@Jollyboy Profile picture

Aug 21, 2020, 8 tweets

#सिंन्धु-घाटी की सभ्यता में जो पशुपतिनाथ के पशुओ का चित्रांकन है वही सिद्धार्थ गौतम का मार-बंधन है। सिंन्धु-घाटी से मौर्यकाल तक चित्रों की भाषा विकसित हुई। पालि साहित्य को लिपि-बद्ध भी किया गया।
सिंन्धु-घाटी से प्राप्त एक शील पर तीन मुख वाले एक व्यक्ति की ध्यान
1)

अवस्था में मूर्ति प्राप्त है। जिसके चारों तरफ हाथी, गैंडा,चिता एवं भैसा अंकित है। जिसे विद्वानों ने चित्रों की भाषा को पढ़कर उस व्यक्ति को "पशुपतिनाथ-शिव" नाम दिया।
#पालि-प्राकृत साहित्य कोश में "पसुपतिनाथ-सिव" शब्द मौजूद है। पशुपतिनाथ-शिव कौन ?
2)

पशुपति (काम,क्रोध,मोह,लोभ) पर ध्यान-विप्पस्सना द्वारा इन पशुचित्तवृत्तिय रूपी शत्रुओ पर जिसने विजय पाई "नाथ=स्वामी" कहलाया। इस प्रकार इस अवस्था पर पंहुचा व्यक्ति "पशुपतिनाथ"। वाही पालि साहित्य का पर्याय अरहत हो गया,बुद्ध हो गया। जिसने अपना कल्याण साध लिया
3)

इस अर्थ में सिव(शिव)। पालि में सिव का अर्थ ही कल्याण(मंगल) है।
इस प्रकार 3101 ईसा०पु० इस भारत भूमि पर पहले अरहत ककुसन्ध बुद्ध उत्त्पन हुए।
पालि में ककुसन्ध का अर्थ "शिखर ज्ञान का जुड़ाव" है।
(ककुसन्ध=अरहत=पसुपतिनाथ-सिव)
सिन्धु-घाटी के पशुपतिनाथ और पालि
4)

साहित्य के ककुसन्ध बुद्ध की पुरातात्विक और साहित्यिक प्रमाण सम्राट अशोक के निग्लिवा अभिलेख से हो जाता है।
(निग्लिवा अभिलेख- 255 ईसा०पु०) के 90% बहुजनो की जाति पालि,प्राकृत भाषा के भारतीय है । परंतु इनका धर्म जेद से वेद के हिन्दू फ़ारसी भाषा के ईरानी कैसे ?
5)

10% जेद वैदिकों की जाति फ़ारसी भाषा के ईरानी है तो ये भारतीय कैसे ?
1. क्षिथ्रपावन=चितपावन ,पेशवा फड़नवीस इत्यादि फ़ारसी भाषा के ईरानीयो ने भारत के अवस्था सूचक शब्द 'ब्राह्मण' का आवरण(छिलके) ओढ़े विदेशी है।
2. टेकवोर=टैगोर , ठाकुर इत्यादि फ़ारसी भाषा के ईरानियों ने
6)

भारत के गुणवाचक शब्द क्षत्रियो के आवरण(छिलके) ओढ़े विदेशी है ।
3. मोदी , अम्बानी अडानी इत्यादि फ़ारसी भाषा के ईरानियों ने भारत के उधमी वैश्यों के आवरण(छिलके) ओढ़े विदेशी है ।
भारत का 90% बहुजन विदेशी ईरानियों आरएसएस के धार्मिक और राजनैतिज्ञ गुलाम है ।
7)

परतन्त्र भारत में ईरानियों भारत छोड़ो का आंदोलन कब होगा ।
मुर्ख अज्ञानी जनता क्या कभी आंदोलन कर सकती है।

......सिद्धार्थ वर्धन singh

#Prem_Prakash

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling