Discover and read the best of Twitter Threads about #भारत_जोड़ो_यात्रा

Most recents (18)

ओशो से पूछा एक साधक ने - भ्रष्ट राजनेताओं से देश को छुटकारा कब मिलेगा? ओशो ने कहा- "बहुत कठिन है क्योंकि प्रश्न राजनेताओं से छुटकारे का नही है, प्रश्न तो तुम्हारे अज्ञान के मिटने का है! तुम जब तक अज्ञानी हो, कोई न कोई तुम्हारा शोषण करता ही रहेगा!
twitter.com/i/spaces/1jMJg…
कोई न कोई तुम्हे ठगेगा ही ! पंडित ठगेगा, पुरोहित ठगेगा, मुल्ला-मौलवी ठगेगा, राजनेता ठगेगा! तुम जब तक जाग्रत नहीं हो, तब तक लुटोगे ही, फिर किसने लूटा, क्या फर्क पड़ता है? किस झण्डे की आड़ में लुटे, क्या फर्क पड़ता है?
#भारत_माता_की_जय
#BharatJodoYatra
समाजवादियो से लुटे या साम्यवादियों से, क्या फर्क पड़ता है ! तुम तो लुटोगे ही ! लुटेरों के नाम बदलते रहेंगे और तुम लुटते रहोगे! इसलिए ये मत पूछो कि भ्रष्ट राजनेताओं से देश का छुटकारा कब होगा? यह प्रश्न ही अर्थहीन है,
#भारत_माता_की_जय
#BharatJodoYatra
Read 5 tweets
भाग करोना भाग !

टेलीपुरम देखने वाले ख़ौफ़ज़दा है कि वबा ने दिल्ली और गोबरपट्टी में दस्तक दे दी अब तो इन्नाह लीलाही वा इन्ना पढ़ा ही जाने वाला है.

सिर्फ़22किमी दूर लाहौर में इमरान ख़ान के समर्थकों ने गवर्नर हाउस घेरा हुआ है.

बांग्लादेश,श्रीलंका,म्यांमार सहित नेपाल में महामारी
1
नही आई लेकिन हमारे यहाँ गुजरात में मरीज़ मिल गया.

बंदिश #भारत_जोड़ो_यात्रा और सरकार विरोधी जलसों पर.

आज हमे कृषि मंत्री ने मोटे अनाज के नाश्ते की दावत दी थी वहाँ कोई दिक़्क़त नहीं थी.
2
सरकार क्यों ख़ुद को कलंकित करती है और दिल्ली का मुख्यमंत्री भी गेट्स से चंदा लेकर नाटक क्यों करता है ?

अपनी समझ में नहीं आता बेशक न्यू वर्ल्ड ऑर्डर वालों की हिदायत समझते है
3
👉 @parmodpahwaInd ✍️
Read 4 tweets
#COVID19 फिर से पैर पसार रहा है...
पर सिर्फ #देश की मेहनतकश #जनता
और #भारत_जोड़ो_यात्रा के लिए....

#Gandhinagar में 16 दिसंबर को जो
#स्वामीनारायण उत्सव हो रहा है, वहां
#Corona की मजाल नहीं की फटक भी
जाए. क्योंकि उसका उद्घाटन हमारे आदरणीय
#प्रधानमंत्री ही करके आए हैं.
#लाखों की
तादाद में वहां #भीड़ इकट्ठा है

जिस #America में अभी भी #कोविड के
बहुतेरे मामले हैं, वहां से चार्टेड प्लेन में हजारों
की संख्या में श्रद्धालु #गुजरात पहुंच रहे हैं.
दिन रात धूम धाम से भक्ति में नाचना गाना
हो रहा है..
सिर्फ #स्वयंसेवकों की ही संख्या80हजार है.

#USA की फ्लाइट्स को
अभी तक #भारत_सरकार
को एहतियात के तौर पर बंद कर देना चाहिए था.लेकिन नहीं,क्योंकि यह #ModiJee और
#गुजरात का मामला है..
#मोदीजी ने तो #स्वामीनारायण #संप्रदाय
के संत प्रमुख स्वामी महाराज के #शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए ये भी कहा की प्रमुख स्वामी
Read 5 tweets
भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन का हासिल:
लोकतंत्र संवाद के पहिये पर चलता है - संवाद नहीं होगा तो लोकतंत्र ठहर जायेगा. कुछ अपवादों को छोड़कर पिछले कुछ दशकों में राजनेता और जनता के बीच संवाद बंद पड़ा था. #भारत_जोड़ो_यात्रा ने इस टूटे पुल को फिर से जोड़ा है - यही सबसे बड़ा हासिल है. Image
राजीव गांधी, वीपी सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा जितने भी प्रधानमंत्री हुये वो न जनता के बीच से आये और न ही सत्ता में आने के बाद जनता के बीच गये. मोदी का भी मुख्यमंत्री बनने से पहले किसी जन आंदोलन का कोई रिकॉर्ड नहीं है. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनका संवाद एक तरफा ही रहा.
विचारधारा की शून्यता से निजात: आरएसएस - कॉर्पोरेट - मोदी गठजोड़ ने देश की राजनीतिक पार्टियों के सामने एक बड़ा वैचारिक संकट खड़ा कर दिया. कांग्रेस समेत सभी दल इससे प्रभावित हुये. भारत जोड़ो यात्रा ने इस वैचारिक शून्यता को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की है. अब एक विकल्प है सामने.
Read 10 tweets
आज तक यह समझ मैं नहीं आ रहा कि, लोग #भारत_जोड़ो_यात्रा निकाल रहे हैं ! पर यह नहीं बता रहे हैं कि, भारत टूटा कहां से है !?
क्या धारा 370 हटाने से भारत टूट गया ?
क्या राम मंदिर निर्माण से भारत टूट गया ?
काशी विश्वनाथ कारी डोर बनाने से भारत टूट गया,
या महाकाल लोक बनाने से 👇1/2
भारत टूट गया !? क्या चारों धाम के विकास से भारत टूट गया ? भारत के प्रधानमंत्री के मंदिर जाने से भारत टूट गया क्या ? प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में मंदिर के भूमि पूजन से भारत टूट गया क्या ?
कश्मीर में अलगाववादियों को जेल में बंद करने से भारत टूट गया, या कश्मीर मैं हुर्रियत 👇1/3
के नेताओं की वीआईपी सेवा बंद करने से उनको जेल में डालने से भारत टूट गया !? आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को खुली छूट देने से भारत टूट गया क्या ?यूपी में जिस आजम खान की भैंस वहां की सरकार ढूंढा करती थी ! आजम खान के बगैर यूपी में पता नहीं हिलता था, उसकी अवैध संपत्ति जप्त 👇1/4
Read 6 tweets
और इसी के साथ आज सड़क पार सत्ता का केंद्र बदल गया.आर्मी चीफ़ की बैटन जनरल बाजवा ने हफ़ीज़ मुनीर को सौंप दी.

दूसरी अहम तैनाती शाहिर शमशाद मिर्ज़ा की हुई.

लेकिन कुछ और भी हुआ जिसे नज़रंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.

उधर की तहरीकें तालिबान ने युद्ध विराम समझौता ख़त्म करने के साथ ही
1
देश भर में ख़ुदकुश एवम् अन्य प्रकार के हमले करने की घोषणा कर दी.

डूरंडलाइन के आसपास सेना से मुठभेड़ें चालू है जिसमें कई सैनिकों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि तो की जा चुकी है शायद कुछ अधिक नुक़सान भी हुआ हो.

सिविल सरकार को इमरान ख़ान ने नई चुनौती दी है जिसके कारण लगभग सभी
राजनीतिक दल फ़से हुए महसूस कर रहे है

उप विदेशमन्त्री रब्बानी ख़ैर साहिबा काबुल गई लेकिन उनकी क़वायद बेकार गई॥

इधर अपने यहाँ राहुल गांधी की #भारत_जोड़ो_यात्रा और एंटी इंकमबेंसीके साथ साथ महंगाई,बेरोज़गारी,बिगड़ती अर्थव्यवस्थासे हुई जागरूक जनता के विरोध के डर से दो जमा दोकी नींदे
Read 6 tweets
#longread
#भारत_जोड़ो_यात्रा आणि "रि"डिस्कव्हरी ऑफ इंडिया

