🍯FaBA🐝 फाबा Profile picture
#Beekeeper🐝 #Apiarist. Founder @FabaHoney #FabaHoney🍯🐝. Proud to be followed by PM Sri @narendramodi Ji. Whatsapp Link: https://t.co/fhTY4lUyHj

Jun 17, 2020, 14 tweets

m.facebook.com/story.php?stor…

हमारे देश में मधुमक्खी पालन का कोई माई बाप नहीं है। मधुमक्खी पालन सड़क पर पलता हुआ गरीब का वह बच्चा है जो अपनी लगन और मेहनत से यदि बड़ा होकर कुछ बन गया तो उसका श्रेय समाज और सरकार को चला जाता है और 1/n

यदि वह उचित मार्गदर्शन के अभाव में बिगड़ गया या खराब हो गया तो उसका दोष लेने को कोई तैयार नहीं होता।
हमारा किसान कभी किसी से प्रेरित होकर या कभी मधुमक्खी पालन के बारे में कुछ अच्छा जानकर, सुनकर, निर्णय लेता है कि वह भी मधुमक्खी पालन की शुरुआत करे

और वह अपनी जमा पूंजी से मधुमक्खी के सौ-पचास बक्सों के साथ अपना मधुमक्खी पालन शुरू करता है।

खेती किसानी करने वाला किसान अपने क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव लिए हुए होता है, साथ ही वह पशुपालन में भी पुराना जुड़ा हुआ होता है किंतु जब वह मधुमक्खी पालन शुरू करता है

तो उसके पास ट्रेनिंग का नितांत ही अभाव होता है। वह पहली बार ऐसे कीटों के साथ काम कर रहा होता है जो बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से अपना काम करती है। उस एक आम किसान को पहली बार फ्लोरल कैलेंडर और पॉलिनेशन जैसे कांसेप्ट से वाबस्ता होना पड़ता है।

वह #Beekeeper इतना अकेला होता है कि किसी संकट के समय उसको राय देने वाले कोई अनुभवी लोग भी उसके आसपास नहीं होते। उसके मधुमक्खी पालन में कोई ऊंच-नीच हुआ तो उसे मार्गदर्शन देने वाले आस-पास कोई बड़ा बुजुर्ग अनुभवी किसान भी नहीं मिलता क्योंकि #Beekeeping सभी के लिए एक नया क्षेत्र है

सरकार ने मधुमक्खी पालन को हॉर्टिकल्चर विभाग के हवाले किया हुआ है और कृषि मंत्रालय से संबद्ध कर एक नेशनल बी बोर्ड का भी गठन किया हुआ है। नेशनल बी बोर्ड ट्रेनिंग का एक कार्यक्रम तो चलाता है किंतु वह पर्याप्त नहीं है।

जो भी ट्रेनर आता है वह किताबी ज्ञान के साथ यूरोपीयन स्टाइल में अपना ट्रेनिंग मैनुअल चलाता है। किसान जमीन पर जो प्रैक्टिस कर रहा होता है वह उसको ट्रेनिंग में सर्वथा छोड़देने केलिए कहा जाताहै और मैनुअल के अनुसार उससे आशा की जाती है कि वह विश्वस्तरीय नियमों को अपना ले।

अब बेचारा बीकीपर जिसने शौक में थोड़ी पूंजी निवेश करके beekeeping को अपनाया था वह अब कुचक्र में फंस जाता है।
यूरोप और अमेरिका से प्रेरित होकर हमारे ट्रेनर हमारे किसानों को जो विधि अपनाने को प्रेरित करते हैं वह महंगा और रिफाइंड होता है जो उसके मधुमक्खी पालन के खर्च को बढ़ा देता है

देखा गया है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण देने वाले लोग भी किसी न किसी एक्सपोर्ट हाउस से जुड़े हुए होते हैं जो मधुमक्खी पालक को सिर्फ निर्यात करने लायक शहद निकालने को ही प्रेरित करते हैं।

मेरा मानना है कि हमें ऐसी ट्रेनिंग की आवश्यकता है जो हमारा मधुमक्खी पालक अपने परिवेश, अपनी निवेश के अनुसार करे और शुद्ध देशी कच्चा शहद निकालकर देश के अंदर ही खपत करे।

सरकारी फैसले हो रहे हैं लेकिन जमीन पर उतरते उतरते देर लगती है। उन फैसलों को इंप्लीमेंट करने वाले लोग असली मधुमक्खी पालक से कटे हुए लोग हैं। नेशनल बी बोर्ड का पुनर्गठन बहुत ही आवश्यक है अन्यथा इसी प्रकार का कोई नया बोर्ड गठित कर दिया जाए जो नए सदस्यों को लेकर

नई ऊर्जा के साथ जमीन पर सरकार के फैसलों को लागू करवाने में सहायक हो।
जिस प्रकार से प्रधानमंत्री राहत कोष में सुधार की कोई गुंजाइश ना देखते हुए सरकार ने पीएम केयर्स फंड का गठन किया उसी प्रकार से नेशनल बी बोर्ड जैसे सफेद हाथी को हाशिए पर डाल देना चाहिए उनका बजट समाप्त कर देना चाहिए

और एक नई बॉडी का गठन करना चाहिए।
सरकार मधुमक्खी पालन के ट्रेनिंग क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे और अधिक ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए तथा ऊर्जावान एवं क्षमतावान ट्रेनर पैदा करे।
बेहतर हो कि मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे किसानों को ही प्रशिक्षित कर उन्हें ट्रेनर बनाया जाए।

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling