प्रधानमंत्री @narendramodi जी आपके द्वारा हमारे पूर्वजों का अपमान अशोभनिय है।
आपने गोवा को आध्यात्मिक विरासतों से सेंट ऑगस्टीन चर्च, जैसी काल्पनिक आधार पर बनाई गई चीजो को जोड़कर हमारे पूर्वजों का अपमान किया
आप भूल रहे है कि गोआ का सृजन भगवान परशुराम ने किया था
गोआ मैं आज भी प्रचीन मंदिर है जिन्हें आप भूल गए
1 मंगेशी मंदिर
2 ताम्बडी सुरला महादेव मंदिर
3 शांता दुर्गा मंदिर
4 रामनाथ मंदिर
5 महालसा नारायणी मंदिर
6 भगवती मंदिर
प्रधानमंत्री जी इस शहर की रचना भगवान परशुराम ने की थी. यह प्राचीन कोंकण क्षेत्र का एक हिस्सा था भगवान परशुराम ने एक यज्ञ के दौरान अपने बाणो की वर्षा से समुद्र को कई स्थानों पर पीछे धकेल दिया था.यही कारण है कि गोवा में बहुत से स्थानों का नाम वाणावली, वाणस्थली हैं.
उत्तरी गोवा में हरमल के पास आज भूरे रंग के एक पर्वत को परशुराम के यज्ञ करने का स्थान माना जाता है.
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.