जेव्हा कन्याकुमारी ला विवेकानंद, थिरुवल्लर आणि राजीव गांधी यांना नमन करून 7 सप्टेंबर ला भारत जोडो यात्रा सुरू केली होती तेव्हा विरोधकांसोबत काँग्रेस समर्थकांमध्ये पण शंका होती की यात्रा कशी होईल, लोकं येतील का,राहुल खरंच
एवढं चालेल का वगैरे. त्यासोबतच अनेक आक्षेपासोबत प्रश्न सुद्धा होते की फक्त तिरंगा का? पक्षाचा झेंडा ऐच्छिक असं का? यात्रा मार्ग असाच का , तसा का नाही, xyz ठिकाण का मार्गात नाही, ज्या सिव्हिल सोसायटी व लोकांनी सत्तेतून घालवण्यासाठी नसलेल्या मुद्द्यांवर बदनामी करून आंदोलन उभारले
ते यात्रेत काय करत आहेत वगैरे वगैरे.. जेव्हा जवळपास 1500 km चा प्रवास करून भारत जोडो यात्रा महाराष्ट्र मध्ये दोन महिन्याने पोहोचली तेव्हा या सगळ्या शंकेचं निरसन झाले होते. तामिळनाडू, केरळ, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आणि तेलंगणा मध्ये लाखो लोकांना भेटत, त्यांचे प्रेम घेत, एकही दिवस वेळ
Read 23 tweets
हम वेस्टर्न यूपी में पले बड़े हुए है जहां छोटी छोटी बात पर ही शरीर का एक अंग फट जाता/जाती है.

स्कूल टाइम में तो चवन्नी की इमरती पर भी फट जाती थी और हम शरीर के सबसे भारी बाल उखाड़ने की चुनौती दे देते थे.

#भारत_जोड़ो_यात्रा के सम्बंध में सर्वाधिक चर्चा का विषय सुरक्षा बताया जा
1
रहा है और ग़ैर कांग्रेस शासित प्रदेशों में प्रशासन सुरक्षा के नाम पर भयभीत करना चाहता है.

निस्संदेह भारत का कोई भी नागरिक देश की सम्पत्ति है और राहुल जैसा नेता तो विश्व की बहुमूल्य अमानत है.

राहुल फिर भी भयभीत क्यों नहीं होता?

क्योंकि अंतरराष्ट्रीय शक्तियों को राहुल में भारत
2
का उज्ज्वल भविष्य और विकास दिखता है तथा दरिद्र भारत किसी के लिए भी उपयोगी नही होगा इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

आंतरिक शत्रु एक तो ख़ुद कायर है, दूसरा व्यापक जन समर्थन से घबराये हुए है और कभी भी मुसोलिनी नही बनना चाहेंगे.वैसे भी5 किमी दूर से ही जो मुख्यमंत्री को पुकारता हो
3
Read 7 tweets
कांग्रेस समाप्त हो चुकी है !
राहुल को पूछता कौन है जी, महा ____के सामने पप्पू को कौन जानता है ?

हम भी यही सुनते सुनाते रहते है और उम्मीद थी कि हिन्दी भाषी मध्य प्रदेश तक पहुँचते पहुँचते #BharatJodoYatra थक चुकी होगी.

जिस बच्चे की दादी और पिता शहीद हो गये हो, जिसका बचपन ख़ौफ़
1
और पहचान बदलने में गुजरा हो वो किसी महा मूर्ख का विकल्प कैसे हो सकता है ?

लेकिन इस #भारत_जोड़ो_यात्रा में वो कांग्रेस और वो कांग्रेसी दिखाई दे रहे है जो कभी महात्मा गांधी के साथ चम्पारण और दांडी में चले थे.
2
बीजेपी के समर्थकों को एक सुझाव जरुर है कि आलोचना के दृष्टिकोण से ही एक झलक इस यात्रा की जरुर देखे.

इंदौर एक इतिहास रचने जा रहा है !
3
👉 @parmodpahwaInd ✍️
शुभ रात्रि 🌹🌹
Read 4 tweets
हमारे प्रिंसिपल साहब को खुश करने का हमने एक तरीक़ा निकाला था वो ये वो जिस मंदिर में जाते थे हमने भी उसी वक्त वहाँ जाना शुरू कर दिया और बहुत श्रद्धा भावना से पूजा पाठ का दिखावा करने लगे( काम बन गया )

कुछ ऐसे ही जैसे डीडीएलजे में शाहरुख़ ख़ान भी सिमरन के बाप की देखा देखी कबूतरों
1
को दाना डालता है.

पिछले दिनों अचानक मीडिया की स्क्रीन पर तनकीद शुरू हुई और #भारत_जोड़ो_यात्रा को कवरेज मिली तो लगा कि माहौल बदल रहा है लेकिन वो बड़े मालिक बानी ने आँखे दिखाई थी क्योंकि उसका तेल का धंधा चौपट हो रहा था.

बानी परिवार बाबा बद्री,केदार पर बहुत आस्था रखता है जो उनकी
निजी ज़िंदगी है, उनका दीन उन्हें मुबारक.

अगले महीने बाली में G - 20 की बैठक होने वाली है जिसमें सभी बड़ी बड़ी हस्तियाँ पुतिन, शी जिंगपिंग, बिन सलमान और बाईडेन भी होंगे.

कुछ भनक लगी है कि एमबीएस (वजीरे आज़म, सऊदी सल्तनत)वहाँ वाया नई दिल्ली जाएँगे और सेठ के आदेश पर रुपया - रूबल
3
Read 6 tweets
इज़ राय -इल की एजेन्सी का नाम आपने जरुर सुना होगा जिसे मौलाना साद में से निकाल सकते है मगर शायद कभी राबता नहीं हुआ होगा.

वो क्या करते है कि आपके मुत्तालिक झूठे एविडेंस और फ़ोटो बना कर लाते है और फिर आपको उसमे फ़सा कर आपको आपके ही मसाइल में उलझा देते है.

राहुल गांधी की फ़ेक
1
दाढ़ी वाली तस्वीर जारी की है जिसे राहुल के चाहने वालों ने मोहब्बत से सोशल मीडिया पर वायरल की है.

इसी फ़ोटो के बहाने समर्थकों की आई डी फ़ेक न्यूज़ और कम्यूनिटी स्टेण्डर्ड के नाम पर ब्लॉक कर दी जायेंगी.

भांड मीडिया पर जनरल बाजवा का दबाव है तो वो #भारत_जोड़ो_यात्रा से परहेज़
2
करेगा और सोशल मीडिया साज़िशों की शिकार बन जाएगी.

कोई भी तस्वीर INC के पेज़ से लेकर ही पोस्ट करे जो कॉपीराइट से फ्री है नहीं तो टेलीग्राम पर हमारे Bharat Jodo group से जुड़े
साभार सर @parmodpahwaInd ✍️
Read 4 tweets
#भारत_जोड़ो_यात्रा की ख़बरों को जिस तरह मीडिया ने पूरी तरह दबाने की कोशिश की है, उस हिसाब से तो जिन लोगों ने यात्रा में दो कदम भी चला हो, अपने अनुभव और विचारों को लोगों से साझा करना चाहिए. मुझे ख़ुशी है की मैं कल और परसों मैसूर में यात्रियों से मिल सकी और कुछ देर चल सकी. 1/
कांग्रेस ने #राहुलगाँधी जी के नेतृत्व में यह यात्रा तब निकाली है जब हमारा देश महंगाई, बेरोज़गारी,चीनी अतिक्रमण,बिगड़े सामाजिक संतुलन से गुज़र रहा है. लेकिन इसे महंगाई-विरोधी या नौकरी-दो यात्रा नहीं बुलाया गया इसे #भारत_जोड़ो_यात्रा का नाम दिया गया. हम इसका सही अर्थ कैसे समझें? 2/
सच तो यह है कि हम भारत को तभी जोड़ सकते हैं जब हम माने कि इसे तोडा जा रहा है.सब से पहले,अपनों से बनायीं गयी दूरियां.आज मीडिया 24/7 भड़काऊ बयानों का प्रसारण, हर बात का हिन्दू-मुस्लिम,सांस्कृतिक प्रतीकों को खूंखार बनाना. तोड़ने की यह अथक कोशिश का सामना कररहीहै #भारत_जोड़ो_यात्रा 3/
Read 7 tweets
#भारत_जोड़ो_यात्रा चल रही है और याद रखे कि ये कभी ख़त्म नही होगी क्योंकि हिंदुस्तान की ज़रखेज़ ज़मीन पर अगर अमन पसंद चरिंदे , परिंदे होंगे तो सियार और लोमड़ी की मौजूदगी भी रहेगी.

ओल्ड सिल्क रोड जिसे आलमी तिजारत का पहला सबूत माना जा सकता है उसी पर मौजूद समरकंद बुख़ारा शहर अपनी
1
शान ओ शौक़त के साथ मौजूद है

वहाँ शंघाई कोओपरेशंस का इजलास होने जा रहा है जिसके लिए एक हज़ार दिन के बाद चीन के प्रिमियर शी ज़िंगपिंग पहुँच चुके है, सड़क पार से शहबाज़ शरीफ़ पहुँचने वाले है,पुतिन सुबह तक पहुँच जाएँगे और अपनी सलेक्स/ लिंजरी भी इस्तरी हो रही है

हमारे आला जनाब की
2
मुलाक़ात शरीफ़ साहब से हो सकती है, बाक़ी शख़्सियत भी मिल सकती है लेकिन नताइज क्या निकलेंगे ?

राहुल गांधी ने एक हज़ार किमी भारत भूमि पर चीन के क़ब्ज़े का टवीट किया है ( राहुल गांधी को बेशक आप पसंद ना करते हो मगर ये इंसान झूठ नही बोलता)

जिस मुल्क़ फ़रोश ने नंगा होकर बोल दिया हो
3
Read 7 tweets
मुल्क़ के हालात ख़ित्ते के हालात और आलमी ताक़तों के इशारे तय करते है जिसे मानने में कम से कम मुझे कोई शक़ सुबहा नही है बेशक बर्रेसग़ीर का मुल्क़ कोई सा भी हो.

#भारत_जोड़ो_यात्रा का आग़ाज़ हुआ, पहले क़दम पर ही तनकीद और रक़्स शुरू हो गए, एक मोहतरमा तो ऐसे मूँह खोल कर नज़र आईं कि
1
अस्तगफरअल्लाह ,तौबा तौबा.

आज कहते है कि किसी सूबे से नून लीग वालों ने कुछ एमपीए तोड़ कर अपने गैंग में शामिल कर लिए.

इसके लिए हमारी तरफ़ से पंडित नेहरू के चश्मों चिराग़ को बहुत बहुत मुबारक. इस बदलाव पर ख़ुशी या रंज ज़ाहिर करने वाले दानीश्वर साहेबान सनद कर ले कि जात्रा के दौरान
2
बहुत से और कोंग्रेसी लोटे हो सकते है

अमेरिका को एबसलूटली नॉट कहने के बाद इमरान खान की पार्टी में लोटे पैदा किए गए और उसकी हकूमत गिराने के साथ साथ तमाम इदारे उसके मुख़ालिफ़ हो गए और क़ौमी असेम्बली के बाहर क़ैदियों वाली गाड़ियाँ खड़ी कर दी गई, टीवी चैनल्ज़ के दफ़ातीर में मसल्लाह
3
Read 8 tweets
गोबरपट्टी vs शिक्षापट्टी

#भारत_जोड़ो_यात्रा त्रियंतपुरम पहुँची,राहुल से दो शब्द बोलने के लिए प्रार्थना की गई और माइक पकड़ा दिया गया.

भाषण की कोई तैयारी नही थी, कोई टेलीप्रोमटर नही लगा था और ब्रिफिंग नही थी.

राहुल ने क्या कहा ?

उसने बोला कि उसे केरल का सांसद होने का गर्व है.
1
केरल भारत का सबसे ज़्यादा साक्षर प्रदेश होने का गौरव रखता है क्योंकि

अभी तक यहाँ समाज को धर्म, जाति के नाम पर बाँटने वाली विचारधारा को प्रवेश नही मिला.

उन्होंने ओणम का उदाहरण देते हुए बताया कि कथित रूप से इसे हिंदू धर्म से जुडा त्यौहार समझा जाता है लेकिन वास्तव में केरल का
2
ओणम उत्सव हिंदुस्तान की सही झलक पेश करता है.

ओणम पंडालों में मुस्लिम भी नज़र आते है तो ईसाई महिलायें भी प्रभु यशु के गीत गाती है और सब मिलकर एक दूसरे का साथ देते है क्योंकि ऐसा समाज देश को जोड़ता है और जो जोड़ता है वो तरक़्क़ी भी करता है.
3
Read 5 tweets
#भारत_जोड़ो_यात्रा ही फक्त आणि फक्त ED पासून अटक टाळण्यासाठी केलेला राजकीय स्टंट आहे..ती सत्ता मिळविण्यासाठी नाही तर सत्तेतून मिळवली गेलेली संपत्ती वाचविण्यासाठी केलेली धडपड आहे..कारण या मायलेकांनी 8 वर्षात सत्ता परत मिळावी म्हणून कधीच प्रयत्न केल्याचा दिसत नाही
फक्त संपत्ती टिकविण्याचा प्रयत्न आहे..
यांना पण माहीत आहे जो पर्यंत मोदी नावाची शक्ती या देशात आहे तो पर्यंत यांना सत्ता मिळणे शक्यच नाही..
जी व्यक्ती 2 दिवस कधी जनतेत नाही राहिली ती तब्बल 150 दिवस भारत जोडो यात्रा करणार कारण एकच अटक करण्याचा प्रयत्न झाला तर भाजपा भारत जोडो
यात्रेच्या यश पाहून घाबरली आणि अटक केली .म्हणून राजकीय सहानुभूती मिळवण्याचा पण प्रयत्न आहे.
जो पक्ष 70 वर्षात काश्मीर भारताला जोडू शकला नाही तो आज "भारत तेरे तुकडे होगे"चे नारे देणाऱ्या कन्हैया कुमार सोबत मिळून भारत जोडणार आहे आहे ना गम्मत.
#भारत_जोड़ो हा एक fake campaign आहे.
Read 4 tweets
#भारत_जोड़ो_यात्रा
#राहुल_गांधी
कल टी शर्ट का तीर बहुत गहरे घाव देकर गया और नंगा कर गया तो तुरत फ़ुरत मे मुद्दा बदलने का आदेश जारी किया गया

आज का विषय है“कंटेनर”

आरामदायक कंटेनर तैयार किए गए है जिसने सभी सुविधाएँ है और प्रति कंटेनर‘बारह सौ/ एक हज़ार दो सौ’करोड़ का खर्च आया है
लेकिन इसमें वैसी सुविधाएँ नही है जैसी दो रात तेल अबिव में खड़े हवाई जहाज में थीं.

कहते है उस रात्रि विश्राम वाले जहाज़ में तो अंधेरे में विडीओ बनाने वाले कैमरे भी लगे हुए थे जो गर्मी और मूवमेंट होते ही शूटिंग शुरू कर देते थे .
2
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की आलोचनाएँ और कमियाँ पढ़ने के लिए नून लीगी पेज पर देखे.
3
👉 @parmodpahwaInd ✍️
Read 4 tweets
भारत जोडो यात्रा

अमिताभचा अग्निपथ आठवतोय ?

इतने पैसे मे घर नही चलता इमान क्या खाक चलेगा ?

भक्तांची अवस्था अगदी तशीच झालीय.

चाळीस पैशात कुठून नवीन आणि ओरिजिनल कंटेंट आणायचं ?
राहुल गांधी भारत जोडो यात्रेत पायी फिरणारच नाहीये, त्याच्यासाठी आलिशान व्हॅनिटी व्हॅन आहेत म्हणून पोस्ट आल्यात.

या भिकाऱ्या लोकांना त्या फोटोत असणाऱ्या बसवरचा एमटीडीसी चा लोगोही काढता आलेला नाही ?
अरे राज्यात भाजप सत्तेवर आहे ना ? मग एमटीडीसी च्या बसेस काय फडणवीस घेऊन गेलेत भारत जोडो यात्रेत ?

यांची धावपळ का होतेय माहितेय का ?

तेच कारण

रोजगार-शिक्षण-आरोग्य-अर्थव्यवस्था-शेती-सलोखा यावर कुणी बोलायला लागलं की हे बावचळतात,
Read 4 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!