BankersUnited@Official Profile picture
A platform of All PSU Bankers Serving the Nation with utmost integrity & Honesty without any Prejudice. Truly NonTrade Union Forum RTs r nt Endorsements.

Apr 19, 2020, 15 tweets

बैंकर करोना से मानसिक तौर पर लड़ रहे हैं क्योकि उनको हर शाम अपने परिवार के पास जाने मे डर लगने लगा है कि कहीं ग्राहको को सेवा देने के दौरान पता नही कोई संक्रमण तो नही ले लिया अनजाने मे, कहीं कोई किसी नोट मे कहीं किसी स्लिप मे कोई संक्रमण तो नही लेकर आ रहा है
#BankersFightCorona

बैंकर करोना से शारीरिक तौर पर लड़ रहे हैं क्योकि एक शाखा मे 200-300 ग्राहको को सेवा देना और सेवा देने के साथ ही साथ संभावित संक्रमण से बचने के लिये सभी जरूरी ऐहतियात जैसे कि "दिन मे 20 बार हाथ धोने के लिये उठना इत्यादि वाकई मे थका देने वाला काम है,
#BankersFightCorona

बैंकर करोना से आर्थिक तौर पर लड़ रहे है क्योकि कई बैंकर घरो से 40-50 किमी दूर तक रह रहे है और अब उन्हे अपने निजी वाहनो से आवागमन करना पड़ रहा है, कई लोग ऐसे है जिनके पास या तो वाहन नही है या वो खुद चलाना नही जानते ऐसे मे दूसरो के भरोसे भी रहना पड़ रहा है
#BankersFightCorona

बैंकर करोना से वैचारिक तौर पर लड़ रहे हैं क्योकि कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमे आवश्यक सेवाओ से संबंधित लोगो को विशेषकर किराये के घरो मे रहने वालो को परेशान किया जा रहा है, कई जगहो पर सोसाइटी मे आने जाने पर भी पाबंदी लगायी जा रही है
#BankersFightCorona

बैंकर करोना से भावनात्मक तौर पर लड़ रहे है जब उन्हे शाखा से आने जाने के दौरान परेशान किया जा रहा है,उनपर लाठिया बरसाई जा रही हैं, उनकी गाड़िया तक सीज की जा रही हैं। कई मामलो मे उच्च प्रशासन को थाने स्तर पर बकायदा हिदायत देनी पड़ी कि बैंक वालो को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए

बैकंर करोना से विभागीय स्तर पर लड़ रहे हैं जब उनका खुद का प्रबंधन अपने अपने केबिन मे सुरक्षित बैठ कर ब्रांचो मे काम कर रहे लोगो रोज नये नये टारगेट दे रहा है कि बीमा पाॅलिसी बेचो, क्रेडिट कार्ड आनलाइन कैंपेन चलाओ नये ग्राहक लेकर आओ, नया लोन करो
#BankersFightCorona

बैंकर अपने खुद के बैंक द्वारा बनायी गयी उस सोशल मीडिया पाॅलिसी से भी लड़ रहे हैं जो उन्हे उनके शोषण की आवाज को दबाने को मजबूर कर रही है, संविधान का अनुच्छेद 19(1) हमे अभिव्यक्ति की आजादी तो देता है लेकिन वो आजादी हमे हमारे कार्यालयो मे नही मिल सकती, क्यो??
#BankersFightCorona

बैंकर करोना के साथ साथ उस व्यवस्था से भी लड़ रहा है जो ये समझती है कि बैंकर किसी अन्य ग्रह के प्राणी है और 3-4 लोगो की शाखा दिन मे 300 लोगो को पैसा भी बांट सकती है, और साथ ही साथ बैंक के बाहर खड़ी कभी ना खत्म होने वाली भीड़ को नियंत्रित भी कर सकती है
#BankersFightCorona

बैंकर करोना के साथ उन चंद नौकरशाहो से भी लड़ रहे हैं जो ये समझते है कि बैंकर लोगो को पैसा बांटने के साथ साथ सरकार द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम भी संचालित कर सकते है और लोगो को राशन पानी भी बांट सकते है, 1000 लोगो को घर घर जाकर सहायता राशि भी मुहैया करा सकते हैं
#BankersFightCorona

बैंकर करोना के साथ साथ उस व्यवस्था से भी लड़ रहा है जहां देश के गृह सचिव द्वारा बैंको के बाहर भीड़ नियंत्रण की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दिये जाने के बाद भी हर दूसरे दिन स्थानीय प्रशासन शाखा प्रबंधक के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा है
#BankersFightCorona

बैंकर करोने से लड़ने के साथ साथ उन चंद लोगो से भी लड़ रहा है जो बिना किसी आवश्यक काम के ब्रांचो मे भीड़ लगा रहे हैं पासबुक प्रिटिंग, बैलेंस पूछताछ के नाम पर। उन लोगो की संख्या बैंको मे अच्छी खासी है जो पढ़े लिखे होने के बावजूद ना तो एटीएम इस्तेमाल करते है ना ही अन्य तकनीकी उत्पाद

कुछ लोगो को बैंको के बाहर लोगो की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने की शिकायत करना याद रहता है लेकिन वही लोग ये भूल जाते हैं कि बैंक के अंदर बैठे बैंककर्मी सुबह से शाम तक उनकी ही सेवा मे व्यस्त हैं और कोशिश मे रहते है कि कोई भी बैंक से बिना पैसे निकाले ना जाए
#BankersFightCorona

सुबह घर निकलने से लेकर रात को घर आने तक बैंकर लगभग हर कदम पर कहीं ना कहीं डरता है परिवार के लिये, लड़ता है अपने काम के लिये, मार खाता है आना जाने के लिये फिर भी आज तक ऐसा कोई बैंकवाला नही मिला होगा जो ये बोल दे कि मै ये काम नही करूंगा क्योकि इसमे संक्रमण का खतरा है।

बैंक वालो को आज तक जो भी काम मिला उसे पूरा किया है चाहे वो पूरे देश की नोटबंदी हो, या 38.18 करोड़ जनधन खाते खोलना या 2.17 करोड़ लोगो को अटल पेंशन सुरक्षा देना या 6.81करोड़ जीवन ज्योति बीमा, 18.2 करोड़ जीवन सुरक्षा बीमा, 23.72 करोड़ मुद्रा योजना लाभार्थी, सब कुछ निस्वार्थ भाव से!

बैंकर वो सब कर रहे हैं जो उनके बस मे है, वो भी जो उनके कार्य क्षेत्र मे आता है और वो भी जो उनके कार्य क्षेत्र मे नही आता है, बिना किसी व्यक्तिगत पूर्वाग्रह के हम लोग समाज के हर तबके को समान रूप से सेवा प्रदान कर रहे हैं।

#BankersFightCorona

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling