The Indian हम हिन्दुस्तानी ہم ہندوستانی Profile picture
अंदाज़-ए-ज़माना कहता है फिर मौज-ए-हवा रुख़ बदलेगी, अँगारों से गुलशन फूटेगा शबनम से शरारे निकलेंगे! #Just_random_Indian...

Oct 2, 2021, 6 tweets

आज जब देश हिन्दू मुस्लिम के वैमनस्य से भरा पड़ा है तब याद आता है भारत का इतिहास. मथुरा स्येि तथ समाधि है 15वि शताब्दी के कृष्ण भक्त रसखान की वे विट्ठलनाथ के शिष्य थे एवं वल्लभ संप्रदाय के सदस्य थे। #UnityInDiversity 1/n

ग्यारवी शताब्दी के मशहूर कवि अमीर खुसरो ने निजामुद्दीन औलिया कहने पर ‘छाप तिलक सब छीनी रे से मोसे नैना मिलायके’ कृष्ण को समर्पित किया था. #UnityInDiversity 2/n

नवाब वजिद अली शाह कृष्ण भगवान् के भक्त थे, उनके अनेक नामों से से एक कन्हैया भी था. उन्होंने राधा कृष्ण नाटक का मंचन भी कराया था. #UnityInDiversity 3/n

जगन्नाथ पूरी में यात्रा का रथ एक मुस्लिम संत सालबेग की मजार पर रुक कर ही आगे बढ़ता है. #UnityInDiversity 4/n

आगरा के नवाब सुल्तान खान का नवासा नजीर अकबराबादी कृष्ण भक्ति की रचनाएँ लिखने के लिए मशहूर रहा है #UnityInDiversity 5/n

ये धर्म और जाति इंसानों ने बनाई है, उपरवाले ने तो केवल इंसान बनाये थे. और इन इंसानों को बांटने का काम आज की राजनीति ने किया. यदि आज की पीढ़ी यदि भारत का इतिहास पढ़े तो उन्हें समझ आयेगा ना हिन्दू अलग है ना मुस्लमान. सब एक है. फर्क केवल नजर और सोच का है. #UnityInDiversity 6/n

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling