Chief Minister, MP Profile picture
Official Administrative Handle of Chief Minister Office, Government of Madhya Pradesh.
मोनू सिंह सिकरवार Profile picture 1 subscribed
Jun 9, 2022 9 tweets 7 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं सद्गुरु श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में #SaveSoil अभियान अंतर्गत आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम

#SaveSoilMP
@ishafoundation
@cpsavesoil twitter.com/i/broadcasts/1… हमारा प्रयास होना चाहिए कि यह पृथ्वी आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक बची रहे। इसके लिए मिट्टी का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह मंत्र देने वाले @SadhguruJV जी ने देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में भौतिक और आध्यात्म का समन्वय करके दिखाया है : CM

#SaveSoilMP
Jan 17, 2022 8 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की प्रशासकीय समितियों एवं उनके प्रधानों को संबोधन twitter.com/i/broadcasts/1… कोविड की तीसरी लहर मध्यप्रदेश में आ चुकी है। तेजी से कोविड पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन इसका मुकाबला जनता के साथ मिलकर करना है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने बेहतर तरीके से कार्य किया है। अब फिर से उन्हें सक्रिय होना है : CM
Jan 17, 2022 7 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 27वीं राष्ट्रीय सहोदय स्कूल कॉन्फ्रेंस में संबोधन twitter.com/i/broadcasts/1… ग्वालियर की सहोदय समिति सचमुख में बहुमुखी शिक्षा का मंच है। यह समिति ग्वालियर-चंबल के स्कूलों में उचित समन्वय बैठाने में सफल सिद्ध हुई है।

मैं सीबीएसई नई दिल्ली के पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं। कि उन्होंने 27वीं सहोदय कांफ्रेंस का दायित्व ग्वालियर को दिया : CM
@cbseindia29
Jan 16, 2022 5 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा टीकाकरण का एक वर्ष पूर्ण होने पर जयप्रकाश अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

#1YearOfVaccineDrive twitter.com/i/broadcasts/1… आज का दिन भारत के इतिहास में हमारे लिए गर्व और स्वाभिमान का दिन है और यह गौरव का दिन दिखाया है हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने। पिछले साल आज ही के दिन विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ था:CM

#1YearOfVaccination
Jan 15, 2022 4 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा ग्राम छायनगांव, जिला राजगढ़ में ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन एवं किसानों से चर्चा twitter.com/i/broadcasts/1… विगत दिनों ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह और बर्बाद हो गई।अभी मैं सरसों का खेत देखकर आया हूं। पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।मैं किसान भाइयों का दर्द और तकलीफ समझता हूं।वह अपने पसीने से खेत जोतते हैं।अगर आई फसल बर्बाद हो जाए तो उनके दर्द की कोई सीमा नहीं होती:CM
#मामाजी_हैं_साथ Image
Jan 15, 2022 11 tweets 4 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा तहसील लटेरी, जिला विदिशा में ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन एवं किसानों से चर्चा twitter.com/i/broadcasts/1… आज दुख की घड़ी में आप सभी के बीच आया हूं। अभी मैंने धनिया, चना, गेहूं के खेत देखे। ऐसा लग रहा है कि धनिया हार्वेस्टर से काटकर कोई ले गया हो। धनिया साफ हो गई, चना नहीं बचा, सरसों का भारी नुकसान हुआ है और गेहूं भी पूरी तरह से समाप्त हो गया है। Image
Jan 14, 2022 8 tweets 5 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में "मध्यप्रदेश सुशासन एवं डेवलपमेंट रिपोर्ट" और "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका का विमोचन

@UNinIndia @ShombiSharp @AIGGPA @Vinay1011 twitter.com/i/broadcasts/1… मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने दीप प्रज्ज्वलन कर "मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास" प्रतिवेदन तथा "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। Image
Jan 14, 2022 7 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा भजावन, मुंगावली जिला अशोकनगर में ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन एवं किसानों से चर्चा twitter.com/i/broadcasts/1… किसान हूं, इसलिए किसान के दर्द को पहचानता हूं। आज मैं यहां से मध्यप्रदेश के सभी जिलों के किसानों से कहने आया हूं कि तकलीफ है, लेकिन चिंता मत करना। इस संकट के पार निकालकर आपको ले जाएंगे। इस मुसीबत से निजात आपको दिलाएंगे: CM Image
Apr 7, 2021 11 tweets 3 min read
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। twitter.com/i/broadcasts/1… ''मैं कोरोना वालेंटियर'' अभियान प्रारंभ किया गया और आम नागरिकों को स्व्यंसेवी के रूप में कोरोना के विरूद्ध लड़ाई से जोड़ा गया। अब तक 35 हजार से अधिक स्वयंसेवक अलग-अलग श्रेणियों में कोरोना वालेंटियर बने: सीएम श्री @ChouhanShivraj
Apr 7, 2021 4 tweets 3 min read
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj, भोपाल के मिंटो हॉल से स्वास्थ्य आग्रह अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर उपस्थित धर्मगुरुओं को कोरोना नियंत्रण विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं। twitter.com/i/broadcasts/1… अपने घर से अपनों को बिना मास्क लगाए न निकलने दें। मास्क न लगाना सामाजिक अपराध है क्यूँ कि आप अपने साथ दूसरों के लिये खतरा बन जाते हैं। मेरी सभी धर्मगुरुओं से यही अपील है ये बात लोगों को समझाएं कि तीन उपाय करें, मास्क, दो गज की दूरी और हाथ धोना: CM
#MPFightsCorona
Apr 6, 2021 6 tweets 3 min read
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्वालियर,चंबल एवं रीवा संभाग के 12 जिले के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा कर रहे हैं। twitter.com/i/broadcasts/1… मास्क ही सुरक्षा है। मास्क लगाने के लिये स्वास्थ्य आग्रह, दूरी बनाने के लिये स्वास्थ्य आग्रह, वैक्सीनेशन के लिये स्वास्थ्य आग्रह। आपसे निवेदन है कि संक्रमण रोकने के लिये अपने सुझाव लिख के भेजें। हम अमल करेंगे: CM
Apr 6, 2021 6 tweets 4 min read
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जबलपुर एवं शहडोल संभाग के 11 जिले के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा कर रहे हैं। twitter.com/i/broadcasts/1… कोरोना का संकट बढ़ रहा है, पर हर हालत में इस संकट को रोकेंगे। इसके लिये जन जागरण आवश्यक है, आपका सहयोग आवश्यक है, आप सभी आगे आयें और मैं कोरोना वालेन्टियर अभियान में सहभागी बनें: CM
#MaskUpMP
Apr 6, 2021 5 tweets 2 min read
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj प्रदेश के पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं twitter.com/i/broadcasts/1… लॉक डाउन समस्या का हल नहीं है, अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है लॉक डाउन से। रविवार के अलावा एक-आध दिन लगा सकते हैं लॉक डाउन लेकिन मास्क लगाकर इस संक्रमण से निपटें, यही प्रभावी उपाय है: CM
Apr 6, 2021 4 tweets 2 min read
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों,

मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर '#स्वास्थ्य_आग्रह' करता हूँ कि कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएँ, एक दूसरे के बीच सुरक्षित दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइज करें।

आइए आगे आएँ, मिलकर कोरोना को हराएँ।
- मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj 'मैं कोरोना वालेन्टियर' अभियान कोरोना की चुनौती से एकजुट होकर मुकाबला करने हेतु प्रारम्भ किया गया है।

अभियान का उद्देश्य कोरोना से लड़ाई में सामाजिक सहयोग प्राप्त करना, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाना है।
Apr 5, 2021 4 tweets 2 min read
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj द्वारा भोपाल में #COVID19 के विरूद्ध मास्क-जागरूकता अभियान। #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क #MPFightsCorona twitter.com/i/broadcasts/1… मैं आपसे प्रार्थना करने निकला हूं कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पिछली बार से कई गुना ज्यादा रफ्तार है इसकी। हमें संभलने की जरूरत है। सरकार कोरोना संक्रमण रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। संक्रमण को अकेली सरकार नहीं रोक सकती है। इसमें आपका सहयोग चाहिये: CM