An Engineer Profile picture
MINIMALIST

Nov 14, 2019, 9 tweets

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान
@DrKumarVishwas @TheSamirAbbas
वो क्या सीखेगा ज्ञान
जो ना करें अपने गुरु का सम्मान

@DrKumarVishwas @TheSamirAbbas आज के दिन हमारे #देश की दो प्रतिष्ठित #विश्वविद्यालय से शर्मसार करने वाले समाचार आए
एक तरफ दिल्ली में स्थित जेएनयू में महान विद्वान व सम्पूर्ण विश्व में हमारे देश एवम् संस्कृति के उस समय के ब्रांड अंबेड्सार स्वामी विवेकानंद को एक राजनीतिक विचारधारा में सीमित करने

का प्रयास हुआ
तो वहीं दूसरी और पवित्र नगरी बनारस के BHU में एक अध्यापक को उसकी जाति/धर्म बता कर उसके अध्यापन रूपी पवित्र कार्य को अपने सीमित राजनीतिक मानसिकता में दूषित किया जा रहा है।
आज इन दोनों घटनाओं इस बात पर प्रकाश डालने की कोशिश की है कि कैसे हमारे विश्वविद्यालय केवल

राजनीति के केंद्र बन बैठे है , वहां के विद्यर्थियों को इतना भी सामान्य ज्ञान नहीं है
१ कि गुरु क्या होता है ? उनसे क्या सिखा जाना चाहिए ( उनके पढ़ाने के तरीके से समस्या हो तो प्रशासन को बताओ पर उनके धर्म के नाम पर उनकी कृतज्ञता पर प्रश्न चिन्ह करना किसी विद्यार्थी को शोभा नहीं

देता।
२ जेएनयू जैसे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालों को यह भी मालूम नहीं हैं क्या की स्वामी विवेकानंद कौन थे ? उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को उनके ज्ञान को सबको एक क्षण में भूल गए
हम उस देश में रहते है जिसने आजादी भी बिना किसी हिंसा के, अपने देश की सम्पत्ति को बिना नुकसान

पहुंचाए प्राप्त की थी और तुम अपने विरोध प्रदर्शन के चक्कर में अपने ही कॉलेज में तोडफ़ोड़, उस को कुरुपित कर रहे हो
आंदोलन के हज़ार तरीके होते है
यह क्या उदाहरण पेश कर रहे आप सब

जेएनयू में भी अपने शिक्षकों का सम्मान नहीं किया जाता है
जब मन हो किसी प्रोफेसर को घेर लेते है , उनको क्लास नहीं लेने दे रहे हों
जब मर्जी हो वाइस चांसलर को बंद कर दो
क्या है यह सब

यह घटनाएं फिर हमे सीख देती है कि
अनुशासन विद्यार्थी जीवन एवम् स्कूल कॉलेज का महत्वपूर्ण हिस्सा है एवम् इसकी पालना होनी चाहिए
@DrKumarVishwas @ARanganathan72
@ANI @jprsourabh @sardanarohit @manakgupta @abvpjnu @sfijnuunit @ShashiTharoor

उम्मीद करता हूं दोनों यूनिवर्सिटीज इन घटनाओं का संज्ञान लेगीं।
ऐसा उदाहरण पेश करेगी कि आगे ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो।
हमारी कॉलेज
हमारा देश
हमारे लोग
हमारे पूर्वज
सबका सम्मान करो
""रघुपति राघव राजा राम
सबको सन्मति दे भगवान""

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling