Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank Profile picture
Former CM of Uttarakhand | Former Minister for Education, GOI | Author of 100+ books |

Oct 1, 2020, 7 tweets

आज पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के मानव संसाधन विकास केंद्र के उद्घाटन समारोह में सहभागिता की। यह विश्वविद्यालय प्रारंभ से ही ह्यूमन कैपिटल और सेंटर ऑफ लीडरशिप का केंद्र रहा है। इस केंद्र की स्थापना से विश्वविद्यालय की यह परंपरा और सुदृढ़ होगी।

@OfficialPU

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ का यह नवनिर्मित मानव संसाधन विकास केंद्र यहां के शिक्षकों एवं छात्रों को न केवल कौशल प्रदान करेगा बल्कि 'शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण' तथा 'स्टडी इन इंडिया' की हमारी मुहिम को नेतृत्व भी प्रदान करेगा।

@OfficialPU

हमारा 'उन्नत भारत अभियान' ग्रामीण विकास में शैक्षिक संस्थाओं के माध्यम से आमूलचूल परिवर्तन की दृष्टि से प्रेरित है। ऐसे अभियानों में तकनीकी संस्थाओं का ज्ञान, स्वैच्छिक संगठनों का अनुभव एवं सरकार के संसाधन तीनों मिलकर ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल कर रख सकते हैं।

मुझे विश्वास है पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़ इस दिशा में भी श्रेष्ठ कार्य करेगा।

@OfficialPU

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ 'आचार्य देवो भव:'की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने शिक्षकों को ओरियंटेशन कोर्स, फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और फोकस्ड कंपटीशन डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानव संसाधन के विकास में दिन- प्रतिदिन प्रगति कर रहा है।

ऐसे प्रोग्राम तथा मानव संसाधन विकास केंद्र हर संस्थान में खुलने चाहिए।

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कहा है कि -"आत्मनिर्भर भारत आत्म-उत्पादक होने के बारे में है। यह हमारे लिए सर्वांगीण, व्यवस्थित, समकालिक और स्थाई सुधारों की ललक तथा प्रतिबद्धता है।"शिक्षा के क्षेत्र में भी हम इसी प्रतिबद्धता और ललक के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling