The Indian हम हिन्दुस्तानी ہم ہندوستانی Profile picture
अंदाज़-ए-ज़माना कहता है फिर मौज-ए-हवा रुख़ बदलेगी, अँगारों से गुलशन फूटेगा शबनम से शरारे निकलेंगे! #Just_random_Indian...

Nov 13, 2021, 9 tweets

तमाम रियासतों के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल को और काश्मीर और 370 का दोष पंडित नेहरु को, ये है भाजपा से जुड़े लोगो की सोच, आज इसी पर सत्य की चर्चा करते है #NehruFacts 1/n

सबसे पहली बात, जब संविधान सभा में आर्टिकल 370 पर चर्चा हुई थी, तब पंडित नेहरु देश के बाहर थे और देश के कार्यकारी प्रधानमंत्री सरदार पटेल थे. #NehruFacts 2/n
aajtak.in/india/story/sa…

इतना ही नहीं, कांग्रेस ने आर्टिकल 370 का पुरजोर विरोध किया मगर सरदार पटेल ने इसे संविधान सभा से पास कराया #NehruFacts 3/n

aajtak.in/india/jammu-ka…

जूनागढ़ रियासात को हिंदुस्तान और काश्मीर रियासात को पाकिस्तान को देने पर पटेल ने अपनी सहमती तक जता दी थी, पंडित नेहरु कश्मीर को पाकिस्तान को देने को तैयार नहीं थे, कश्मीर की भोगौलिक स्थिति भारत के लिए अतिमहत्वपूर्ण थी. Source Patel's biography by Rajmohan Gandhi #NehruFacts 4/n

जब जूनागढ़ में पाकिस्तान ने अपनी कुटिल चाले चली तब ही सरदार पटेल कश्मीर को भारत में मिलाने पर राजी हुए. #NehruFacts 5/n

abplive.com/blog/jawaharla…

इसमें कोई दूसरी राय नहीं की काश्मीर भारत का हिस्सा है तो वो पंडित नेहरु की वजह से. #NehruFacts 6/n

भाजपा की गन्दी चाल है नेहरु और पटेल को अलग का, जो भी गलतियाँ हुई उसका दोष नेहरु पर और जो अच्छा हुआ तो पटेल पर डालने की, जबकि सत्य ये है की देश के निर्माण में नेहरु और पटेल साइकिल के दो पहियों की तरह थे. #NehruFacts 7/n

सरदार पटेल के प्रति नेहरु के सम्मान को इसी से आंका जा सकता है की पटेल से मिलने नेहरु उनके घर जाते थे, ना की पटेल नेहरु के घर. महात्मा गाँधी के बाद, उनकी विरासत को सँभालने वाले ये दोनों ही थे. #NehruFacts 8/n

और ये जो आज पटेल को अपनाने और नेहरु को ठुकराने का दावा करते है ये बताना भूल जाते है की इनकी ही विचारधारा ने विश्व के सबसे बड़े नेताओं में शुमार महात्मा गाँधी की ह्त्या की और पटेल ने इनपर प्रतिबन्ध लगाया #NehruFacts 9/n

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling