Discover and read the best of Twitter Threads about #हिन्दू

Most recents (24)

Jun 11th 2023
दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला #सर्न(स्विट्ज़रलैंड) जो ब्रह्मांड की उत्पत्ति के रहस्य खोजने के प्रयासों में लगी थी एक बार कट्टर चर्चों के निशाने पर आ गयी।कारण था कि उसने अपनी लैब परिसर में भगवान शिव के नृत्य स्वरूप "#नटराज" को स्थापित किया था।।विवाद आगे बढ़ा तो वैज्ञानिकों को आगे Image
आकर कारण बताना पड़ा,
उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल विज्ञान ने एक खोज की है जिसे "#कॉस्मिक डांस" कहा गया है, यानी ब्रह्मांड में कोई भी कण स्थिर नहीं है,...
बल्कि हर क्षण नृत्य अवस्था में है,...
यही बात हज़ारों वर्ष पहले #हिन्दू संस्कृति #नटराज के माध्यम से कहती है,
विश्व में
एकमात्र हिन्दू धर्मग्रंथ हैं जो सृष्टि के बनने बिगड़ने के बारे में बात करते हैं,...
इसलिए हमने नटराज को लगाया।।

महान वैज्ञानिक #कार्ल सर्गन ने तो यहाँ तक कहा "जहाँ विज्ञान अब जाकर अलग-अलग #समयचक्र की बात स्वीकार करने लगा है, हिन्दू शास्त्रों में हज़ारों वर्षों से कहा गया है कि
Read 5 tweets
Jun 7th 2023
👉🏾 आजकल हम अपने धर्मग्रंथों में मिलावट और अपने आराध्य के जीवनचरित्र को दूषित करने के अनेक उदाहरण देख चुके हैं..

साथ ही यह भी कि.. किस तरह कुछेक स्वार्थी तत्व एवं दुश्मन.. हमारे धर्मग्रंथ की गलत व्याख्या कर रहे हैं..

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ये ऐसा "कैसे" कर पा रहे हैं.??👇🏾👇🏾
और, ये ऐसा "क्यों" कर कर रहे हैं ??

ये ऐसा "कैसे" और ऐसा "क्यों" कर रहे हैं..
ये दोनों अलग अलग सवाल है... इसीलिए, दोनों को अलग-अलग ही समझना बेहतर होगा.

मान लो कि मैं आपको बताता हूँ कि.. देश की राजधानी नई दिल्ली नहीं.. बल्कि, बंगलोर है तो..

जाहिर सी बात कि.. आप ना सिर्फ मेरी 👇🏾
हँसी उड़ाओगे बल्कि हो सकता है कि.. दो-चार ग़ालियाँ भी दो कि.. पागल हो गए हो क्या बे ??
देश की राजधानी दिल्ली ही है.. बंगलोर तुमने कहाँ पढ़ लिया ??

साथ ही.. कल से मुझे पढ़ना भी बंद कर दोगे.. कि, मैं बेसिर-पैर की बात कहता हूँ..

लेकिन.. अगर मैं आपको ये बताऊँ कि बंगलोर से 80 किमी👇🏾
Read 15 tweets
May 25th 2023
👉🏾जी हां, मैं हिंदू हूँ !🚩💪🏾

ओशो ने कहा-
जब से मैंने होश संभाला है लगातार सुनता आ रहा हूँ कि-

बनिया कंजूस होता है !
नाई चतुर होता है !

ब्राह्मण, धर्म के नाम पर सबको बेवकूफ बनाता है !

यादव बुद्धि कमजोर होती है !

राजपूत अत्याचारी होते हैं !
दलित गंदे होते हैं !
@SakshamGV👇🏾👇🏾 ImageImage
जाट और गुर्ज्जर बेवजह लड़ने वाले होते हैं !

मारवाड़ी लालची होते हैं !

और ना जाने ऐसी कितनी असत्य परम ज्ञान की बातें सभी हिन्दुओं को आहिस्ते-आहिस्ते सिखाई गयी ..!

👉🏾नतीजा!
हीन भावना ..!💥

एक दूसरे की जाति पर शक और द्वेष धीरे-धीरे आपस में टकराव होना शुरू हुआ और अंतिम परिणाम👇🏾
यह हुआ कि मजबूत, कर्मयोगी और सहिष्णु हिन्दू समाज आपस में ही लड़कर कमजोर होने लगा ..!

उन षडयंत्रकारियों को उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ ! हजारों साल से आप साथ थे! आपसे लड़ना मुश्किल था !

अब आपको मिटाना आसान हो गया.!

आपको पूछना चाहिए था कि अत्याचारी राजपूतों ने सभी जातियों की रक्षा👇🏾
Read 10 tweets
May 3rd 2023
शंकराचार्य अमृतानन्द की चिट्ठी पढ़कर हिन्दुस्तानियों का खून खोल उठेगा ।

◆ भारत की जनता जानती है कि हिन्दूओं को बदनाम करने के लिए #कांग्रेस सरकार ने “भगवा आतंकवाद” के नाम से कई #हिंदुत्वनिष्ठों को झूठे आरोपों में फंसाया था और उनको #अमानवीय प्रताड़नायें भी दी । (1) Image
पर आज #तत्कालीन हिंदूवादी सरकार है लेकिन अत्याचार के सिलसिले लगातार हिन्दू संतों पर जारी है ।

वोट बैंक की लालच में BJP भी सेकुलरिज्म का ढोंग कर रही है । (2)
◆ मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा, स्वामी असीमानन्द, कर्नल #पुरोहित का नाम तो खूब सुना ही होगा लेकिन कांग्रेस सरकार के इशारे पर #ATS ने एक ऐसा नाम छुपाया और उन्हें इतनी भयंकर प्रताड़नायें दी जिससे आज भी अधिकतर #हिन्दुस्तान की जनता अनभिज्ञ है । (3)
Read 28 tweets
May 1st 2023
एक द्रौपदी का जमाना था।जहां चीरहरण ने महाभारत का रूप ले लिया था और आज ये हालत हो गई है कि इन औरतों को कोई महिला नहीं मिल रही साड़ी पहनाने को। पुरूषों से साड़ी पहनवा रही है वो भी गैर हिन्दू 🐖 से

आजकल शादी में साड़ी_ब्लाउज इत्यादि पहनाने वालों को बुलाया जाने लगा है या इन औरतों👇
को ही सेंटरों पर बुलाया जाने लगा है ! अब किसी भी अवसर पर महिलाओं को #साड़ी पहनाने से लेकर, मेहंदी, सैलून, टेलर, टैटू सब काम पुरुष कर रहे हैं , वे भी गैर हिन्दू!
ये कथित #आधुनिकता #हिन्दू समाज को कहाँ तक ले जाएगी……? 🤔🤔
मेहंदी के बाद अब महिलाओं को साड़ी पहनना भी सेंटरों पर
पुरुष सिखा रहे हैं! एक गैर पुरूष द्वारा साड़ी खींचने पर जिस देश में महाभारत हो गई थी उस भारत में स्त्री खुद साड़ी उतारने खड़ी है ! हां आज औरतें स्वयं ही परपुरुष से न केवल जिम में अपने निजी अंगों का स्पर्श सुख भोग रही है बल्कि साड़ी भी उतार पहन रही हैं।।

ये प्रगति नहीं है ...👇
Read 4 tweets
Apr 28th 2023
#ग्रीस की एक अधेड़ महिला ने एक सनातनी हिन्दू से बात करते हुए कभी कहा था कि ग्रीस की सभ्यता नष्ट हो चुकी यह अब केवल खंडहर बचे हैं उस संस्कृति को मरे अब कोई दो हजार वर्ष हो गए हैं।लेकिन आप भाग्यशाली है क्योंकि आपके देश मे सब कुछ जीवित है

जो मंत्र और ऋचाएं पांच हजार वर्ष पहले गाई👇
गईं होंगी वे आज भी वैसी ही ध्वनित हो रही हैं।लेकिन अब ग्रीस में कुछ भी ग्रीक नहीं है।
उन्होंने आगे जो बात कहीं वो हमारे देश के सेकुलरों और मनुस्मृति - रामचरित मानस जलाने वालों को बहुत बुरी लग्गेगी।परन्तु उनको चुभने वाली बात सत्य है जिसे एक सर्वथा भिन्न देश की स्त्री समझ रही थी और
निर्भ्रांत होकर कह भी रही थी।

उन्होंने आगे कहा "आपके यहाँ ब्राह्मण बच गए। मैं स्तब्ध और भावुक हो जाती हूँ काश ग्रीस में ऐसा हुआ होता।ये आश्चर्य की बात है कि पूरा का पूरा समाज उस ब्राह्मण को साझा जिम्मेदारी से बचा लाया।ये बहुत बड़ी बात है और दुनिया के लिए अविश्वसनीय बात है कि
Read 9 tweets
Mar 25th 2023
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

वीर सावरकर जी की पुस्तक "हिंदुत्व" के पेज न0 86 से पेज न0 91 तक

आधुनिककाल के चंद्रगुप्त का ही उदाहरण देखने के लिये हम अपने पाठकों से कहते हैं। चंद्रगुप्त ने एक ब्राह्मण कन्या से विवाह किया और इनसे अशोक के पिता की उत्पत्ति

Read👇 Image
हुई और इस अशोक ने युवराज रहते एक वैश्य कन्या से विवाह किया।
हर्ष वैश्य था और उसने अपनी कन्या एक क्षत्रिय राजपुत्र को ब्याह दी।
व्याधकर्मा एक व्याध का पुत्र था और उसकी माता उस व्याध की सहधर्मिणी एक विप्र कन्या थी और यह व्याधकर्मा विक्रमादित्य का यज्ञाचार्य हुआ था।
कृष्ण भट्ट ब्राह्मण होकर भी एक चांडाल कन्या पर इतना मोहित हुआ कि उसने खुल्लमखुल्ला उससे विवाह किया। इसने फिर "मातंगी पन्थ" नाम का एक धर्म-सम्प्रदाय चलाया।

ये सब लोग हिन्दू ही कहलाते थे और आज भी उन्हें कोई अहिन्दु नहीं कहता। उन्हें हिन्दू कहलाने का अधिकार भी है।
Read 27 tweets
Mar 17th 2023
🔥
*गांधी और आचार्य चतुरसेन . . .*

जमनालाल बजाज -'बापू, यह हैं आचार्य चतुरसेन, महान इतिहासकार और लेखक,' 'आपने कहा था ना नवजीवन के लिए संपादक चाहिए, यह सबसे योग्य पात्र हैं, इन्हें दे दीजिए यह कार्यभार।'

आचार्य चतुरसेन - नमस्ते बापू'
गांधी--'नमस्ते शब्द में #वेदों की बू आती है, यह ठीक नहीं है।'
आचार्य चतुरसेन --'जी,' 'तो फिर राम—राम बापू।'

गांधी- 'देखो राम—राम बोलना #हिन्दू—मुस्लिम एकता के लिए सही नहीं है।'
आचार्य - 'वंदेमातरम बापू।'
गांधी--'नहीं वंदेमातरम् भी सही नहीं है, इसमें #बुतपरस्ती (मूर्तिपूजा) की बू आती है। हमें आजादी चाहिए तो ऐसी भाषा का प्रयोग करना होगा, जिससे मुस्लिमों को ठेस न पहुंचे।'

आचार्य चतुरसेन'--जय बापू।'
Read 7 tweets
Mar 16th 2023
हम ताउम्र किसी हिन्दू संगठन से नहीं जुड़ते। ना ही उन लोगों को आर्थिक या सामाजिक सहयोग देते हैं।
कभी उनके कार्यक्रमों में हिस्सा तक नहीं लेते हैं।
ना ही कभी बच्चोँ को धर्म दिखाते हैं और ना ही मंदिर में जाते हैं।
ना ही हम किसी हिन्दू संस्था के लिए कभी आवाज़ उठाते हैं।
फिर एक दिन विधार्मियों से टकराव हो जाता है और तब खुद को अकेला पाते हैं। तब तोहमत लगती है की हाय हमारी मदद को को हिन्दू संगठन नहीं आया।

क्या आप गए जब उन्हें आपकी ज़रूरत थी? कभी आपने सोचा की ये जो लोग इन सब संस्थाओं से जुड़े हैं वो भी आपकी तरह ही व्यस्त हैं पर
फिर भी धर्म के लिए वक़्त निकालते हैं।

क्या उनके दिन में 48 घंटे हैं? वो लोग आतंकवादी तो नहीं जिनसे आपने दूरी बना रखी है। आपके हमारे जैसे साधारण घरों से ही हैं सब।

सच तो ये है की 99% हिन्दुओं को हिन्दू संगठनों की याद विधर्मियों के जूते खा कर ही आती है।
Read 4 tweets
Mar 16th 2023
हम ताउम्र किसी हिन्दू संगठन से नहीं जुड़ते. ना ही उन लोगों को आर्थिक या सामाजिक सहयोग देते हैं.
कभी उनके कार्यक्रमों में हिस्सा तक नहीं लेते हैं.
ना ही कभी बच्चोँ को धर्म दिखाते हैं और ना ही मंदिर में जाते हैं.
ना ही हम किसी हिन्दू संस्था के लिए कभी आवाज़ उठाते हैं.

फिर एक दिन👇
विधार्मियों से टकराव हो जाता है और तब खुद को अकेला पाते हैं.तब तोहमत लगती है की हाय हमारी मदद को को हिन्दू संगठन नहीं आया
क्या आप गए जब उन्हें आपकी ज़रूरत थी?कभी आपने सोचा की ये जो लोग इन सब संस्थाओं से जुड़े हैं वो भी आपकी तरह ही व्यस्त हैं पर फिर भी धर्म के लिए वक़्त निकालते है
क्या उनके दिन में 48 घंटे हैं? वो लोग आतंकवादी तो नहीं जिनसे आपने दूरी बना रखी है. आपके हमारे जैसे साधारण घरों से ही हैं सब.

सच तो ये है की 99% हिन्दुओं को हिन्दू संगठनों की याद विधर्मियों के जूते खा कर ही आती है.

#हिन्दू समाज का #स्वार्थ ही उसके #पतन का सबसे बड़ा कारण है।
Read 4 tweets
Mar 16th 2023
नमस्ते में वेदों की बू,राम राम में हिन्दू -मुस्लिम के लिए सही नहीं, वन्देमातरम में मूर्तिपूजा की बू, "जय बापू" पर गांधी का "हूं".गांधी और आचार्य चतुरसेन.जमनालाल बजाज -'बापू, यह हैं आचार्य चतुरसेन, महान इतिहासकार और लेखक,' 'आपने कहा था ना नवजीवन के लिए संपादक चाहिए, यह सबसे 👇1/2
योग्य पात्र हैं, इन्हें दे दीजिए यह कार्यभार।'
आचार्य चतुरसेन - नमस्ते बापू' गांधी--'नमस्ते शब्द में #वेदों की बू आती है, यह ठीक नहीं है।'
आचार्य चतुरसेन --'जी,' 'तो फिर राम—राम बापू।'
गांधी- 'देखो राम—राम बोलना #हिन्दू—मुस्लिम एकता के लिए सही नहीं है।' आचार्य - 'वंदेमातरम 👇1/3
बापू।' गांधी--'नहीं वंदेमातरम् भी सही नहीं है, इसमें #बुतपरस्ती (मूर्तिपूजा) की बू आती है। हमें आजादी चाहिए तो ऐसी भाषा का प्रयोग करना होगा, जिससे मुस्लिमों को ठेस न पहुंचे।'
आचार्य चतुरसेन'-जय बापू।'गांधी--'हूं, .'हम तुम्हें नवजीवन का संपादक बनाते हैं, एक हजार वेतन मिलेगा।👇1/4
Read 6 tweets
Jan 15th 2023
#कॉंग्रेस_के_कुकर्म और काँग्रेस की षड्यंत्रनीति "फूट डालो और राज करो"

☝️ऐसे रची जाती है बाँटने की साजिश...😡

☝️मुस्लिम को मुस्लिम कहा जाता है,

☝️ईसाई को ईसाई

☝️सिक्ख को सिक्ख*** (सिक्खों को हिन्दुओं से अलग दिखाना ही एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है)

☝️लेकिन हिंदू हो तो...🤔🤔🤔

1/2
☝️उसे दलित,ब्राह्मण,जाट,राजपूत,पटेल,बनिया,गुर्जर आदि बताया जाने लगता है ताकि हिन्दू एकजुट न हों...

☝️70 सालों से कांग्रेस इसी तरह हम पर राज करती आयी है,
☝️सबसे बड़ा दुःख तो इस बात का है कि "इसमें उसका साथ हम हिन्दुओं ने ही दिया है।"

☝️क्योंकि अपना-अपना वर्चस्व,

2/3
अपनी "शान ओ शौकत" में,अपने नाम चमकाने में कमी नहीं आनी चाहिए...

☝️अब तो समझ जाओ कम से कम अब तो अपनी #आँखें पूरी खोलिए भाईयो

☝️कभी #गुजरात के दलितों-पटेलों को भड़काया😠
☝️तो कभी #हरियाणा के जाटों-गुर्जरों को😠 और
☝️तो कभी #महाराष्ट्र के मराठों और दलित को😠

3/4
Read 8 tweets
Jan 9th 2023
साल 1914 में यूएन मुखर्जी ने एक छोटी सी पुस्तक लिखी,
नाम था...
#हिन्दू - एक मरती हुई नस्ल'!!!
सोचिए 108 साल पहले,
उन्हें पता था!!
1911 की जनगणना को देखकर ही 1914 में मुखर्जी ने पाकिस्तान बनने की भविष्यवाणी कर दी।
उस समय संघ नहीं था,
सावरकर नहीं थे,हिन्दू महासभा नहीं थी।
तब भी मुखर्जी ने वो देख लिया जो पिछले 100 सालों में एक दर्जन नरसंहार और एक तिहाई भूमि से हिन्दू विलुप्त करा देने के बाद भी राजनैतिक विचारधारा वाले सेक्युलर हिन्दू नहीं देख पा रहे।
इस किताब के छपते ही सुप्तावस्था से कुछ हिन्दू जगे।
अगले साल 1915 में पं मदन मोहन मालवीय जी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा का गठन हुआ।
आर्य समाज ने शुद्धि आंदोलन शुरू किया जो...
एक मुस्लिम द्वारा स्वामी श्रद्धानंद की हत्या के साथ समाप्त हो गया।
1925 में हिन्दुओं को संगठित करने के उद्देश्य से संघ बना।
Read 18 tweets
Jan 2nd 2023
होड़ लगी है पूरे देश में...
..
महाराणा प्रताप को #राजपूत बताने की,
शिवाजी महाराज को #मराठा बताने की,
..
महाराजा सूरजमल को #जाट बताने की,
सरदार वल्लभ भाई पटेल को
#पाटीदार बताने की,
..
पर कोई भी यह नहीं कह रहा है कि ये सब #हिन्दू थे।
#मां भवानी केवल #मराठा हो गई,
..
#वीर तेजाजी केवल जाट हो गए,
मां करणी केवल ठाकुर हो गयी,
..
#भगवान देवनारायण केवल गुर्जर रह गये,
#महर्षि वाल्मीकि केवल शुद्र हो गए,
..
#भगवान राम केवल क्षत्रिय हो गए,
#भगवान कृष्ण केवल यादव हो गए,
..
#भगवान शिव केवल वनवासी हो गए,
#महिषासुर उनका भगवान बन गया,
..
#रावण उनका देवता बन गया,
#माँ सीता केवल महिला बन गईं,
..
#महर्षि मनु केवल अत्याचारी बन गए,
#महात्मा बुद्ध केवल कर्मकांड विरोधी हो गए,
..
#गुरु नानक देव केवल सिख हो गए,
#महावीर स्वामी केवल जैन हो गए,
..
और तो और भगवान #परशुराम ब्राह्मण हो गए!
पर एक बात बताओ?
..
Read 7 tweets
Jan 2nd 2023
होड़ लगी है पूरे देश में...
..
महाराणा प्रताप को #राजपूत बताने की,
शिवाजी महाराज को #मराठा बताने की,
..
महाराजा सूरजमल को #जाट बताने की,
सरदार वल्लभ भाई पटेल को
#पाटीदार बताने की,
..
पर कोई भी यह नहीं कह रहा है कि ये सब #हिन्दू थे।
#मां भवानी केवल #मराठा हो गई,
..
#वीर तेजाजी 👇
केवल जाट हो गए,
मां करणी केवल ठाकुर हो गयी,
..
#भगवान देवनारायण केवल गुर्जर रह गये,
#महर्षि वाल्मीकि केवल शुद्र हो गए,
..
#भगवान राम केवल क्षत्रिय हो गए,
#भगवान कृष्ण केवल यादव हो गए,
..
#भगवान शिव केवल वनवासी हो गए,
#महिषासुर उनका भगवान बन गया,
..
#रावण उनका देवता बन गया,
#माँ सीता केवल महिला बन गईं,
..
#महर्षि मनु केवल अत्याचारी बन गए,
#महात्मा बुद्ध केवल कर्मकांड विरोधी हो गए,
..
#गुरु नानक देव केवल सिख हो गए,
#महावीर स्वामी केवल जैन हो गए,
..
और तो और भगवान #परशुराम ब्राह्मण हो गए!
पर एक बात बताओ?
..
क्या हम हिन्दू #पतन की और नहीं जा रहे ?
Read 6 tweets
Dec 26th 2022
साल 1914 में यूएन मुखर्जी ने एक छोटी सी पुस्तक लिखी
नाम था
#हिन्दू - एक मरती हुई नस्ल

सोचिए 108 साल पहले
उन्हें पता था

1911 की जनगणना को देखकर ही 1914 में मुखर्जी ने पाकिस्तान बनने की भविष्यवाणी कर दी।

उस समय संघ नहीं था
सावरकर नहीं थे,हिन्दू महासभा नहीं थी

#जागो_हिन्दू_जागो
तब भी मुखर्जी ने वो देख लिया जो पिछले 100 सालों में एक दर्जन नरसंहार और एक तिहाई भूमि से हिन्दू विलुप्त करा देने के बाद भी राजनैतिक विचारधारा वाले सेक्युलर हिन्दू नहीं देख पा रहे।

इस किताब के छपते ही सुप्तावस्था से कुछ हिन्दू जगे।
अगले साल 1915 में पं मदन मोहन मालवीय जी
के नेतृत्व में हिन्दू महासभा का गठन हुआ।
आर्य समाज ने शुद्धि आंदोलन शुरू किया जो
एक मुस्लिम द्वारा स्वामी श्रद्धानंद की हत्या के साथ समाप्त हो गया।

1925 में हिन्दुओं को संगठित करने के उद्देश्य से संघ बना।

लेकिन ये सारे मिलकर भी वो नहीं रोक पाए जो यूएन मुखर्जी
Read 15 tweets
Dec 9th 2022
कभी सोचना #अंधभक्तों, 98% #हिन्दू #आबादी वाले हिमाचल में #भाजपा क्यों #हारी?

#केरल के बाद #हिमाचल देश का दूसरा सबसे पढ़ालिखा राज्य है और दोनों में ही भाजपा सत्ता में नहीं है...

फिर एक बात दोहरा रहा हूँ भक्तों, भाजपा आज भी देश में अपने अकेले के दम पर मात्र 3 बड़े राज्यों यूपी,
गुजरात, असम में सत्ता में आई है, ज्यादा से ज्यादा एक छोटे राज्य त्रिपुरा को और मान लो, बाकी ज्यादातर राज्यों में या तो चुनाव हारी है और या धनबल और आतंक व खौफ के बल सत्ता हथियाई है...
अब आप देखिए दोस्तों, कांग्रेस भी आज 3 राज्यों में सिर्फ अपने दम पर सत्ता है और एमपी, कर्नाटक,
गोवा सहित नार्थ-ईस्ट जैसे कई अन्य छोटे राज्यों में लोकतंत्र का गला घोटते और संविधान का कत्ल हुए उसकी सरकारें मोदी सत्ता (भाजपा) द्वारा हथिया ली गईं...
दोस्तों, दो दिन से 90% गोदी मीडिया तो सिर्फ गुजरात की जीत पर लगातार ऐसे चर्चा कर रहा है जैसे गुजरात ही भारत है और गुजरात ही
Read 6 tweets
Oct 27th 2022
जब भी कोई #चोटी और #जनेऊ को देखता है तो उनके मन में एक धारणा होती है कि ये #ब्राह्मण है!और कई तो पूछ भी लेते है कि आप ब्राह्मण हो क्या?

*लेकिन उन्हें जब पता चलता है कि ये #जाट #रोड़ #गुर्जर #यदुवंशी #बनिया #क्षत्रिय #वाल्मीकि #वनवासी हैं तो वो पूछते हैं कि दूसरे कास्ट होकर 👇
#चोटी क्यों रखते हो?*

*अब यहाँ एक सवाल खड़ा होता है!*

*क्या आप कभी किसी #सरदार_जी से पूछते हो कि #पगड़ी क्यों बांधते हो?*

*किसी #मौलाना_जी से पूछते हो #गोल टोपी क्यों पहनते हो?*

*किसी #ईसाई से पूछते हो यीशु का #लोकेट क्यों पहनते हो?*

*सोच विचार कर देखिए आज कितने #हिन्दू👇
चोटी रखते हैं?
*कितने #जनेऊ पहनते हैं?

*कितने* *#वेद,#शास्त्र,#उपनिषद,#दर्शन,#रामायण,#महाभारत, #सत्यार्थ_प्रकाश #गीता आदि ग्रन्थ पढ़ते हैं?

*हमारे #पतन का कारण हम स्वयं है!
*समाज में मुश्किल से कुछ प्रतिशत लोग है जो अपनी पहचान बनाए हुए है! उन्हें भी लोग अलग ही नजरिए से देखते है
Read 5 tweets
Aug 17th 2022
*आज एक बहुत विचारणीय पोस्ट आप भी #जरुर पढिये।*

जब मैं किसी #मुस्लिम परिवार के पांच साल के बच्चे को भी बाक़ायदा #नमाज़ पढ़ते देखता हूँ तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुस्लिम परिवारों की ये अच्छी चीज़ है कि वो अपना धर्म और अपने संस्कार अपनी अगली 🚩👇
@Sabhapa30724463
@ShashibalaRai12
पीढ़ी में ज़रूर देते हैं। कुछ पुचकार कर तो कुछ डराकर, लेकिन उनकी नींव में अपने बेसिक संस्कार गहरे घुसे होते हैं।

यही ख़ूबसूरती #सिखों में भी है। एक बार छुटपन में मैंने एक सरदार का जूड़ा पकड़ लिया। उसने मुझे उसी वक़्त तेज़ आवाज़ में न सिर्फ समझाया 🚩👇
@KananHTrivedi
@imrachits
ही नहीं,धमकाया भी था।तब बुरा लगा था,लेकिन आज याद करता हूँ तो अच्छा लगता है।

#हिन्दू धर्म चाहें कितना ही अपने पुराने होने का दावा कर ले, पर इसका प्रभाव अब सिर्फ #सरनेम तक सीमित होता जा रहा है।मैं अक्सर देखता हूँ कि मज़ाक में लोग किसी ब्राह्मण की 🚩👇
@Kashi_Ka_Pandit
@naubatrai
Read 14 tweets
Oct 12th 2021
1.
आज भी पूरे #भारत में, जब #उपनयन_संस्कार होता है,
तो उपनयन (जनेऊ) पहनने के बाद, बच्चा चार कदम #उत्तर की ओर चलता है।
आपने कभी सोचा, कि ये बच्चा चार कदम उत्तर की ओर क्यों जाता है?
👉 क्योंकि उत्तर में #विद्या की देवी मां #सरस्वती का केन्द्र #शारदा_पीठ है।
जब अंग्रेज...
Cont...2.
2.
यहां से गये, तो शारदा पीठ भारत के हिस्से में ही था,
लेकिन बाद में #पाकिस्तान ने उस पर कब्जा कर लिया😢
और अब शारदा पीठ पाकिस्तान का एक #उपेक्षित और #अनपेक्षित सा #खंडहर भर है।
उनके लिए अब उस पीठ का कोई मतलब नहीं, और जिनके लिए मतलब है, उनके पास वो पीठ नहीं...
@BablieV
Cont...3.
3.
भारत में जनेऊ संस्कार होते समय कितने #पंडित ये बात बताते हैं,
कि #विद्याध्ययन के लिए बच्चा चार कदम जो उत्तर की ओर चलता है, तो कहां जाता है?
शायद पंडितों को भी ये बात नहीं मालूम🤔
वो एक #कर्मकांड समझकर इसे निभाते आ रहे हैं....
@gargee99887
@Sabhapa30724463
Cont...4.
Read 6 tweets
Jul 12th 2021
इस 👇#Tweet के सभी भाग को बहुत बारीकी से और ध्यानपूर्वक #पढ़ें

🚩वर्ष 1947 में विभाजन के #उपरांत देश स्वतंत्र हुआ। तदुपरांत #वर्ष 1950 में संविधान लागू हुआ। उस समय कहा गया कि सभी को #समान न्याय मिलेगा। इस कारण सब #अत्याचार भूलकर हिन्दू उसे स्वीकारने के लिए तैयार हो गए..!!
परंतु प्रत्यक्ष में #धर्मनिरपेक्षता के नाम पर अल्पसंख्यकों को सुविधा देकर हिंदुओं का दमन किया जा रहा है। आज मुसलमान अपने ##धर्म के लिए ‘फिदायीन’ बनकर समय पड़ने पर अपने प्राण देने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे समय हम हिन्दू #अधिवक्ताओं को भी कानून का अध्ययन कर,
न्यायालय में ‘#फिदायीन’ बनकर हिन्दू को न्याय दिलाने के लिए निःस्वार्थ वृत्ति के साथ #प्राणपण से प्रयास करने चाहिए । देश में बडी संख्या में हिन्दुओं का #धर्मांतरण हो रहा है, इसे रोकना आवश्यक है। इस पृष्ठभूमि पर धर्मांतरण-विरोधी कानून #बनाने के लिए अधिवक्ता प्रयास करें।
Read 14 tweets
Jul 8th 2021
इस 👇 Tweet के सभी भाग को ध्यानपूर्वक पढ़ें

सौ #करोड़, सौ करोड़, सौ #करोड़ .

सौ करोड़ की #पीपणी बजाना बंद कर दो
☹️🤛✊
ये सौ करोड़ का भ्रम निकाल दो
अपने #मस्तिष्क से .😡
हम सौ करोड़ हैं . हम सौ करोड़ हैं
करते करते #तुम्हारे पैरों के नीचे से
जमीन गायब हो रही है #निकम्मों😏
#सोचो ....

यदि हिन्दू सौ करोड़ #होते तो, क्या अयोध्या में हिंदुओं के हत्यारों #को सत्ता देते ?
यदि #हिन्दू सौ करोड़ होते तो, क्या #रामसेतु को काल्पनिक बताने #वाले को सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ #करोड़ होते तो, क्या भगवा आतंकी #कहने वाले को सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ #करोड़ होते तो, क्या कश्मीर में हिंदुओं को मौत के घाट उतारने वाले को #सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ #करोड़ होते तो, क्या सरेआम गाय कटवाने #वालों को सत्ता देते ?
यदि हिन्दू सौ करोड़ होते तो, #क्या दशहरा, दीपावली, होली पर ज्ञान बाँटने #वालों को सत्ता देते ?
Read 7 tweets
Mar 10th 2021
#गोधरा_ट्रेन_में_जिन_69हिंदुओं_को_जलाया_गया_था वो मोदी की राजनीतिक #साजिश थी, क्यों कि मोदी तत्कालीन #मुख्यमंत्री केशु भाई पटेल को हटा कर मुख्यमंत्री बने थे, जिस कारण #गुजरात का पूरा पटेल समुदाय तथा भाजपा नेता नाराज थे और आगामी विधानसभा चुनावों में #भाजपा का हारना तैय था, 👇👇
ऐसे में मोदी और #अमित_शाह ने षड्यंत्र रचा कि इस समस्या से निपटने का एक ही रास्ता है और वो रास्ता है हिन्दू वोटों का #ध्रुवीकरण किया जाए और किसी तरह अपने आपको #हिन्दू सम्राट घोषित किया जाए।

सन् 2002 में कहीं कोई हिंदु बनाम मुस्लिम का #माहौल नहीं था न ही राम मंदिर का कोई मुद्दा था
लेकिन अचानक गोधरा में एक ट्रेन जलती है जिसमें लगभग 69 हिन्दू #जलाए जाते हैं, पूरे देश के हिंदुओं में जबरदस्त आक्रोश होता है इस ट्रेन को जलाने का आरोप मुस्लिमों पर लगाया जाता है, फिर मोदी के इशारे पर #अहमदाबाद में मुस्लिमों पर #कट्टरपंथी भाजपाई गुंडों द्वारा हमला होता है।
Read 11 tweets
Sep 2nd 2020
भगत सिंघ का लेख #अछूत_का_सवाल
जो कीरति में जून 1928 में छपा था।

लेख के अंश भगत सिंघ के शब्दों में

अछूत के स्पर्शमात्र से धर्म भृष्ट हो जाएगा। उनके मंदिरों में प्रवेश से देवगण नाराज हो उठेंगे। कुंए से पानी निकालने पर कुंए अपवित्र हो उठेंगे। जिन्हें की
1) Image
सुनते ही शर्म आती है।...…सदा यह बहस रहती है... तुम इंसान को पीने से पानी देने से इनकार करते हो..स्कूलमें उन्हें पढ़ने नहीं देते तो तुम्हे क्या अधिकार है..तुम इंसान को समान अधिकार देने से मना करते हो..... जब तुम उन्हें पशुओं से गया गुजरा समझोगे दूसरे धर्मों में
2) ImageImage
शामिल हो जाएंगे जिनमें उन्हें अधिक अधिकार मिलेंगे... #हिन्दू महासभा सम्मेलन में #लाला_लाजपतराय यज्ञोपवीत पर बहस छिड़ी है ..... कुत्ता हमारी गोद में बैठ सकता है हमारी रसोई में घूम सकता है। लेकिन इंसान के स्पर्शमात्र से ये अपवित्र हो जाते हैं। #मदनमोहन मालवीय बड़े समाज
3) ImageImage
Read 8 tweets

Related hashtags

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!