Discover and read the best of Twitter Threads about #जय_श्री_राम

Most recents (22)

Jun 17th 2023
15 things about Prabhu shri Ram which everyone should know 🏹

1. He is the 7th avatar of Shri hari Vishnu.

@LostTemple7 Image
2. Shri Ram had been born to devi Kaushalya & King Dasharatha  in Ayodhya, the ruler of the Kingdom of Kosala. His siblings included,Bharata, Lakshmana
& Shatrughna.

भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी |
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्धुत रूप निहारी || Image
3. Maha Rishi Vasishtha was his guru. Being the creator of the Universe he becomes the humble student of a Guru to learn the same knowledge he created and offered to the world.

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः Image
Read 16 tweets
May 9th 2023
अब समय आ गया है अपने बच्चों को अपनी सनातन संस्कृति का ज्ञान देने का,ताकि कल को कोई अब्दुल्ली आपकी लड़कियों को ये कहकर धर्म परिवर्तन न करवा दे,
तुम्हारे "गॉड"की पत्नी को तो रावण उठा ले गया था और वो वानरों से मदद मांग रहा था,
#शिवपुराण के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम की
👇 Image
सहायता करने और दुष्टों का नाश करने के लिए भगवान शिव ने वानर जाति में हनुमान के रूप में अवतार लिया था। हनुमान को भगवान शिव का श्रेष्ठ अवतार कहा जाता है। जब भी श्रीराम-लक्ष्मण पर कोई संकट आया,हनुमानजी ने उसे अपनी बुद्धि व पराक्रम से दूर कर दिया।
वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड में
👇
स्वयं भगवान श्रीराम ने अगस्त्य मुनि से कहा है कि हनुमान के पराक्रम से ही उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है।आज हम आपको हनुमानजी द्वारा किए गए कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं,जिन्हें करना किसी और के वश में नहीं था-
1. समुद्र लांघना
माता सीता की खोज करते समय जब हनुमान,
👇
Read 18 tweets
Apr 22nd 2023
जब आपका बच्चा पढ़ने लायक हो जाए, तो बच्चे के हाथ में हनुमान चालीसा सौंप देना, मरते समय बच्चा आपके कानों में गीता का पाठ जरूर सुनाएगा।
बच्चे के कोमल हाथों में पूजन के थाल पकड़ाओगे,तब बच्चा बुढ़ापे में भोजन की थाली जरूर पकड़ाएगा।
बच्चे के हाथों से धूप दीप नैवेद्य अर्पित करवाओगे👇 Image
तभी उसे धूम्रपान और शराब के नशे से बचा पाओगे
बच्चे को झुककर प्रणाम करना सिखाओगे तभी उसके अंदर अहंकार का बादल ऊंचा नहीं उठ पाएगा
आज बच्चे की उंगली पकड़ के मंदिर में ले जाओगे,तो बुढ़ापे में तुम्हारा हाथ पकड़ कर तुम्हे चारो धाम का यात्रा जरूर कराएगा
वरना बच्चे का भविष्य और तुम्हारा
हाथ पकड़ कर तुम्हे चारो धाम का यात्रा जरूर कराएगा।
वरना बच्चे का भविष्य और तुम्हारा बुढ़ापा दोनों बिगड़ जाएगा।
समझ सको तो जरूर समझना।
यही जीवन का प्रथम सोपान है।

#जय_श्री_राम
Read 3 tweets
Apr 5th 2023
1/8
90 वर्षीय शिव पहलवान बताते हैं “भइया दस जिला में महन्त स्वामीनाथ जइसन लड़वैया कोई नाहीं रहल"।
का जाँघ रहल, सीना और बाँह को कटाव👌👌
पूछ मत...
तब #बनारस में एक बहुत जबर्दस्त #दंगल हुआ था।
"महन्त स्वामीनाथ बनाम राममृर्ति पहलवान" का।
राममूर्ति पहलवान तब देश के प्रमुख पहलवान थे👇
2/8
उनसे लड़ने की हिम्मत जुटाना बहुत कठिन था। – राममूर्ति बनारस में आये और उन्होंने चुनौती दी। सारे बनारसी पहलवानों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी थी।
लेकिन बनारस की आन-बान-शान की खातिर "महन्त स्वामीनाथ" जी ने चुनौती को स्वीकारा।
पूरे बनारस में तहलका मच गया।
स्वामीनाथ जी के पिता👇
3/8
#तुलसीराम जी ने पुत्र की #नादानी पर सिर पकड़ लिया।
कुश्ती के चौबीस घंटे पूर्व वे संकट मोचन जी में #हनुमान जी के सामने फाँसी का फन्दा गले में डालकर खड़े हो गये ....
और हनुमान जी से बोले- “अगर हार भइल तो फाँसी लगाईलेब।
तुलसी दास जी के अखाड़े के अपने जीअत न हारे देब”।.
👇👇
Read 8 tweets
Mar 2nd 2023
15 things about Prabhu shri Ram

1. He is the 7th avatar of Shri hari Vishnu.

@LostTemple7
2. Shri Ram had been born to devi Kaushalya & King Dasharatha  in Ayodhya, the ruler of the Kingdom of Kosala. His siblings included,Bharata, Lakshmana
& Shatrughna.

भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी |
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्धुत रूप निहारी ||
3. Maha Rishi Vasishtha was his guru. Being the creator of the Universe he becomes the humble student of a Guru to learn the same knowledge he created and offered to the world.

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः
Read 16 tweets
Dec 8th 2022
#लक्षमनजी_की_पत्नी_उर्मिला
भगवान राम को १४ वर्ष का वनवास हुआ तो उनकी पत्नी सीता ने भी सहर्ष वनवास स्वीकार कर लिया । परंतु बचपन से ही बडे भाई की सेवा में रहनेवाले लक्ष्मण कैसे रामजी से दूर हो जाते ! माता सुमित्रा से तो उन्होंने आज्ञा ले ली थी, वन जाने की…..परंतु पत्नी उर्मिला के
कक्ष की ओर बढते हुए दुविधा में थे । सोच रहे थे कि मां ने तो आज्ञा दे दी, परंतु उर्मिला को कैसे समझाऊंगा ! क्या कहूंगा !

यहीं सोच-विचार करते हुए जब अपने कक्ष में पहुंचे तो देखा कि #उर्मिला आरती का थाल लेकर खडी थीं । वे बोलीं, “आप मेरी चिंता छोड, प्रभु की सेवा में वन जाओ ।
मैं आपको नहीं रोकूंगी । मेरे कारण आपकी सेवा में कोई बाधा न आए, इसलिए साथ जाने की जिद्द भी नहीं करूंगी ।”

लक्ष्मणजी को कहने में संकोच हो रहा था । परंतु उनके कुछ कहने से पहले ही उर्मिला ने उन्हें संकोच से बाहर निकाल दिया । वास्तव में यही पत्नी-धर्म है । पति संकोच में पडे, उससे
Read 12 tweets
Dec 6th 2022
Since time immemorial, Ayodhya has been associated with Lord Rama
Excavations at the site by the Archaeological survey of India have revealed the existence of an ancient temple on the site (see video below)
#ShauryaDiwas
#जय_श्री_राम🚩
In 1526, the Mongol/Uzbek king of Kabul, Zahiruddin Babur, invaded India and after defeating the Lodhis, established Mughal rule in India.
In 1527, the temple was demolished by a Mughal General, Mir Baqi, and a masjid was built. It was given the name, Bahri masjid, in honor of the new conqueror of India.
Read 11 tweets
Dec 4th 2022
#Thread
कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं कुछ नास्तिक लोग कहते हैं कि भगवान है ही नहीं सारे ग्रंथ काल्पनिक है जो ब्राह्मणों ने अपने स्वार्थ के लिए लिखें तो "फिर यह 👇 क्या है"..???

Cont 👇
यह बरगद का वह पेड़ है जो 7000 साल से आज तक ऐसा ही है इस पेड़ पर सिर्फ तीन पत्ते आते हैं जबकि बरगद का पेड़ बहुत विशाल होता है इस पेड़ का तना आज तक 1 इंच से ज्यादा नहीं हुआ और तीन पत्ते के अलावा चौथा पत्ता नहीं आया और यह तीन पत्ते ब्रह्मा विष्णु महेश के संकेत है।

Cont 👇
यह पेड सूरत के पास तापी नदी पर स्थित है यह महाभारत के योद्धा अंगराज कर्ण की समाधि है। अब आप सोच रहे होंगे कि युद्ध तो कुरुक्षेत्र हरियाणा में हुआ था तो कर्ण को समाधि सूरत में क्यों दी गई।

Cont 👇
Read 10 tweets
Dec 2nd 2022
हनुमान जी और अंगद जी दोनों ही समुद्र लाँघने में सक्षम थे,फिर पहले हनुमान जी लंका क्यों गए?
अंगद कहइ जाउँ मैं पारा।
जियँ संसय कछु फिरती बारा॥

अंगद जी बुद्धि और बल में बाली के समान ही थे!समुद्र के उस पार जाना भी उनके लिए बिल्कुल सरल थाकिन्तु वह कहते हैं कि लौटने में मुझे संसय है👇
कौन सा संसय था लौटने में?

बालि के पुत्र अंगद जी और रावण का पुत्र अक्षय कुमार दोनों एक ही गुरु के यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।

अंगद बहुत ही बलशाली थे और थोड़े से शैतान भी थे।

वो प्रायः अक्षय कुमार को थप्पड़ मार देते थे जिससे की वह मूर्छित हो जाता था।

अक्षय कुमार बार बार रोता
हुआ गुरुजी के पास जाता और अंगद जी की शिकायत करता, एक दिन गुरुजी ने क्रोधित होकर अंगद को श्राप दे दिया कि अब यदि अक्षय कुमार पर तुमने हाथ उठाया तो तुम उसी क्षण मृत्यु को प्राप्त हो जाओगे।

अगंद जी को यही संसय था कि कंही लंका में उनका सामना अक्षय कुमार से हो गया तो श्राप के कारण
Read 8 tweets
Nov 27th 2022
यह कथा भक्तमाल ग्रन्थ से ली गई है, अत: इसके पात्र और स्थान सत्य घटना पर आधारित हैं।

बूंदी नगर में रामदासजी नाम के एक बनिया थे। वे व्यापार करने के साथ-साथ भगवान की भक्ति-साधना भी करते थे और नित्य संतों की सेवा भी किया करते थे।

भगवान ने अपने भक्तों (संतों) की पूजा को अपनी (1/12)
पूजा से श्रेष्ठ माना है क्योंकि संत लोग अपने पवित्र संग से असंतों को भी अपने जैसा संत बना लेते हैं। भगवान की इसी बात को मानकर भक्तों ने संतों की सेवा को भगवान की सेवा से बढ़कर माना है, ‘प्रथम भक्ति संतन कर संगा।’

रामदासजी सारा दिन नमक-मिर्च, गुड़ आदि की गठरी अपनी पीठ पर (2/12)
बांध कर गांव में फेरी लगाकर सामान बेचते थे जिससे उन्हें कुछ पैसे और अनाज मिल जाता था।

एक दिन फेरी में कुछ सामान बेचने के बाद गठरी सिर पर रखकर घर की ओर चले। गठरी का वजन अधिक था पर वह उसे जैसे-तैसे ढो रहे थे। भगवान श्रीराम एक किसान का रूप धारण कर आये और बोले, ‘भगतजी! आपका (3/12)
Read 14 tweets
Nov 24th 2022
इसीलिए बीच से बंटा है केला का पत्ता, पढ़े रोचक कथा।

केले के पत्ते के बंटवारे की यह कथा भगवान श्रीराम के लिए हनुमान जी की भक्ति का अनुपम उदाहरण है।

केले के पत्ते के बंटवारे की यह कथा भगवान श्रीराम के लिए हनुमान जी की भक्ति का अनुपम उदाहरण है। भगवान राम लंका विजय के बाद (1/10) ImageImageImageImage
हनुमान जी और पूरी वानर सेना के साथ अयोध्या पहुंचे। वहां इस ख़ुशी में एक बड़े भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सारी वानर सेना आमंत्रित थी। सुग्रीवजी ने वानरों को समझाया, यहां हम मेहमान हैं। सबको यहां बहुत शिष्टता दिखानी है, ताकि वानरों को लोग अभद्र न कहें। वानरों ने अपनी जाति का (2/10)
मान रखने के लिए सतर्क रहने का वचन दिया। एक वानर ने सुझाव दिया, ‘वैसे तो हम शिष्टाचार का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन हमसे कोई चूक न होने पावे, इसके लिए हमें मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। आप किसी को हमारा अगुवा बना दें, जो हमें मार्गदर्शन देता रहे। हम पर नजर रखे और यदि वानर (3/10)
Read 12 tweets
Nov 24th 2022
यह कथा भक्तमालग्रन्थ से ली गई है, अत: इसके पात्र और स्थान सत्य घटना पर आधारित हैं।

बूंदी नगर में रामदासजी नाम के एक बनिया थे। वे व्यापार करने के साथ-साथ भगवान की भक्ति-साधना भी करते थे और नित्य संतों की सेवा भी किया करते थे।

भगवान ने अपने भक्तों (संतों) की पूजा को अपनी (1/12)
पूजा से श्रेष्ठ माना है क्योंकि संत लोग अपने पवित्र संग से असंतों को भी अपने जैसा संत बना लेते हैं। भगवान की इसी बात को मानकर भक्तों ने संतों की सेवा को भगवान की सेवा से बढ़कर माना है, ‘प्रथम भक्ति संतन कर संगा।’

रामदासजी सारा दिन नमक-मिर्च, गुड़ आदि की गठरी अपनी पीठ पर (2/12)
बांध कर गांव में फेरी लगाकर सामान बेचते थे जिससे उन्हें कुछ पैसे और अनाज मिल जाता था।

एक दिन फेरी में कुछ सामान बेचने के बाद गठरी सिर पर रखकर घर की ओर चले। गठरी का वजन अधिक था पर वह उसे जैसे-तैसे ढो रहे थे। भगवान श्रीराम एक किसान का रूप धारण कर आये और बोले, ‘भगतजी! आपका (3/12)
Read 14 tweets
Oct 28th 2022
हनुमान जी को अपनी शक्तियां भूलने का श्राप क्यों मिला था?

हनुमान जी के माता-पिता का नाम केसरी व अंजना था। जिन्होंने उन्हें बहुत यत्न के बाद प्राप्त किया था। हनुमान भगवान शिव के 11वें अंशावतार माने जाते हैं जिन्होंने इस पृथ्वी पर भगवान विष्णु के सातवें पूर्ण अवतार (1/11) Image
श्रीराम की सहायता करने के उद्देश्य से जन्म लिया था। इसी कारण हनुमान के अंदर अत्यधिक बल व शक्तियों का वास था।

चूँकि हनुमान जी वानर जाति से थे व बचपन में बहुत चंचल भी थे इसलिये अपनी बाल्यावस्था में वे अपने आसपास रहने वाले ऋषि मुनियों को बहुत तंग किया करते थे। प्रतिदिन उनकी (2/11)
शरारतें बढ़ती ही जा रही थी जिस कारण उनके माता-पिता भी चिंतित रहने लगे।

हनुमान जी का चंचल स्वभाव:

हनुमान जी साधना व योग में लगे ऋषियों को अपनी शक्ति से हवा में उछाल देते थे या यज्ञ की लकड़ियों को फेंक देते थे। जंगल के पेड़ों को भी क्षतिग्रस्त कर देते थे। उस वन में बहुत (3/11)
Read 13 tweets
Oct 28th 2022
इस गीत पर आज हिन्दुस्तान रो पड़ेगा !!

हम कथा सुनाते राम
सकल गुणधाम की,
हम कथा सुनाते राम
सकल गुणधाम की,
ये रामायण है
पुण्यकथा श्रीराम की,

जम्बुद्वीपे,भरत खंडे.
आर्यावर्ते, भारतवर्षे,
इक नगरी है विख्यात
अयोध्या नाम की,
यही जन्म भूमि है परम
पूज्य श्री राम की,
(1/14) Image
हम कथा सुनाते राम
सकल गुणधाम की,
ये रामायण है पुण्य
कथा श्री राम की,
ये रामायण है पुण्य
कथा श्री राम की,

रघुकुल के राजा धर्मात्मा,
चक्रवर्ती दशरथ पुण्यात्मा,
संतति हेतु यज्ञ करवाया,
धर्म यज्ञ का शुभ फल पाया,
नृप घर जन्मे चार कुमारा,
रघुकुल दीप जगत आधारा,
(2/14)
चारों भ्रातों के शुभ नामा,
भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण रामा,

गुरु वशिष्ठ के गुरुकुल जाके,
अल्प काल विद्या सब पाके,
पूरण हुयी शिक्षा,
रघुवर पूरण काम की,
हम कथा सुनाते राम
सकल गुणधाम की,
ये रामायण है पुण्य
कथा श्री राम की,

मृदु स्वर,कोमल भावना,
रोचक प्रस्तुति ढंग,
(3/14)
Read 16 tweets
Oct 20th 2022
सीताजी की अग्नि परीक्षा...

प्रभु के बचन सीस धरि सीता।
बोली मन क्रम बचन पुनीता॥
लछिमन होहु धरम के नेगी।
पावक प्रगट करहु तुम्ह बेगी॥

भावार्थ:- प्रभु के वचनों को सिर चढ़ाकर मन, वचन और कर्म से पवित्र श्री सीताजी बोलीं- हे लक्ष्मण! तुम मेरे धर्म के नेगी (धर्माचरण में सहायक)
(1/9)
बनो और तुरंत अग्नि तैयार करो॥

सुनि लछिमन सीता कै बानी।
बिरह बिबेक धरम निति सानी॥
लोचन सजल जोरि कर दोऊ।
प्रभु सन कछु कहि सकत न ओऊ॥

भावार्थ:- श्री सीताजी की विरह, विवेक, धर्म और नीति से सनी हुई वाणी सुनकर लक्ष्मणजी के नेत्रों में (विषाद के आँसुओं का) जल भर आया। वे हाथ (2/9)
जोड़े खड़े रहे। वे भी प्रभु से कुछ कह नहीं सकते॥

देखि राम रुख लछिमन धाए।
पावक प्रगटि काठ बहु लाए॥
पावक प्रबल देखि बैदेही।
हृदयँ हरष नहिं भय कछु तेही॥

भावार्थ:- फिर श्री रामजी का रुख देखकर लक्ष्मणजी दौड़े और आग तैयार करके बहुत सी लकड़ी ले आए। अग्नि को खूब बढ़ी हुई देखकर (3/9)
Read 11 tweets
Oct 19th 2022
हनुमानजी के पुत्र मकरध्वज की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार रावण के बलशाली पुत्र मेघनाद ने जब हनुमानजी को ब्रह्मास्त्र द्वारा बंदी बना लिया था और रावण के सामने पेश किया गया, तो रावण की आज्ञा से सभी राक्षसो ने उनकी पूंछ मे आग लगा दी थी और अपनी पूंछ की अग्नि को शांत करने के (1/8) Image
लिए हनुमान जी समुद्र मे कूद पड़े, आग बुझाते समय उनके शरीर से पसीने की एक बूँद पानी मे गिर गई, और वह बूंद पानी मे एक मछली के पेट मे चली गई, जिससे मछली के गर्भ से एक बालक का जन्म हुआ, जो मकरध्वज के नाम से जाना जाता है।

जब राम रावण के युद्ध मे रावण पराजित होने लगा तो उसने (2/8)
अपने भाई अहिरावण को बुलाया। अहिरावण रावण से भी अधिक शक्तिशाली और मायावी था। उसने अपनी शक्ति से राम लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया और उनकी बली देने के लिए पाताललोक ले गया। जब हनुमानजी राम लक्ष्मण को खोजते हुए पाताल लोक पहुंचे तो मुख्य द्वार पर उनका सामना मकरध्वज से हुआ। (3/8)
Read 10 tweets
Sep 22nd 2022
Shri Ram: 7th avatar of Shri hari Vishnu!!

@LostTemple7
#Thread
#ShriRam had been born to devi Kaushalya & King Dasharatha  in Ayodhya, the ruler of the Kingdom of Kosala. His siblings included,Bharata, Lakshmana
& Shatrughna.

भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी |
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्धुत रूप निहारी ||
Maha Rishi Vasishtha was his guru. Being the creator of the Universe he becomes the humble student of a Guru to learn the same knowledge he created and offered to the world.

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः
Read 12 tweets
Sep 9th 2022
एक ब्राम्हण था, भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में बड़ी सेवा किया करता था। उसकी पत्नी इस बात से हमेशा चिढ़ती थी कि हर बात में वह पहले भगवान को लाता।

भोजन हो, वस्त्र हो या हर चीज पहले भगवान को समर्पित करता । एक दिन घर में लड्डू बने। ब्राम्हण ने लड्डू लिए और भोग लगाने चल दिया।
पत्नी इससे नाराज हो गई । कहने लगी कोई पत्थर की मूर्ति जिंदा होकर तो खाएगी नहीं जो हर चीज लेकर मंदिर की तरफ दौड़ पड़ते हो। अबकी बार बिना खिलाए न लौटना, देखती हूँ कैसे भगवान खाने आते हैं।
बस ब्राम्हण ने भी पत्नी के ताने सुनकर ठान ली कि बिना भगवान को खिलाए आज मंदिर से लौटना नहीं है।
। मंदिर में जाकर धूनि लगा ली। भगवान के सामने लड्डू रखकर विनती करने लगा।

एक घड़ी बीती। आधा दिन बीता, न तो भगवान आए न ब्राम्हण हटा। आसपास देखने वालों की भीड़ लग गई। सभी कौतूहलवश देखने लगे कि आखिर होना क्या है।

मक्खियाँ भिनभिनाने लगी ब्राम्हण उन्हें उड़ाता रहा। मीठे की गंध से..
Read 8 tweets
Sep 8th 2022
तुलसीदास जी जब रामचरितमानस लिख रहे थे,
तो उन्होंने एक चौपाई लिखी......
सिय राम मय सब जग जानी,
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी ॥

अर्थात- पूरे संसार में श्री राम का निवास है, सबमें भगवान हैं और हमें उनको हाथ जोड़कर प्रणाम कर लेना चाहिए।

चौपाई लिखने के बाद तुलसीदास जी विश्राम करने
अपने घर की ओर चल दिए। रास्ते में जाते हुए उन्हें एक लड़का मिला और बोला: अरे महात्मा जी, इस रास्ते से मत जाइये आगे एक बैल गुस्से में लोगों को मारता हुआ घूम रहा है। और आपने तो लाल वस्त्र भी पहन रखे हैं तो आप इस रास्ते से बिल्कुल मत जाइये।

तुलसीदास जी ने सोचा-ये कल का बालक मुझे
चला रहा है। मुझे पता है। सबमें राम का वास है। मैं उस बैल के हाथ जोड़ लूँगा और शान्ति से चला जाऊंगा।

लेकिन तुलसीदास जी जैसे ही आगे बढे तभी बिगड़े बैल ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और वो बुरी तरह गिर पड़े।

अब तुलसीदास जी घर जाने की बजाय सीधे उस जगह पहुंचे जहाँ वो रामचरित मानस लिख
Read 5 tweets
Aug 26th 2022
#घर_बैठे_तीर्थ_दर्शनों_का_आनन्द_ले ..

राम मंदिर का सबूत माँगने वाले लोगो को मेरी तरफ से एक छोटा सा सबूत ?????

भारतीय संस्कृति का इतिहास को पन्नो से मिटा सकते हो जमीन से कैसे मिटाओगे जब कण कण इसकी गवाही देती है

#जय_श्री_राम 🚩🚩
#सनातन_संस्कृति
#Thread
Read 4 tweets
Jul 7th 2021
#इस👇Tweet के सभी #भाग को पढ़ें

#शक्कर 45 से 35 हो गई, मिठाई #खाओ
क्यों पेट्रोल-#डीजल को रो रहे हो

#दालें 125 से 80 पर आ गई, दाल #तड़का खाओ,
क्या पेट्रोल-डीजल को #रो रहे हो

6 साल #पहले 2 लाख रुपये का #इंश्योरैंस 5000/- से 6000/- में मिलता था, #आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है
लेकिन पीना तो #पेट्रोल है 😢😭😢

सीमेंट की #कीमत रुपये में - भारत 250; नेपाल 600; बांग्लादेश 500; श्रीलंका 500 लेकिन पीना तो #पेट्रोल है ?😢😭😢😭

6 साल #पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया 5000/- था, आज 6 साल बाद #लगभग 3400 है। लेकिन पीना तो #पेट्रोल है 😢😭😢
जब टमाटर 100रुपये #किलो थे, तब चिल्ला रहे थे टमाटर #महंगे हैं।
अब 20 रुपये #किलो है।
अब खरीद लो और बाकि 80रु बचे उसका #पेट्रोल भरवा लो
😄😜😜😝

6 साल पहले रेलवे #स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज #एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है, लेकिन पीना तो #पेट्रोल है 😢😭😢
Read 7 tweets
Dec 11th 2018
जितने भी ट्विटर पर कमलगट्टे है

सब दो बजे बाद गायब हो जाएंगे।।
😂😂😂😂😂😂😂🏃🏃🏃🏃
बोलो सियावर रामचन्द्र जी की जय🚩
#BJP_भगाओ_देश_बचाओ
#जय_श्री_राम
इतना सन्नाटा क्यों है भाई? Bjp headquarters 9.25 am...
बीजेपी मुख्यालय पर अभी ही ताला लग गया है।।
कमलगट्टे भी नजर नहीं आ रहे।।
#BJP_भगाओ_देश_बचाओ
#जय_श्री_राम
#चौकीदार ही चोर है।
#Results2018
जहाज डूब रहा है, जश्न की तैयारी करो !

एक धक्का और दो भाजपा को तोड़ दो !
#ElectionResults2018
#BJP_भगाओ_देश_बचाओ
#Results2018
Read 5 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!