Discover and read the best of Twitter Threads about #JansamparkMP

Most recents (24)

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज संभावना कौशल एवं सामाजिक विकास संस्थान के विद्यार्थियों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए देखना ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य विधाओं में आगे बढ़ने के लिए सभी सुविधाएँ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी तथा अखिल भारतीय क्षत्रीय किरार महासभा की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह को बच्चों ने उनके जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
RM:bit.ly/3O8csKq
Read 4 tweets
10 सवाल 10 जवाब, आशा है विशेषरूप से तैयार की गई ये प्रश्नोत्तरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसी पोस्ट में देखिए 10 सवाल…और ठीक 7:10 बजे इसी के आखिर में देखिए इनके जवाब...

#MPQuiz
#JansamparkMP
1. इनमें कौन से मिलान सही हैं:-

1. पीली क्रांति- अंडे 3. गोल क्रांति- आलू
2. सुनहरी क्रांति- तिलहन 4. भूरी क्रांति- उर्वरक
2. निम्नलिखित में कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर नहीं है?
Read 12 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं सद्गुरु श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में #SaveSoil अभियान अंतर्गत आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम

#SaveSoilMP
@ishafoundation
@cpsavesoil

twitter.com/i/broadcasts/1…
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'जन-जागरण कार्यक्रम' में @ishafoundation के प्रमुख @SadhguruJV का पीपल का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

#SaveSoilMP
#JansamparkMP
भारत ने आज नहीं बल्कि हजारों साल पहले कहा। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। हम विश्व कल्याण की बात करते हैं। विश्व के कल्याण के लिए सद्गुरु निकल पड़े हैं :CM श्री @ChouhanShivraj
Read 11 tweets
'मिट्टी बचाओ' अभियान के तहत, मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में जन-जागरूकता कार्यक्रम होना है। इसी श्रृंखला में मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि मिट्टी का संरक्षण क्यों जरूरी है ?
#JansamparkMP
@ishafoundation
#SaveSoilMP
मिट्टी बचाओ (𝐒𝐀𝐕𝐄 𝐒𝐎𝐈𝐋) अभियान के तहत, मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि मिट्टी की उर्वरता क्या होती है ?
#JansamparkMP
@ishafoundation
#SaveSoilMP
'मिट्टी बचाओ' (𝐒𝐀𝐕𝐄 𝐒𝐎𝐈𝐋) अभियान के तहत, मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि जमीन में रासायनिक खाद डालने, कीटनाशक के छिड़काव से मिट्टी को क्या-क्या नुकसान होता है?
#JansamparkMP
@ishafoundation
#SaveSoilMP
Read 6 tweets
लोकतंत्र का मनोरथ आम लोगों की भलाई होता है। हमारे देश में लोकतंत्र तो स्थापित हुआ किंतु शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, सामाजिक न्याय, सड़क जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े जन-कल्याणकारी मुद्दे सरकार की प्राथमिकताओं में वर्ष 2014 में शामिल किए गए।
#JansamparkMP Image
26 मई 2014 का दिन देश के भविष्य का ऐतिहासिक और प्रभावकारी दिन बन गया। जब देश का नेतृत्व जमीन से जुड़े उस महान नेता को मिला, जिनकी हर साँस में भारत माता की बेहतरी की अनगिनत कोशिशें और कार्यों में देश के प्रति असीम प्रतिबद्धता रही है।
जन-कल्याण की सबसे आवश्यक मांग होती है, ऐसा सकारात्मक और दूरदर्शी नेतृत्व जिसमें आवाम के सर्वांगीण विकास करने की कार्य-योजना हो। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समूचे देश को एक सूत्र में बांध कर "एक भारत-सम्पूर्ण भारत'' के सपने को साकार कर दिया है।
Read 4 tweets
राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिले में कम से कम पांच मतदान केन्‍द्रों को आदर्श मतदान केन्‍द्र के रूप में तैयार किया जाए।

#SENSE
#MPLocalElections Image
इन केन्‍द्रों में मतदान दिवस पर जरूरी व्‍यवस्‍थाएँ कर आदर्श मतदान केन्‍द्र बनाया जा सकता है। मतदान केन्‍द्र भवन के भू-तल पर बनायें। प्रवेश द्वार को तोरण द्वार, रंगोली, गुब्‍बारों एवं फूलों आदि से सजायें।
मतदाताओं के लिए छायादार प्रतीक्षा कक्ष, बैठने के लिए कुर्सियाँ/स्‍वच्‍छ दरी आदि की व्‍यवस्‍था करें। पेयजल, शौचालय की व्‍यवस्‍था और सुगम पहुँच मार्ग बनायें।
Read 4 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी,समर्पण और प्रतिबद्धिता के साथ जुड़ें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों में विलम्ब न हो।

@AlirajpurDm
#JansamparkMP
गरीबी और पलायन अलीराजपुर जिले की मुख्य समस्याएं हैं। राज्य शासन द्वारा जनता का जीवनस्तर सुधारने के लिए आवश्यक सभी पक्षों से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्रियान्वयन में जनता की भागीदारी को जोड़कर योजनाओं को अधिक परिणाममूलक बनाया जा सकता है।
स्कूल चलें अभियान को जनअभियान बनाना आवश्यक है। जो योजनाएं और विकास गतिविधियां पहले से संचालित हो रही हैं, वे आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगीं। इनका निरंतर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
Read 4 tweets
त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव (chunav) एप बनाया है। इस एप से नागरिक नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संबंधी जरूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। देवास जिले के लोगों को चुनाव (chunav) एप से जानकारी मिलेगी।
#JansamparkMP Image
देवास जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
पंचायत निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी द्वारा करवाया जाएगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।
RM:bit.ly/3MpddOe
Read 4 tweets
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा #NEP2020 के तहत शिक्षकों के सहयोगी मार्गदर्शन (मेंटरिंग) हेतु नेशनल मेंटरिंग मिशन के द्वारा तैयार की जा रही ‘‘मेंटरिंग ब्ल्यू बुक‘‘ के प्रारुप पर विमर्श हेतु वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन आगामी सोमवार, 17 जनवरी 2022 को किया जा रहा है।
राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस के द्वारा प्रस्तुत विषय प्रस्तावना वक्तव्य से होगा।
#JansamparkMP
कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जयेश पटेल, नेशनल मेंटरिंग मिशन के सदस्य डॉ. अशोक पाण्डे एवं अन्य विषय विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण करेंगे।
Read 5 tweets
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल के प्रथम दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल श्री पटेल ने 30 प्रतिभावान छात्रों को पदक और 2222 विद्यार्थियों को उपाधियाँ वितरित की।

#JansamparkMP
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की अहम भूमिका है। प्राध्यापकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों में सेवा और संस्कार रोपित कर उन्हें आदर्श छात्र एवं नागरिक बनाने का प्रयास करें।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि आदर्श नागरिक बनाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नई शिक्षा नीति में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रोजगार के साथ ही नैतिक मूल्यों का समावेश किया गया है। विश्वविद्यालय, शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें।
Read 10 tweets
पंचायत निर्वाचन 2021-22 में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 18 दिसम्बर को 3987 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 2085 पुरूष और 1902 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं।

#JansamparkMP
अभी तक कुल 23 हजार 222 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 12 हजार 226 पुरुष और 10 हजार 984 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने बताया है कि शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य के लिये 283, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 393, सरपंच पद के लिये 2093 और पंच पद के लिये 1218 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।
Read 4 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की।

#MPFightsCorona
#JansamparkMP
सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ने से रोकने के लिए और बेहतर उपाय किये जायें।ओमीक्रॉन के केस मध्यप्रदेश में अभी नहीं हैं लेकिन अन्य राज्यों की स्थिति देखते हुए प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लेहर से निपटने की पूरी तैयारी रखें।जिससे लहर आने का खतरा न हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रथम टीकाकरण के डोज में 9 जिलों में 90 प्रतिशत से कम लोगों को टीका लगाया गया है। इन जिलों के प्रभारी अधिकारी ध्यान देकर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाएं।
Read 10 tweets
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पदों के लिए निर्वाचन प्रकिया जारी रहेगी।

