The Indian हम हिन्दुस्तानी ہم ہندوستانی Profile picture
अंदाज़-ए-ज़माना कहता है फिर मौज-ए-हवा रुख़ बदलेगी, अँगारों से गुलशन फूटेगा शबनम से शरारे निकलेंगे! #Just_random_Indian...

Dec 17, 2021, 10 tweets

*THREAD*
हमने आपको पहले दिखाया था किस प्रकार आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग पंडित नेहरु की फोटो को एडिट कर उन्हें बदमान करने की कोशिश करते है, इसी कड़ी में आज बात करते थे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी की #RSSFakeNewFactory 1/n

भाजपा से जुड़े लगो द्वारा एक फोटो वायरल किया जता है और दावा किया जाता है की सोनिया गाँधी के पास हिन्दुओ को इसाई बनाने की किताब है.
इंडिया टुडे सहित अनेक फैक्ट चेक के अनुसार ये फर्जी फोटो है.#RSSFakeNewFactory 2/n

आरएसएस के लोगो द्वारा एक तस्वीर में सोनिया गाँधी को एक पुरुष की गोद में बैठा दिखाया गया है.

ये तस्वीर 2005 में तत्कालीन मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम भारत दौरे की है.इस तस्वीर को फ़ोटोशॉप करके सोनिया गांधी को गयूम की गोद में बैठा दिखाया गया.#RSSFakeNewFactory 3/n

और तो और स्विस एक्ट्रेस उर्सुला अन्द्रेस की फोटो जेम्स बांड मूवी Dr. No. के सेट की फोटो को भी सोनिया गाँधी की फोटो बना कर पोस्ट किया गया. #RSSFakeNewFactory 4/n

और देखिये, Marilyn Monroe की फोटो पर सोनिया गाँधी का चेहरा लगा कर उनके चरित्र पर प्रहार करते रहे है ये आरएसएस के लोग. #RSSFakeNewFactory 5/n

दावा: सोनिया गाँधी बैठी रहती है, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित सभी नेता उनके सामने खड़े रहते है,
हकीकत: दूसरी तस्वीर में स्पष्ट है मीटिंग में सभी बैठे थे, और वायरल फोटो को भी ध्यान से देखे तो सोनिया गाँधी इसमें खड़ी होने ही वाली है. #RSSFakeNewFactory 6/n

एक घृणित दावा, राहुल गाँधी की फोटो क्वात्रोची से मिलती है जबकि वो फोटो राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी की ही है, क्वात्रोची की असली तस्वीर भी नीचे है #RSSFakeNewFactory 7/n

दावा: सोनिया गाँधी ने नरेंद्र मोदी से डर कर इस वर्ष होली मनाना आरम्भ कर दिया
हकीकत: ये दुष्प्रचार भी भाजपा और आरएसएस के लोगो द्वारा किया गया है, कम से कम 2004 की तस्वीर तक पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है जिसमे सोनिया गाँधी होली मना रही है. #RSSFakeNewFactory 8/n

ऐसे एक दो नहीं दर्जनों भी नहीं कम से कम सैकड़ो झूठे दावे ये भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग करते है, और अंधभक्ति में लीन मोदी समर्थक इन दावो पर यकीन भी करते है और इसे आगे बढ़ा कर झूठ को शक्ति भी देते है.

#RSSFakeNewFactory 9/n

यकीनन इस बात पर हमें बिलकुल आश्चर्य नहीं होता, आखिर उनकी रोजी रोटी का सवाल है, मगर आश्चर्य होता है कांग्रेस की लीगल सेल पर, क्यों नहीं इन लोगो पर कार्यवाही करते? क्यों इस तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर है? एक पर कार्यवाही करो, 100 झूठ फ़ैलाने में डरेंगे.
#RSSFakeNewFactory 10/n

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling