Kunal Anil Patil Profile picture
Bridge Engineer | Social Activist | Secular | Gandhi ❤️

Apr 17, 2021, 7 tweets

कमाल (कमल) की बात है ना?

भाजपा बनाम तब्लिघी इव्हेंट के बाद समुचे मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत का जहरीला अभियान चलाने वाला बेशर्म गोदी मिडिया आज देश में जब करोना की दूसरी जानलेवा लेहेर चल रही है तब 👇

●उत्तराखंड में ३० लाख लोगों से खचाखच भरे हुए कुंभ मेले पे 👉 🤐
1/n

●आपदा के समय देश के जिस गृहमंत्री का बर्ताव सबसे ज्यादा जिम्मेदारीवाला होना चाहिए वो देश का पहला तडीपार गृहमंत्री बेशर्मों की तरह बिना मास्क के हजारों की भीड इकठ्ठा करके रोड शो और रैलियां कर रहा है उस सत्ता में बैठे जिम्मेदार इंसान के इस बेशर्म बर्ताव पे 👉 🤐
2/n

●भाजपा शासित मध्यप्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में राज्य करोना के मरीजों की संख्या और मृत्यु के बारे में छुपाई जाने वाली जानकारी पे 👉 🤐
●जब देश को वैक्सीन की जरुरत है तब उसके कम पड़ रहे स्टॉक को छोड़ झूठ मुठ का "टिका उत्सव" मानाने वाले पीएम पे 👉 🤐
3/n

●करोना की दूसरी जानलेवा लेहेर के बिच हजारो लोगों की भीड़ को होली जैसे त्यौहार और कुंभ जैसे धार्मिक इवेन्ट्स को बढ़ावा देने वाली विज्ञान विरोधी यूपी सरकार पे 👉 🤐
●देश में करोना के मरीजों के लिए कम पड़ रहे बेड, वेंटिलेटर्स, पीपीई किट, दवाइयाँ जैसी समस्याएँ छोड़
4/4

"दीदी ओ दीदी" करते हुए चुनाओमे खुद को झोक देने वाले गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री (या प्रचारमंत्री?) पे 👉 🤐
●करोना के मामलो का डेटा सबसे ट्रांसपेरेंट रखने वाले महाराष्ट्र को बस बीजेपी सत्ता में नहीं है इसलिए मरने के लिए छोड़ केंद्र को मदद की बुहार लगाने वाले
5/n

महाराष्ट्र के सीएम @uddhavthackeray को "चुनाव में बिज़ी है" जैसा जवाब देने वाले नरभक्षी "प्रचारमंत्री" पे 👉 🤐

भारत को अंधकार की खाई में झोंक देने में "हम दो और हमारे दो" से ज्यादा अगर किसी का हाथ है तो वो है "गोदी मिडिया"
6/n

@ravishndtv ने सही कहा था -
"गुलाम मिडिया के रहते कोई मुल्क आज़ाद नहीं होता। गोदी मिडिया से आज़ादी से ही नयी आज़ादी आएगी।"

गुलाम गोदी मिडिया यही चाहती है की उनकी तरह पूरा देश भी गुलाम बन जाये. लेकिन उनकी हर इस कोशिश को हम जवाब देंगे.. जरूर देंगे !!

7/7

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling