Discover and read the best of Twitter Threads about #India_Needs_PublicSectorBanks

Most recents (5)

बैंकों के निजीकरण करने को लेकर सरकार की एक और दलील है कि पब्लिक बैंक पर सरकार बहुत capital लगा रही है पर कोई प्रॉफिट नहीं आ रहा
2017-18 - 80000cr
2018-19 -106000cr
2019-20 - 65443cr
और govt को 22000 cr ka इंटरेस्ट भरना पड़ रहा है।
#modi_jawab_do
#India_Needs_PublicSectorBanks
2006 से दो हज़ार 11 तक बैंकों का NPA 1 lakh करोड़ ही रहा पर पीछले 6 सालों में वो बढ़ कर 8 लाख करोड़ हो गया ऐसा क्यूं हुआ क्युकी कॉरपोरेट्स का wilful defaulters का लोन सरकार ने माफ कर दिया।
#India_Needs_PublicSectorBanks
उसके बाद देखते हैं सरकार की जन कल्याण योजनाएं जिसे वो जलकल्यान कम चुनावी प्रचार ज़्यादा करने के लिए इस्तेमाल करती है
#India_Needs_PublicSectorBanks
Read 9 tweets
सरकार की चुनावी प्रचार की योजना स्वनीधि योजना का सबसे ज़्यादा आवेदन स्वीकार करने वाली बैंक -
SBI
Union Bank Of India
Bank Of Baroda
Bank Of India
#India_Needs_PublicSectorBanks
विफल ministries से बनी विफल योजनाएं उनमें से एक है सवनिधि लोन योजना । जिन्होंने पब्लिक बैंक का NPA बढ़ाया ।
#StopPrivatizationOfPSBs
निजी बैंक ऐसे लोन ना के बराबर करती हैं । सरकारी बैंक में circular आता है कि लोन का आवेदन मत ठुकराए । चुनावी प्रपंच खेलने के लिए सरकारी बैंक को बलि का बकरा बनाया जाता है ।
#stopprivatization
Read 4 tweets
YES BANK #4th LARGEST PRIVATE BANK
Total Deposit - 2 Lakh Crore
35% UPI Transactions Yes bank के द्वारा कि जाती थी जैसे कि
Phone pe
Flipkart
Swiggy
Redbus
#India_Needs_PublicSectorBanks Image
आरोप - लोन जान बूझ कर ऐसी कंपनीज को दिया गया जो की लोन नहीं भर रही थीं ।
लोन लेने वाले कोई और नहीं हमारे वर्तमान पीएम के कुछ दोस्त भी हैं।
अनिल अंबानी - लोन default Rs 12,800 crore
Essel Group - Rs8,400cr
DHFL Group - Rs 4,735cr IL&FS - Rs 2,500 cr
Jet Air - Rs 1,100 cr
Cox & Kings, Go Travel - Rs 1,000 crore,
BM Khaitan Group - Rs 1,250 cr
Omkar Realtors - Rs 2,710 cr
Radius Developers - Rs 1,200cr
#India_Needs_PublicSectorBanks
Read 5 tweets
सन् 1947 से 1969 तक 559 बैंकें असफल रहीं । और कुल 736 बैंक ऐसी रही जिनपर या तो रोक लगा दिया गया या उनका एकीकरण कर दिया गया या परिसमापन कर दिया गया ।
#India_Needs_PublicSectorBanks Image
1969 के बाद भी 36 निजी बैंकों पर रोक लगाना पड़ा । और कुछ निजी बैंकों को सरकारी बैंकों में मिला दिया गया ताकि जनता का पैसा ना डूबे ।
#India_Needs_PublicSectorBanks
शुरू से ही सरकारी बैंक समाज में नीलकंठ की तरह रही है जो देश को हर मुमकिन तरीके से बचाती रही है । निजी बैंकों को डूबने से बचाती है तो राष्ट्र के विकास में भी योगदान देती है ।
#India_Needs_PublicSectorBanks
Read 4 tweets
Thread

बैंक कंपनियां नहीं हैं। बैंक पब्लिक इंस्टीटूशन (जन संस्थान) हैं। कंपनी का काम होता है प्रॉफिट कमाना। पब्लिक इंस्टीटूशन का काम होता है पब्लिक सर्विस देना। गाड़ियां बनाना कंपनी का काम है, सड़कें बनाना पब्लिक सर्विस है।

#India_Needs_PublicSectorBanks
बस बनाना कंपनी का काम है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पब्लिक सर्विस है। दोनों को एक ही तराजू में नहीं तोल सकते। अभी साहब ने कहा कि "Government has no business to be in business"। लेकिन ये तो बिज़नेस के नाम पर पब्लिक इंस्टीटूशन बेच रहे हैं।

#India_Needs_PublicSectorBanks
हम नहीं कहते कि साड़ी पब्लिक सर्विस सरकारी कंपनियों के हाथ में ही होनी चाहिए मगर सरकार को पब्लिक सर्विस को कॉर्पोरेट के भरोसे भी नहीं छोड़ना चाहिए।

#India_Needs_PublicSectorBanks
Read 17 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!