नहीं बनाया जाए।

पर नहीं! क्यों?
Read 5 tweets
#HindiThread:-ये इवेंट भी बीत गया और किसी को पता भी नहीं चला!
बात 1-2या-10 की नहीं 1 करोड़ की हो रही है,इतनी बड़ी संख्या को भी ढंग से सेलेब्रेट भी नहीं किया गया तो कितना रोपण हुआ उसकी बात करना ही बेकार का,

जब से कागज का आविष्कार हुआ तब से एक ट्रेंड बनना भी शुरू हो गया
आप कुछ भी कागज पर कर सकते हो, कितना भी मुश्किल काम क्यों न हो!
चाहें आप सरकार हों या कवि, कहावत सुनी है न
"जहां न जाए रवि, वहां भी जाए कवि"
मतलब कविता रचयिता अपने कल्पना से सूर्य से से आगे निकल जाते हैं!
खैर अब हम वापस मुद्दे पर आ जातें हैं
सरकार एक बार फिर से चालाकी कर गईं, पर क्यों? और
किससे?
इसका क्या प्रभाव पड़ेगा पर्यावरण पर?
हर साल हजारों-करोड़ रुपए का बिल पास करा लिया जाता है सांसद से, और लोग देखतें ही रह जातें हैं।

पर्यावरण के साथ धोखा करना और फिर भी देशवासियों का चुप रह जाना बहुत भारी पड़ेगा एक दिन
Read 7 tweets
#PrimeTimeWithRavishKumar
Ravish Kumar Exposed the reality of farmers double income in 2022.
......Must watch......

#HindiThread:-
मान लीजिए आपके गांव में 100 किसान हैं और सभी सब्जी को मार्केट में बेचने जाते हैं
अब यदि 50 किसान किसानी छोड़कर शहर चले जाते हैं काम करने के लिए Image
और गांव में अब खेती करने के लिए सिर्फ 50 किसान ही बचे हैं तो इसका मतलब है कि
"अब बाजार में सामान कम पहुंचेगा और किसी भी चीज का भाव बढ़ जाएगा"
क्या आप इससे सहमत हैं?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मोदी सरकार यही रणनीति बनाकर कह रहे थी कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होगी!
लेकिन सच्चाई कुछ और है
" दरअसल सरकार की योजना है किसानों की संख्या को आधा कर दिया जाए ना कि किसानों की आमदनी को दोगुना किया जाए"
तो जाहिर सी बात है जब शहरों में काम करने वालों की संख्या ज्यादा होगी तो कंपनियां वेतन भी कम देगी और सस्ते वेतन में काम करवाएंगे।
Read 10 tweets
Twitter पर Unfollow किए जाने के बाद अमेरिका की पहली यात्रा

पिछले ही साल #Hydroxychloroquine देने पर हमारे वास्कोडिगामा (@narendramodi) और मूक मानुष(@rashtrapatibhvn) को #WhiteHouse द्वारा Follow किया गया था

मोदीजी को एशिया का पहला आदि-मानव बताए जाने की होड़ लग गई थी #GodiMedia
के द्वारा;
फिर अचानक आसमान से मुसीबत का पहाड़ टूटा या फिर न जाने क्या हुआ;
White house ने भारत के प्रधानमंत्री; राष्ट्रपति और जिसको भी follow किया था एक ही हफ्ते बाद सबको unfollow कर दिया।

मैं आज तक अपमानित महसूस कर रहा हूँ कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ
कोई भी ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है!?
#HindiThread :- (उपर से पढ़ें)
Read 4 tweets
.#HindiThread:-
"सिकुड़ता मानसिकता": सोशल मीडिया के संदर्भ में
;
आज भारत की ज्यादातर आबादी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक यूट्यूब और दूसरे कई प्लेटफार्म यूज़ करते हैं जिस पर #Reel's या फिर #ShortVideos वाला फीचर उपलब्ध है जहां लोग अपनी जिंदगी का कई घंटे बिताते हैं रोजाना
बच्चे जवान पूरे पुरुष स्त्री कोई भी हर तबका एक ही तरह का कांटेक्ट दिख रहा है सारे प्लेटफार्म पर चाहे वह फेसबुक हो यूट्यूब हो इंस्टाग्राम हो या फिर कोई और
जगह ऐसे में डर है कि कहीं लोगों के विचार आए और मानसिकता एक जैसे ना हो जाए एक समान ना हो जाए और भविष्य में समाज के लिए खतरा
ना बन जाए
"लोगों के विचारों को इन सोशल मीडिया एप्स के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है"
अभी शुरुआत है
इसलिए लोगों को मजा आ रहा है
लेकिन इसका खामियाजा आज नहीं तो कल कभी ना कभी हर किसी को भुगतना ही पड़ेगा

चाहे वह बच्चे हो या फिर उनके मां-बाप आज हर किसी को.....
Read 9 tweets
#HindiThread:- जब किसी की एक्सीडेंट हो जाता है तब:-
◆हमारा नैतिकता क्या कहता है?
••हमें बिना समय गवाए मदद करना चाहिए; पैसे की परवाह नहीं करना चाहिए; इंसान की जान के आगे पैसे का कोई महत्व नहीं!

#StopPrivatization
◆क्या कहता है निजीकरण?
••लोग मारतें हैं तो मरे; हमें प्रॉफिट चाहिए; भाड़ में गई नैतिकता; हमने लाखों रुपए खर्च किया है, फ्री/सस्ते में इलाज चाहिए तो सरकारी अस्पताल चले जाओ....

"इस दुनिया में नैतिकता और अच्छाई की कोई जगह नहीं"
पैसा सबसे ऊपर है
अब तय आपको करना है दोस्तों;
आपको नैतिकता के साथ जाना है या फिर पैसों के साथ?
मैं निजीकरण का विरोध करता हूँ। और भविष्य में कभी ऐसी पार्टी को वोट नहीं दूगाँ जो निजीकरण को support करेगा।
@PMOIndia @narendramodi @FinMinIndia #StopPrivatization
Read 4 tweets
#HindiThread:-
अफ़गानिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने 26 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

हर चीज़ में मनमानी करने वाले ताना और शाह की जहां गर्दन फंसती है, वहां सर्व दल याद आ जाते हैं।

देश का मामला है। विपक्ष को भी अपनी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
लेकिन बैठक से पहले विपक्ष को पूछना चाहिए, कि पहले सरकार और भाजपा यह साफ़ करे, कि अफ़गानिस्तान के मुद्दे पर उनका क्या स्टैंड है।

ये नहीं चलेगा कि यहां आप टीवी पर अफ़गानिस्तान के घटनाक्रम के बहाने नफ़रत फैलाते रहें, और वहां जै जै शिवशंकर तालिबान के साथ दोहा गाते रहें।
दम है, तो एक बात करो। तुम तो कड़े फैसलों से डरने वाले लोग नहीं हो न।

क्यों छप्पन इंची??
Read 4 tweets
#HindiThread:-
Central vista, और mandir विकास का प्रतीक बनेगा......
अभी मीडिया चुप है...... शायद इसलिए आप ऐसा बोल रहे हैं।
जब चुनाव नजदीक आएगा.....तो गोदी मीडिया पूरा जोर लगा देगा......
राहुल गांधी को नालायक और कमजोर बताने पर.......
If not modi;Than Who??
#loksabhaelection2024
अब प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री नहीं रहें बल्कि मजाक बन गए हैं,
लोगों ने उम्मीद किया था पहाड़ का लेकिन खोदने पर चुहिया ही निकाला,
करनी और कथनी में इतना अंतर हो गया है कि प्रधानमंत्री का हर एक बात जुमला लगने लगा है।
अब प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के पास विकास का दूसरा कोई भी मुद्दा नहीं बचा है
जब भी यह पार्टिया या फिर प्रधानमंत्री कोई विकास का बात करते हैं
तो लोगों को लगता है कि फिर से यह एक नया जुमला ही होगा
Read 6 tweets
#HindiThread :-
"भारत की सबसे बड़ी समस्या"
~Over-age Problem.