#JansamparkMP
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार अन्य पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।
Read 8 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel तथा श्री @Bishweswar_Tudu की उपस्थिति में जलजीवन मिशन, केन बेतवा लिंक, स्वच्छ भारत की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

#JansamparkMP
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल सम्मेलन आयोजित कर जन-भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। गाँव-गाँव में पानी का पैसा जमा कराने के लिए लोगों में दायित्व बोध विकसित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा।
सीएम श्री चौहान ने कहा कि मिशन में पन्ना, दमोह क्षेत्र में सिंचाई के लिए केनाल इरिगेशन के क्रियान्वयन का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्य में जल्दबाजी नहीं की जाए। जहाँ भूमिगत जल का प्रमाणिक स्रोत हो,वहीं से जल प्रदाय की व्यवस्था मिशन में सुनिश्चित की जाए।
Read 11 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में शमी, बेलपत्र और खेजड़ी का पौधा लगाया। इस दौरान शहीद अमृता देवी विश्नोई पर्यावरण संरक्षण संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#OnePlantADay
#JansamparkMP
शमी वृक्ष पूजा-पाठ के साथ इसका औषधीय महत्व भी है,कई रोगों के इलाज में इसका उपयोग होता है। वहीं बेलपत्र वृक्ष हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है।बेलपत्र दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद है, इसका काढ़ा पीने से रक्त संचार दुरुस्त होता है। खेजड़ी वृक्ष भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाता है।
शहीद अमृता देवी विश्नोई पर्यावरण संरक्षण संस्था एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा प्रति वर्ष संपूर्ण भारत में पौधे लगाने का कार्य करती है। मध्यप्रदेश के हरदा, गाडरवारा, जबलपुर, खातेगांव में शहीद अमृता देवी विश्नोई पर्यावरण संरक्षण संस्था सक्रिय है।
Read 4 tweets
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री @Indersinghsjp आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में "बोर्ड रिफॉर्म्स एंड असेसमेंट'' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह में शामिल हुए।

@schooledump
#JansamparkMP
मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भारतीय संस्कृति, सभ्यता और गौरव की पुनर्स्थापना के साथ ही भारत को विश्व का सिरमौर बनाने की दिशा में आजादी के बाद उठाया गया सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
मंत्री श्री परमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों का मूल्यांकन, परीक्षाओं के वर्तमान स्वरूप के अलावा विद्यार्थी की समग्र योग्यता की दृष्टि से विचार किया जाना आवश्यक है।
Read 7 tweets
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज पंचायत निर्वाचन 2021-22 के लिये नियुक्त प्रेक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

#JansamparkMP
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि निर्वाचन प्रेक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग के आँख-कान है। प्रेक्षकों की निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सिंह ने कहा कि भय, दबाव और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराना है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि प्रेक्षक 20 दिसम्बर के पहले संबंधित जिलों में पहुँच जाये। नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा के दौरान जरूर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रेक्षक आदर्श आचरण संहिता पर भी नजर रखें।
Read 5 tweets
पंचायत निर्वाचन 2021-22 में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 17 दिसम्बर को 8081 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 4180 पुरूष और 3501 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं।

#JansamparkMP
अभी तक कुल 14 हजार 525 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 7 हजार 631 पुरुष और 6 हजार 482 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने बताया है कि शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य के लिये 186, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 695, सरपंच पद के लिये 4781 और पंच पद के लिये 2419 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।
Read 4 tweets
10 सवाल 10 जवाब, आशा है विशेषरूप से तैयार की गई ये प्रश्नोत्तरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसी पोस्ट में देखिए 10 सवाल…और ठीक 7:10 बजे इसी के आखिर में देखिए इनके जवाब...

#MPQuiz
#JansamparkMP
1. क्योटो प्रोटोकॉल को कब अपनाया गया?
2. प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहां हुआ था?
Read 12 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज स्मार्ट उद्यान में धर्मश्री फाउंडेशन के पदाधिकारियों श्री सिद्धार्थ तिवारी, सुश्री प्रिया तिवारी और श्री प्रखर कोचर के साथ अर्जुन और करंज के पौधे लगाए।

#OnePlantADay
#JansamparkMP
संस्था द्वारा विगत 2 वर्षों में कोरोना काल में "कोई भूखा न सोए मेरे भोपाल में" मिशन के तहत गरीब असहाय व जरूरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित कर मानव सेवा का महान कार्य किया गया है।

संस्था द्वारा मास्क,सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि सामग्री भी निःशुल्क वितरित की गई।
संस्था द्वारा ऐसे #COVID19 संक्रमित मरीज जिनको अस्पताल में बेड्स उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे, उन्हें बेड उपलब्ध कराने के साथ ही गंभीर मामलों में अवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन, प्लाज्मा एवं ब्लड डोनर्स के साथ-साथ संक्रमित मरीजों को आवश्यक इंजेक्शन भी उपलब्ध करवाए गए।

#OnePlantADay
Read 4 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कवि रहीम की जयंती पर निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

अब्दुर्रहीम ख़ान-ए-ख़ाना या रहीम दास, मध्यकालीन कवि, दानवीर, बहुभाषाविद, कलाप्रेमी एवं विद्वान थे।

#JansamparkMP
वे भारतीय संस्कृति के अनन्य आराधक तथा सभी संप्रदायों के प्रति समादर भाव के सत्यनिष्ठ साधक थे। वे कलम और तलवार के धनी थे और मानव प्रेम के सूत्रधार थे।

रहीम दास जी हिन्दी साहित्यिक जगत के महान कवियों में से एक थे।

#JansamparkMP
वे जीवनभर हिंदू जीवन को भारतीय जीवन का यथार्थ मानते रहे। रहीम ने काव्य में रामायण, महाभारत, पुराण तथा गीता जैसे ग्रंथों के कथानकों को उदाहरण के लिए चुना और लौकिक जीवन व्यवहार पक्ष को उसके द्वारा समझाने का प्रयत्न किया है।

#JansamparkMP
Read 4 tweets
छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के ग्राम दौनी में बोरवेल में गिरी डेढ़ वर्षीय बच्ची दिव्यांशी को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
@collchhatarpur
#JansamparkMP
@collchhatarpur स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना, होमगार्ड, SDERF के जवान सहित अन्य टीमों के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा अथक प्रयास करते हुए बच्ची को सकुशल बाहर निकाला गया।
दिव्यांशी गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खेलते-खेलते 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई गई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया।
Read 5 tweets
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने जनता को ह्रदय से धन्यवाद दिया है। आज प्रदेशभर में चलाए गए टीकाकरण महाअभियान-10 को व्यापक सफलता मिली। एक दिन में 15 लाख वैक्सीन की डोज लगाकर एक बार फिर से मध्यप्रदेश ने रिकार्ड कायम किया है।

#MPVaccinationMahaAbhiyan
#JansamparkMP Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की जागरूकता और सक्रियता से वैक्सीनेशन कार्य में मिली इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये निरंतर चलाये जा रहे महाअभियानों से हम शीघ्र ही शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना सुनिश्चित कर लेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य में जनता का सहयोग भी जरूरी है।
Read 7 tweets
पंचायत निर्वाचन 2021-22 में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 16 दिसम्बर को 2028 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 1072 पुरूष, 954 महिला और 2 अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं।

#JansamparkMP Image
अभी तक कुल 3497 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 1880 पुरुष और 1615 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने बताया है कि शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य के लिये 60, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 139, सरपंच पद के लिये 1452 और पंच पद के लिये 377 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।
Read 4 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!