Discover and read the best of Twitter Threads about #पाकिस्तान

Most recents (14)

#यहूदी जब बेबीलोन में निर्वासित जीवन जी रहे थे तो वहां की नदियों के तट पर बैठकर #येरूशलम की ओर मुंह करके रोते थे और विरह गीत गाते थे ।

उन्होंने वहां सौगंध ले ली कि हम तब तक कोई आनंदोत्सव नहीं मनाएंगे जब तक कि हमें हमारा येरुशलम और जियान पर्वत दोबारा नहीं मिल जाता ।

50 सालों के Image
निर्वासित जीवन में न कोई हर्ष, न गीत, न संगीत और सिर्फ़ अपनी मातृभूमि की वेदना...

इसकी तुलना अपने देश की संततियों से कीजिये ।

जो #अफगानिस्तान से निकाले गए, जो #पाकिस्तान से निकाले गए, जो बांग्लादेश से निकाले गए, जो कश्मीर से निकाले गए, क्या उनके अंदर अपनी उस भूमि के लिए कोई
वेदना है ?

इन निर्वासितों की किसी संस्था को अखंड भारत के लिए कोई कार्यक्रम करते देखा या सुना है ?

अपने छोड़े गए शहर, पहाड़, नदी आदि की स्मृति को क्या उन्होंने किसी रूप में संजोया हुआ है ?

क्या कोई विरह गीत ये अपनी उस खो गई भूमि के लिए गाते हैं ?

क्या अपनी #संततियों को समझाते
Read 5 tweets
#नोट_छपाई का #कारोबार..
वो भी क्या #जमाना था जब #पाकिस्तान #इमरजेंसी में 500-500 के #भारतीय #नोट छाप कर समस्या से बच जाता था ।

चाहे जितने #नोट छापो, दिन रात छापो उनमे से आधे #भारत भिजवा दो आधे खुद #मार्केट में खपा दो ।

#नोट भी ऐसे ऐसे जो #RBI न पहचान पाई, असली नोट में कमियां
👇 Image
निकल आती थी, लेकिन पाकिस्तान के बने 500 के नोट में मजाल है गलती से भी कोई कमी हो।

पाकिस्तान के कुछ मुहल्लों में तो लाइन से भारत के 500-1000 के नोट छापने वाली मशीन लग गयी थी, इनमें नोट भले लो क्वालिटी के हो पर असली की गड्डी में लगा कर आराम से चल जाते थे।

ये नोट ऐसे होते थे कि
👇
किसी को पता हो नकली है तो भी वो सस्ते में लेलेता था।

हालात ऐसे की RBI नोट न छापे तो भी कमी नही होती थी, भारत की अर्थव्यवस्था को ब्लडी एनीमिया हो गया था, मानो लगातार लहू रिस रहा हो।

फिर मोदी जी आये, और इनकी सरकार को 8 साल हो गए है, न वो नोट है, न वो मशीने, इंक भी बदल गई,
👇
Read 7 tweets
होली का उद्गमस्थल मुल्तान है जो भारत के विभाजन के बाद #पाकिस्तान में है और जिसे आर्यों का बतौर मूलस्थान भी कभी जाना जाता था.आज वह प्रहलाद पुरी है.नरसिंह अवतार की.खंडहर में तब्दील हो चुकी प्रहलाद पुरी में स्थित विशाल किले के भग्नावशेष चीख चीख कर उसकी प्राचीन ऐतिहासिकता के प्रमाण👇
दे रहे हैं. वहां इस समय मदरसे चला करते हैं। देवासुर संग्राम के दौरान दो ऐसे अवसर भी आए जब सुर- असुर ( आर्य- अनार्य )के बीच संधि हुई थी.. एक भक्त ध्रुव के समय और दूसरी प्रहलाद के साथ. जब हिरण्यकश्प का वध हो गया तब वहां एक विशाल यज्ञ हुआ और बताते हैं कि हवन कुंड की अग्नि छह मास तक
तक धधकती रही थी और इसी अवसर पर मदनोत्सव का आयोजन हआ...जिसे हम होली के रूप में जानते हैं. यह समाजसमता का त्यौहार है, क्योंकि प्रह्लाद के माध्यम से असभ्य-अनपढ़- निर्धन असुरों को पूरा मौका मिला आर्यों के समीप आने का. टेसू के फूल का रंग तो था ही, पानी, धूल और कीचड़ के साथ ही दोनों
Read 6 tweets
2019 में स्वीडन की एक न्यूज़ मैगज़ीन ने लिखा था -
F16 के जमीदोज होते ही अमेरिका को पता चल गया था, #भारत पर इसके इस्तेमाल से #अमरीका गुस्से में था पर उस समय पाक को भारत के गुस्से से बचाना भी था। क्योकिं भारत का एक पायलट पाक कब्जे में जाते ही भारत बड़ी कार्यवाई के लिये ब्रम्होस
मिसाइलें तैयार कर ली थी। प्लान यही था कि #पाकिस्तान एयर फोर्स को रात में ही तहस नहस कर दिया जाये। जिसकी भनक अमेरिका को लग गयी। अमेरिका ने तुरन्त पाकिस्तान को चेता दिया कि कब्जे में रखे भारत के पायलट को कोई नुक्सान नहीं होना चाहिये, नहीं तो भारत को रोकना नामुमकिन होगा,
और चेताया कि युद्घ की स्थिति में वो F16 के इंजन को लॉक कर देगा। भारत की सम्भावित कठोर कार्यवाई से घबराये खुद बाजवा ने UAE से बात की ,और उधर अमेरिका ने #अरब और #रूस से बात की। अरब ने भारत से एक रात रुकने की सलाह दी। अरब ने करीब दोपहर में ही pmo नयी दिल्ली से सम्पर्क साध लिया था
Read 6 tweets
1/12
पिछले कुछ वर्षों में #पाकिस्तान में एक नया ही दौर देखने को मिल रहा है🤔
वहां आजकल कुछ अज्ञात बंदूकधारी हमलावर आते हैं और भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल आतंकियों को मारकर फरार हो जाते हैं!
हालिया घटनाएं जो मुझे याद आ रही हैं.
1. 24जून 2019 को रावलपिंडी
👇
2/12
में पाक सेना हॉस्पिटल के पास 1999 के विमान अपहरण में छूटे आतंकी मौलाना मसूद अजहर के घर के ठीक पास एक गाड़ी में IED, रख विस्फोट हुआ और 10 लोग मारे गए 16 घायल हुए पाकिस्तान मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मौलाना मसूद अजहर इसमें घायल भी हुआ!
विस्फोटक रखने वालों का आज तक कोई पता...
👇
3/12
नहीं है🤗
2. 22फरवरी 2023 आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
खुफिया अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर..
👇
Read 12 tweets
नेहा कक्कड़ को कोई दिक्कत नहीं है, इसीलिए वो आतिफ असलम के साथ स्टेज शो कर सकती हैं

विराट कोहलीको कोई दिक्कत नहीं है, इसीलिए वो दुबई में शाहीन अफरीदी से गले मिल के हालचाल ले सकते हैं.

क्रिकेट टीम की कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है, इसीलिए वो पाकिस्तानसे खेल सकती है

#पाकिस्तान

(1/3)
बॉलीवुड की पाकिस्तान से कोई दुश्मनी नहीं है इसीलिए वो वहाँ के आर्टिस्ट्स को काम दे सकते हैं.

मैच पर सट्टा लगाने वालों की भी पाकिस्तान से कोई ख़ास दुश्मनी नहीं है, इसीलिए वो भी लगायेंगे और कमाएंगे.

पर्सनल दुश्मनी तो बस लांसनायक हेमंत, सूबेदार कुलजीत और लेफ्टिनेंट गौरव,

(2/3)
और इन जैसे लोगों की है, जिनकी भैंस पाकिस्तानी खोल ले गए हैं, इसीलिए वो दुष्कर स्थितियों में बॉर्डर पर पहरा दे रहे हैं और जान देने को तैयार हैं

तुम लोग ये क्रिकेट, गीत संगीत इंजॉय करो. तुम्हारी कोई पाकिस्तान से पर्सनल दुश्मनी थोड़ी न है.

(2/3)
Read 4 tweets
टाईम निकाल कर एक बार पढ लेना वतन से प्यार है तो। इन ८ साल में सरकार ने सेना को दिया क्या है। इसके बाद पेट्रोल डीजल पर रोना बन्द हो जाएगा।
● 36 :- राफेल मल्टीरोल फाइटर : 59,000 करोड़
● 7 :- प्रोजेक्ट-17A क्लास युद्ध-पोत : 50,000 करोड़
● 5 :- एयर डिफेंस SAM S-400 : 39,000 करोड़
● 22 :- अपाचे AH-64 और 15 शिनूक : 3 अरब डॉलर
● पुर्जे और गोला बारूद : 3 अरब डॉलर
● 6 :- अरिहंत क्लास सबमरीन : 23,652 करोड़
● 1 :- अकुला II क्लास न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी : 3.3 अरब डॉलर
● बराक-8 MRSAM एयर डिफेंस : 2 अरब डॉलर
● 73 :- ALH ध्रुव : 14,151 करोड़
● 464 :- मेन बैटल टैंक T-90 MS : 13,448 करोड़
● 7.47 लाख :- AK-203 असॉल्ट राइफल : 12,280 करोड़
● LRSAM बराक-8 : 1.41 अरब डॉलर
● 2 :- 'आकाश - NG' SAM रेजिमेंट : 9,100 करोड़
Read 25 tweets
1.
#पंजाब....
यूं तो पंजाब, #किसानआंदोलन की वजह से पिछले एक साल से सुर्खियों में है!
पर आज पंजाब से कई खबरें आईं , कुछ अच्छी तो कुछ निराश करने वाली 😌
पहली खबर #धर्मांतरण से जुड़ी हुई है!
🏵️ पंजाब के सारे धार्मिक संगठन, #ईसाई_मिशनरियों द्वारा चलाये जा रहे धर्मपरिवर्तन...
Cont..2
2.
के खिलाफ एक साथ मैदान में आ गये👍
अकाली दल, SGPG सहित कई और नेताओं ने भी इसके खिलाफ अभियान छेड़ने का भरोसा दिलाया!
👉 पता नहीं, #हिंदू धर्मगुरु और संगठन कब आपसी भेदभाव को छोड़कर ईसाई और मुस्लिम एजेंसियों द्वारा चलाये जा रहे इस घिनौने काम के खिलाफ खड़े होंगे😓
...
Cont...3.
3.
🏵️ दूसरा मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ अ!
आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने , #बंगलादेश, #चीन, #पाकिस्तान सहित कई और देशों की सीमा से जुड़े "सीमावर्ती राज्यों" में , #BSF को , तस्करी, घुसपैठ, अवैध हथियारों और नशीली वस्तुओं की आवाजाही को देखते हुए ज्यादा अधिकार दे दिये..
Cont...4.
Read 6 tweets
1.
आज भी पूरे #भारत में, जब #उपनयन_संस्कार होता है,
तो उपनयन (जनेऊ) पहनने के बाद, बच्चा चार कदम #उत्तर की ओर चलता है।
आपने कभी सोचा, कि ये बच्चा चार कदम उत्तर की ओर क्यों जाता है?
👉 क्योंकि उत्तर में #विद्या की देवी मां #सरस्वती का केन्द्र #शारदा_पीठ है।
जब अंग्रेज...
Cont...2.
2.
यहां से गये, तो शारदा पीठ भारत के हिस्से में ही था,
लेकिन बाद में #पाकिस्तान ने उस पर कब्जा कर लिया😢
और अब शारदा पीठ पाकिस्तान का एक #उपेक्षित और #अनपेक्षित सा #खंडहर भर है।
उनके लिए अब उस पीठ का कोई मतलब नहीं, और जिनके लिए मतलब है, उनके पास वो पीठ नहीं...
@BablieV
Cont...3.
3.
भारत में जनेऊ संस्कार होते समय कितने #पंडित ये बात बताते हैं,
कि #विद्याध्ययन के लिए बच्चा चार कदम जो उत्तर की ओर चलता है, तो कहां जाता है?
शायद पंडितों को भी ये बात नहीं मालूम🤔
वो एक #कर्मकांड समझकर इसे निभाते आ रहे हैं....
@gargee99887
@Sabhapa30724463
Cont...4.
Read 6 tweets
श्रीमान @rautsanjay61 विचारतायत की, नेहरूंशी वैर का? राऊतांनी विचारलेल्या प्रश्नाचे उत्तर मी या थ्रेडमध्ये देतोय,
नेहरूंनी त्यांच्या कारकीर्दीत अभिव्यक्ती स्वातंत्र्याची आणि लोकशाही मूल्यांची अनेकदा गळचेपी केली. त्याची ही काही उदाहरणे (१/n)
#Nehru
#Modi
नेहरूंनी केंद्रीय कायदामंत्री #बाबासाहेब #आंबेडकर यांना डावलून गोपालस्वामी अय्यंगार यांच्या हातून कलम ३७०चा मसुदा तयार करून घेतला आणि लोकसभेत बळजबरीने मंजूरही करून घेतला. देशाच्या कायदामंत्र्याला डावलून घटनादुरुस्ती झाल्याची ही भारतातली एकमेव घटना आहे. (२/n)
कलम ३७० हे भारत आणि भारतीयांवर अन्याय करणारे आहे असे #बाबासाहेब #आंबेडकर यांचे ठाम मत होते. कारण, नेहरूंनी जम्मू-काश्मीर विधानसभेला अमर्याद अधिकार देऊ केले होते. (३/n)
Read 31 tweets
#कारगिल युद्ध...५२ दिवस...भारतमातेचे ५२७ सुपुत्र हुतात्मा..आज त्यांच्या आणि त्यांच्यासारख्या इतरांच्या बलिदानामुळेच आपले स्वातंत्र्य अबाधित आहे. या वीरपुत्रांना शतश: नमन. #जयहिंद #जयहिंदकीसेना @adgpi @indiannavy @IAF_MCC
२१ वर्षांपूर्वी बरोबर आजच्याच दिवशी म्हणजेच २६ जुलै १९९९ रोजी भारताने पाकिस्तानी सैन्याच्या ताब्यात असलेले अखेरचे भारतीय ठाणे पुन्हा काबीज केले आणि #कारगिल युद्धात विजय मिळवला. त्यामुळेच २६ जुलै हा कारगिल #विजय दिवस म्हणून साजरा केला जातो.
सुमारे १६ ते १८ हजार फुटांवर साधारण ६० दिवस हे युद्ध चालले. भारताने या युद्धाला #ऑपरेशनविजय असे सांकेतिक नाव दिले होते. तर पाकिस्तानने यालाच #ऑपरेशनबद्र असे संबोधले.
Read 27 tweets
किसने #जहर देकर मारा था लाल बहादुर #शास्त्री जी को ! सच्चाई आई #सामने

कोई भी व्यक्ति जो इस #अंग्रेजो के बनाए हुए सिस्टम में आएगा या तो वह #सिस्टम में लूट करेगा नही तो यह सिस्टम उसे #निकाल के बहार फेंक देगा क्युकी यह सिस्टम लूट को ही पसंद करता है और कुछ पसंद नही है इस सिस्टम को
आप #जानते है ? इस अंग्रेजो के बनाये व्यवस्था तन्त्र में भारत के कई इमानदार लोग गये और #सिस्टम ने उसे बहार फेंक दिया #क्योंकि वो लूट पसंद नही थे. सिस्टम ने फेंक दिया उनको बाहर ! नही #चलने दिया !
दो नाम तो आपके #सामने है एक थे श्री लाल बहादुर शास्त्री और दुसरे थे श्री मुरार जी #देसाई ! दोनों ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनकी #ईमानदारी की कसम खायी जा सकती है
शास्त्री जी जब #प्रधानमंत्री बने थे ना धोती फटी हुई थी उनकी !
Read 25 tweets
इस्लामी बर्बरता के पीछे #कपिल_मिश्रा का हाथ!

कपिल मिश्रा ने ही #मोहम्मद_बिन_क़ासिम को 711 ई. में #सिंध हमले के लिए उकसाया था,बाद में #गज़नी, #गौरी, #तैमूर, #औरंगजेब, #अब्दाली, #नादिर_शाह और #पाकिस्तान बनानेवाले जिन्ना को भी उसी ने भड़काया था।

थोड़ा ईमानदार शोध हो तो पता चलेगा. Image
..कि #नालंदा_विश्वविद्यालय को जलानेवाले #बख्तियार_खिलजी और यजीदी महिलाओं के बलात्कार और नरसंहार करनेवाले संत #अबू_अल_बगदादी को भी इस मिश्रा जी ने ही मजबूर किया था। #अलक़ायदा, #तालिबान, #बोकोहरम जैसी न जाने कितनी ही जिहादी तंज़ीमों के पीछे इस मनुवादी का हाथ है,कहना मुश्किल है
👇
देखो तो #मुल्ला_उमर, #ओसामा_बिन_लादेन, #मसू_अज़हर और #वारिस_पठान के चेहरों से कैसा नूर टपकता है लेकिन कपिल मिश्रा तो दूर से ही दैत्याकार भगवा आतंकवादी लगता है।

देर से ही सही,मुसलमानों को यह तो पता चल गया कि पिछले 1300 सालों की इस्लामी बर्बरता के पीछे किस काफिर का हाथ रहा है।
Read 4 tweets
.@ImranKhanPTI जिस "नए #पाकिस्तान" की बात करते है- क्या वह कभी मूर्त रूप लेगा? शायद नहीं, क्योंकि इस इस्लामी राष्ट्र की वैचारिक पृष्ठभूमि- काफिर, कुफ्र और इस्लामी कट्टरवाद के इर्दगिर्द घूमती है।
यदि इन तीनों मूल्यों को पाकिस्तान बरकरार रखता है, तो न ही उसका चरित्र बदलेगा और ना ही भारत व गैर-मुस्लिम (हिंदू सहित) के प्रति व्यवहार में कोई सुधार आएगा। यदि #पाकिस्तान इन मूल्यों का त्याग कर देता है, तब उसके लिए एक अलग राष्ट्र के रूप में जीवित रहने का कोई औचित्य ही नहीं रहेगा।
सच तो यह है कि भारत और उसकी सनातन, बहुलतावादी संस्कृति से स्वयं की अलग पहचान स्थापित करने के लिए ही पाकिस्तान का निर्माण हुआ था, जिसे आज भी "काफिर-कुफ्र" की अवधारणा से प्राणवायु (ऑक्सीजन) मिल रही है- जिसमें गैर-मुस्लिम ही नहीं, अपितु मुस्लिम भी मजहबी उत्पीड़न के शिकार हो रहे है।
Read 6 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!