Discover and read the best of Twitter Threads about #नोट

Most recents (24)

ALL ROADS LEAD FROM EGYPT

दो दिन पहले एक पोस्ट नज़र से गुज़री "वेद मानव सभ्यता के लगभग सब से पुराने लिखित दस्तावेज़ है।वेदों की 28 हज़ार पांडुलिपियों भारत मे पुणे के भंडारकर ओरियंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट मे रखी हुई हैं। इस मे ऋग्वेद की 1800 से 1500 ई.पू. की 30 पांडुलिपियॉ
बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जिन्हें यूनेस्को ने विरासत सूची मे शामिल किया है।"

*मिस्र मे 2650 ई.पू. यानि 4700 साल पहले पहला पिरामिड बन्ने का इतिहास है जिस मे Hieroglyphics लिपि मे पत्थर पर लिखा आज भी मौजूद है।आज भी मिस्र मे 5000 से 7000 साल पुराना मंदिर मे समुंदर मंथन से
पैदा भगवान की मूर्ती मौजूद है।नीचे तस्वीर देखें।

*दुनिया मे मूल निवासियों के ग्रंथ मूल भाषा की लिपियों मे पाये जाते हैं, जैसे मिस्र के फेरऔन तुतनखामून (1332-1323 BC) के पुजारी उसरहत और उन की पत्नी नेफरतारी के सूरज भगवान की पूजा मे पढे श्लोक मिस्र की चित्रलिपि (Hieroglyphics)
Read 7 tweets
SAUDI ARABIA EXPLORES TO LAUNCH ENGLISH NEWS CHANNEL LIKE AL JAZEERA: Financial Times, London

फाइनेंशियल टाइम्स, लंदन ने दो दिन फैले यह खबर छापी है कि सऊदी अरब जिस की अपनी आबादी 1.5 करोड है वह अंतरराष्ट्रीय अंग्रेज़ी टीवी चैनल शुरू करने की बात कर रहा है।
सऊदी अरब के "The Saudi Research and Media Group (SRMG)" जिस की स्थापना 1963 मे हुई थी, उस ने एक Consultancy Firm को भव्य अंतरराष्ट्रीय अंग्रेज़ी चैनल खोलने के लिए शोध कर सुझाव देने के लिए कहा है ताकि इस New World Order मे सऊदी अरब अपनी पहचान दुनिया मे बना सके।
SRMG को शाह सलमान की कम्पनी कही जाती है मगर वह इस के शेयर धारक या अध्यक्ष नही हैं।SRMG ने 1963 मे सब से पहले मदीना मे प्रिंटिंग प्रेस खोला जो आज दुनिया का सब से बडा पब्लिशिंग हाऊस है।

अभी SRMG मीडिया ग्रुप Asharq Al-Awsat, Arab News, Hia Magazine तथा दर्जनों अखबार और पत्रिका
Read 6 tweets
WE INDIANS CAN'T IGNORE GODS & GODDESSES OF EGYPT: IS HINDUTVA IN DANGER NOW?

हम दो साल से मिस्री भगवान, देवी, देवताओं और सभ्यता पर लिख रहे हैं और अब यह 'हिन्दुस्तान अखबार' भगवान शिव और देवी सेकमेत का #मज़ार भी निकाल लिया।
मिस्र के 5,000-7,000 साल पूराने मंदिरों मे आज भी शिव जी और उन की पत्नी सेकमेत जो मिस्र के सब से बडे भगवान और देवी थे उन की मूर्ती और तस्वीर है।मगर यह हिन्दुस्तान अखबार 367-366 ईसा पूर्व लिख रहा है और क़ब्र निकाल दिया!
इराक़ मे इब्राहिम अलैहिसल्लाम के वालिद बहुत बडे मूर्तीकार थे।मगर वहॉ उस समय जो पुरूष बहुत ताक़तवर,या बडा राजा या बहुत गुणी होता था वह भी भगवान हो जाता था और पूजे जाते थे।अरब के ज्यादा तर देवी या देवता इसी तरह के थे मगर मिस्र की सभ्यता मे सूरज देवता और समुंदर मंथन से भगवान शिव जी
Read 5 tweets
MONKEY GOD (HANUMAN) IN EGYPTIAN CIVILISATION: मिस्र के भगवान हनुमान
मिस्र की राजधानी क़ाहिरा से लगभग 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित 5000 साल प्राचीन सक़्कारा (سقارة, Saqqara) गीज़ा का एक गाँव है, जहॉ प्राचीन मिस्र के राजघराने की कब्रें हैं।सक्कारा में कई पिरामिड शामिल हैं,
जिसमें पत्थर से बना पहला प्राचीन Pyramid of Djoser है।

सक्कारा में 3,500 साल पुराने राय (Ry) और मैया (Maia) की कब्र पर चूना पत्थर पर बंदर के शक्ल और आदमी के शरीर के हनुमान का विवरण मिला है जो एक कुर्सी के नीचे खड़ा दिखाई देता है जिस पर मैया बैठी होती है।यह चित्र राजा तूतनखामुन
(Tutankhamun) के शासनकाल के दौरान लगभग 1336-1327 BC का है।यह टुकड़ा अब जर्मनी के बर्लिन Neues Museum में है।

मिस्र में राजा तूतनखामुन भगवान (Diety) के तरह भी पूजे जाते थे।राय बोमेन समुदाय के प्रमुख और घोड़ों के देखभाल करते थे। मैया, राय की पत्नी थीं और भगवान अमुन (God Amun Ra)
Read 7 tweets
"FORGET GLOBAL BENGALURU"

1993 बम्बई दंगा के बाद, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू दुनिया में सिलिकॉन वैली के नाम से विख्यात हो गई। पूरे भारत के लोग नौकरी के लिए बेंगलुरू जाने लगे और मुंबई उजड़ता गया।
पिछले कुछ साल से बेंगलुरू मे बीजेपी सरकार और कार्यकर्ता के कारण "ग्लोबल बेंगलुरू" का आईटी सेक्टर में पहचान ख़त्म होने लगा और आज CNN वाले न्यूज़ पोर्टल पर "A new global capital for the tech sector is Dubai" का विज्ञापन देने लगे।कहा जा रहा है कि
दुबई ने Artificial intelligence (AI) में निवेश किया है और अमेरिका मे Chips बनाने की आधुनिक फैक्ट्री खोला है।

#ग्लोबल बेंगलुरू के ख़त्म होने का संकेत कल बीजेपी अध्यक्ष द्वारा जारी मेनिफेसटो (Manifesto) सबूत है जिस मे राज्य मे बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने पर 5 किलो चावल,
Read 7 tweets
FALL OF KHARTOUM & JOSEPH BIDEN'S MUSLIM TWEET
यह वही जोसेफ़ बाईडेन हैं, जब यह अमेरिका के आठ साल (2008-16) उप राष्ट्रपति रहे तो "अरब स्प्रिंग" करा कर सारे मुस्लिम देशो को बर्बाद किया जिस के वजह कर आज तक लिबिया,सीरिया,इराक़,सूडान तबाह है।यह वही बाईडेन हैं जिन्होने 2003 मे Senate
Committee के चैयरमैन की हैसियत से राष्ट्रपति बुश को इराक़ मे लडाई की अनुमति दिया था और अब मुस्लिम और Muslim culture का ट्वीट कर रहे हैं।
*बाईडेन अभी राष्ट्रपति हैं और दो महीना मे अमेरिका का तीन बैंक Silicon Valley Bank, Signature Bank, First Republic Bank डूब गय मगर किसी अरब ने
पूजी देकर इन बैंको को नही बचाया। 2008 के मंदी मे सऊदी अरब के प्रिंस वलीद ने पूँजी लगा कर अमेरिका के Citi Bank को डूबने से बचा लिया था। यूरोप की पहचान Credit Suisse बैंक सऊदी अरब के एक बैंकर के टीवी पर Credit Suisse को पैसा नही देने की बात कहने पर 160 साल पूराना
Read 9 tweets
"FORGET MUMBAI": EMIRATES IS EVOLVING INTO A FINANCIAL CAPITAL
The Economist, लंदन मे अपने इस हफ्ता के लेख मे लिखा है कि "फोरगेट मुंबई"। भारतीय बिजनेसमैन यूऐई मे आ रहे हैं और अपने पैसा को सिंगापुर तथा लंदन से हेराफेरी कर के दुबई भेज रहे हैं और वहॉ अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।
*एकोनॉमिस्ट लिखता है कि रोज़ 66,000 भारतीय केवल Emirates Airline से दुबई जा रहे हैं जिस को बढ कर एक लाख लोगों के रोज़ जाने की संभावना है। Emirates एयरलाइन का दुबई एयरपोर्ट पर एक अलग एयरपोर्ट है, जहॉ केवल एमिरेट्स एयरलाइन की जहाज़ उतरती और उड़ती है।
एयरपोर्ट पर transit passengers को फ्री Mobile Chips दिया जाता है ताकि वह अपने परिवार और दुनिया मे बिजनेस की बात कर सकें।

*यूएई या दुबई को 1992 बाबरी मस्जिद के बाल ठाकरे की शिव सेना द्वारा शहीद किये जाने के पहले कोई बम्बय्या बिजनेसमैन जानता नही था।
Read 10 tweets
APPLE OPENED ITS FIRST OUTLET IN INDIA
18 अप्रैल को टिम कुक ने नमस्ते के साथ मुंबई मे Apple का भारत मे पहला दुकान (Outlet) खोला और 19 अप्रैल को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने Apple के बॉस टिम कुक का दिल्ली में स्वागत किया और सेल्फी के दीवाने माने जाने वाले मोदी को सोने
के iPhone (आईफोन) के साथ देखा गया और फिर 20 अप्रील को दिल्ली में दुकान खोला।

*सितंबर में Apple ने घोषणा कि के वह भारत में iPhone 14 Assemble करे गा और 2025 तक चीन के बाहर एक चौथाई आईफोन बनाए गा। वियतनाम, जहां Apple अपना लगभग आधे AirPod इयरफ़ोन बनाता है वहॉ 22 अप्रील को
Apple ने घोषणा किया कि वह $350 million में वियतनाम मे Apple MacBook (मैकबुक) कम्प्यूटर बनाये की फ़ैक्ट्री खोल रहा है।
*भारत की आबादी 1.4 billion हो गई मगर अधिकांश भारतीय Apple की पहुंच से बाहर हैं, वहीं अमेरिका में बिकने वाले फोन में से आधे से ज्यादा Apple का है।
Read 7 tweets
SHANGHAI INTERNATIONAL ENERGY EXCHANGE (INE) STARTED OIL FUTURES IN PETROYUAN AND GOLD
वर्षों की तैयारी के बाद, शंघाई इंटरनेशनल एनर्जी एक्सचेंज (INE) ने मार्च 2018 में चीनी मुद्रा युआन (Yuan) में कच्चे तेल का ख़रीद-बिक्री (अनुबंध) शुरू किया मगर सऊदी अरब तथा OPEC+ देश डॉलर ($) मे
ही दुनिया में अपना तेल और गैस बेचते रहे।शंघाई एक्सचेंज INE मे अनुबंध (Futures) ब्रेंट क्रूड ऑयल पर ख़रीद-बिक्री आधारित है, जो तेल की कीमतों के लिए वैश्विक बेंचमार्क है।

हालांकि चीन के विकास और विश्वगुरु बनने के लिए तेल का आयात और आपूर्ती एक बहुत बड़ा मुद्दा है।
आज दुनिया में चीन सब से बड़ा तेल और गैस का आयातक देश है क्योंकि इस की आबादी 1.4 billion है।मगर तेल उत्पादक देश ख़ास कर ओपेक और सऊदी अरब चीनी मुद्रा मे तेल बेच कर या व्यापार कर ज्यादा युआन रिजर्व जमा नहीं करना चाहते हैं और चीन यह बात अच्छी तरह से जानता है।
Read 8 tweets
#संघीतकार_सत्यपाल_मलिक
सत्यपाल मलिक संघ की सरकार मे तीन राज्यों जम्मू और कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल अगस्त 2018 से अक्टूबर 2022 तक रहे क्योकि यह "लोहियाईट संघी" हैं।
*यह जाट के संघी नेता हैं जिन्होने जाट का पूरा वोट 2014 के चुनाव मे बीजेपी को देलवाया और राज्यपाल बना दिये
गए।इन्होने अपने साक्षात्कार मे जो भी कहा वह हम आप सब पहले से जानते हैं, कोई नई बात नही कही।पुलवामा मे पहली बार सैनिक नही मरे हैं, इस के पहले भी कांग्रेस काल मे नार्थ ईस्ट मे अलगाववादियों द्वारा सैनिक की ट्रेन जला दी जाती थी या उलट दी जाती थी।
*इन्होने अदानी के 20,000 करोड रूपया ($3 billion) को बडी घटना बताया है जो #झूठ है।यह कहॉ थे जब पिछले दस साल मे 15 सरकारी बैंक का सैकडो बिलियन डालर NPA हो गया और सब बैंक ख़त्म हो गया।आज केवल 12 सरकारी बैंक बचा है।ऐसा ऐसा 20,000 करोड माल्या, नीरव, अनील वगैरह सब पचा गये।
Read 7 tweets
"FALL OF KABUL" AND TRUMP INTERVIEW: FOX NEWS

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने Fox News साक्षात्कार में 15 अगस्त 2021 को काबुल से अमेरिकन फौज के वापसी को शर्मनाक एतिहासिक घटना कहा है।

*ट्र्म्प ने बाईडेन को "फॉल ऑफ काबुल" के लिए ज़िम्मेदार बताया है।
ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकन फौज ने 20 साल बाद अमेरिका का दुनिया का सब से बडा बगराम एयरबेस, जिस की हवाई पट्टी दो किलोमीटर से ज्यादा लम्बी है, जहॉ से हम लोग चीन पर नज़र रखते थे उस को छोड कर चली आई।
*बगराम एयरबेस मे $82 billion का जहाज़, नया नया हेलिकौटर, ट्रेंड जर्मन शेफर्ड कुत्ता सब छोड कर फौज भाग आई मगर बाईडेन ने किसी फौजी को बर्खास्त नही किया।

*आज तालेबान दुनिया मे अमेरिकन जहाज़, हेलीकाप्टर और दूसरा फौजी सामान बेच कर दुनिया के सब से बडे Arms Dealer बन गये हैं।
Read 6 tweets
#ReporterDiary
मनीष कश्यप प्रकरण की रिपोर्टिंग में मैंने पहला वाक्य लिखा था-
#मनीष_कश्यप की गिरफ़्तारी #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ की बर्बादी या यूँ कह लें कि संघ के पतन का सबसे बड़ा कारण बनेगी.”
कथित पत्रकार मनीष तो गिरफ़्तार पहले ही किया जा चुका है और अब तमिलनाडु पुलिस ने जाँच
और पूछताछ के बाद उसपर #रासुका (#NSA) की धाराएँ लगाकर मेरी रिपोर्टिंग को एक मज़बूत आधार दे दिया है.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ इस मामले में जिस प्रकार तमिलनाडु पुलिस की जाँच आगे बढ़ रही है और उसे सबूत मिल रहे हैं, उस हिसाब से अब अगली तैयारी #आरएसएस/#भाजपा एवं इसके शीर्ष पदों
पर आसीन कुछ लोगों के खिलाफ भी रासुका की धाराएँ दायर करने की सूचना है. इस जाँच की जद में #बागेश्वर_धाम वाले बाबा से लेकर #मध्यप्रदेश_सरकार एवं #भारत_सरकार के कुछ अहम मंत्री शामिल हैं.

अब जैसे-जैसे #बिहार_पुलिस और #तमिलनाडु_पुलिस की जाँच आगे बढ़ेगी और राज्य पुलिस तथा राज्य
Read 8 tweets
CHINA RENAMED 11 PLACES IN ARUNACHAL PRADESH, INCLUDING ONE CLOSE TO ITANAGAR: BUT WE ARE BUSY IN #DANGANAVAMI

The Hindu अख्बार के अनुसार कल चीन ने तीसरी बार हमारे अरूनाचल प्रदेश के 11 जगह का "नाम-पता" बदल दिया है जिस मे एक जगह अरूनाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के क़रीब है।
इस के पहले चीन 2017 और 2021 मे अरूनाचल प्रदेश का नाम बदल कर Zhagnan रख दिया है और अरूनाचल के 25 ज़िला मे 15 का नाम बदल चूका है।

चीन ने नाम-पता बदलने का हुनर हम लोगो से ही सिखा है।उत्तर प्रदेश मे कुमारी मायावती ने दर्जन भर जगह का नाम बदला,
शहज़ादा जोगी ने इलाहाबाद, मोगल सराय स्टेशन तथा गोरखपुर के गॉव व बाज़ार तक का नाम बदल कर गौरवमयिए हो रहें हैं।

दुख की बात यह है चीन द्वारा भारत की भूमि का तिब्बतन "नाम-पता" रखने पर न हमारे विश्वप्रख्यात दार्शनिक, हिन्दी विद, इतिहास वेत्ता कुछ बोल रहे हैं और न ही मायावती या जोगी
Read 6 tweets
OPEC SURPRISED OIL PRODUCTION CUT SHOCKED THE WORLD: CRUDE PRICES JUMPED

कल अचानक OPEC+ ने तेल का उत्पादन मई महीना से दिसंबर तक 11 लाख बैरल कम करने का एलान किया। आज तेल का दाम $5 बढ कर $80-85 प्रति बैरल हो गया।इधर तीन महीना से तेल का दाम गिर कर $65-67 हो गया था जबकि सऊदी अरब तथा
ओपेक इस को $90-100 का उचित दाम कह रहे थे।अरब देशो ने अपने बजट मे तेल का दाम $90 रखा है।
मेरा पहले से अनुमान था जुलाई के बाद तेल का दाम $90-100 हो जाये गा क्योकि बाईडेन की नीति विश्व मे शांति की नही है और अरब देश इस का फायदा उठा कर तेल को आर्थिक हथियार के तौर पर इस्तमाल कर अपना
विकास करें गें।यह तेल का खेल अगले साल अमेरिकी चुनाव नवंबर 2024 तक चले गा।

सऊदी अरब ने मई से 5 लाख बैरल प्रति दिन कम तेल उत्पादन करने का फैसला किया है।यूएई, इराक़, कुवैत, ओमान, बहरैन सभो ने इसी अनुपात मे उत्पादन कम करने का फैसला किया है।
Read 6 tweets
ARAMCO TO BUILD $10 BILLION REFINERY & PETROCHEMICAL COMPLEX IN CHINA

सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको (ARAMCO) चीन मे $10 billion के लागत से एक रिफइनरी तथा पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री लगाने जा रही है।यह रिफाइनरी और कम्पलेक्स 2026 तक बन कर तैयार हो जाये गा।
इस रिफाइनरी को सऊदी आरामको 2.0 लाख बैरल क्रूड प्रति दिन आपूर्ति करे गा जिस के सफ़ाई के बाद इंधन गाडी, हवाई जहाज तथा सामान ढोने के जहाज मे काम आये गा।इस पेट्रोकेमिकल कम्पलेक्स को सऊदी अरब गैस भी आपूर्ति करे गा।
सऊदी अरब चीन के तेल कंपनी Sinopec के साथ साझा मे चीन मे एक $15 billion का रिफाईनरी तथा पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री पहले से लगा रहा है जो 2025 मे बन कर तैयार हो जाये गा।इस रिफ़ाइनरी को आरामको 3.2 लाख बैरल कच्चा तेल प्रति दिन आपूर्ति करे गा।
Read 6 tweets
#नोट_छपाई का #कारोबार..
वो भी क्या #जमाना था जब #पाकिस्तान #इमरजेंसी में 500-500 के #भारतीय #नोट छाप कर समस्या से बच जाता था ।

चाहे जितने #नोट छापो, दिन रात छापो उनमे से आधे #भारत भिजवा दो आधे खुद #मार्केट में खपा दो ।

#नोट भी ऐसे ऐसे जो #RBI न पहचान पाई, असली नोट में कमियां
👇 Image
निकल आती थी, लेकिन पाकिस्तान के बने 500 के नोट में मजाल है गलती से भी कोई कमी हो।

पाकिस्तान के कुछ मुहल्लों में तो लाइन से भारत के 500-1000 के नोट छापने वाली मशीन लग गयी थी, इनमें नोट भले लो क्वालिटी के हो पर असली की गड्डी में लगा कर आराम से चल जाते थे।

ये नोट ऐसे होते थे कि
👇
किसी को पता हो नकली है तो भी वो सस्ते में लेलेता था।

हालात ऐसे की RBI नोट न छापे तो भी कमी नही होती थी, भारत की अर्थव्यवस्था को ब्लडी एनीमिया हो गया था, मानो लगातार लहू रिस रहा हो।

फिर मोदी जी आये, और इनकी सरकार को 8 साल हो गए है, न वो नोट है, न वो मशीने, इंक भी बदल गई,
👇
Read 7 tweets
LICENSE RAJ, SILENCE RAJ & THE BILLIONAIRE RAJ

भारत 26 जनवरी 2023 को #अमृत_काल मे प्रवेश किया।

#बिल्लिओनेर राज (Billionaire Raj): 2018 से 25 जनवरी 2023, हिंडनबर्ग रिसर्च आने तक भारत मे बिल्लिओनेर राज था, जिस को इतिहास मे अदानी राज कहा जाये गा
*अदानी पिछले पांच साल मे भारत के सात बडे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मालिक हो गये जिस से 23% यात्री यात्रा करते हैं,

* पांच साल मे बारह बंदरगाह के मालिक हो गये जहाँ से 30% अंतरराष्ट्रीय सामान आता जाता है,

*अदानी गोदाम (Adani warehouse) भारत के 30% अनाज रखने का मालिक हो गया,
*अदानी निजी क्षेत्र मे कोयला तथा तेल से बिजली पैदा करने वाले भारत के सब से बडे उद्योगपति बन गये, बंगलादेश को बिजली निर्यात करने लगे,

*पिछले साल फ्रांस की सीमेंट फैक्टरी लफार्ज (Lafarge) का हिस्सा खरीद कर पूरे भारत के 14-20% सीमेंट के मालिक हो गये,
Read 9 tweets
ADANI FACED MARGIN CALL OF $500 MILLION ON HIS FOREIGN BANKS LOAN: INDIA LOST GEOPOLITICS & GEOECONOMICS

"तेरी दवा न जेनिवा मे है न लंदन मे
फ़िरंग की रगे जॉन पंजह यहूद मे है"
"تیری دوا نہ جنیوا میں ھے نہ لندن میں
فرنگ کی رگ جاں پنجہ یہود میں ھے "
इक़बाल ने मुसलमानो को सौ साल पहले Geopolitics समझाने के लिए एक शेर कहा था कि तुम लंदन और जेनेवा (Geneva) जहॉ प्रथम विश्वयुद्ध (WWI) के बाद अंग्रेजों ने League of Nation बनाया था वहॉ अपनी बर्बादी की दवा खोजने क्यो जा रहे हो?अंग्रेजों (फिरंगयों) की जान तो यहूद के हाथ (पंजह) मे है
आज हम इक़बाल का यह शेर अपने आदरणीय विश्वप्रख्यात दार्शनिक संघ प्रमुख मोहन जी और दूसरे कथित भारतीय बूद्धिजीवियों और पत्रकारों के नज़र कर याद देलाते हैं कि 'अब की बार कैमरून सरकार', 'अब की बार ट्रम्प सरकार' तथा 'नेतनयाहू की दोस्ती' भारत को विश्वगुरू नही बना सकी मगर अब अर्थव्यवस्था
Read 9 tweets
BHARAT SARKAR IS MAJORITY SHAREHOLDER ($2 BILLION) IN VODAFONE: FROM GEOPOLITICS TO GEOECONOMICS
वक़्त वक़्त की बात है, कभी 2G घोटाला से सरकार बदली थी और आज ब्रिटेन के गुजरात वीडियो ने ब्रिटेन की Vodafone कम्पनी के $2 billion से अधिक के व्याज और spectrum कर्ज को भारत सरकार वापस
न लेकर वोडाफ़ोन का शेयर 10 रूपया प्रति शेयर (equity) मजबूरन ले कर 33.3% का मालिक हो गया।आज वोडाफ़ोन के शेयर का दाम दस रूपया से कम रू० 7.25 है।

साजिशी दिमाग़ नाथन ने गुजरात मॉडल के अदानी साम्राज्य के $2 billion के FPO को डूबा कर भारत के पूँजी बाजार को दस साल के लिए बर्बाद
कर दिया और ब्रिटिश वीडियो ने भारत मे Vodafone को जीवित कर मुकेश के Jio साम्राज्य को ख़त्म करने की क़वायद शुरू कर दिया।अनील का Reliance Communication कर्ज के कारण ख़त्म हो गया मगर वोडाफ़ोन का क़र्ज़ भारत सरकार ने ले लिया।
Read 5 tweets
BLINKEN CANCELLED CHINA VISIT DUE TO CHINESE "SPY BALLOON" IN AMERICAN AIRSPACE"

कल अमेरिका के विदेश मंत्री ऐंटोनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा "Spy Balloon" के कारण रद्द कर दिया।कहा जा रहा था कि ब्लिंकन की यह चीन यात्रा पॉंच साल बाद किसी अमेरिकी कैबिनेट मंत्री की यह पहली
चीन यात्रा थीब्लिंकन वहॉ चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिनग से भी भेंट करने वाले थे।कल चीन के
जासूसी गुब्बाराअमेरिका के राज्य मोनटाना (Montana) मे उड़ते देखा गया,जहॉ अमेरिका का ICBM मिजाईल रखा है।पेंटागौन ने डर से इस को नही उडाया क्योकि उस के निचे गिरने से मिजाईल विस्फोट कर सकता था
चीन ने कहा कि वह "ग़ुब्बारा" चीन का ही था जो जलवायु शोध के लिए अंतरिक्ष मे तैराया गया था जो हवा के कारण अमेरिका राज्य मे ग़लती से चला गया।चीन ने कहा उस मे एक बहुत छोटा सटेलाईट कैमरा,उर्जा के लिए सोलर पैनल तथा दूसरा रिमोट कंट्रोल उपकरण लगा है।चीन ने उस को वापिस अपने देश मे ले
Read 6 tweets
LORD JO JOHNSON QUITS AS DIRECTOR OF UK FIRM #ELARA CAPITAL WITH ADANI TIES: GUJRAT MODEL

पूर्व ब्रिटिश मंत्री लौर्ड जो जॉनसन, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाई ने लंदन की कंपनी "एलारा कैपिटल" के डायरेक्टर पद से इस्तिफा दे दिया।
भारतीय प्रवासी राज भट ने 2002 मे एलारा कैपिटल कंपनी लंदन मे बनाया था।अभी हिंडनबर्ग ने एलारा कंपनी की अदानी के कंपनी से जोड कर मॉरीशस लिंक बताया था। 2019 से पिछले तीन साल मे इस कंपनी का मूनाफा पॉच गुना बढ कर £19.4 million हो गया।
इस कंपनी के निदेशक एक पूराने ब्रिटिश भारतीय प्रवासी लौर्ड मेगनाथ देसाई भी हैं।

पिछले 20 साल से कथित भारतीय राष्ट्रवादी, बुद्धिजीवि, हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार, हर पार्टी के नेता “गुजरात मॉडल” को विश्वगुरु बन्ने का मॉडल समझते और हम लोगों को समझाते रहे,
Read 4 tweets
ADANI GROUP STOCKS SHED MORE THAN $92 BILLION IN MARKET VALUE: BLOOMBERG

भारत की अर्थव्यवस्था $3.4 trillion है और आज भारत सरकार का $550 billion का सालाना बजट संसद मे पेश हुआ।

अदानी समूह के कंपनी मे LIC का $4.5 billion (Rs.365 billion) निवेश है जबकि
केवल एक सप्ताह मे अदानी समूह की 7-9 कंपनी के शेयर का दाम लगभग $92 billion गिर गया।

#Adani Enterprises के शेयर का दाम एक साल पहले रू० 4,190 था।आज रू० 838 (28%) गिर कर रू० 2,135 पर बंद हुआ।अदानी एंटरप्राइज़ेज़ के FPO का दाम रू० 3112-3276 प्रति शेयर कल बंद हुआ और आज
शेयर का दाम रू०2,135 है।अभी यह और 50% गिरे गा और 1,000-1,200 रूपया होगा, वक्त जो लगे।

#Adani Ports के शेयर का दाम आज 117 रूपया (19%) गिर कर रू० 495 पर बंद हुआ।एक साल पहले अदानी पोर्ट्स का दाम रू० 988 था।
Read 5 tweets
ADANI AFFAIR IS A TEST FOR INDIA'S AMRIT KAAL BUDGET 2023

वर्ष 2023 का कुल बजट 45 लाख करोड़ रूपया है, जिस मे टैक्स वसूली 23.3 लाख करोड़ रूपया का अनुमान है।बाक़ी पैसा कर्ज़ तथा दूसरे स्रोत से उगाही की उमीद है।

*वर्ष 2022 का बजट घाटा 16.61 लाख करोड है,
जो कुल GDP का 6.4% कहा जा रहा है।वर्ष 2022 का बजट विदेशी ताक़तों द्वारा बढ़ाए गये तेल और गैस के दाम के नज़र हो गया।

*वर्ष 2021 का बजट 370 (गलवान) के नज़र चढ़ गया था।

*वर्ष 2020 का बजट कोरोना के नज़र हो गया था।
इस्राईली नागरिक नाथन के हिंडनबर्ग रिस्रच कॉंड के बाद कल अचानक गौतम अदानी इस्राईल चले गये और इस्राईल का Haifa Port का अधिग्रहण एक लोकल इस्राईली कंपनी के साथ मिल कर $1.2 billion मे कर लिया।इस बंदरगाह के अधिग्रहण से भारतीय और गुजरात के लोगों को बंदरगाह पर जहाज़ की साफ-सफ़ाई तथा
Read 4 tweets
IT WOULD BE "VERY DIFFICULT" TO REMOVE RUSSIAN FORCES FROM UKRAINE: US GENERAL MARK MILLEY

कल NATO तथा 50 देशो के रक्षा विशेषज्ञ/स्पेशेलिस्ट ने जर्मनी के Ramstein (रामस्टीन) अमेरिकन एयर बेस मे यूक्रेन को लडाई का सामान देने के लिए एक बैठक मे भाग लिया।

कल के बैठक मे अमेरिकन
1
जेनरल मार्क मिल्ली ने कहा कि"इस साल रूस को यूक्रेन से निकालना बहुत कठिन है।"

पिछले साल के अंत मे लंदन की एकोनौमिस्ट पत्रिका ने रूस-यूक्रेन लडाई ख़त्म होनी की संभावना पर एक सर्वे किया था,जिस मे55% लोगो ने कहा था अक्टूबर2024मे समझौता होनी की संभावना है।केवल2%-19% लोगो ने 2023 मे
2
किसी समझौता की बात कही थी।

जानते हैं क्यो अक्टूबर 2024 के बाद लोगो को समझौता की उमीद है, क्योंकि 3 नवंबर 2024 को अमेरिका मे नये राष्ट्रपति का चुनाव हो जाये गा।यूरोप के लोग जानते हैं कि जब तक बाईडेन-ब्लिंकन की जोड़ी सत्ता मे रहेगी तब तक यह लडाई बंद नही होगी।चालीस साल से बाईडेन
3
Read 6 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!