Nitin Thakur Profile picture
Sr. Asst. Editor @aajtakradio, Ex @CNBC_awaaz •Lawyer •Writer of #इतिइतिहास, #नफरतीचिंटू FB- https://t.co/TstdO17bnV

Oct 20, 2021, 8 tweets

बागपत में एक छोटा सा गांव है सनौली.जो उस ज़िले में रहते हैं वही इस गांव को जानते हैं और बाहर के लोगों के पास कोई वजह भी नहीं थी इसे जानने की पर फिर 2005 आया.किसान अपने खेत में काम कर रहे थे.अचानक ज़मीन से कुछ बर्तन भांडे निकले.उन्होंने सोचा ज़रूर किसी ने अंदर खज़ाना दबा रखा है.

धीरे धीरे खुदाई करने लगे पर बात कहां दबती. खुल गई.शोर मच गया.अखबारों तक में खबर छपी.आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को अंदाज़ा हो गया कि हो न हो फिर से सिंधु घाटी सभ्यता की एक साइट मिली है.2005 में विद्वानों का एक दल उस खेत में जा पहुंचा. महीनों खोदता रहा. कब्र मिलीं. बर्तन मिले.

सोने और बाकी धातुओं के कुछ आभूषण भी लेकिन ऐसा कुछ खास हुआ नहीं कि इतिहासकार चौंकते.खैर, खुदाई रुक गई.एक बार रुकी तो फिर 2018 तक रुकी ही रही.एक बार फिर एएसआई ने दल भेजा.उन्होंने खोदना शुरू किया लेकिन इस बार ये साधारण नहीं होनेवाला था.पहले तो कुछ ताबूत मिले.इनमें पुरुषों और महिलाओं

के शव थे.इसके बाद ताबूतों के साथ तलवार, ढाल, भाले, बाण मिले.बर्तन वगैरह हाथ आए. इसके बाद जो मिला उसने भारतीय इतिहासकारों के साथ विदेशी इतिहासकारों को भी हैरान कर दिया.तीन रथ निकल आए जो कब्रों के साथ ही मिट्टी में दब गए थे.जांच में पता चला मामला चार हज़ार साल पुराना है.अब तक रथों

का केवल ज़िक्र सुना था या फिर गुफाओं में पेंटिंग देखी थी.पहली बार भारतीय उपमहाद्वीप में वैसे रथ निकल रहे थे जैसे वेद में वर्णित थे.
संजय मंजुल जिनकी अगुवाई में एएसआई इतिहास खोदकर नया इतिहास रच रहा था उन्होंने बताना शुरू किया कि जिन लोगों को दफनाया गया है उनके रिवाज़ देखकर लग रहा

है ये वैदिक सभ्यता के लोग हैं और हड़प्पा के पतन के आसपास यहां सभ्यता फल फूल रही थी. इलाका चूंकि महाभारत क्षेत्र में पड़ता है तो अंदाज़ा लगा लीजिए कि उनसे क्या क्या सवाल पूछे गए होंगे. तो मैंने सोचा कि #PadhakuNitin में उन्हीं को बुला लूं.उनसे बहुत सारे सवाल पूछे. कुछ तो ये थे-

सनौली के रथों का रहस्य क्या है, इन रथों को चलानेवाले लोग कौन थे,क्या सनौली में महाभारत के योद्धा रहा करते थे,ताबूतों में बंद महिलाओं के शवों ने उन्हें किस उलझन में डाल दिया था,सनौली में मिली तलवारों ने किस पुराने सवाल का जवाब दिया है और क्यों दुनिया भर के इतिहासकारों की थ्योरीज़

पर सनौली एक्सकेवेशन ने शक़ पैदा कर दिया है?

तो भाईसाहब अगर आपको भी ऐसे सवाल परेशान करते हैं तो कल नया पॉडकास्ट ज़रूर सुनिएगा. ये मत बताइए कि एक डॉक्यूमेंट्री डिस्कवरी पर पड़ी है क्योंकि इस पॉडकास्ट में जो है वो वहां है ही नहीं. सुनकर बताइएगा कैसा लगा.
#इतिइतिहास

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling