Discover and read the best of Twitter Threads about #harkaamdeshkenaam

Most recents (8)

Major forest fires at multiple locations at Goa, including fire at Mhadei Wildlife Sanctuary, Morlem and Cortalim, were reported by civil authorities. On a request from the District Administration, the #IndianNavy deployed its assets to contain the fire. A #Dornier was flown on
07 March 2023 to survey the area and localise the fire. #Firefighting equipment were then flown in from Naval Units based at Kochi and Mumbai and multiple sorties for fighting fire were undertaken by Seaking aircraft of the Navy. The helicopters flew multiple missions on 08 March
2023 and sprayed appx. 17 tons of water at Mhadei, Cortalim and Morlem, in 26 runs made over affected areas. The complex operation required picking up water from a nearby water body and releasing it over affected area in difficult terrain. The Special gear
Read 5 tweets
#THREAD #INSVikrant
CURTAIN RAISER
COMMISSIONING OF INDIGENOUS AIRCRAFT CARRIER - VIKRANT

02 Sep 2022 will mark the historical milestone of realisation of Nation’s commitment towards #AatmaNirbhart a landmark date for the Indian Navy & the entire Nation with Commissioning Image
of first Indigenous Aircraft Carrier (IAC) Vikrant Hon’ble Prime Minister would be the Chief Guest on this momentous occasion. Vikrant is the largest warship to have ever been built in India. It is also the first indigenously designed & built Aircraft Carrier for the Indian Navy.
Designed by the Warship Design Bureau, Indian Navy's in-house organisation & built by M/s Cochin Shipyard Limited @cslcochin, a Public Sector Shipyard under Ministry of Ports, Shipping & Waterways @shipmin_india, the Indigenous Aircraft Carrier is christened after her illustrious
Read 21 tweets
INDIAN ARMED FORCES FIGHT COVID-19 TOGETHER

•Six Quarantine Facilities established at #Mumbai #Jaisalmer #Jodhpur #Hindon #Manesar & #Chennai being run by #ArmedForces in which 1737 persons have been quarantined, of which 403 have been discharged on being ascertained fit.(1/n)
•Additional 15 facilities for 7000 people kept as standby at #Babina #Jhansi #Barmer #Bhopal #Kolkata #Binaguri #Bathinda #Hyderabad #Deolali #Kanpur #Gorakhpur #Agra #Vishakapatnam #Kochi & #Chilka.(2/n)
•Dedicated #COVID19 facilities including High Dependency Units & ICUs being prepared in approximately 51 #ArmedForces hospitals across the country.(n/n)

Together we will fight #COVID19

#HarKaamDeshKeNaam
#SayNo2Panic
#SayYes2Precautions
Read 3 tweets
#InternationalWomensDay
जब अपने उद्यमशील दिमाग और कड़ी मेहनत के दम पर कंपनी चलाने वाली महिलाओं के बारे में पता चलता है तो विश्वास बढ़ जाता है कि आने वाला समय इनका ही है।एंटरप्रेन्योरशिप में महिलाओं की स्थिति और भागीदारी को मजबूती देने वाली महिलाओं में एक नाम केतकी जी का भी है। Image
#SheInspiresUs
केतकी जी ने साबित किया है कि बिज़नेस शुरू करने के लिए पारिवारिक विरासत की नहीं बल्कि सही विज़न और दृढ़ इच्छा शक्ति की ज़रूरत होती है।इन्होनें अपने सपने को साकार करने की तरफ कदम बढ़ाया और केवीआईसी के मार्गदर्शन में प्राकृतिक साबुन बनाने की कम्पनी खोली।
फिलहाल ‘फ्लोरिया नैचुरस्ल’ नाम की इनकी कम्पनी साबुन बनाने का काम कर रही है।इन्होनें अपने साथ-साथ अपने आस पास के कई अन्य लोगों को भी अपनी कंपनी से जोड़ कर रोज़गार ने नए अवसर दिए हैं। इनकी कंपनी से कई दूसरी महिलाओं को भी रोजगार मिला हुआ है।
Read 4 tweets
#WomensDay #SheInspiresUs #harkaamdeshkenaam
अपने परिश्रम और उद्यमशीलता की मिसाल पेश कर रहीं गुजरात की श्रीमती अनीता नीलेश सेठ जी की जिंदगी काफी प्रेरणादायक है। Image
एक समय अनीता जी का परिवार आर्थिक तंगियों से गुजर रहा था तभी उनको भारत सरकार की #PMEGP स्कीम के बारे में पता चला।अपने हौसले में विश्वास रखते हुए अनीता जी ने इस स्कीम के तहत 23.63 लाख का लोन लेकर खाखरा बनाने की फैक्ट्री शुरू की।अनीता जी की मेहनत रंग लायी और वर्तमान में ये
अपनी कम्पनी M/s Kanidha Mahila Gruh Udhyog के जरिए 16 अलग-अगल स्वादों में खाखरा बनाती हैं। 75 लाख की टर्न ओवर वाली इनकी कंपनी में फिलहाल 19 महिलाओं समेत 21 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। मैं अनीता जी के जज्बे को सलाम करने के साथ ही सफल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
Read 3 tweets
#WomensDay #SheInspiresUs #harkaamdeshkenaam
काम के प्रति जुनून हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती, इस बात को सही साबित कर रहीं हैं मुम्बई की 50 वर्षीय कोकिला मनोज वीरा जी। साल 2016-17 में कोकिला जी ने #PMEGP स्कीम के तहत सहायता लेकर रुपन्दे आर्ट्स के नाम से अपनी एक युनिट शुरु की। Image
इस युनिट में वो दीपावली जैसे त्योहारों पर प्रयोग में लाए जाने वाले मिट्टी और टेरा कोट्टा के सजावटी दीयों को बनाती हैं। विभिन्न प्रकार के दीयों के साथ ही वो तरह-तरह की पूजा की थाली और कलश जैसे दर्जनभर उत्पादों का निर्माण करती हैं।
इन दीयों पर की गई विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी कलाकारी इनको खास बनाती है। आज इनके उत्पाद लंदन जैसे शहरों में भी निर्यात किए जा रहे हैं। अपने इस उद्योग के जरिए कोकिला जी ने 15 अन्य महिलाओं को भी रोजगार दिया है। कोकिला जी को प्रगति और समृद्धि की शुभकामनाएं।
Read 3 tweets
#WomensDay #SheInspiresUs #harkaamdeshkenaam
महाराष्ट्र के बीड़ की विजया श्रीराम पवार अपने जिले की लगभग 1000 बंजारा समुदाय की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रहीं हैं। बंजारों के कढ़ाई बुनाई वाले पारम्परिक परिधानों और हस्तशिल्पों में रोजगार के अच्छे अवसर हैं। Image
इस अवसर को पहचानते हुए विजया जी ने बंजारा समुदाय की महिलाओं के द्वारा की गई कढ़ाई-बुनाई को बाजार में लाने की शुरुआत की। धीरे-धीरे बाजार में मांग को देखते हुए इन्होने स्वयं सहायता ग्रुप के जरिए जिले के अन्य महिलाओं को भी जोड़ा और आज लगभग 1000 महिलाएं इनके साथ जुड़कर काम कर रही हैं
विजया जी के इस पहल से बंजारा समुदाय की महिलाओं का सशक्तिकरण तो हो ही रहा है साथ में बंजारों की संस्कृति और कला से जुड़ी कढ़ाई-बुनाई को नया आयाम मिल रहा है।
Read 3 tweets
आज गंगोत्री और बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के अविस्मरणीय गंगा दर्शन के लिए अत्याधुनिक गंगा घाटों का निर्माण करने हेतु @cleanganganmcg, Indorama Charitable Trust और SPMG, उत्तराखंड के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
1/3

#HarKaamDeshKeNaam ImageImage
समझौते के तहत, श्रद्धालुओं को एक संतोषप्रद अनुभव प्रदान करने के लिए सभी बुनियादी सार्वजनिक सुविधाओं के साथ स्नान घाटों और श्मशान घाटों का नवीनीकरण / निर्माण किया जाएगा।
2/3

#HarKaamDeshKeNaam ImageImage
#CSR के माध्यम से उद्योग जगत का गंगा कायाकल्प में भागीदार बनना एक सुखी अनुभव है। मैं Indorama Charitable Trust और अन्य उद्योग जगत को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए धन्यवाद देता हूं। अगर सभी भारतीय एक साथ कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।
3/3

#HarKaamDeshKeNaam Image
Read 3 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!