Discover and read the best of Twitter Threads about #केरल_स्टोरी

Most recents (4)

कई बार हम लोग मोदी सरकार की उपलब्धियों को निर्धनता उन्मूलन, आतंकियों से निपटना,अनुच्छेद 370 एवं 35A हटाना, बैंक NPA एवं भ्रष्टाचार में कमी लाना, उत्तम रेल,सड़क,बंदरगाह एवं हवाई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना,राम मंदिर निर्माण,केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास इत्यादि के सन्दर्भ में👇
आंकते है।
लेकिन इन सब से भी महत्वपूर्ण घटनाक्रम आपके, हमारे घरो के अंदर घटित हो रहा है
सोशल मीडिया से स्पष्ट है कि केरल स्टोरी देखने के बाद माता-पिता अपने बच्चो, विशेषकर किशोरियों, से सनातन धर्म के बारे में संवाद कर रहे है। साथ ही दूषित विचारधारा के छल-प्रपंच, क्रूरता, वहशीपना,
इस कुत्सित विचारधारा की उत्पत्ति, इस घिनौनी विचारधारा के निर्दोष पीड़ितो के बारे में बतला रहे है।

मेरा मानना है कि समाज में बदलाव तभी संभव है जब परिवार में जागरूकता आए।

जब हमारे त्योहारो के ठीक पूर्व कभी कपड़ा धोने का डिटर्जेंट, कभी ज्वेलरी के विज्ञापनों इत्यादि के द्वारा
Read 7 tweets
#एक_हिन्दू_परिवार_और_उसकी_जीवनचर्या

जनवरी - मकरसक्रांति, एकादशी व्रत, शरद पूर्णिमा व्रत

फरवरी- महाशिवरात्रि, बसंत पंचमी, सरस्वती पूजन, एकादशी व्रत, पूर्णिमा व्रत

मार्च - होली, एकादशी व्रत पूर्णिमा व्रत

अप्रैल - नवरात्र, रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव, एकादशी पूर्णिमा
मई - अक्षय👇
तृतीया, पूर्णिमा, एकादशी

जून - एकादशी, पूर्णिमा

जुलाई - तीज, रक्षा बंधन, पूर्णिमा, एकादशी

अगस्त - जन्माष्टमी, एकादशी, पूर्णिमा, सावन का पवित्र माह, सावन सोमवार के व्रत, सावन शिवरात्रि, पूर्णिमा, एकादशी

सितंबर - गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्दशी (10 दिन गणेश पूजा )पूर्णिमा, एकादशी
अक्टूबर - शरद नवरात्र, दुर्गा अष्टमी, महानवमी, विजय दशमी, करवा चौथ, अहोई अष्टमी, पूर्णिमा, एकादशी इत्यादि

नवंबर - धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपवाली, भैया दूज, देव उतनी एकादशी

दिसम्बर - पूर्णिमा, एकादशी

इसके इलावा जितने दिन हैं उस प्रत्येक दिन के लिए एक व्रत निश्चित है :-👇
Read 6 tweets
वो :- तुम्हारा शिवा, तुम्हारा राम अपनी पत्नी के लिए रोता है, कैसा ईश्वर है रे वो?
जाग्रत बच्ची :- हां ! मेरा गॉड अपनी पत्नी के लिए लिए रोता है; क्योंकि उसे पाने के लिए उसने शिव जी का धनुष तोड़ने जैसा असंभव काम किया था, उसके पैरों में जब कांटे चुभते थे तो जमीन पर बैठकर अपने हाथों
से वो उन कांटो को हटाता था, उसके बालों में अपने हाथों से फूल लगाता था, उसके कहने पर केवल उसकी खुशी के लिए वो स्वर्ण मृग जैसी तृष्णा के पीछे चला गया था, वो पत्नी उसके लिए ऐसी आदरणीया थी जिसे वो अयोध्या जैसे महान साम्राज्य के राजसिंहासन पर अपने बगल में बिठाकर मान देता था, उसके लिए
उसने समुद्र पर सेतु बांध दिया था।
हां! वो अपनी पत्नी के लिए रोता था, लेकिन पत्नी को रुलाने वाले रावण को उसके सारे वंश के साथ खत्म कर दिया। वो उसके लिए न रोता तो उसकी जगह दूसरी, तीसरी या चौथी भी ले आता पर उसने उसके सिवा किसी दूसरी स्त्री पर कभी स्वप्न में भी दृष्टि नहीं डाली।
Read 4 tweets
#The_Kerala_Story
इस फिल्म के एक सीन में पीड़ित लड़की आखिर में अपने पिता से पूछती है - "आपने हमें कभी अपने कल्चर के बारे में क्यों नहीं बताया?"
शायद वो ये भी पूछी होगी - "आपने हमें क्यों नहीं बताया कि अपनी "हिंदुत्व आइडेंटिटी" को खोकर मैं क्या खो दूंगी?
प्रेमचंद की एक बड़ी
👇 ImageImage
मशहूर कहानी है '#जिहाद' उसमें एक हिन्दू लड़की है 'श्यामा'। जिसे शायद उसे उसके मां बाप ने इन प्रश्नों का उत्तर दिया होगा, उसे अपने "हिंदू कल्चर" के बारे में बताया होगा, उसे बताया होगा कि हिंदू का होना और बचना क्यूं जरूरी है तभी उसका उल्लेख आज करने की जरूरत आन पड़ी है।
👇
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं इसको समझने के लिए आपको थोड़ा इस कहानी में उतरना होगा और मुझे उन पंक्तियों का अक्षरशः उल्लेख करना होगा जो उस युवती श्यामा ने हिन्दू धर्म छोड़ कर विधर्मी बने युवक धर्मदास से कही थी। ये वो धर्मदास था जो धनी भी था और सुदर्शन भी और जिस पर श्यामा कभी जान
👇
Read 14 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!