Discover and read the best of Twitter Threads about #संस्कृति

Most recents (8)

#पापुआ_न्यू_गिनी का प्रधानमंत्री , मोदी का पैर छूता है तो इसका प्रसारण पूरे भारतीय मीडिया में हो रहा है, इस प्रसंग को नए हिंदुस्तान की ताकत बताया जा रहा है पर जब चर्च के आदेश से #मणिपुर से हिंदुओं को भगा दिया जाता है, हिंदुओ की दुकानों में लूट होती है और
हिंदुओं की संपत्तियों को कब्जे में ले लिया जाता है तब इस घटना का प्रसारण कितने #भारतीय_मीडिया (करें भी हैं तो आज के बराबर प्रसारण हुआ है) करते हैं ?इस घटना के ऊपर भारतीय प्रधानमंत्री अथवा गृहमंत्री का कोई बयान आता है ❓.क्या भारत सरकार हिंदुओ के बचाव के लिए कोई कार्य करती हैं ❓
सबका उत्तर है नही । जब मणिपुर में हिंदुओं का पलायन हो रहा था तब भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री #कर्नाटक चुनाव में व्यस्त थें । जब हिंदुओ की संपत्तियों को ईसाइयों द्वारा हड़पा जा रहा था तब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री #टिकट_वितरण में व्यस्त थें ।
Read 7 tweets
1/12
पिछले कुछ वर्षों में #पाकिस्तान में एक नया ही दौर देखने को मिल रहा है🤔
वहां आजकल कुछ अज्ञात बंदूकधारी हमलावर आते हैं और भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल आतंकियों को मारकर फरार हो जाते हैं!
हालिया घटनाएं जो मुझे याद आ रही हैं.
1. 24जून 2019 को रावलपिंडी
👇
2/12
में पाक सेना हॉस्पिटल के पास 1999 के विमान अपहरण में छूटे आतंकी मौलाना मसूद अजहर के घर के ठीक पास एक गाड़ी में IED, रख विस्फोट हुआ और 10 लोग मारे गए 16 घायल हुए पाकिस्तान मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मौलाना मसूद अजहर इसमें घायल भी हुआ!
विस्फोटक रखने वालों का आज तक कोई पता...
👇
3/12
नहीं है🤗
2. 22फरवरी 2023 आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
खुफिया अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर..
👇
Read 12 tweets
#वैलेनटाईन_डे_की_सच्चाई
वास्तव में ही, वर्तमान समय का कड़वा सच्।

#लेकिन देश धर्म #भारत की #संस्कृति के खातिर आज मुझे लिखना पडेगा, मेरी पोस्ट से किसी को तकलीफ या पीड़ा हो तो मुझे #ब्लाँक कर सकता /सकती है !!
#14फरवरी को कुछ लडके-लडकियाँ इस तरह #वेलेंटाइन_डे मनायेंगे और अपने👇
#इश्क का कुछ समय बाद उत्पन्न होने वाला बदनसीब नाजायज़ तोहफा #सड़कों, नाली #गटर या अन्य #सुनसान जगहों पर छोडकर जाऐंगे क्या इसे ही कहते है #इश्क-मोहब्बत !?
मैं थूकता हूँ, ऐसे वेलेंटाइन डे पर ये सब
#अंग्रेजों की विकृत मानसिकता वाली औलादों के लिए तैयार किया गया कुटिल त्यौहार है,
मै इसका पूर्ण रूप से #बहिष्कार करता हूँ !!
ऐसा #त्यौहार या दिन मुझे #स्वीकार नही जो अपने माँ-बाप के दिए हुए #संस्कार को बीच चौराहे पर बदनाम करे ! बाद में उस गन्दे पाप् के परिणाम को कूढ़े पर फेंकता फ़िरे !!
ऐसे #युवक-#युवतियां कभी भी भारत और अपने #परिवार का मान नही बढ़ा #पाएँगे!👇
Read 4 tweets
राष्ट्र के चार अंग होते हैं- #धर्म_एको_ही_निश्चल:
[१]_भूमि_ { २} _जन_प्रजा
(३)_धर्म_संस्कृति {४} _शासन_शासक=
इसमें भूमि और शासन के बिना भी शताब्दियों
तक राष्ट्र जीवित देखे गये हैं।‌
अतः दो अंग ही प्रमुख हैं-
#जन~~#धर्मसंस्कृति
धर्मसंस्कृति >>के अभाव 👇
में जन के होने पर भी
राष्ट्र का नाश हो जाता है ।
>>जैसे कि अरबों, पर्शियनों, अफगानों,
सिन्धियों ,बलूचों और बांग्लादेशियों का
नष्ट हो गया।
अतः #संस्कृति ही प्रमुख है और उस
संस्कृति का श्वास है #धर्म । जिन तत्त्वों को हम 👇
भारत की सांस्कृतिक विशेषताओं के अंतर्गत पढ़ते
हैं वे सर्वांश में हमारे धर्मग्रंथों ( श्रुति, स्मृति और
पुराण) से लिए गये हैं। >>>>>
~~~~हमारी सांस्कृतिक विशेषताएँ->
#अतिथि_देवो_भव
#वैवाहिक_पवित्रता
#पारिवारिक_वैशिष्ट्य
#राजधर्म_वर्णाश्रम
👇
Read 5 tweets
इस 👇#Tweet के सभी भाग को बहुत बारीकी से और ध्यानपूर्वक #पढ़ें

🚩वर्ष 1947 में विभाजन के #उपरांत देश स्वतंत्र हुआ। तदुपरांत #वर्ष 1950 में संविधान लागू हुआ। उस समय कहा गया कि सभी को #समान न्याय मिलेगा। इस कारण सब #अत्याचार भूलकर हिन्दू उसे स्वीकारने के लिए तैयार हो गए..!!
परंतु प्रत्यक्ष में #धर्मनिरपेक्षता के नाम पर अल्पसंख्यकों को सुविधा देकर हिंदुओं का दमन किया जा रहा है। आज मुसलमान अपने ##धर्म के लिए ‘फिदायीन’ बनकर समय पड़ने पर अपने प्राण देने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे समय हम हिन्दू #अधिवक्ताओं को भी कानून का अध्ययन कर,
न्यायालय में ‘#फिदायीन’ बनकर हिन्दू को न्याय दिलाने के लिए निःस्वार्थ वृत्ति के साथ #प्राणपण से प्रयास करने चाहिए । देश में बडी संख्या में हिन्दुओं का #धर्मांतरण हो रहा है, इसे रोकना आवश्यक है। इस पृष्ठभूमि पर धर्मांतरण-विरोधी कानून #बनाने के लिए अधिवक्ता प्रयास करें।
Read 14 tweets
नवदुर्गा के 9 रूप बताते हैं स्त्री का संपूर्ण जीवन -:
एक स्त्री के पूरे जीवन चक्र को मां अंबे के 9 रूपों से समझा जा सकता है,नवदुर्गा के नौ स्वरूपों के माध्यम से एक स्त्री का संपूर्ण जीवन प्रतिबिंबित होता है.....जानिये कैसे -------
1. जन्म ग्रहण करती हुई कन्या 'शैलपुत्री' स्वरूप है,

2. कौमार्य अवस्था तक 'ब्रह्मचारिणी' का रूप है,

3. विवाह से पूर्व तक चंद्रमा के समान निर्मल होने से
वह 'चंद्रघंटा' समान है,
Read 7 tweets
थ्रेड... Must read...

#गुरुत्वाकर्षण

कहते हैं #न्यूटन ने सेब फल को गिरते देखा और #गुरुत्वाकर्षण का पता लगाया,,, एक सेब को गिरते देख लिया और पृथ्वी के अंदर गुरुत्वाकर्षण खोज लिया,,

वाह रे मेरे #खोजी,,, कितनी चीजें ऊपर को उठ रही थी,, भांप बनकर जल ऊपर उठते हैं,,
पौधे बनकर बीज ऊपर उठते हैं,, अग्नि को कहीं भी जलाओ ऊपर की तरफ उठती है,, फिर ये नियम क्यों नहीं खोजा की ये ऊपर किस कारण उठते हैं,,,

ऋषि #कणाद ने हजारों साल पहले #वैशेषिक दर्शन में गुरुत्वाकर्षण का कारण बताया,
#संयोगाभावे #गुरुत्वातपतनम--५-१-७,,
यानी कोई भी वस्तु जब तक कही न कहीं उसका जुड़ाव है वो नीचे नहीं गिरेगी,, जैसे आम या सेब का टहनी से संयोग,जब तक संयोग है तब तक #पृथ्वी में कितना भी आकर्षण है वो वस्तु को अपनी तरफ खींच नहीं सकती,, जैसे ही संयोग का अभाव हुआ गुरुत्व के कारण वस्तु खुद पृथ्वी पर गिर जाएगी,,
Read 6 tweets
#विश्वगुरु_शिवसर्वज्ञाचार्य_शास्त्रार्थसभा

#संस्कृति

लॉकडाउन खुलने के बाद क्या आप किसी ऐसी बर्थडे पार्टी में जाना पसन्द करेंगें, जहां मुँह से फूँक मारकर केक के ऊपर जलती मोमबत्तियों को बुझाया जाएगा और फिर उस केक का पीस पार्टी के हर मेहमान को परोसा जाएगा, आपको भी परोसा जाएगा। Image
2.
क्या आप मुँहसे निकली सांस से संक्रमित होने वाले केक को खाना पसंद करेंगे?
क्योंकि फूँकमारकर मोमबत्ती बुझाने से सांसके लारकणोंसे केक के संक्रमित होनेकी सम्भावना रहती है।
हो सकता है कि जन्मदिन व अन्य मौकों पर मुँह की फूँक से मोमबत्तियां बुझाने की यह परम्परा शायद बन्द ही हो जाये।
हिन्दू-दर्शनके अनुसार तो अग्निको फूँक से बुझाना सदैव ही गलत माना जाता रहा है।

अक्सर हम लोग देखते हैं कि मन्दिर में अगरबत्ती व धूपकी अग्नि को हाथसे हवा झलकर ही शान्त किया जाता है।

अब मुँहकी फूँकसे मोमबत्ती बुझानेकी प्रथा बन्द होती है तो सनातन-मान्यता को वैज्ञानिक आधार मिल जाएगा।
Read 3 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!