Discover and read the best of Twitter Threads about #त्रिपुरा

Most recents (4)

#भारत_जोड़ो_यात्रा_की_शानदार_सफलता_के_बाद_तीन_राज्य
#त्रिपुरा #मेघालय #नागालैंड राज्यों के विधान सभा चुनावों में काndग्रेस का सुपड़ा साफ एक सो अस्सी सीटों में आठ सीटें जीती बहुत बहुत बधाईयां सभी चम्मच कटोरियो को..?
काndग्रेस पार्टी मोदी विरोध में इतनी अंधी हो चुकी है कि मोदी और👇
राष्ट्र के विरोध में अंतर ही भूल चुकी है राहुल गिरपड़ा यदि नकली गांधी परिवार से न होता तो शायद चपरासी बनने लायक भी कोई खासियत नही,गांधी परिवार से हैं तो कैंब्रिज में जा कर ही अपनी अम्मी आपा को दुचवाएगा ना...?
भारत मे लोकतंत्र खत्म का छाती पीटन रुदन पीरोग्राम,पेगाससं फ़ोन टैपिंग
संस्थाओं को गुलाम बनाया जा रहा है,कसाई ईसाई भारत मे दोयम दर्जे के नागरिक है,मोदी जी लोकतांत्रिक नही है अधिनायकवादी नेता है,bjp सरकार चुनाव आयोग,सुप्रीम कोर्ट ब्यूरोक्रेसी सबको दबा रही है,दलितो का शोषण,बेचारे कसाइयो की लिंचिंग खुलेआम हो रही है,वो यही नही रुकता बल्कि आगे ज्ञान
Read 10 tweets
#त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 145 किलोमीटर दूर, उनाकोटी है यहां कुल 9999999 पत्थर की मूर्तियां हैं अर्थात करोड़ में एक कम।

इस रहस्य को आज तक कोई भी सुलझा नहीं पाया है कि, ये मूर्तियां किसने कब और क्यों बनाई और सबसे जरूरी कि एक करोड़ में एक कम ही क्यों?

इन रहस्यमय (1/9)
मूर्तियों के कारण ही इस जगह का नाम उनाकोटी पड़ा है, जिसका अर्थ होता है करोड़ में एक कम। कई सालों तक ये जगह अज्ञात थी,अभी भी बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं।

उनाकोटी को रहस्यों से भरी है, क्योंकि एक पहाड़ी इलाका है जो दूर-दूर तक घने जंगलों और दलदली इलाकों से भरा है। (2/9)
अब ऐसे में जंगल के बीच में लाखों मूर्तियों का निर्माण कैसे किया गया होगा, क्योंकि इसमें तो सालों लग जाते और पहले तो इस इलाके के आसपास कोई रहता भी नहीं था। यह लंबे समय से शोध का विषय बना हुआ है।

उनाकोटि में दो तरह की मूर्तियों मिलती हैं, एक पत्थरों को काट कर बनाई गईं (3/9)
Read 11 tweets
👉🏾 #कटेट्शरों #पिस्लाम #थुकलचियों भोकाल एक ढपोलशंख ही है...!
इनका मानना है कि.. पूरी दुनिया मे इनके 56-57 देश हैं और पूरी दुनिया इनसे डरती है...!
कौन से 56-57 देश हैं बे ??
इजिप्ट, सोमालिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और अफगानिस्तान टाइप के भूखे नंगे 56 देश ??
ये सच्चाई
@Geetaverma07 👇🏾
जानकर आपकी हँसी नहीं रुकेगी कि... इनके उन 56 देशों मे ये पिद्दी #पिग्गिस्तान सबसे अधिक #पावरफुल देश है..😃
इसी से आप समझ सकते है कि.. जब उनके सबसे शक्तिशाली देश की ऐसी हालत है कि #कटोरा लेकर भीख मांगता रहता है तो बाकियों की स्थिति क्या होगी..??
#अरब-फरब #पेट्रोल बेचकर
@rs414317👇🏾
थोड़ा बहुत कमा खा रहे हैं लेकिन जिस रफ्तार से #EV गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है आने वाले 20 साल में वो अरब भी #कटोरा लेकर #पिग्गिस्तान के पीछे उसी तरंह लाइन मे खड़े होकर #भीख मांगते हुए नजर आएँगे जैसे 1955 तक पुरे विश्व से इन #कटेट्सरों के लिए #भीख इकठ्ठा करके इनको दिया जाता था.😃👇🏾
Read 8 tweets
उनाकोटी (Unakoti) : भारत के एक राज्य, #त्रिपुरा की राजधानी #अगरतला से 178 KM दूर #उनाकोटी ज़िले के कैलाशहर उपखंड में स्थित एक ऐतिहासिक व पुरातत्विक हिन्दू तीर्थस्थल है। यहाँ भगवान शिव को समर्पित 99 लाख, 99 हज़ार, 999 मूर्तियाँ हैं |
#incredibleindia #incredibles Image
जिनका निर्माण 7वीं – 9वीं शताब्दी ईसवी, या उस से भी पहले, बंगाल व पड़ोसी क्षेत्रों में पाल वंश के राजकाल में हुआ था | मूर्तियों की संख्या के आधार पर ही इस जगह का नाम "उनाकोटी" पड़ा क्योंकि यहाँ की भाषा के अनुसार 'कोटि' का मतलब होता है 'करोड़' और 'उना' का मतलब होता है 'एक कम' | Image
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान #शिव ने एक बार #काशी जाते समय 99,99,999 देवी-देवताओं के साथ विश्राम करने के लिए यहां एक रात बिताई थी। और उन्होंने सभी देवी देवताओं को सूर्योदय से पहले उठने और काशी की ओर चलने के लिए कहा था। दुर्भाग्य से, Image
Read 4 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!