लगभग 1 साल से ज्यादा समय बीत गया मुझे किसी भी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरे हुए।
आज जब मैं SSC GD के लिए Online Apply कर रहा था तो उसी process से भरना शुरू किया जैसा मैं पहले करता था। Image
जब फॉर्म सबमिट करना चाहा तो नहीं हुआ और बताया कि आपका उम्र निकल चुका है मतलब आप इस नौकरी के लिए disqualified हो गए हैं।
मेरा दिमाग चकरा गया कि ई सब कब हो गया!?
मैंने तुरंत online age calculator का इस्तेमाल किया
पता चला मेरा उम्र 23 साल से ज्यादा हो गया था Image
उसके बाद मैंने फाइनली age relaxation का option पहली बार use करते हुए फॉर्म भर दिया;
क्योंकि मैं OBCसे हूँ

यह कहानी सिर्फ मेरी कहानी नहीं है बल्कि हजारों लाखों पढ़े लिखे बेरोजगार योवाओं की कहानी है जिसे इस सरकार ने और देश के system ने बर्बादी और बेरोजगारी की तरफ ढकेल दिया है। Image
Read 18 tweets
#HindiThread
हे माता, आपका फ़ोटो देखकर हृदय प्रफुल्लित हो उठता है।
ऐसे मनोहारी फ़ोटो देखकर ऐसा प्रतीत होता है,
जैसे मानो चारों ओर बादल छा गए हों,
मोर नाचने लगी हो;
कोयल मधुर गीत गाने लग गई हो....

हे माता,
आप अलौकिक सुंदरता के मालिक हैं; आपके मुख और बदन पर इतना तेज है ImageImageImageImage
जरूर ही आपका रूप में किसी देवी देवता ने अवतार लिया है।
आप इसी तरह दर्शन देकर हम जैसे लोगों को धन्य करतें रहें.....
अंततः नैनों को सुख प्रदान करने वाला चित्र है आपका , जो लोगों का चित्त हरने का काम भी करती है।
कोई भी zoom करके देखे वैगेर रह नहीं सकता और क्या बोलूँ...? ImageImageImageImage
दीदी, आप ये सब कैसे कर लेती हैं!?आपका चित्र देखकर ऐसा प्रतीत होता है की निश्चित ही कोई देवी/देवता आपके ऊपर विराजमान हैं।

आपका अकल्पनीय वस्त्र शैली देखकर मेरा मन अभिभूत हो गया।
आपकी प्रसंशा में कोई त्रुटि रह गई हो तो क्षमा करें। ImageImageImageImage
Read 4 tweets
#HindiThread:-
हम भारतीय बड़े विचित्र लोग हैं। एक तरफ हमने दुनिया को जाति जैसा घिनौना और अमानवीय सिस्टम दिया, दूसरी ओर हम शांतिपूर्ण सह अस्तित्व यानी जियो और जीने दो का नारा भी देते रहे हैं।

मज़े की बात यह कि इस नारे को हमने इन्सानों तक ही महदूद नहीं रखा।
हम सांपों तक को दूध पिलाने वाले लोग हैं। ये अलग बात है, कि सांप दूध नहीं पीता। चूहे, कीड़े वगैरह खाता है।

बहरहाल, पहले हम बिना ज़हर वाले या कम ज़हरीले सांपों को ही दूध पिलाया करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने बहुत ज़हरीले सांपों को दूध पिलाया है।
इससे सांपों की तादाद भी बढ़ी है, और उनका ज़हर भी। अभी ये सांप दूध न पिलाने वालों को ज़्यादा काट रहे हैं, लेकिन जल्द ही दूध पिलाने वालों को भी काटने लगेंगे। डसना तो सांप का धर्म है। इतने धार्मिक देश और धार्मिक माहौल में सांप अपना धर्म कैसे भूल सकते हैं।
Read 4 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!