The Indian हम हिन्दुस्तानी ہم ہندوستانی Profile picture
अंदाज़-ए-ज़माना कहता है फिर मौज-ए-हवा रुख़ बदलेगी, अँगारों से गुलशन फूटेगा शबनम से शरारे निकलेंगे! #Just_random_Indian...

Dec 9, 2021, 9 tweets

व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से आपके पास यह मैसेज ज़रूर आता होगा "कांग्रेस सरकारों ने षड्यंत्र पूर्वक महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगतसिंह, बोस और न जाने कितने वीरों को इतिहास से गायब कर दिया। आनेवाली पीढ़ियों को इन महापुरुषों के जीवन को जानने से वंचित कर दिया।" #WhatsAppUniversity 1/n

चलिए आपको ही आपके स्कूल के दिन याद दिलाते है, हमने
दूसरी कक्षा में हमें इतिहास में महाभारत , ध्रुव, राजा शिबी, रामायण की कहानियां, भक्त प्रह्लाद की कहानियां थीं। और आपने? #WhatsAppUniversity 2/n

कक्षा तीसरी में "हमारे महापुरूष" शीर्षक से इतिहास की किताब थी। जिसमें ज्योतिबा फुले, महर्षि कर्वे, लाला लाजपतराय, नेहरू, सरदार पटेल, दयानन्द सरस्वती, सुभाषचन्द्र बोस, अहिल्याबाई होलकर, राजा राममोहन रॉय, चंद्रशेखर आज़ाद इत्यादि थे, आपकी किताब में कौन थे? #WhatsAppUniversity 3/n

कक्षा चौथी में इतिहास छत्रपति शिवाजी को समर्पित था। आज भी न इस किताब का कवर बदला है न अंदर का कंटेंट। साथ मे जवाहरलाल नेहरू ने छत्रपति शिवाजी के बारे में जो लिखा ,उस समय जो पढ़ा अभी भी वही है। #WhatsAppUniversity 4/n

पांचवी में "प्राचीन भारत का इतिहास" मोहनजोदड़ो से शुरू हुआ हर्षवर्धन, चंद्रगुप्त, अशोक, विजयनगर साम्राज्य इत्यादि पढ़ने मिला। आपको क्या मिला? #WhatsAppUniversity 5/n

छठी में "मध्ययुगीन इतिहास" में मराठा साम्राज्य, मुगल साम्राज्य, सिख गुरुओं का इतिहास, राजपूत राजाओं , महाराणा प्रताप, दक्षिण भारतीय साम्राज्य के बारे में विस्तार से पढ़ा।#WhatsAppUniversity 6/n

सातवीं में इतिहास में ब्रिटिश , पुर्तगाल, फ्रेंच द्वारा भारत में पांव पसारने के बारे में जाना।
आठवीं में बुद्ध, महावीर, और विश्व इतिहास विस्तार में पढ़े।
नववीं और दसवीं में स्वतंत्रता आन्दोलन 1757 से 1947 तक विस्तार पूर्वक सीखा। #WhatsAppUniversity 7/n

इन सभी वर्षों में बीच बीच में खुदीराम बोस, भगतसिंह, दुर्गावती , नल दमयंती, सुभद्राकुमारी चौहान, भूषण , छत्रसाल, पृथ्वीराज चौहान , तुकाराम, नामदेव, रामदास ,ज्ञानेश्वर, कबीर,रविदास इत्यादि सब पढ़ा। क्या आपने नहीं पढ़ा? #WhatsAppUniversity 8/n

और इन सारे वर्षों में ज्यादातर समय कांग्रेस की केंद्र और राज्य सरकारें रहीं थीं। फिर आखिर क्यों यकीन करते है इस #WhatsAppUniversity के प्रोपगंडा का?

साभार VJ Shukl फेसबुक
facebook.com/vijay.shukla/p…

9/n

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling