Discover and read the best of Twitter Threads about #ModiMatters

Most recents (8)

राइट विंग का चोला पहनकर रायता फैलाने वाले पत्तलकार ने 2024 में मोदी/भाजपा को हराने के लिए एक वोट कटुवा पार्टी बनाई है!
ऐसे ही लोगों से राष्ट्रवादी हिंदुओ को सावधान रहने की आवश्यकता है! इनकी बकलोली देखकर प्रतीत होता है कि ये लोग विपक्ष और विदेशी ताकतों के हाथों बिक चुके हैं, जो
नहीं चाहते कि भारत में राष्ट्रवादी/हिंदूवादी भाजपा का शासन रहे!
इनका मोडस ओपेरंडी है:
राष्ट्रवाद/हिंदुत्व की बातें करके भोले भाले राष्ट्रभक्त हिंदुओ को अपनी ओर आकर्षित करो!
थोड़े से फॉलोअर्स बनाने के बाद, अपने निजी लाभ के लिए मोदी/भाजपा को ब्लैकमेल करो!
जब ब्लैकमेलिंग से काम न
बने, तो तथ्यों को मैनिपुलेट करके मोदी/भाजपा समर्थक भोले भाले राष्ट्रवादी हिंदुओ को मोदी/भाजपा सरकार के खिलाफ भड़काओ!
मोदी/भाजपा के खिलाफ किसी कट्टर अल्ट्रा प्रो मैक्स हिंदूवादी चेहरे को उतारो!
समुदाय विशेष का तृप्तिकरण करने जैसा प्रोपोगंडा चला के भाजपा के कोर वोटर्स + फ्लोटिंग
Read 11 tweets
जो लोग कहते है मोदी बोलते नहीं है, मोदी ने कब कब और क्या क्या बोला है जरा याद दिलाता हूं आपको...

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले मोदी ने बोला, इस मानसिकता को यहीं रोकना जरूरी है। साज़िश रचने वालों की ताकत बढ़ी तो फिर कल किसी और सड़क किसी और गली को रोका जाएगा। हम दिल्ली को इस (1/11) Image
अराजकता में नहीं छोड़ सकते। इसको रोकने का काम सिर्फ दिल्ली के लोग कर सकते है। भाजपा को दिया हर वोट ये करने की ताकत रखता है।

मोदी ने बोला, संविधान और तिरंगा हाथ में लेकर ये लोग आगजनी कर रहे, तोड़फोड़ कर रहे... इनको इनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है... संविधान को बचाने की (2/11)
बात करने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते...

मोदी ने कुछ दिन पहले बोला, कुछ लोगों का विश्वास हम कभी नहीं प्राप्त कर पाएंगे तो बेहतर यही है कि ऐसे लोगों को छोड़कर आगे बढ़ा जाए...

मोदी ने कहा था, मै इन लोगो की सारी साजिशों को नाकामयाब कर रहा हूं ताकि देश कामयाब हो (3/11)
Read 13 tweets
लंदन में भारत के दूतावास पर गोरों ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कर रखे थे जिसके कारण खालिस्तानीयों ने भारतीय दूतावास पर हमला करके तोड़फोड़ की और तिरंगे का अपमान किया।

इसके जवाब में आज भारत ने लंदन के दूतावास से सारी सिक्योरिटी और बैरिकेटिंग हटा दी।
भारत की इस तीखी प्रतिक्रिया👇
के बाद अब यूके की सरकार ने लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर बैरिकेटिंग और 3 लेयर सिक्योरिटी तैनात कर दी है!

ये नया भारत है... जैसा करोगे वैसा ही जवाब मिलेगा...
जय श्री राम

#ModiMatters

श्री राम नवमी की विशेष जानकारी हमारे नए यूट्यूब चैनल धर्म ज्ञान पर अवश्य देखें और चैनल से जुड़े
Read 4 tweets
"मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भारत की बड़ी उपलब्धि"

8 साल पहले हमारे देश में मोबाइल बनाने की मात्र 2 यूनिट थी और आज हमने मोबाइल फोन निर्यात में 5 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है।

जी हां भारत ने इस वित्त वर्ष अप्रैल से अक्टूबर तक 7 महीने में ही 5 बिलियन डॉलर का 👇
मोबाइल फोन निर्यात किया है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में भारत के 2.2 बिलियन डॉलर के दोगुने से भी अधिक है।

भारत ने वित्त वर्ष 2022 में 5.8 बिलियन डॉलर के मोबाइल फोन का निर्यात किया था।

यह उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा गति से भारत से मोबाइल फोन निर्यात पूरे वित्तीय वर्ष
2023 में 8-9 बिलियन डॉलर की सीमा को भी पार कर लेगा।

अब भारत का लक्ष्य 2025-26 तक 60 बिलियन डॉलर के सेल फोन का निर्यात करना है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2014-15 में भारत की मोबाइल फोन आयात पर निर्भरता 78% थी। यानी हम 78% फोन दूसरे देशों से आयात करते थे। अब इस निर्भरता को 5%
Read 5 tweets
"मंदिर बनाने वाले एम्स भी बना रहे हैं"

यह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नवनिर्मित एम्स जिसका लोकार्पण 5 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी जी करने जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में इसका शिलान्यास भी किया था।
एम्स बिलासपुर,1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित है।
इस अत्याधुनिक अस्पताल में 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड शामिल है।

यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है। यह 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाओं, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक
मशीनों, अमृत फार्मेसी व जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से सुसज्जित है।

अस्पताल ने हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है। साथ ही, काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम
Read 6 tweets
"रक्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भरता और रक्षा निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए 108 सैन्य साज़ो सामानों की 'दूसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची' को अधिसूचित किया"

#MakeInIndia #TrustNaMo #ModiMatters #AatmanirbharBharat #SecondPositiveIndigenisationList
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग की 108 सैन्य साजोसामानों की 'दूसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची' को अधिसूचित करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इससे आत्मनिर्भरता हासिल करने और रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के दोहरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी के साथ स्वदेशीकरण को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
Read 10 tweets
"देश में कृषि सुधार के लिए दो महत्वपूर्ण विधेयक- “कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020’’ तथा कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 लोक सभा से पारित" Image
इन विधेयकों के विषय में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इनके माध्यम से अब किसानों को कानूनी बंधनों से आजादी मिलेगी,
वहीं उन्होंने पुनः स्पष्ट किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बरकरार रखा जाएगा तथा राज्यों के अधिनियम के अंतर्गत संचालित मंडियां भी राज्य सरकारों के अनुसार चलती रहेगी।
Read 38 tweets
DEFENCE DEALS ! By MODI GOVT !!
WHY MODI GOVT IS IMPORTANT FOR A STRONG INDIA

'Modi' government has "SIGNED" Defence Contracts of more than 4.26 Lac Crore in last 4.5 Years.

Compiled by @go4avinash
Read on.....
● 36 - 'Rafale' Multirole Fighter : 59,000 Crore
● 7 - Project-17A Class Frigates : 50,000 Crore
● 5 - Air Defence SAM S-400 : 39,000 Crore
● 22 - 'Apache AH-64' & 15 'Chinook' : $ 3 Billion
● Spares & Ammunition : $ 3 Billion
● 6 - 'Arihant Class' Submarine : 23,652 Crore
● 1 - 'Akula II Class' Nuclear Attack Submarine : $ 3.3 Billion
● 'Barak-8' MRSAM Air Defence : $ 2 Billion.
● 73 - ALH 'Dhruv' :14,151 Crore
● 464 - Main Battle Tank 'T-90 MS' : 13,448 Crore
● 7.47 Lac -AK-203 Assault Rifles : 12,280 Crore
● LRSAM 'Barak-8' : $1.41 Billion
Read 21 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!