The Indian हम हिन्दुस्तानी ہم ہندوستانی Profile picture
अंदाज़-ए-ज़माना कहता है फिर मौज-ए-हवा रुख़ बदलेगी, अँगारों से गुलशन फूटेगा शबनम से शरारे निकलेंगे! #Just_random_Indian...
▓▓▓▓ RΛJNEEƧH ▓▓▓▓ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ Profile picture 1 subscribed
Jan 21, 2023 6 tweets 4 min read
~ #Thread

आज के युग में जब अधर्मी आतंकी गोडसे के अनुयायी महात्मा गाँधी पर सवाल उठा रहे है तब @DainikBhaskar ने महात्मा गाँधी पर लिखी किताबो और उन उपलब्ध इतिहास के पन्नो से गोडसे के अनुयायियों के सवालों के उत्तर निकाले है.

आपने देश का बंटवारा कराया 1/n #गाँधी_दर्शन पाकिस्तान को 55 करोड़ क्यों दिए? 2/n #गाँधी_दर्शन
Jan 21, 2023 7 tweets 4 min read
भारत से ले कर इंग्लैंड तक बवाल मचा चुकी #BBCDocumentary The Modi Question Part 1

नोट: ये हमारे निजी विचार नहीं है, ना हम इसका समर्थन करते है ना विरोध. केवल जानकारी के लिए पोस्ट किया है भारत से ले कर इंग्लैंड तक बवाल मचा चुकी #BBCDocumentary The Modi Question Part 2

नोट: ये हमारे निजी विचार नहीं है, ना हम इसका समर्थन करते है ना विरोध. केवल जानकारी के लिए पोस्ट किया है
Jan 21, 2023 4 tweets 2 min read
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को फिर से 40 दिन की पैरोल दी गई. गुरमीत राम रहीम की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी। वह 14 अक्टूबर को रिहा होने कर 25 नवम्बर को वापस जेल गया था... मात्र दो माह पूर्व. 1/4 #GurmeetRamRahim 2017 में बलात्कार का आरोप सिद्ध हुआ, 2019 में एक पत्रकार की हत्या और 2021 में ह्त्या की साजिश सिद्ध होने के बाद 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह सरकार की विशेष कृपा के पात्र रहे है. 2/4 #GurmeetRamRahim
Jan 31, 2022 8 tweets 5 min read
गाँधी जी की अंतिम यात्रा आँखों देखी दुनिया को सुनाने वाले मशहूर रेडियो कमेन्टेटर Melville De Mellow ने अपने संस्मरण में उस शाम के बारे में लिखा था: मैं कमेंट्री खत्म होने के घण्टों बाद तक अपने वैन की छत पर भीड़ के कम होने के इंतज़ार में बैठा था। #Last_Journey 1/n इस समय मेरे पास अजनबियों का साथ था। एक महिला, जो बेहोश हो चुकी थी और सुरक्षा के लिए उसे वैन की छत पर बिठाया गया,एक छोटी बच्ची और लड़का, जो भीड़ में लगभग मरने वाले थे। तभी मैंने एक हाथ छत के किनारे को पकडते हुए देखा। मैंने देखा वो प्रधानमंत्री पण्डित नेहरू थे। #Last_Journey 2/n
Jan 28, 2022 17 tweets 11 min read
राजघराने का आम आदमी @digvijaya_28
"आपने यह रेड कार्पेट क्यों बिछाया? कृपा इसे हटा लीजिए। कतार बनाकर खड़ी आप सभी बहनें भी कृपया ऐसा न करें।" पांचवीं मंजिल से चलकर वे जैसे ही लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर उतरे उन्होंने अपने स्वागत में किये गए भारी तामझाम को देखते ही यह कहा। #DVS 1/n Image मुख्य अतिथि के इतना कहते ही वल्लभ भवन के पीछे के खेल मैदान में बनाये गए मंच से लिफ्ट तक बिछाये गए रेड कार्पेट को कर्मचारियों और सुरक्षा बलों ने तत्काल हटा दिया। #DVS 2/n Image
Jan 13, 2022 18 tweets 10 min read
गाँधी जी ह्त्या नाथूराम गोडसे ने की, और गोडसे ने गोली भले ही चलाई हो मगर असली हाथ सावरकर का था ये तो हम सभी जानते है, आज बात करते है इस हत्याकांड में शामिल एक ऐसे परिवार की जिसके विषय में कम ही लोग जानते है. #GandhiAssassins 1/n 9 mm M1934 model Beretta रिवाल्वर जिससे आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोडसे ने निहत्थे बुजुर्ग महात्मा की हत्या की उसके ओरिजिन की बात करते है. #GandhiAssassins 2/n
Dec 29, 2021 9 tweets 6 min read
#THREAD
आज बात करते है मराठा गौरव वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की. एक भ्रान्ति फैलाई गयी की शिवाजी वीर हिन्दू थे और मुस्लिमों के खिलाफ थे. मगर शिवाजी को किसी भी प्रकार से मुसलमानों के प्रति नफ़रत नहीं थी, ना तो एक संप्रदाय के रूप में और ना ही एक धर्म के रूप में. #शिवाजी_महाराज 1/n वीर शिवाजी के दादा मालोजीराव भोसले ने सूफी संत शाह शरीफ के सम्मान में अपने बेटों को नाम शाहजी और शरीफजी रखा था. #शिवाजी_महाराज 2/n
Dec 17, 2021 10 tweets 7 min read
*THREAD*
हमने आपको पहले दिखाया था किस प्रकार आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग पंडित नेहरु की फोटो को एडिट कर उन्हें बदमान करने की कोशिश करते है, इसी कड़ी में आज बात करते थे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी की #RSSFakeNewFactory 1/n भाजपा से जुड़े लगो द्वारा एक फोटो वायरल किया जता है और दावा किया जाता है की सोनिया गाँधी के पास हिन्दुओ को इसाई बनाने की किताब है.
इंडिया टुडे सहित अनेक फैक्ट चेक के अनुसार ये फर्जी फोटो है.#RSSFakeNewFactory 2/n
Dec 9, 2021 9 tweets 6 min read
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से आपके पास यह मैसेज ज़रूर आता होगा "कांग्रेस सरकारों ने षड्यंत्र पूर्वक महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगतसिंह, बोस और न जाने कितने वीरों को इतिहास से गायब कर दिया। आनेवाली पीढ़ियों को इन महापुरुषों के जीवन को जानने से वंचित कर दिया।" #WhatsAppUniversity 1/n चलिए आपको ही आपके स्कूल के दिन याद दिलाते है, हमने
दूसरी कक्षा में हमें इतिहास में महाभारत , ध्रुव, राजा शिबी, रामायण की कहानियां, भक्त प्रह्लाद की कहानियां थीं। और आपने? #WhatsAppUniversity 2/n
Nov 30, 2021 12 tweets 7 min read
थोड़ा और परिचय हो जाए पंडित नेहरु की दूरदर्शिता का. भारत के लिए ये गर्व की बात है की भारतीय मूल के लोग विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में उच्चतम पद पर है, मगर उन्हें इस योग्य बनाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान किसने दिए?
पंडित नेहरु IIT मुंबई की नींव रखते हुए.
#VisionaryNehru 1/n Sundarrajan Pichai, CEO of Google
Education: B. Tech in Metallurgical Engineering from IIT Kharagpur
#VisionaryNehru 2/n
Nov 29, 2021 14 tweets 7 min read
आज चर्चा करते है एक बहुप्रचारित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की. और देखते है किस प्रकार बॉलीवूड की सी ग्रेड फिल्म भी इस घोटाले से जुडी साजिशो से बेहतर है

इस घोटाले में 3 वर्ष से जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चियन जेम्स माइकल ने अनेक खुलासे किये है #AugustaWestlandConspiracy 1/n माइकल द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखे इस 9 पेज के पत्र पर चर्चा कर ये समझते है की भारतीय राजनीती कितनी गिर चुकी है, मोदी-शाह किस स्तर तक गिर सकते है. #AugustaWestlandConspiracy 2/n
Nov 25, 2021 9 tweets 5 min read
एक दवा जो लगातार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है:

नरेंद्र मोदी ने माफ़ी मांग कर किसान आन्दोलन ख़त्म कराया और कांग्रेस ने किसानो पर गोलिया चलवा कर.

चलिए इन दावो की हकीकत चर्चा कर लेते है. #FarmersProtest 1/n सर्वप्रथम, क्या किसान आन्दोलन ख़त्म हो गया? बिलकुल भी नहीं, उलटा किसान आन्दोलन और तेज हो गया, उन्हें प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर ही संदेह है, 29 नवम्बर को किसान संसद तक ट्रेक्टर रैली निकालेंगे. #FarmersProtest 2/n
Nov 23, 2021 15 tweets 8 min read
‘कठिनाईयों का सामना करो. इससे भागो मत. समाधान खोजिए भले ही वह छोटा हो. यदि आप कुछ करते हैं तो लोग संतुष्ट होंगे.’:
कुमारासामी कामराज का ये गुरु मन्त्र था अपने मद्रास मंत्रमंडल के सहयोगियों के लिए. #RememberingKamaraj 1/n Image आज छोटे छोटे फायदे के लिए कांग्रेस के बड़े नेता विचारधारा से समझौता कर खुद को बेच रहे है तो अपने समय के राजीनीति के चाणक्य कामराज की बहुत याद आती है.

कामराज की राजनीती की शुरुआत 15 साल की उम्र में जलियावाला बाग के चलते स्वतंत्रता आंदोलन से हुई. #RememberingKamaraj 2/n
Nov 18, 2021 7 tweets 5 min read
~#Thread
हमने आपको कुछ दिन पहले बताया किस प्रकार पंडित नेहरु की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आरएसएस से जुड़े लोग उसे गलत तरीके से पोस्ट करते है, आज बात करते है आरएसएस के निशाने पर एक दूसरी शख्सियत की, और वो शख्सियत है नेहरु परिवार की ही श्रीमती सोनिया गाँधी #SoniaGandhi 1/n सोनिया गाँधी की मालदीव के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात की फोटो की फोटो को एडिट कर गंदे तरीके से पोस्ट किया जाता है, पहली पिक्चर एडिट की हुई, दूसरी असली फोटो. इस प्रकार ना केवल भारत की बहु बल्कि मालदीव जैसे मित्र राष्ट्र का भी अपमान किया जता है भाजपा आरएसएस द्वारा #SoniaGandhi 2/n
Nov 17, 2021 4 tweets 3 min read
DR. B R AMBEDKAR COLLECTED SPEECHES & VOLUMES 1 PAGE NO. 146
"मुझे खुशी हुई भारत पाकिस्तान से अलग हो गया। मै दार्शनिक था पाकिस्तान का। मैंने विभाजन की वकालत की क्योंकि मुझे लगा कि यह केवल था विभाजन से कि हिंदू न केवल स्वतंत्र होंगे बल्कि मुक्त स्वावलंबी होंगे। #AmbedkarFacts 1/4 अगर भारत और पाकिस्तान स्वतंत्र होकर एक राज्य मे एकजूट होते तो हिंदुओंको मुसलमानों की दया पर जीना होता। एक स्वतंत्र भारत हिंदुओं के दृष्टिकोण से एक स्वतंत्र भारत नहीं होता। #AmbedkarFacts 2/4
Nov 16, 2021 9 tweets 3 min read
चलिए आज बात करते है बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की, बाबा साहेब को संविधान का निर्माता माना जाता है, मगर कुछ ऐसे पहलु भी है जिनपर कभी विचार ही नहीं किया जाता है. आज उन्ही की बात करते है. 1/n डॉ भीमराव अंबेडकर ने कभी स्वतंत्रता आंदोलन में प्रत्यक्ष तौर पर हिस्सा नहीं लिया, बाबा साहेब अम्बेडकर का मुख्य उद्देश्य दलितों के हितों की रक्षा और दलितों को अधिकार दिलाना था , वे दलित आंदोलन का चेहरा थे , इसीलिए उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी नहीं की। 2/n
Nov 16, 2021 18 tweets 9 min read
संघ से जुड़े लोग WhatsApp और फेसबुक के माध्यम से एक बात को बार बार फैलाते है की गांधी जी चाहते तो शहीद भगत सिंह की फांसी की सजा रुकवा सकते थे. चलिए आज इसी की सत्यता को परखा जाए #BhagatSinghAndGandhi 1/n भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लोग खूब जानने लगे थे. जेल में कैदियों को लेकर उनकी लंबी भूख हड़ताल. और ब्रिटिश कोर्ट में उनका मिजाज. ये मामला बहुत चर्चित हो गया था. गांधी जी उस समय के सबसे बड़े नेता थे, सो लोगों ने उम्मीद लगाई हुई थी कि वो कुछ करेंगे. #BhagatSinghAndGandhi 2/n
Nov 15, 2021 15 tweets 7 min read
#Thread
हिंदुत्व महज 100 साल पहले, सावरकर के राजनैतिक दर्शन से उपजा राजनैतिक पंथ है। इसकी जड़ें प्राचीन हिन्दू धर्म मे नही, इटालियन डॉक्ट्रिन ऑफ फासिज्म में हैं। हिंदुत्व उस दौर में सफलता के चरम पर खड़े फासिज्म से चुंधियायी आंखों का स्वप्न है। #HindutvaIsNotHinduism 1/n हिंदुत्व, हिन्दू धर्म नही है। हिन्दू शब्द पर आस्था रखने वाली जनता, शब्दो के महीन खेल से विचलित हो रही है। सचाई यही है, कि हिंदुत्व, हमारा सनातन धर्म नही है। हमारी वैदिक परम्पराएँ, हमारा कल्चर, हमारे आदर्श और शिक्षाएं, हिंदुत्व नही है। #HindutvaIsNotHinduism 2/n
Nov 13, 2021 7 tweets 4 min read
आज एक ऐसे झूठ की बात करते है जिसे फ़ैलाने का श्रेय केवल आरएसएस को ही नहीं बल्कि अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद को भी जाता है

दावा किया जाता है की पंडित नेहरु ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की सदस्यता दो बार ठुकराई, इसके सत्य पर प्रकाश डालते है इस थ्रेड में.
#NehruFacts 1/n Image नियमों के मुताबिक सुरक्षा परिषद में बदलाव के लिए संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में संशोधन की आवश्यकता होती है. जिसे कुल सदस्यों के दो तिहाई बहुमत के समर्थन के साथ-साथ पांचों स्थायी सदस्यों का समर्थन जरूरी है. #NehruFacts 2/n
Nov 13, 2021 9 tweets 5 min read
तमाम रियासतों के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल को और काश्मीर और 370 का दोष पंडित नेहरु को, ये है भाजपा से जुड़े लोगो की सोच, आज इसी पर सत्य की चर्चा करते है #NehruFacts 1/n सबसे पहली बात, जब संविधान सभा में आर्टिकल 370 पर चर्चा हुई थी, तब पंडित नेहरु देश के बाहर थे और देश के कार्यकारी प्रधानमंत्री सरदार पटेल थे. #NehruFacts 2/n
aajtak.in/india/story/sa…
Nov 12, 2021 5 tweets 3 min read
नेहरु और काश्मीर का सच पार्ट 1
हमारी TL और सर्वत्र मोदीभक्त नेहरु को नीचा दिखाने के लिए पटेल को नेहरु से अलग कर दिखाने का प्रयत्न करते रहते है. आज उनके एक बड़े झूठ की बात करते है, और वो झूठ है काश्मीर:

शुरुआत करते है काश्मीर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी से
#NehruAndKashmir 1/n १. आर्टिकल 370 को श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने पूर्ण समर्थन दिया था.
२. मुखर्जी ने नेहरू को अनुच्छेद 370 पर एक समयबद्ध शर्त लगाने का सुझाव दिया था।

Reference: A Constitutional History J&K, published by Oxford University Press in 2011 By Historian A G Noorani #NehruAndKashmir 2/n