#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्वालियर,चंबल एवं रीवा संभाग के 12 जिले के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा कर रहे हैं। twitter.com/i/broadcasts/1…
मास्क ही सुरक्षा है। मास्क लगाने के लिये स्वास्थ्य आग्रह, दूरी बनाने के लिये स्वास्थ्य आग्रह, वैक्सीनेशन के लिये स्वास्थ्य आग्रह। आपसे निवेदन है कि संक्रमण रोकने के लिये अपने सुझाव लिख के भेजें। हम अमल करेंगे: CM
डॉ प्रवीण अग्रवाल, ग्वालियर ने सुझाव देते हुये कहा कि रविवार को जो लॉकडाउन होता है उसे 36 घंटे या दो दिन का लॉकडाउन कर दें तो संक्रमण चेन तोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही जो मैरिज हॉल हैं वहां 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जायें ताकि उनसे जुड़े लोगों की रोजी रोटी भी चल सके।
गुना जिले के श्री अमित सोगानी ने सुझाव देते हुये कहा कि रविवार को जो लॉकडाउन होता है उसे 36 घंटे या दो दिन का लॉकडाउन कर दें तो संक्रमण चेन तोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही जो मैरिज हॉल हैं वहां 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जायें ताकि उनसे जुड़े लोगों की रोजी रोटी भी चल सके।
रीवा जिले की डॉ. ज्योति सिंह ने कहा कि हम अपने जिले में ज्ञान गंगा कार्यक्रम कर रहे हैं।
इसके अंतर्गत मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन, टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे हैं। योग, प्राणायाम से हम मानसिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।
सतना जिले के श्री हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि मास सैनिटाइजेशन जरूरी है। नगर निगम क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन का उपयोग नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में किया जाये। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी गहन जांच की जाये। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये अब वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाये।
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.