Shashi Kumar Profile picture
.

Oct 4, 2021, 9 tweets

Thread Lakhim Vilolence - A conspiracy

लखीमपुर में हिंसा प्रयोजित थी। इसका कृषि बिल से कोई लेना देना नही था।

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किसान संगठनों के ऊपर एक बयान दिया

लखीमपुर के एक सिख युवक ने अजय मिश्र टेनी के विरोध में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की

1/n

पुलिस ने उस पर FIR दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया
लखीमपुर के एक सिख संगठन ने SP से बात की और उन्होंने आश्वाशन दिया FIR रद्द कर दी जाएगी और उस लड़के को छोड़ दिया जाएगा।

इसी बीच 1sept को कुछ सिख एवं वामपंथी संगठनों ने लखीमपुर में शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक कार्यक्रम किया
2/n

मंच से वामपंथी चतुरानन ओझा ने किसान यूनियन का आह्वान किया कि लखीमपुर आए और उस लड़के जिसके खिलाफ FIR की गई है उसके लिए आंदोलन करें।

3/n

किसान संगठन SP के आश्वासन के बाद भी लड़ाई और प्रदर्शन के लिए तैयारी करता है जिसकी अगुआई समाजवादी पार्टी से सम्बंधित तज़िंदेर विर्क करता है। और अन्य जगहों से किसान नेताओं को लखीमपुर आने कहता है

अब लड़ाई उस लड़के की नहीं रह गयी जिसपर FIR हुआ था। तो फिर किसानों की कैसे हो गयी?
4/n

आख़िरकार ये तज़िंदेर विर्क कौन है?

उत्तराखंड का रहने वाला तथाकथित किसान नेता विर्क समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का ख़ास है और कई बार उनके साथ मंच साझा किया है।

भीड़ को हिंसा करने के लिए इसने ही भड़काया
5/n

BKU से सम्बंधित बड़े नेता और हरियाणा पंजाब सहित पीलीभीत और शाहजहाँपुर से किसानों का जत्था 2 September को लखीमपुर आता है और प्रशासन से लोकतांत्रिक तरीक़े से विरोध प्रदर्शन की अनुमति माँगता है।

किसके ख़िलाफ़?? अजय मिश्र टेनी के ख़िलाफ़ उनके बयान के ऊपर

6/n

बड़ा सवाल

अगर प्रदर्शन लोकतांत्रिक था तो केशव मौर्या का हेलीपैड क्यूँ घेरा?

लोकतांत्रिक प्रदर्शन में लाठी डंडे और ईंट का क्या काम?

भिंडरावाले और ख़ालिस्तान का टीशर्ट पहने किसान कैसे?

और लड़ाई उस सिख लड़के पर FIR की थी तो किसान यूनीयन का क्या काम??

लखीमपुर की हिंसा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की घिनौनी राजनीति का हिस्सा है जिससे वो उत्तर प्रदेश में आग लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक सके।

10 लोग मारे गए। इससे भी मन नहीं भरा तो भिंडरावाले समर्थक लाशों के साथ राजनीति कर रहे हैं और लोगों को भड़काने का काम जारी है

Thread end

लोकतांत्रिक तरीक़े से प्रदर्शन करने और शांतिपूर्ण विरोध करने हज़ारों की संख्या में किसान लाठी डंडों से लैस होकर आए थे।

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling